तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -39 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने काफी बेहतरीन खेल आज दिखाया जिससे मैं ख़ुश हूँ| आगे शाकिब ने कहा कि 280 रनों का लक्ष्य कम नहीं होता है लेकिन नजमुल हुसैन शान्तो और मेरे बीच बेहतर साझेदारी हुई और हमने टीम को जीत की ओर बढ़ाया| जाते-जाते उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के विकेट के बारे में कहा कि उस समय मेरी टीम के जीत के लिए जो मुझे सही लगा मैंने किया और मैंने कुछ भी क्रिकेट नियम से हटकर नहीं किया है|
मैच गंवाकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि चरिथ असालंका ने काफी बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है लेकिन हमने अपने टोटल स्कोर में 15 से 20 रन कम बनाया जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा| आगे मेंडिस ने कहा कि हमें काफी अच्छे गेंदबाज़ मिले हैं और मैं उम्मीद करता हूँ कि वो आगे भी अपना बेहतर खेल दिखाए| जाते-जाते उन्होंने बबोला कि हमारे काफी बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल थे और उनके टीम में ना होना हमारे लिए काफी नुकसानदायक था| वहीँ एंजेलो मैथ्यूज को लेकर मेंडिस ने बताया कि मैं काफी निराशा हूँ कि मैथ्यूज को सही समय पर क्रीज़ में पहुँच गए थे उन्हें अम्पायर ने आउट करार दिया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में महमूदुल्लाह (22) ने तेज़ी से कुछ रन बनाया और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन मैच यहीं पर समाप्त नहीं हुआ और रहीम, मेहदी हसन और महमूदुल्लाह ने एक के बाद एक करते हुए अपने विकेट को गंवा दिया| हालाँकि फिर तौहीद ह्रदय (15) ने आकर कुछ बड़े शॉट लगाया और टीम को 3 विकटों से जीत दिलाया| इसी बीच श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि एंजेलो मैथ्यूज और महीश थीक्षाना ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| हालाँकि और किसी गेंदबाज़ के हाथ विकेट नहीं आई और बांग्लादेश की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया|
वहीँ 41 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद एक वक़्त ऐसा लगा था कि बांग्लादेश यहाँ पर फंस जायेगी लेकिन फिर शाकिब और शान्तो ने जिस तरह से पारी को संभाला और आगे की तरफ ले गए उससे श्रीलंकाई शेरों के हौंसले पूरी तरह से पस्त हो गए| इसी बीच मुकाबले में एक अलग ही मोड़ आया जब एंजेलो मैथ्यूज ने आकर पहले शाकिब को अपना शिकार बनाया तो अगले ओवर में फिर से मैथ्यूज ने आकर शान्तो को पवेलियन का रास्ता दिखाया|
टॉस जीतकर बंगलादेशी टीम का रन चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुई| कप्तान शाकिब ने टॉस पर कहा था कि हम रात को आने वाली ड्यू का फायदा उठाना चाहते हैं और कुछ वैसा ही उनकी टीम ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान किया भी है| वहीँ पिछले कुछ मुकाबलों से खुद कप्तान शाकिब और शान्तो का बल्ला शांत चल रहा था जो आज इस रन चेज़ में बढ़ चढ़कर बोला है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने चरित असलंका की 108 रनों की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन उसके जवाब में इस जोड़ी ने जो कारनामा अंजाम दिया वो हम सबने देखा|
बांग्लादेश विजयी!! हार का सिक्सर लगाने के बाद सातवें मुकाबले में बांग्लादेश को मिली है जीत| दूसरी तरफ हार की हैट्रिक नहीं बचा पाई श्रीलंकाई टीम और इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है| पहले अफगानिस्तान, फिर भारत और अब बांग्लादेश से मिली हार के चलते सेमी फाइनल की रेस से अब उनका सफ़र समाप्त हो गया है| वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे, ऐसा ही कुछ यहाँ पर श्रीलंका के साथ हुआ है| जाते-जाते बंगला टाइगर्स ने उनके सेमी फाइनल के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है| शाकिब अल हसन (82) और नजमुल हुसैन शान्तो (90) के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 169 रनों की शतकीय साझेदारी ने पूरी तरह से इस मुकाबले से श्रीलंकाई शेरों को बाहर कर दिया है|
ओवर 41.1 : 282/7
4 रन
4 LB
41.1
T. Sakib
5 (6)
T. Hridoy
15 (7)
A. Mathews
7.1-1-35-2
41.1
lb
Angelo Mathews To Tanzim Hasan Sakib
