इस बीच एमएस धोनी और येलो आर्मी पांचवीं बार इस ट्रॉफी को उठाते हुई दिखाई दिए| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस इंडियन टी20 लीग के 16वें सीज़न के फ़ाइनल मुकाबले में महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, 7 जून को फिर से होगी आपसे मुलाकात वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मैच के साथ जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबले को गंवाकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने एक टीम के तौर पर काफी बेहतर खेल दिखाया है और हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया है और मुझे उन सभी पर गर्व है| आगे हार्दिक ने कहा कि हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं मैं बहाना नहीं बनाना चाहा लेकिन आज चेन्नई की टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि एमएस धोनी एक बेहतर कप्तान है और मैं उनके लिए काफी खुश हूँ| आज ऊपर वाला उनपर मेहरबान था और वैसे भी अच्छे लोगो के साथ अच्छा ही होता है और मैं धोनी से हारकर भी ख़ुश हूँ|
विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि बेशक इस जीत से काफी खुश हूँ| ये पूरी टीम की मेहनत है| जिस तरह से सबने पूरे सीज़न मेहनत की है ये उसका परिणाम है| माही ने आगे कहा कि हमने बस चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश की है| आगे कहा कि मेरे पास अभी 6-7 महीने हैं ये तय करने के लिए कि मैं आगे खेलूँगा कि नहीं लेकिन जिस तरह से फैन्स ने मेरे लिए प्यार दिखाया है मैं भी उन्हें कुछ देना चाहता हूँ| आज मेरी आँखों में आंसू आ गया लेकिन मैंने अंदर आकर इस पल को एन्जॉय किया है| जो भी ट्रॉफी आप जीतते हैं वो अहम होती है लेकिन इस लीग में ट्रॉफी जीतना एक अलग ही अहसास प्रदान करती है| मैं भी इंसान हूँ और मुझे भी दुःख होता है लेकिन मैं उसे ज़ाहिर नहीं करता हूँ| टीम पर कहा कि सभी शानदार खिलाड़ी हैं| अंबाती पर बताया कि वो एक बेमिसाल खिलाड़ी हैं| हमने इंडिया-ए क्रिकेट एक साथ खेला है| मैं उनके लिए काफी खुश हूँ|
ऑरेंज कैप का पुरस्कार शुभमन गिल को उनके 890 रनों के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद गिल ने कहा कि हाँ काफी खुश हूँ|
पर्पल कैप का पुरस्कार मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| शमी ने इस सीज़न कुल 28 विकेट्स हासिल किये| इस पुरस्कार को लेने के बाद शमी ने बात करते हुए कहा कि हाँ पॉवर प्ले में मैंने अच्छी गेंदबाजी की| देखने वालों को वो ज्यादा मज़ा आता है लेकिन करने वालों के लिए ये काफी मुश्किल होता है| सफ़ेद गेंद और लाल गेंद पर कहा कि दोनों में काफी मेहनत लगती है|
फेयर प्ले अवार्ड दिल्ली की टीम को दिया गया| अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली टीम के बदले उस पुरस्कार को यहाँ पर हासिल किया|
एक्टिव कैच ऑफ़ डी सीज़न का पुरस्कार राशिद खान को दिया गया| राशिद ने लखनऊ के खिलाफ काइल मेयर्स का एक लाजवाब कैच लपका था|
लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ़ द सीज़न का पुरस्कार फाफ डू प्लेसिस को दिया गया| उनके नाम 115 मीटर लम्बा छक्का दर्ज हुआ|
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार शुभमन गिल को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद बात करने आये गिल काफी खुश दिखाई दिए| बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरे करियर में एक बड़ी उपलब्धि है| मैं अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहूँगा| जाते-जाते कहा कि हाँ अगर आज हम विनिंग साइड पर होते तो ये ख़ुशी दोगुनी होती|
फ़ाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी के लिए लंबा इंतज़ार किया| आगे कॉनवे ने कहा कि जब मैच शुरू हुआ तो मैं काफी नर्वस था लेकिन रुतुराज गायकवाड के साथ फिर मैंने योजना बनाई कि किस तरह से पिच पर खेलना है| खुश हूँ कि हम उसमें सफल भी हुए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ये मेरे करियर की एक बड़ी जीत है|
