प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के सबसे रोमांचक मैच के साथ जो भारत और पकिस्तान के बीच रात 08.00 बजे दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने बताया कि हमने एक शानदार शुरुआत किया जिससे मैं काफी ख़ुश हूँ| हसरंगा पर कहा कि उनकी गुगली काफी असरदार हथियार है जिसे हम भी परख नहीं पाते| आगे असलंका ने कहा कि मैंने 150 से 170 रनों के लक्ष्य को चेज़ करने का सोचा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि प्रशंसकों का शानदार समर्थन मिला तो मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने हमारा समर्थन किया|
बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि हमने बल्ले से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं किया| हमने पॉवर प्ले में ही अपनी लय खो दी थी| अगर आप इतना छोटा टोटल बोर्ड पर लगाते हैं तो आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होती है जो आज हम कर नहीं पाए| अब हमारा अगला मुकाबला बेहद ही अहम होगा| ये भी कहा कि जिस तरह से हमारे फैन्स बाहर में हमारा समर्थन करते हैं उससे हमें काफी हौंसला मिलता है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कामिल मिश्रा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पाथुम ने मुझसे आराम से खेलने को कहा था और मैंने वैसा ही किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी को काफी इंजॉय कर रहा हूँ और आगे भी ऐसे ही खेलना चाहता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब श्रीलंकाई टीम उतरी तो ऐसा लगा था कि बांग्लादेश के गेंदबाज उन्हें कड़ी चुनौती देंगे लेकिन ऐसा हो ना सका| कुसल मेंडिस के रूप में श्रीलंका को 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा| यहाँ से बांग्लादेश ने गेम पर पकड़ बनानी चाही लेकिन पाथुम निसंका (50) और कामिल मिश्रा (46) ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया| दोनों ने मिलकर लगातार बड़े शॉट्स लगाए और करीब दस की औसत से रन बनाते चले गए| हाँ इस बीच बांग्लादेश से एक बड़ी चूक हुई थी| कामिल को महज 1 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया था जो उन्हें काफी महंगा पड़ गया| इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़ दिए और बांग्लादेश को गेम से पूरी तरह से बाहर कर दिया| उसके बाद कुछ विकेट्स तो गिरे लेकिन रन काफी कम बचा था जिसे श्रीलंका ने 32 गेंद पहले हासिल कर लिया|
वहां से लगा कि बांग्लादेश एक बड़े स्कोर तक नहीं जा पाएगी लेकिन फिर जाकिर अली और शमीम होसैन ने पारी को सम्भाला और 86 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 139 रनों तक पहुंचाया| इस बीच श्रीलंका की तरफ से शुरुआत के पहले दो ओवरों में विकेट मेडेन ओवर डाले गए और उन दो विकटों की वजह से बल्लेबाजी टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई थी| गेंदबाजों ने इस दबाव को पूरे मैच में बरकरार रखा और विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया|
वहीँ जाकिर अली और शमीम होसैन के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई थी जो व्यर्थ चली गई| आज टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो पूरी तरह से सही साबित हो गया| गेंदबाजों ने अपने कप्तान को अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है| पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन आज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली| महज 10 ओवरों के भीतर ही 53 रनों पर टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था| उसमें भी कप्तान लिटन दास ने 28 रनों की पारी खेली हुई थी|
श्रीलंका को भी मिली है उनके पहले मुकाबले में जीत!!! एशिया कप के पांचवें मैच में 6 विकटों से बांग्लादेश को मात देते हुए अपनी जीत का खाता खोल लिया है| अपनी बेहतर गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी से बंगलादेशी टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| इस ग्रुप में अब अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के नाम एक-एक जीत दर्ज हो गई है यानी इसकी वजह से अब ये ग्रुप काफी रोमांचक हो जाएगा| हालाँकि जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आज बांग्लादेश से की गई थी वो उसपर खरे नहीं उतर पाए|
14.4
2
शमीम हुसैन To कामिल मिश्रा
दुग्गी!! इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच किया| ऐसे में फील्डर वहां पर गेंद को पकड़ने आए| तभी बल्लेबाजों ने एक रन तेज़ी से पूरा क्र लिया लेकिन जैसे ही फील्डर के द्वारा मिसफील्ड हुई बल्लेबाजों ने भागकर दूसरा रन भी पूरा किया| जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
