तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जो पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात...
महज़ 35 के स्कोर पर टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे और ऐसा लगा कि अब यहाँ से मुकाबले में ऊपर आना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा लेकिन शॉन विलियम्स जो टीम की रीड की हड्डी रहे हैं उनकी तरफ से एक बढ़िया और महत्वपूर्ण अर्धशतक आया| चकाब्वा ने शॉन के साथ मिलकर 34 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को वापिस ट्रैक पर लाया लेकिन उनके आउट होने के बाद रयान बर्ल और विलियम्स के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को रन चेज़ में काफी ऊपर ला दिया था लेकिन 19वें ओवर में शाकिब का वो रन आउट जो उन्होंने शॉन विलियम्स को किया वो जीत का सूत्र बन गया| अंतिम गेंद पर 5 रनों की दरकार थी और बल्लेबाज़ स्टंप्स हो गए| तभी सभी बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हैण्ड शेक्स करना शुरू कर दिया था| तभी थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दिया और मैच में बड़ा ट्विस्ट आ गया| बल्लेबाज़ फिर से क्रीज़ पर आए लेकिन अगली गेंद को डॉट कर बैठे| इसी के साथ बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल कर लिया|
कमाल का रहा ये मुकाबला!!! 3 रनों से बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को हरा दिया!! दो महत्वपूर्ण अंक टीम के खाते में गए| एक रोमांचक मुकाबला हमें आज ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच देखने को मिला जहाँ आखिरी गेंद तक रोमांच बना हुआ था| अंतिम के समय में अपनी नफस पर संतुलन रखते हुए टीम ने आखिरी के पलों में मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया| क्या कमाल का क्रिकेट इन दोनों टीमों द्वारा देखने को मिला है| दो महत्वपूर्ण अंक अब टीम के खाते में चले गए हैं जिसकी मदद से अब ये अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका को नीचे करते हुए दूसरे स्थान पर चली गई है| अब ये ग्रुप यहाँ से और भी रोमांचक हो गया है| टॉस जीतकर अज बांग्लादेश के कप्तान का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शान्तो की 71 रनों की पारी की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 150 रन जड़ दिए थे और इस पिच पर उसे डिफेंड करना मुश्किल नहीं था| वहीँ इस रन चेज़ की शुरुआत ज़िम्बाब्वे के लिए कुछ ख़ास नहीं रही|
ओवर 20 : 147/8
12 रन
1 LB
19.1
W
19.2
4 LB
19.3
619.4
W
19.5
1 NB
19.6
019.6
ब. मुजराबानी
0 (2)
र. बर्ल
27 (25)
म. होसैन
4-0-34-2
19.6
0
मोसद्दक होसैन To ब्लेसिंग मुजराबानी
फ्री हिट गेंद थी जिसका फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे की टीम को 3 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद बल्ले पर आई नहीं और सीधा कीपर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ निराश हो गए| वहीँ पूरी बांग्लादेश की टीम ने मनाया जीत का जश्न|
19.6
nb
मोसद्दक होसैन To ब्लेसिंग मुजराबानी
ओह!! ये तो नो बॉल हो गई| बल्लेबाज़ नॉट आउट हुए| किस्मत ने ज़िम्बाब्वे को एक और मौका मिला है| ट्विस्ट इन टेल!! अब ये नो बॉल हुई यानी 1 गेंद पर 4 रनों की ज़रूरत| हैण्ड शेक्स हो गए, खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए और इसे बिग स्क्रीन पर चेक किया गया और फिर ये पाया गया कि कीपर ने बॉल आगे से पकड़ा था यहाँ पर इस वजह से एक नो बॉल हो गई|
19.5
W
मोसद्दक होसैन To रिचर्ड नगरवा OUT!
