तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात विमेंस प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच शाम 07.30 बजे नवी मुंबई में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सोफी डिवाइन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नजर आई| आगे कहा कि मैं काफी राहत महसूस कर रही हूँ| ये भी कहा कि हमने इस मुकाबले से काफी कुछ सीखा है| जिस तरह की सतह पर हम खेल रहे हैं वो बल्लेबाजी के लिए बेहतर है और यहाँ गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है| जिस तरह से लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ट ने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है| अपने उस आखिरी ओवर डालने पर कहा कि उस समय काफी कुछ मन में चलता रहता है| मैंने बस दबाव को अपने ऊपर नहीं आने दिया और ध्यानपूर्वक गेंदबाजी करने को देखा|
विनिंग कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| एक वक़्त तो लगा था कि मुकाबला हमारे हाथ से निकल गया लेकिन सोफी ने आकर गेम को पूरी तरह से घुमा दिया| वो एक दिग्गज खिलाड़ी हैं और इस प्रदर्शन से उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें इस गेम का दिग्गज कहा जाता है| ये ही बताया कि जब हमने बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर लगाया तो हमने बातचीत की थी कि हम 15 रन कम बना पाए हैं| उनकी बल्लेबाजी लाइन अप काफी तगड़ी है तो हमें गेंद और फील्डिंग में अच्छा करना था|
जेमिमा रॉड्रिग्स ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि इस हार से हम काफी निराश हैं| हमने पूरे गेम में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में हमसे बड़ी चूक हो गई| नंदनी शर्मा पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं| कप्तान को जब भी उनसे विकेट की दरकार होती है वो उन्हें निराश नहीं करती है| दिल्ली की टीम को इस हार से झटका तो लगा है लेकिन हम तगड़ी वापसी करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तो एक छोर पकड़कर लौरा वोल्वार्ट (77) ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मिल रह मौको पर गेंद को मैदान के बाहर भी भेजा| एक समय तक दिल्ली की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 60 रनों की ज़रुरत थी| तभी कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्स ने आकर तेज़ी से रन बनाना शुरू किया और 19वें ओवर में 22 रन बनाकर मैच को लगभग अपनी तरफ कर दिया| हालाँकि अंतिम ओवर में रोमांच बना रहा और कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्स (15) को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा| ऐसे में अंतिम 4 गेंदों पर 6 रनों की ज़रुरत थी तो सोफी डिवाइन ने दो गेंदों पर एक रन दिया और जब लौरा वोल्वार्ट स्ट्राइक पर आई तो वो सिक्स लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गई| जिसके बाद अंतिम बॉल पर 5 रन की ज़रुरत थी तो स्नेह राणा बीट हो गई| इसी तरह गुजरात की टीम ने 4 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया|
जिसके बाद तो लिजली ली ने बड़े-बड़े शॉट लगाने की ज़िम्मेदारी उठाई और इनफॉर्म बल्लेबाज़ लौरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर चौके और छक्के लगाने लगी| ऐसे में लिजली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| इसी दौरान दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| हालाँकि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लिजली ली (86) ने अपना अहम विकेट गंवा दिया और शतक से बस 14 रन दूर रह गई| तो उसके बाद सिनेले हेनरी (7) के साथ मिलकर वोल्वार्ट ने बड़ा शॉट लगाना शुरू किया और टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने लगी| हालाँकि राजेशवरी गायकवाड की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे सिनेले हेनरी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और कैच आउट हो गई|
गुजरात की सेना ने दो बैक टू बैक मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है!! पहले दमदार बल्लेबाज़ी!! तो अब बेहतरीन गेंदबाज़ी के वजह से गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 4 रनों से शिकस्त दे दी है!! दिल्ली की सेना की ये इस सीज़न में लगातार दूसरी हार है!! हालाँकि लिजली ली और लौरा वोल्वार्ट के द्वारा खेली गई बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद भी दिल्ली की टीम को जीत हासिल नहीं हुई| वैसे तो 210 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 41 रन जोड़ा| तभी गेंदबाज़ी करने आई राजेश्वरी गायकवाड ने ख़तरनाक दिख रही शफाली वर्मा (14) की पारी का अंत कर दिया|
ओवर 20 : 205/5
2 रन
119.1
W 19.2
019.3
119.4
W 19.5
019.6
स. राणा
0 (1)
म. कैप
1 (2)
स. डिवाइन
3-0-21-2
19.6
0
सोफी डिवाइन To स्नेह राणा
डॉट बॉल!! गुजरात जायंट्स ने इस मुकाबले को 4 रन से जीत लिया है| सोफी डिवाइन यू ब्यूटी!! आखिरी ओवर में महज 7 रन डिफेंड करना था और उसे डिफेंड करते हुए अपनी टीम को 4 रन से जीत दिलाई है| जितनी भी तारीफ इस गेंदबाज की हो वो कम होगी| एक रिकॉर्ड रन चेज से दूर रह गई दिल्ली की टीम| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| लेग साइड पर जोर से शॉट लगाने गई और बीट हुई जिसके बाद जीत का जश्न मनाया गया|
स्नेह राणा अगली बल्लेबाज हैं| अब 1 गेंद पर 5 रन चाहिए|
19.5
W
सोफी डिवाइन To लौरा वोल्वार्ट OUT!
आउट!! कैच आउट!! बड़ी सफलता यहाँ पर हाथ लग गई है| मैच एक बार फिर से गुजरात की तरफ जाता हुआ नज़र आ रहा है!! क्या शानदार गेंदबाज़ी सोफी डिवाइन के द्वारा खेलने को मिली है!! लौरा वोल्वार्ट 77 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर जॉर्जिया वारहम के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| 205/5 दिल्ली कैपिटल्स|
19.4
1
सोफी डिवाइन To मरियेन कैप
सिंगल!! यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| दिल्ली को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रन चाहिए|
19.3
0
सोफी डिवाइन To मरियेन कैप
डॉट गेंद!! मैच काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| ऐसे में गेंदबाज़ के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हो सका| अब 3 गेंद पर 6 रन चाहिए|
अगली बल्लेबाज मरियेन कैप हैं, जीत के लिए 4 गेंद पर 6 रन की दरकार है|
19.2
W
सोफी डिवाइन To जेमिमा रॉड्रिग्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट बेथ मूनी बोल्ड सोफी डिवाइन| मुकाबले में अभी भी जान बाकी है| 15 रन बनाकर जेमिमा रॉड्रिग्स बनी सोफी डिवाइन का पहला शिकार| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर शफल करते हुए लेग साइड की तरफ शॉट खेलना चाहा| इस बीच बल्ले पर ना लगकर जेमिमा के ग्लव्स को लगी और कंधे पर लगकर कीपर के पास गई जिसे लपका गया| कैच की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज ने रिव्यु लिया जहाँ अल्ट्रा एज ने ये साफ़ किया किनारा लगा हुआ था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
19.1
1
सोफी डिवाइन To लौरा वोल्वार्ट
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| उसपर आड़े बल्ले से मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला है|
ओवर 19 : 203/3
22 रन
3 NB 18.1
1 NB 18.1
118.1
618.2
218.3
418.4
118.5
418.6
ज. रॉड्रिग्स
15 (8)
ल. वोल्वार्ट
76 (36)
क. गौतम
4-0-48-1
18.6
4
कश्वी गौतम To जेमिमा रॉड्रिग्स
चौका!!! बाउंड्री के साथ 22 रनों वाले ओवर की हुई समाप्ति| इस बार कप्तान ने अपने लिए रूम बनाया| शॉर्ट कवर्स के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| अब 6 गेंद पर 7 रन की दरकार है|
18.5
1
कश्वी गौतम To लौरा वोल्वार्ट
सिंगल से इस बार काम चलाया है| इस बार बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया है|
18.4
4
कश्वी गौतम To लौरा वोल्वार्ट
चौका!!! वाओ, वाट अ शॉट!! मुकाबला पूरी तरह से घूम गया है दोस्तों| लौरा ने ड्राइव किया गेंद को गैप में जिसके बाद बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
18.3
2
कश्वी गौतम To लौरा वोल्वार्ट
दुग्गी!! इस बार लेग साइड पर गेंद को खेला| गैप में गई गेंद| पहला रन तेजी से भागी| दूसरे की मांग की और उसे हासिल कर लिया|
18.2
6
कश्वी गौतम To लौरा वोल्वार्ट
छक्का!!! लौरा वोल्वार्ट यू ब्यूटी!! स्टैंड एंड डेलिवर!! हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| खड़े खड़े क्या शानदार शॉट लगाया है|
18.1
1
कश्वी गौतम To जेमिमा रॉड्रिग्स
सिंगल!! एक और बार फ्री हिट पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाई| लेग साइड पर शॉट खेला लेकिन एक ही रन मिल पायेगा| खुद से काफी निराश दिखी हैं कप्तान जेमिमा|
18.1
nb
कश्वी गौतम To जेमिमा रॉड्रिग्स
नो बॉल!!! ओवर स्टेप कर बैठी गेंद| फ्री हिट अभी भी बरकरार| इस बार अपने लिए रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर शॉट खेलना चाहा लेकिन बेअठो गई थी तभी नो बॉल का साइरन बजा|
18.1
nb
कश्वी गौतम To जेमिमा रॉड्रिग्स
नो बॉल!! हाई फुल टॉस गेंद थी| उसपर फाइन लेग की तरफ पुल किया| छह रनों के लिए जा रही थी गेंद| फील्डर अनुष्का ने छलांग लगाकर उसे बाउंड्री के अंदर रखा और टीम के लिए चार रन बचाए| दो रन इस गेंद पर भागकर लिया गया है| कमाल का क्रिकेट यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
ओवर 18 : 181/3
19 रन
117.1
417.2
417.3
017.4
417.5
617.6
ल. वोल्वार्ट
63 (32)
ज. रॉड्रिग्स
8 (4)
ए. गार्डनर
2-0-28-0
17.6
6
एश्ले गार्डनर To लौरा वोल्वार्ट
छक्का!!! 12 गेंद 29 रन की दरकार है| मुकाबला पूरी तरह से घूम रहा है| लौरा अपनी क्लास दिखा आरही हैं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा छह रनों के लिए|
17.5
4
एश्ले गार्डनर To लौरा वोल्वार्ट
चौका! इस बार ऑफ़ साइड को निशाना बनाया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद| उसपर कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है| गेम ऑन|
17.4
0
एश्ले गार्डनर To लौरा वोल्वार्ट
डॉट बॉल! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| इसपर लौरा ने ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| गैप नहीं हासिल हो पाया|
17.3
4
एश्ले गार्डनर To लौरा वोल्वार्ट
चौका!!! एक और बाउंड्री आई है जिसके साथ लौरा वोल्वार्ट का अर्ध शतक भी यहाँ पर पूरा हो गया है| इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| एक बड़ा गैप मिला जिसके बाद बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.2
4
एश्ले गार्डनर To लौरा वोल्वार्ट
चौका!!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.1
1
एश्ले गार्डनर To जेमिमा रॉड्रिग्स
सिंगल से इस बारब काम चलाया है| ऑफ़ स्टम्प पर शफल कर गई| स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|