तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के डबल हेडर गेम के साथ जहाँ पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाईटन्स के बीच लखनऊ में खेला 03.30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शाम 07.30 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो मैं ये बोलना चाहता हूँ कि अगले मैच में उम्मीद है कि मुझसे कैच ड्रॉप नहीं हो| आगे नरेन ने कहा कि मैं कोशिश करता हूँ कि अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब पॉवर प्ले में मैं बड़ा शॉट लगाने को देखता हूँ तो कभी-कभी इसमे सफल रहता हूँ तो कभी असफलता भी हाथ लगती है|
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे कहा कि आज हमारी गेंदबाजी कमाल की रही| हम अपने प्लान के साथ यहाँ पर आये थे| मोईन और ब्रावो ने यहाँ पर खेला हुआ है और उनके प्लान की वजह से हम गेंदबाजी में अच्छा कर पाए| मुझे लगा था कि विकेट पर 170 रन्स बनेंगे लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने काम किया वो काबिले तारीफ है| हम चीज़ों को सिम्पल रखने को देखते हैं| हाँ इस रन चेज़ को हमने जल्दी समाप्त करने का सोचा था और उसमें सफल भी हो पाए|
मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने शुरुआत से ही विकटों को गंवाना शुरू कर दिया था और बीच के ओवरों में भी हम साझेदारी नहीं बना पाए| आगे धोनी ने कहा कि अगर हम शुरुआत में जल्दी विकटों को गंवा देते हैं तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को ज़िम्मेदारी उठाते हुए रन बनाने की ज़रुरत है जो इस मैच में देखने को नहीं मिली| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब अगले मैच में हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस दौरान वरुण चक्रवर्ती और नरेन की स्पिन जोड़ी ने मिलकर कुल 5 विकेट लिए जबकि हर्षित ने 2, मोईन और वैभव ने 1-1 विकेट हासिल की| चेन्नई पूरे 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर तक पहुँच पाई| 104 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने केकेआर की टीम ताबड़तोड़ अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने आई| इस रन चेज़ के दौरान 4 ओवरों के आस पास कोलकाता की सलामी जोड़ी ने 46 रन जोड़ दिए थे जब डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा| क्विंटन ने महज़ 16 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि दूसरे एंड से सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन्स लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी| वहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे (20) और रिंकू सिंह (15) की जोड़ी ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार कराया|
टॉस जीतकर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| चेन्नई की इस घूमती विकेट पर आज केकेआर के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया| चेन्नई की बल्लेबाजी इस सीज़न पूरी तरह से फीकी रही थी और उसी में आज एक और बार इस गेंदबाज़ी लाइन अप ने इजाफा भी कर दिया| महज़ 103 रनों पर ही चेन्नई जैसे शानदार बल्लेबाजी क्रम को ऑल आउट कर दिया| सीएसके की तरफ से शिवम दुबे ने 31 जबकि विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक को छू ना सका|
इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकटों से मात दे दी है| सीएसके की अपने घर में इस सीज़न ये एक और बड़ी हार है| पिछला मुकाबला गंवाने के बाद इस मैच में कोलकाता ने तगड़ी वापसी की है| दो अंक लेकर अब इस टीम ने कुल 6 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिया है| क्या कमाल का क्रिकेट आज केकेआर की टीम ने खेला है|
10.1
6
रवींद्र जडेजा To रिंकू सिंह
छक्का!! इसी के साथ कोलकाता ने चेन्नई की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! फ्री हिट गेंद पर रिंकू ने सिक्स लगाया और अपनी टीम को जीत के पार पहुँचा दिया| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| जिसके बाद पूरी केकेआर की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
एक और बड़ी हार की तरफ बढ़ गई चेन्नई की टीम...
10.1
nb
रवींद्र जडेजा To रिंकू सिंह
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
ओवर 10 : 98/2
6 रन
19.1
09.2
09.3
49.4
09.5
19.6
र. सिंह
7 (10)
अ. रहाणे
20 (17)
न. अहमद
2-0-8-1
9.6
1
नूर अहमद To रिंकू सिंह
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
9.5
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
9.4
4
नूर अहमद To रिंकू सिंह
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
9.3
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.2
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
9.1
1
नूर अहमद To अजिंक्य रहाणे
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
टाइम आउट!! अब यहाँ से ढाई मिनट का ब्रेक लिया गया है जहाँ उम्मीद अनुसार कोई भी टीम रणनीति नहीं बनाती हुई नज़र आएगी क्योंकि केकेआर को अब जीत के लिए महज़ 12 रन चाहिए और अभी भी 66 गेंद शेष है| इस रन चेज़ में कोलकाता की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की और ये सुनिश्चित किया कि टीम जल्दी से जल्दी इस मुकाबले को जीत सके|
ओवर 9 : 92/2
5 रन
08.1
28.2
08.3
1 LB
8.4
18.5
18.6
अ. रहाणे
19 (16)
र. सिंह
2 (5)
र. अश्विन
3-0-30-0
8.6
1
रविचंद्रन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
8.5
1
रविचंद्रन अश्विन To रिंकू सिंह
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
8.4
lb
रविचंद्रन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
8.3
0
रविचंद्रन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
8.2
2
रविचंद्रन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
कैच ड्रॉप!! अजिंक्य रहाणे को 16 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ गई| तभी फील्डर विजय शंकर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर गिर गई| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
8.1
0
रविचंद्रन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
डॉट गेंद!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 8 : 87/2
2 रन
W
7.1
07.2
07.3
17.4
17.5
07.6
र. सिंह
1 (4)
अ. रहाणे
16 (11)
न. अहमद
1-0-2-1
7.6
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| ऐसे में रन लेना चाहते थे रिंकू लेकिन रहाणे ने उन्हें मना कर दिया|
7.5
1
नूर अहमद To अजिंक्य रहाणे
सिंगल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
7.4
1
नूर अहमद To रिंकू सिंह
सिंगल के साथ रिंकू सिंह ने अपना खाता खोला है| ऑन साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
7.3
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आई है| इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल| रन का मौका नहीं बन सका|
7.2
0
नूर अहमद To रिंकू सिंह
ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद| क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन का मौका नहीं बन सका|