तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो दिल्ली और गुजरात के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मोईन अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है| मैंने जो विकेट्स हासिल किये वो सभी बड़े हिटर्स थे और उनके सामने लाइन और लेंथ पकड़े रहना आसान नहीं होता| माही के साथ खेलने में ये एक फायदा होता है कि कब किसको और कहाँ पर गेंदबाजी देनी है उन्हें ये काफी अच्छे से पता होता है|
विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये काफी ख़ुशी का पल है हमारे लिए| हम लम्बे समय के बाद यहाँ पर खेल रहे थे और जीत हासिल करना काफी अच्छी बात है| ये विकेट काफी शानदार थी| मुझे थोड़ा सा ताजुब हुआ जब लखनऊ के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में बड़े आराम से शॉट्स लगा रहे थे| मुझे लगा था कि ये बाद में थोड़ा स्लो होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| धोनी ने ये भी कहा कि अतिरिक्त गेंद डालना किसी भी मुकाबले में सही नहीं होता जिसपर युवाओं को काम करने की ज़रुरत है|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी बेहतर नहीं की जिसके कारण चेन्नई की टीम ने एक बड़ा टोटल खड़ा कर दिया| आगे राहुल ने कहा कि रुतुराज गायकवाड और डेवोन कांवे ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की| राहुल ने ये भी कहा कि हमने ज़रूर टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था वो फ़्रेश पिच को देखकर था| हमने बल्लेबाज़ी तो काफी अच्छी की और जिस तरह की शुरुआत हमें मिली थी उससे हम मैच में वापिस आ गए थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर कप्तान धोनी ने पिच के बदलाव को समझते हुए मोईन अली के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने बैक टू बैक झटके देते हुए न केवल विकेट्स हासिल किये जबकि रन गति पर भी रोक लगा दी| फिर धोनी ने दूसरी तरफ से सैंटनर को गेंद थमाई और उन्होंने भी कप्तान के भरोसे को ग़लत साबित नहीं होने दिया| मध्यक्रम में जबतक क्रीज़ पर पूरन थे मुकाबले में लखनऊ की टीम बनी हुई थी लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा चेन्नई ने दोनों हाथों से मुकाबले पर पकड़ बना ली और बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया| अंत में धोनी की सेना को एक सम्मानजनक जीत हासिल हो गई|
टॉस हारने के बाद एक बार फिर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने जीत हासिल की है जबकि लखनऊ के कप्तान का टॉस जीतकर चेज़ करने का फैसला सही साबित नहीं हो सका| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने गायकवाड और डेवोन की बेहतरीन पारियों की बदौलत बोर्ड पर 217 रनों का एक बड़ा स्कोर लगाया जिसके बाद इस रन चेज़ में लखनऊ की तरफ से शुरुआत शानदार रही| सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पॉवर प्ले के अंदर ही 79 रन्स लगा दिए और तब ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत जायेगी|
एमए चिदंबरम स्टेडियम में चला चेन्नई का जादू| 1426 दिन के एक लम्बे अंतराल के बाद इस मैदान पर खेल रही चेन्नई को मिली जीत| इस प्रतियोगिता में पहली जीत धोनी एंड आर्मी के खाते में गई| पहले बल्ले से मैदान पर दिखा माही मैजिक और फिर बाद में कप्तान कूल ने विकेट के पीछे से चलाया अपना दिमाग| इंडियन टी20 लीग के छठे मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से शिकस्त दे दी है| जिस तरह से कप्तान धोनी और टीम के अनुभवी दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने युवा गेंदबाजों को हैंडल किया है वो काबिले तारीफ है|
ओवर 20 : 205/7
15 रन
1 WD
19.1
2 NBLB
19.1
219.1
019.2
W
19.3
019.4
419.5
619.6
म. वुड
10 (3)
क. गौतम
17 (11)
त. देशपांडे
4-0-45-2
19.6
6
तुषार देशपांडे To मार्क वुड
इस आखिरी गेंद पर छक्का तो लगा लेकिन जीत चेन्नई के खाते में गई!!! इसी के साथ चेन्नई की टीम ने लखनऊ को 12 रनों से शिकस्त दे दी है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी बीच चेन्नई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
4
तुषार देशपांडे To मार्क वुड
चौका! लेकिन इस बाउंड्री से कोई फर्क नहीं पड़ेगा| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मारा और बाउंड्री हासिल कर ली है|
19.4
0
तुषार देशपांडे To मार्क वुड
स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका|
19.3
W
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को लगता हुआ!!! तुषार देशपांडे के हाथ लगी विकेट!! आयुष बदोनी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद की गति से यहाँ पर चकमा खा गए| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से धोनी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 195/7 लखनऊ|
19.2
0
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी
डॉट गेंद!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.1
2
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी
फ्री हिट का ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.1
nb+lb
तुषार देशपांडे To कृष्णप्पा गौतम
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और पैड्स को लगकर बॉल ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया|
19.1
wd
तुषार देशपांडे To कृष्णप्पा गौतम
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 19 : 190/6
9 रन
118.1
1 WD
18.2
018.2
1 WD
18.3
018.3
1 WD
18.4
118.4
218.5
218.6
आ. बदोनी
21 (15)
क. गौतम
17 (10)
र. हंगरगेकर
2-0-24-0
18.6
2
राजवर्धन हंगरगेकर To आयुष बदोनी
दुग्गी!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया| लखनऊ की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 28 रनों की दरकार|
18.5
2
राजवर्धन हंगरगेकर To आयुष बदोनी
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|
18.4
1
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
बेहतरीन फील्डिंग थर्ड मैन बाउंड्री की ओर रुतुराज गायकवाड़ के द्वारा देखने को मिली!!! अपनी टीम के लिए गायकवाड़ ने 3 रन बचाया!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेला| फील्डर गायकवाड़ ने वहां पर आकर गेंद को पकड़ा| बल्लेबाजों को एक रन ही मिल सका|
18.4
wd
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
वाइड!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर राजवर्धन हंगरगेकर की गेंदबाज़ी में आता हुआ!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.3
0
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप ड्राइव डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.3
wd
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
वाइड!!! एक बार फिर से गेंद को ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर डाल बैठे गेंदबाज़| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2
0
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.2
wd
राजवर्धन हंगरगेकर To कृष्णप्पा गौतम
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
1
राजवर्धन हंगरगेकर To आयुष बदोनी
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद| एक रन ही मिल सका|
ओवर 18 : 181/6
7 रन
117.1
117.2
217.3
117.4
117.5
117.6
आ. बदोनी
16 (12)
क. गौतम
16 (7)
त. देशपांडे
3-0-31-1
17.6
1
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया| लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है|
17.5
1
तुषार देशपांडे To कृष्णप्पा गौतम
सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
17.4
1
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.3
2
तुषार देशपांडे To आयुष बदोनी
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
17.2
1
तुषार देशपांडे To कृष्णप्पा गौतम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|