चौका!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने श्रीलंका की टीम को 3 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| कीपर के बाँए ओर से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच बांग्लादेश की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 41 : 278/7
10 रन
1 WD
40.1
W
40.1
040.2
440.3
040.4
4 LB
40.5
140.6
T. Sakib
5 (5)
T. Hridoy
15 (7)
M. Theekshana
9-0-44-2
40.6
1
Maheesh Theekshana To Tanzim Hasan Sakib
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 2 रन चाहिए|
40.5
lb
Maheesh Theekshana To Tanzim Hasan Sakib
नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में मिला चार रन!! श्रीलंका की टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए|
40.4
0
Maheesh Theekshana To Tanzim Hasan Sakib
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
40.3
4
Maheesh Theekshana To Tanzim Hasan Sakib
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
40.2
0
Maheesh Theekshana To Tanzim Hasan Sakib
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
40.1
W
Maheesh Theekshana To Mehidy Hasan OUT!
आउट!! कैच आउट!! श्रीलंका की टीम के हाथ लगता हुआ एक और विकेट!! महीश थीक्षाना के हाथ लगी दूसरी विकेट!! मेहदी हसन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर चरिथ असलंका वहां पर मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 269/7 बांग्लादेश, जीत के लिए 11 रन चाहिए|
40.1
wd
Maheesh Theekshana To Mehidy Hasan
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर 40 : 268/6
12 रन
139.1
039.2
639.3
339.4
1 WD
39.5
039.5
139.6
M. Hasan
3 (4)
T. Hridoy
15 (7)
D. Madushanka
10-1-69-3
39.6
1
Dilshan Madushanka To Mehidy Hasan
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 12 रन चाहिए|
39.5
0
Dilshan Madushanka To Mehidy Hasan
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
39.5
wd
Dilshan Madushanka To Mehidy Hasan
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
39.4
3
Dilshan Madushanka To Towhid Hridoy
तीन रन!! आगे आए बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ ने फुलटॉस बॉल डाली| इसी बीच बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया और तेज़ी से 2 रन भागकर पूरा किया| इसी बीच फील्डर ने गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स को मिस करती हुई लॉन्ग ऑन की ओर गई और बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो का फ़ायदा उठाते हुए तीसरा रन भी ले लिया| इसी दौरान अम्पायर ने बल्लेबाज़ ने नो बॉल की मांग किया| अम्पायर ने बताया कि अब आगे निकल गए थे इस लिए ये नो बॉल नहीं दिया जाएगा|
39.3
6
Dilshan Madushanka To Towhid Hridoy
छक्का!! तौहिद हृदय के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! इसी बीच ये आया अम्पायर का इशारा छह रनों का यहाँ पर!! फ्लिक शॉट खेला गया स्क्वायर लेग की ओर| गेंद हवा में तैरती हुई सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच मिला सिक्स|
39.2
0
Dilshan Madushanka To Towhid Hridoy
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
39.1
1
Dilshan Madushanka To Mehidy Hasan
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 39 : 256/6
1 रन
038.1
038.2
W
38.3
138.4
038.5
038.6
T. Hridoy
6 (4)
M. Hasan
1 (1)
M. Theekshana
8-0-38-1
38.6
0
Maheesh Theekshana To Towhid Hridoy
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
38.5
0
Maheesh Theekshana To Towhid Hridoy
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
38.4
1
Maheesh Theekshana To Mehidy Hasan
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
मेहदी हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
38.3
W
Maheesh Theekshana To Mahmudullah OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और विकेट यहाँ पर श्रीलंकाई टीम अपने नाम करती हुई!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! महीश थीक्षाना के हाथ लगी पहली विकेट| महमूदुल्लाह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जड़ में डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए महमूदुल्लाह| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 255/6 बांग्लादेश|
38.2
0
Maheesh Theekshana To Mahmudullah
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|