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार यशस्वी जयसवाल को दिया गया|
रवीन्द्र जडेजा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि अपने फैन्स के सामने अपना पांचवां खिताब जीतना शानदार अहसास है और यह वाकई में खास पल है| आगे कहा कि दर्शक काफी मात्रा में आये और उन्हें जीत देखने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ा। चेन्नई के प्रशंसकों का मैं धन्यवाद करता हूँ| मैं इस जीत को एमएस धोनी को समर्पित करता हूँ| जाते-जाते कहा कि अंतिम दो गेंदों के लिए मैंने खुद को बैक किया और सामने की तरफ मारने को देखा और उसमें सफल भी हुआ|
मैच को जीतने के बाद एक इन्टरव्यू के दौरान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि हमने पूरे सीज़न मुकाबले का पूरा आनंद लिया| आगे रहाणे ने कहा कि अंबाती रायडू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वो हर बार टीम के लिए अहम किरदार पेश करते हैं| हमने आज जी जान लगाकर क्रिकेट खेली और खुश हूं कि अब ट्रॉफी हमारे पास है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि आज खेली गई मेरी पारी काफी महत्वपूर्ण थी और मैं अपने खेल से आज काफी ख़ुश हूँ|
मुकाबले को जीतने के बाद एक इन्टरव्यू के दौरान रुतुराज गायकवाड ने बताया कि इस बार ट्रॉफी जीतना बेहद ख़ास है क्योंकि पिछले साल हम ऐसा करने में नाकाम रहे थे| आगे गायकवाड ने कहा कि जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना अहम किरदार पेश किया वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते कहा कि ये जीत कप्तान धोनी को समर्पित की जाती है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अब यहाँ से मुकाबला बराबरी पर आ गया था लेकिन नूर के शानदार स्पेल ने रन रेट को चेन्नई के लिए बढ़ा दिया| इस दौरान रहाणे (13 गेंद 27 रन) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और आते के साथ बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब हुए| इस रन चेज़ में चेन्नई को साझेदारी के साथ-साथ छोटे छोटे कैमियोज़ की ज़रुरत थी जो उनको मिलती चली गई| पिछले मैच के हीरो मोहित शर्मा ने रहाणे का विकेट लेकर गेम को मोड़ना चाहा लेकिन फिर चेन्नई की तरफ से शिवम (21 गेंद 32 रन) और अम्बाती (8 गेंद 19) की जोड़ी ने मिलकर हैट्रिक छक्का जड़ा और गेम में ड्राइविंग सीट पर आ गए| जैसे लगा कि चेन्नई यहाँ से आराम से जीत जायेगी लेकिन फिर मोहित शर्मा ने अंबाती और धोनी का विकेट लेकर खेल को फिर से पलट दिया| 14वां ओवर शमी ने शानदार डाला तो 15वें ओवर की पहली चार गेंदों पर मोहित ने बाजी मारी लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंज़ूर था| आखिरी की 2 गेंदों पर एक छक्का और चौका जड़ते हुए जडेजा ने गुजरात टीम के हाथ से ट्रॉफी को छीनते हुए अपने कब्ज़े में कर लिया|
ऐसा लग रहा था कि चेन्नई के लिए यहाँ से काफी कुछ मुश्किलों भरा होगा लेकिन फिर इस रन चेज़ में गायकवाड (16 गेंद 26 रन) और कांवे (25 गेंद 47 रन) की सलामी जोड़ी ने महज़ 6 ओवरों में 12 रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाते हुए 72 का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया| तब ऐसा लगा कि अब यहाँ से गुजरात की टीम मुकाबले से पूरी तरह से बाहर हो जायेगी लेकिन फिर आया नूर का शानदार ओवर जहाँ उन्होंने एक ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटाते हुए अपनी टीम को मुकाबले में शानदार वापसी कराई|
गुजरात आपकी भी तारीफ करनी होगी| आपने भी शानदार क्रिकेट खेली और यहाँ तक पहुंचना कोई मामूली बात नहीं थी| टॉस हारने के बाद हार्दिक की सेना ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के सामने 20 ओवरों में 215 रनों का लक्ष्य रखा था| इस रन चेज़ के दौरान महज़ 3 ही गेंद हुई थी कि बारिश ने आकर इसमें बाधा डाली| काफी देर बारिश और गीले मैदान का ड्रामा चलता रहा, करीब दो घंटे बाद मुकाबले को फिर से शुरू किया गया जहाँ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार चेन्नई के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य रखा गया था|
चेन्नई बनी साल 2023 के इंडियन टी20 लीग की विजेता!! पांच बार चैंपियन बनकर मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है| दिल दहला देने वाला मुकाबला, सांसें थम सी गई थी लेकिन जडेजा (6 गेंद 15 रन) ने आखिरी की 2 गेंदों पर 10 रन जड़कर चेन्नई को ट्रॉफी दिला दी| आखिरी गेंद तक गया ये मुकाबला| इससे बेहतर सीज़न और इससे लाजवाब फाइनल कभी नहीं हो सकता| नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चारो तरफ छाया पीला रंग| अम्बाती रायडू अपने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ विदाई लेंगे| वहीं एमएस धोनी पर अभी भी सबकी नज़रें होंगी| जीत मुबारक, जीत बहुत-बहुत मुबारक चेन्नई एंड टीम|
ओवर 15 : 171/5
13 रन
014.1
114.2
114.3
114.4
614.5
414.6
र. जडेजा
15 (6)
श. दुबे
32 (21)
म. शर्मा
3-0-36-3
14.6
4
मोहित शर्मा To रवींद्र जडेजा
चौका!!! इसी के साथ चेन्नई की टीम ने 5 विकटों से गुजरात की टीम को शिकस्त दे दी है!!! एमएस धोनी की सेना ने पांचवीं बार इंडियन टी20 लीग की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है!!! दिल दहलाने वाले इस फ़ाइनल मुकाबले में सर जडेजा ने कर दिखाया कमाल!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ चेन्नई की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
14.5
6
मोहित शर्मा To रवींद्र जडेजा
छक्का!!! सर जडेजा ने लगाया यहाँ पर एक बड़ा शॉट!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!!! गेम में चेन्नई अभी भी बाक़ी| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ जडेजा ने सामने की ओर सीधा शॉट खेला| संपर्क इनता शानदार हुआ कि बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| अब 1 गेंद पर अब 4 रनों की दरकार है|
14.4
1
मोहित शर्मा To शिवम दुबे
सिंगल!!! गुजरात की टीम मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई!!! लो फुलटॉस गेंद एक बार फिर से डाली गई| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन मिल गया| 2 गेंदों पर अब 10 रनों की दरकार है|
14.3
1
मोहित शर्मा To रवींद्र जडेजा
सिंगल!!! लो फुल टॉस डाली गई गेंद को जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन मिल गया| 3 गेंद पर अब 11 रन चाहिए|
14.2
1
मोहित शर्मा To शिवम दुबे
सिंगल!!! जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| 4 गेंद पर 12 रन अब चाहिए|
14.1
0
मोहित शर्मा To शिवम दुबे
डॉट गेंद!!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को ख़ुद ही फील्ड किया| रन नहीं आ सका| 5 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार|
ओवर 14 : 158/5
8 रन
113.1
013.2
213.3
213.4
113.5
213.6
र. जडेजा
4 (3)
श. दुबे
30 (18)
म. शमी
3-0-29-0
13.6
2
मोहम्मद शमी To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा किया| चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार होगी|
13.5
1
मोहम्मद शमी To शिवम दुबे
सिंगल!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.4
2
मोहम्मद शमी To शिवम दुबे
दुग्गी!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया| 8 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
13.3
2
मोहम्मद शमी To शिवम दुबे
दुग्गी!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| फाइन लेग की ओर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया| 9 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
13.2
0
मोहम्मद शमी To शिवम दुबे
डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|