तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ मुंबई ने चेन्नई को 5 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात बैंगलोर और पंजाब के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डैनिएल सैम्स को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये सैम्स ने कहा कि आज के अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| आगे बताया कि पहले कुछ मुकाबले मेरे हक में नहीं गए लेकिन मैंने उन्हें भुलाकर अधिक मेहनत की और फिर चीज़ें ठीक होने लगी| अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्लान होते हैं| मोईन के खिलाफ छोटी गेंद डालना मेरा प्लान था और मैं उसमें सफल रहा ये अच्छी बात है| नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी करने पर कहा कि मैं काफी खुश था कि मुझे वहां पर मौका मिला| गेंदबाज़ों के लिए इस साल की विकेट्स इस पूरी लीग में काफी अच्छी रही है और मैंने पूरी तरह से इन पिचों पर एन्जॉय किया है|
मुकाबला जीतकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने रन चेज़ करते हुए शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकटों को गँवा दिया था लेकिन अंत बेहतर हुआ और हम मैच को जीत गए| आगे रोहित ने कहा कि पिच पर बाउंस और स्विंग दोनों ही गेंदबाजों को प्राप्त हो रही थी जिसके कारण दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को खुललकर शॉट लगाने में दिक्कत आ रही थी| रोहित ने बताया कि बुमराह बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें अपनी अहमियत पता है| जाते-जाते रोहित ने तिलक की भी तारीफ की और कहा कि वो आगे चलकर एक बढ़िया खिलाड़ी के रूप में सामने आयेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर थी| अगर हमने 130 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा होता तो मुकाबले का अंजाम कुछ और ही होता| हमने शुरुआत में काफी विकेट गँवा दिए जिसके कारण बोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं खड़ा हो पाया| आगे धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की जिससे मैं खुश हूँ| जाते-जाते धोनी ने कहा कि हमारे पास जो भी तेज़ गेंदबाज़ हैं उन्हें हम अगले सीज़न में और अच्छे से तैयार करते हुए लीग में उतरेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मुंबई का फैसला आखिरकार अंत में जाकर सही साबित हुआ| पहली पारी में सैम्स, बुमराह और मेरेडिथ की स्विंग देखने को मिली तो दूसरी पारी में मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह द्वारा शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन हुआ| इस रेन चेज़ में मुंबई की भी हालत खराब थी और 33 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद शौक़ीन और तिलक की जोड़ी ने मिलकर 48 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले गए| इन युवाओं के लिए ये पारियां काफी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होंगी| हालांकि शौक़ीन एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे लेकिन उसके बाद तिलक और डेविड ने समझदारी से खेलते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया|
वो चार ओवर जो चेन्नई ने बल्लेबाज़ी नहीं की, अगर उसे खेल जाते धोनी तो शायद यहाँ पर नतीजा कुछ और हो सकता था| अगर यही स्कोर 130 के आस-पास होता तो मुंबई के लिए दिक्कत हो सकती थी| जब चेन्नई ने बोर्ड पर महज़ 97 रन लगाए थे तो सबने सोचा होगा कि मुंबई इसे बड़ी आसानी से और बड़े मार्जिन से जीत जायेगी| लेकिन ये चेन्नई है दोस्तों, ये कहाँ मुकाबला आसानी से छोड़ने वाली| इस लो स्कोर में भी चेन्नई की टीम ने अपना पूरा दम ख़म लगा दिया| एक समय तो लगा कि मुंबई कहीं इस मुकाबले को गंवा ना दे लेकिन दो युवा तिलक वर्मा और शौकीन की बेहतरीन पारियों ने मुकाबले को फिर से मुंबई की ओर झुका दिया|
ऐसे ही नहीं मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले को एल-क्लासिको का खिताब दिया गया है| इंडियन टी20 लीग में भले ही ये दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में नीचे लगी हों लेकिन जब भी इनके बीच मुकाबला होता है तो रोमांच चरम सीमा पर रहता है| आज के इस मुकाबले ने मेरी इस बात को सच भी साबित कर दिया| दो अंक यहाँ मुंबई के खाते में गए| इस हार के बाद चेन्नई का आगे जाने का जो थोड़ा बहुत सपना था वो भी पूरी तरह से चूर-चूर हो गया|
14.5
6
मोईन अली To टिम डेविड
छक्का! इसी के साथ मुंबई ने चेन्नई को 5 विकटों से शिकस्त दे दी| इस गेंद पर पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| इस छक्के के साथ जीत की रेखा के पार पहुंची मुंबई| कप्तान रोहित के चेहरे पर जीत की ख़ुशी दिखाई दी|
14.4
1
मोईन अली To तिलक वर्मा
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
14.3
0
मोईन अली To तिलक वर्मा
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.2
1
मोईन अली To टिम डेविड
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिला| मुंबई को जीत के लिए 2 रन चाहिए|
14.1
6
मोईन अली To टिम डेविड
छक्का!!! अब मुंबई को जीत के लिए बस 3 रन चाहिए!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए|
ओवर 14 : 89/5
6 रन
113.1
113.2
213.3
113.4
013.5
113.6
ट. डेविड
3 (4)
त. वर्मा
33 (30)
म. थीक्षाना
3-0-24-0
13.6
1
महीश थीक्षाना To टिम डेविड
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| मुंबई को जीत के लिए 9 रन चाहिए|
13.5
0
महीश थीक्षाना To टिम डेविड
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.4
1
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|
13.3
2
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ कट शॉट खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया|
13.2
1
महीश थीक्षाना To टिम डेविड
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.1
1
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला|
ओवर 13 : 83/5
3 रन
012.1
112.2
012.3
W
12.4
112.5
112.6
त. वर्मा
29 (27)
ट. डेविड
1 (1)
म. अली
1-0-3-1
12.6
1
मोईन अली To तिलक वर्मा
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेल और सिंगल हासिल किया| 83/5 मुंबई, लक्ष्य से 15 रन दूर|
12.5
1
मोईन अली To टिम डेविड
ऑफ़ स्पिन गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|
टिम डेविड को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...
12.4
W
मोईन अली To ऋतिक शौकीन OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मुंबई की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! मोईन अली के हाथ लगी पहली विकेट| अच्छी बल्लेबाज़ी करते दिख रहे ऋतिक शौकीन 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी रही और टर्न होकर बल्लेबाज़ को बीट करती हुई अंदर आई सीधा लेग स्टंप्स को जा लगी| 81/5 मुंबई, जीत के लिए 17 रन चाहिए|
12.3
0
मोईन अली To ऋतिक शौकीन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेला| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी|
12.2
1
मोईन अली To तिलक वर्मा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
12.1
0
मोईन अली To तिलक वर्मा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|
ओवर 12 : 80/4
7 रन
011.1
011.2
411.3
211.4
111.5
011.6
ऋ. शौकीन
18 (21)
त. वर्मा
27 (24)
म. थीक्षाना
2-0-18-0
11.6
0
महीश थीक्षाना To ऋतिक शौकीन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| मुंबई को अब जीत के लिए 18 रन चाहिए|
11.5
1
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
विकेट लाइन पर डाली गई कैरम गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
11.4
2
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पुश करते हुए तेज़ी के साथ दो रन ले लिया|
11.3
4
महीश थीक्षाना To तिलक वर्मा
चौका!! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्पिन को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा|