तो कैसा लगा आज का लो स्कोरिंग मुकाबला जो चेन्नई ने एक तरफ़ा जीत लिया| चालिए तो बुधवार को फिर आपसे होंगी मुलाकात जहाँ मुंबई मेज़बानी करेगी पंजाब का रात 8 बजे| तक तक के लिए अपना ख्याल रखना, अलविदा !
मैन ऑफ़ द मैच से सन्मानित हुए दीपक चहर ने कहा कि मुझे पता था की मैं इस दाल चेन्नई के लिए खेलने वाला हूँ इसलिए काफी शुरुआत से मैंने यॉर्कर, स्लोअर बॉल की कोशिश चालू की | उन्होंने ये भी बताया कि ब्रावो नहीं होने के कारण मुझे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी का भी अभ्यास करने मिल रहा है |
विनिंग टीम के कप्तान धोनी ने कहा कि मैं यहाँ काफी समय से हूँ, मेरा टेस्ट डेब्यू भी यहीं का है| इन्होनें मुझे अपनाया है| ब्रावो को टीम से बाहर जाने हमारे टीम में ऑल राउंडर की कमी महसूस कराती है | फिरकी गेंदबाज़ों के बारे में पूछने पर कहा कि उनकी उम्र ही उनके तरफ है| भज्जी के लिए ये लीग काफी अच्छी जा रही है|
कोलकाता के गेंदबाजी की बात करे तो चेन्नई के बल्लेबाज़ ने उन्हें मैच में पकड़ बनाने का मौका ही नहीं दिया| कोलकाता के लिए सुनील नारेन सफल गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने 2 विकेट हासिल किये| उनके अलावा पियूष चावला को भी एक सफलता मिली| बाकी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे |
चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया | 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतारी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, वॉटसन(17) रनों की पारी खेलकर आउट हुए| उनके बाद आए रैना(14) ने अच्छा साथ दिया लेकिन बड़ा शॉट खलने की कोशिश में पवेलियन लौटे| लेकिन एक तरफ से खड़े फ़ाफ(43*) धीमी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत तक पहुँचाया| उस बीच रायुडू ने 21 रन और केदार ने 8 रन की पारी खेली |
17.3
5WD
सुनील नारेन To फाफ डू प्लेसी
वाइड और चार!! चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकटों से हराया | लेग स्टंप के काफी बहार डाली गेंद बल्लेबाज़ कीपर गेंद को रोकने से चूके और गेंद गई फाइन लेग बाउंड्री पार |
17.2
0
सुनील नारेन To फाफ डू प्लेसी
विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद लगी पैड्स पर |
17.1
1
सुनील नारेन To केदार जाधव
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला और निकाला रन |
नारेन आये गेंदबाजी के लिए |
ओवर 17 : 105/3
12 रन
016.1
016.2
2 NB
16.3
416.3
416.4
116.5
116.6
क. जाधव
7 (7)
डू प्लेसी
43 (44)
ह. गर्नी
2-0-20-0
16.6
1
हेरी गर्नी To केदार जाधव
फिर एक पैड्स पर गेंद बलेल्बाज़ ने फ्लिक किया स्क्वायर लेग की तरफ और निकाला सिंगल| 18 गेंदों में 4 रन की जरुरत |
16.5
1
हेरी गर्नी To फाफ डू प्लेसी
पैड्स पर डाली हुई गेंद को फ्लिक किया और निकाला एक रन |
16.4
4
हेरी गर्नी To फाफ डू प्लेसी
चौका!! शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया मिड विकेट की तरफ, गेंद गई गैप में चार रनों के लिए |
16.3
4
हेरी गर्नी To फाफ डू प्लेसी
चौका!! ऑफ स्टंप के बहार की गेंद को चिप किया काव्र्स के ऊपर से चार रनों के लिए |
16.3
1NB
हेरी गर्नी To केदार जाधव
नो बॉल!! पैड्स आर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन चूके, गेंद लगी पैड्स पर| गेंदबाज़ क्रीज़ से आगे चले आए थे, इसलिए अंपायर ने किया नो बॉल का इशारा |
16.2
0
हेरी गर्नी To केदार जाधव
ऑफ स्टंप की लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए गेंद लगी हाथ पर, डॉट बॉल|
16.1
0
हेरी गर्नी To केदार जाधव
ऑफ स्टंप की लाइन में डाली हुई गेंद को डिफेंड किया, नहीं मिला रन |
हैरी गर्नी आए गेंदबाजी के लिए ..
ओवर 16 : 93/3
8 रन
115.1
115.2
215.3
215.4
015.5
215.6
डू प्लेसी
34 (41)
क. जाधव
5 (3)
प. कृष्णा
4-0-23-0
15.6
2
प्रसिद्ध कृष्णा To फाफ डू प्लेसी
ऑफ़ स्टंप लाइन की गेंद को कट किया पॉइंट रीज़न में और तेज़ी से पूरे किये दो रन | 16 रन की जरुरत |
15.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To फाफ डू प्लेसी
ऑफ स्टंप के बहार की गेंद को सीधे बल्ले से खेला गेंदबाज़ की ओर और नहीं ले पाए रन |
15.4
2
प्रसिद्ध कृष्णा To फाफ डू प्लेसी
ऑफ स्टंप के बहार डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव किया कवर्स के तरफ और निकाले दो रन |
15.3
2
प्रसिद्ध कृष्णा To फाफ डू प्लेसी
ऑफ स्टंप के बहार की गेंद को पंच किया पॉइंट रीज़न में और निकाले दो रन |
15.2
1
प्रसिद्ध कृष्णा To केदार जाधव
विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेला और निकाला एक रन |
15.1
1
प्रसिद्ध कृष्णा To फाफ डू प्लेसी
विकेट की लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला और निकाला एक रन |
प्रसिद्ध कृष्णा आए गेंदबाजी के लिए ..
ओवर 15 : 85/3
8 रन
214.1
114.2
114.3
W
14.4
414.5
014.6
क. जाधव
4 (2)
डू प्लेसी
27 (36)
प. चावला
4-0-28-1
14.6
0
पियूष चावला To केदार जाधव
फुल लेंथ की गेंद को फ्रंट फुट पर आकर डिफेंड किया नहीं लिया रन |
14.5
4
पियूष चावला To केदार जाधव
चौका!! आख़िरकार खोले हाथ!! ऑफ स्टंप के बहार की गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स के ऊपर से और गेंद गई एक टप्पा खाकर बाउंड्री पार |
केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आए...
14.4
W
पियूष चावला To अंबाति रायुडू OUT!
विकेट!! कैच आउट!! फुल लेंथ की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने गए और गेंद ने लिया बल्ले का उपरी किनारा और गई, शॉर्ट कबर्स में खड़े फील्डर ने लपका आसन सा कैच |
14.3
1
पियूष चावला To फाफ डू प्लेसी
गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट पर जाकर पंच किया और लिया एक रन |
14.2
1
पियूष चावला To अंबाति रायुडू
पैड्स पर डाली हुई गेंद को फ्लिक किया और तेज़ी से निकाला एक रन |