आउट!! स्टंप!!! ओह!!! बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में यहाँ पर रिचर्ड नगरवा ने अपना विकेट गंवाया!! मोसद्दक होसैन के हाथ लगी एक और विकेट| जिम्बाब्वे की टीम को अब जीत के लिए 1 गेंदों पर 5 रनों की दरकार| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए| अम्पायर ने आउट करार दिया| 146/8 जिम्बाब्वे|
19.4
6
मोसद्दक होसैन To रिचर्ड नगरवा
छक्का!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रनों की दरकार होगी|
19.3
lb
मोसद्दक होसैन To रिचर्ड नगरवा
चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और शरीर को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
19.2
W
मोसद्दक होसैन To ब्रैड इवांस OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इवांस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोसद्दक होसैन के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बाउंड्री मिड विकेट की ओर काफी बड़ी थी| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती वहां पर नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 136/7 जिम्बाब्वे|
19.1
lb
मोसद्दक होसैन To रायन बर्ल
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
ओवर 19 : 135/6
10 रन
118.1
218.2
418.3
W
18.4
118.5
218.6
ब. इवांस
2 (1)
र. बर्ल
27 (24)
अल हसन
4-0-34-0
18.6
2
शाकिब अल हसन To ब्रैड इवांस
नॉट आउट!!! सही समय पर बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे!!! शानदार रनिंग विकटों के बीच में दोनों बल्लेबाजों के द्वारा देखने को मिला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर पहला रन लिया जिसके बाद दूसरे ले लिए भागे| फील्डर ने गेंद शाकिब की ओर थ्रो किया जिसके बाद गेंदबाज़ ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स पर लगाई गई तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 2 रन मिल गया| 6 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
18.5
1
शाकिब अल हसन To रायन बर्ल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
18.4
W
शाकिब अल हसन To शॉन विलियम्स OUT!
आउट!! रन आउट!! शाकिब अल हसन का डायरेक्ट हिट और ये है मैच विनिंग थ्रो हो सकता है!! बड़ी विकेट जिसकी बांग्लादेश को बेहद दरकार थी वो हासिल हो गई| 64 रनों पर शॉन की बेहतरीन पारी का अंत| क्या कमाल की फील्डिंग शाकिब द्वारा देखने को मिली है| ये रन नहीं लेना चाहिए था लेकिन सिंगल चुराने भागे ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए| शाकिब ने भागकर गेंद को फील्ड किया और पीछे की ओर पलटे और गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो कर दिया जो विकटों से जा टकराया और बल्लेबाज़ का काम तमाम हुआ|
18.3
4
शाकिब अल हसन To शॉन विलियम्स
चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर शॉन विलियम्स के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की और शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.2
2
शाकिब अल हसन To शॉन विलियम्स
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
18.1
1
शाकिब अल हसन To रायन बर्ल
मिड ऑफ़ की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 18 : 125/5
14 रन
117.1
1 WD
17.2
217.2
117.3
117.4
417.5
417.6
श. विलियम्स
58 (39)
र. बर्ल
25 (22)
ह. महमूद
4-0-36-0
17.6
4
हसन महमूद To शॉन विलियम्स
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शॉन विलियम्स के बल्ले से आती हुई!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रनों की दरकार|
17.5
4
हसन महमूद To शॉन विलियम्स
चौका!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
17.4
1
हसन महमूद To रायन बर्ल
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.3
1
हसन महमूद To शॉन विलियम्स
सिंगल!! इसी के साथ शॉन विलियम्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! जितनी तारीफ की जाए इस बल्लेबाज़ की कम होगी| एक मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
2
हसन महमूद To शॉन विलियम्स
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
17.2
wd
हसन महमूद To शॉन विलियम्स
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| कीपर के द्वारा शानदार फील्डिंग हुई देखने को मिली|
17.1
1
हसन महमूद To रायन बर्ल
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैरो को ज लगी| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया|
ओवर 17 : 111/5
6 रन
116.1
116.2
216.3
116.4
116.5
016.6
श. विलियम्स
47 (35)
र. बर्ल
23 (20)
म. रहमान
4-0-15-2
16.6
0
मुस्तफिजुर रहमान To शॉन विलियम्स
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|
16.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To रायन बर्ल
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.4
1
मुस्तफिजुर रहमान To शॉन विलियम्स
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
16.3
2
मुस्तफिजुर रहमान To शॉन विलियम्स
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|
16.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To रायन बर्ल
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
16.1
1
मुस्तफिजुर रहमान To शॉन विलियम्स
आगे निकलकर मिड ऑन की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
ओवर 16 : 105/5
10 रन
115.1
115.2
215.3
115.4
415.5
115.6
श. विलियम्स
43 (31)
र. बर्ल
21 (18)
त. अहमद
4-1-19-3
15.6
1
तस्कीन अहमद To शॉन विलियम्स
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया| जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार|