प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार तंजीम हसन साकिब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दिए| तो दोस्तों, इस मुकाबले से महज़ इतना ही, आइये अब हम रुख करते हैं श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हो रहे मुकाबले की तरफ जहाँ पलड़ा श्रीलंकाई शेरों का भारी है| नमस्कार...
107 रनों के इस रन चेज़ में नेपाल की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही और महज़ 26 रनों के भीतर ही नेपाल ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया और रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गए| यहाँ से ऐसा लगा कि बांग्लादेश आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन वहां से सातवें विकेट के लिए कुशल मल्ला (27) और दीपेन्द्र सिंह ऐरी (25) के बीच 52 रनों की शानदार अर्ध शतकीय साझेदारी हुई जिसने उनकी टीम को गेम में वापसी कराई| यहाँ से लगा कि ये जोड़ी मुकाबले को अपनी टीम की तरफ मोड़ जायेगी लेकिन तभी फ़िज़ ने आकर एक शानदार ओवर डाला और मल्ला को आउट करते हुए अपनी टीम को फिर से मुकाबले में ऊपर ला दिया| इसके बाद डेथ ओवरों में बांग्लादेश टीम की गेंदबाजी शानदार हुई जिसने नेपाल को लक्ष्य के पार जाने से रोक दिया| इस दौरान तंजीम हसन साकिब ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज़ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किये और टीम की जीत के अहम सूत्र बने हैं|
अपना पिछला मुकाबला भी इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी पलों में एक रन से गंवा दिया था और आज भी एक लो स्कोरिंग गेम में नेपाल की टीम 21 रनों से लक्ष्य से दूर रह गई| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नेपाल की शानदार गेंदबाजी के सामने बोर्ड पर महज़ 106 रन ही बनाए थे| इस दौरान उनके लिए शाकिब ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए और उनके आलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारी खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया जो अभी तक इस प्रतियोगिता में फाइटिंग टोटल बनता चला गया है|
लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से दी है मात| इस जीत के साथ शान्तो एंड कम्पनी के अंक तालिका में कुल 6 अंक हो गए हैं और वो अपने ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गई है| कमाल का फाईट बैक गेंदबाजी से बंगलादेशी टीम ने किया और नेपाल के सामने लो स्कोर को डिफेंड कर लिया| टॉस जीतकर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल का गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| टीम के गेंदबाजों ने तो एक बार फिर से अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया है|