14.3
0
शमीम हुसैन To कामिल मिश्रा
विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
14.2
1
शमीम हुसैन To चरिथ असलंका
सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
14.1
1
शमीम हुसैन To कामिल मिश्रा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 14 : 136/4
11 रन
113.1
W
13.2
213.3
113.4
113.5
613.6
च. असलंका
9 (3)
क. मिश्रा
43 (29)
हसन साकिब
3-0-23-1
13.6
6
तंजीम हसन साकिब To चरिथ असलंका
छक्का!! कप्तान चरिथ असलंका के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जोर से शॉट खेला| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे में अब श्रीलंका टीम को जीत के लिए बस 4 रनों की दरकार है|
13.5
1
तंजीम हसन साकिब To कामिल मिश्रा
सिंगल!! धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
13.4
1
तंजीम हसन साकिब To चरिथ असलंका
नॉट आउट!! सही समय पर बल्लेबाज का बल्ला क्रीज के अंदर आ चुका था जब डायरेक्ट हिट लगी थी तब| गुड लेंथ गेंद थी| टैप एंड रन का फैसला किया और तेजी से भागे| पॉइंट फील्डर ने गेंद को पकड़ते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया जो विकटों से टकराया लेकिन तब तक बल्लेबाज अंदर आ चुके थे|
13.3
2
तंजीम हसन साकिब To चरिथ असलंका
2 रन के साथ कप्तान ने खोला अपना खाता| बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| बड़े आराम से लेग साइड पर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया है|
कप्तान चरिथ असलंका अब क्रीज पर आये हैं...
13.2
W
तंजीम हसन साकिब To दसुन शनाका OUT!
आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका श्रीलंकाई टीम को लगता हुआ यहाँ पर!! दसुन शनाका 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! तंजीम हसन साकिब के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर मुस्तफिजुर रहमान ने अपने दाँए ओर डाई व लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| हालाँकि इस कैच को थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और फिर बल्लेबाज़ को आउट दिया| 126/4 श्रीलंका|
13.1
1
तंजीम हसन साकिब To कामिल मिश्रा
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
ओवर 13 : 125/3
8 रन
212.1
412.2
W
12.3
112.4
112.5
012.6
द. शनाका
1 (2)
क. मिश्रा
41 (27)
म. हसन
4-0-29-2
12.6
0
मेहदी हसन To दसुन शनाका
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
12.5
1
मेहदी हसन To कामिल मिश्रा
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
12.4
1
मेहदी हसन To दसुन शनाका
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
दसुन शनाका बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
12.3
W
मेहदी हसन To कुसल परेरा OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! बांग्लादेश टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! कुसल परेरा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मेहदी हसन के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| तभी फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 123/3 श्रीलंका|
12.2
4
मेहदी हसन To कुसल परेरा
चौका!! कुसल परेरा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रिवर्स स्वीप खेला| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद डीप पॉइंट बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
12.1
2
मेहदी हसन To कुसल परेरा
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की ऑफ़ स्पिन गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले को लगकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से दो रन मिला|
ओवर 12 : 117/2
8 रन
111.1
1 WD
11.2
411.2
111.3
011.4
111.5
011.6
क. मिश्रा
40 (26)
क. परेरा
3 (6)
हसन साकिब
2-0-12-0
11.6
0
तंजीम हसन साकिब To कामिल मिश्रा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्लोवर गेंद पर जोर से बल्ला चलाया जहाँ प्ले एंड मिस हुआ| बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बल्ले को छोड़ते हुए कीपर के पास गई गेंद|
11.5
1
तंजीम हसन साकिब To कुसल परेरा
सिंगल!! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| इसपर आड़े बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लैट बैटेड पुल शॉट लगाया गया| डीप में उसे फील्ड किया गया लेकिन एक रन से नहीं रोक पाए|
11.4
0
तंजीम हसन साकिब To कुसल परेरा
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|