इसी बीच भारतीय टीम जीत की ट्रॉफी उठाती हुई भी दिखाई दी| तो क्रिकेट फैन्स इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब आपसे होगी मुलाकात भारत की अगली सीरिज़ के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि जी हाँ ये काफी दबाव भरा गेम था| हमारे खिलाड़ियों ने खासकर अय्यर और अश्विन ने जिस तरह से खेला उससे हम दबाव से बाहर आ सकें| आगे कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूँगा कि ड्रेसिंग रूम में टेन्स माहौल नहीं था| हम सभी दबाव को महसूस कर रहे थे लेकिन आज इन दो खिलाड़ियों का दिन था| ये भी बताया कि हमें मालूम था कि इस रन चेज़ में सामने वाली टीम हमें इतना आसानी से जीतने नहीं देगी लेकिन इस परिस्थिति से हमें आगे के लिए काफी कुछ सीखने को मिला है| अपनी टीम की गेंदबाजी पर कहा कि माहौल और परिस्थिति के अनुसार हम उसपर ध्यान देते हैं| अश्विन और अक्षर को पता है कि इस तरह की पिच पर किस तरह से बॉल डालनी है लेकिन तारीफ सिराज, जयदेव और उमेश की भी करनी होगी क्योंकि तेज़ गेंदबाजी यहाँ इतना आसन नहीं थी|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार चेतेश्वर पुजारा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी दिनों बाद अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाने में कामयाब रहा हूँ जिससे मुझे ख़ुशी हो रही है| आगे पुजारा ने बोला कि मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया था जिसके कारण मुझमें आत्मविश्वास था और मैंने उसी अनुभव का फ़ायदा उठाया और यहाँ पर अच्छा खेल सका| जाते-जाते चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि मैं अपने खेल को काफी एन्जॉय करता हूँ और आगे भी ऐसे ही खेलना चाहता हूँ|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आर अश्विन को उनके हरफन मौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद अश्विन बात करने आये और काफी खुश दिखाई दिए| आगे कहा कि ये मुकाबला काफी टफ हो गया था| उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और हमें दबाव में डाल दिया था| ये भी बताया कि अय्यर की तारीफ़ होनी चाहिए, उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| मज़ाक में ये भी कहा कि अगर उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार नहीं मिलता है तो मैं अपनी ये ट्रॉफी उनके साथ साझा करना चाहूँगा| ये भी बताया कि बांग्लादेश ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट खेल दिखाया| आगे शाकिब ने कहा कि अश्विन और अय्यर के बीच जो साझेदारी हुई उसके कारण हम मुकाबले में पीछे रह गए| ये एक काफी टफ गेम था और दोनों ही टीम जीत के लिए पसीना बहाती हुई नज़र आई है जो कि अच्छी बात है| जाते-जाते शाकिब ने बताया कि मैं अपने फ़ैसले से खुश था कि हमें अब दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करनी है| शाकिब ने ये भी बोला कि हमारे युवा खिलाड़ियों को यहाँ से काफी कुछ सीखने को मिला होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
बहरहाल, चौथी पारी में टीम इंडिया के लिए 145 रनों का लक्ष्य था और उनके सामने दो दिन से ज्यादा का समय बचा हुआ था| सबको पूरी उम्मीद थी कि टीम इंडिया बड़ी आसानी से इस रन चेज़ को हासिल कर लेगी लेकिन फिर मेज़बान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम| विकटों की शुरुआत शाकिब ने की और मध्यक्रम को बिखेरने का काम पांच विकेट लेकर मेहदी ने किया| इस रन चेज़ में टीम इंडिया महज़ 74 रनों पर अपने 7 विकेट गंवाकर हार की कगार पर आ गई थी लेकिन फिर अय्यर और अश्विन की इस जोड़ी ने हिम्मत भरी साझेदारी की और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| जीत भले ही भारतीय टीम के खाते में गई लेकिन श्रेय मेज़बान टीम के खिलाड़ियों को भी देना होगा क्योंकि जिस तरह से उन्होंने बीते दो दिनों में प्रदर्शन किया है उससे टेस्ट क्रिकेट का लुफ्त और भी सुहाना होता चला जाएगा|
इस मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पन्त की पहली पारी तो बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास की दूसरी पारी में की हुई बल्लेबाज़ी ने मुकाबले को इस स्थिति में ला दिया और रोमांचक बना दिया| अब अगर इस टेस्ट मुकाबले पर एक नज़र डाल लें तो टॉस जीतकर इस टफ पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला मेज़बान टीम के हक में जाते-जाते रह गया| मोमिनुल की 84 रनों की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पन्त (93) और अय्यर (87) के अर्धशतकों की बदौलत बोर्ड पर 314 रन्स लगाए और 87 रनों की बढ़त हासिल की| इस बढ़त के दबाव में दोबारा बल्लेबाज़ी करने आई मेज़बान टीम भी लड़खड़ाती हुई नज़र आई लेकिन फिर दास (73) के साथ मिलकर नुरुल (31) और तस्कीन (31) ने बड़े शॉट्स लगाते हुए उपयोगी पारी खेली और टीम को 231 रनों तक पहुंचाया| अगर इनकी ये पारियां नहीं आती तो मेज़बान टीम कबका कम स्कोर पर सिमट चुकी होती|
पांचवां दिन तो नहीं लेकिन चौथे ही दिन मुकाबला भले ही समाप्त हुआ हो लेकिन इन चार दिनों में हमें जिस प्रकार का खेल देखने को मिला है उससे टेस्ट क्रिकेट की प्रसिद्धि और दिलचस्पी लोगों के अंदर और भी बढ़ गई होगी| बहरहाल एक टफ मुकाबले के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया| हालाँकि पहला मुकाबला तो भारतीय टीम ने डोमिनेट करके जीत लिया था लेकिन दूसरे मैच में उन्हें जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत और मुशक्कत करनी पड़ी|
टेस्ट क्रिकेट ऐट इट्स बेस्ट!! बिना पसीना बहाए तो दाम नहीं मिलता तो जीत कैसे मिलती| ये बात आज इन दो टीमों ने साफ़ कर दी| आखिरी के दो दिन दोनों ही ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी टेन्स दिखा लेकिन अंत में आखिरी हंसी भारतीय टीम ने हसी| तराजू के पलड़े की तरह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ ये मुकाबला जाता हुआ दिखा लेकिन अंत में श्रेयस अय्यर और आर अश्विन नाम का सिक्का काम कर गया| 71 रनों की इस साझेदारी ने मुकाबला मेज़बान टीम के मुंह से वापिस छीन लिया| दूसरी तरफ शानदार क्रिकेट बांग्लादेश की तरफ से देखने को मिला है| आखिरी समय तक मुकाबला छोड़ने को तैयार नहीं थे और लड़ते हुए नज़र आये|
ओवर 47 : 145/7
16 रन
646.1
246.2
046.3
046.4
446.5
446.6
र. अश्विन
42 (62)
श. अय्यर
29 (46)
म. हसन
19-4-63-5
46.6
4
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
एक और चौका और काम तमाम!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ अश्विन ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया
46.5
4
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
चौका!!! आर अश्विन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! भारत अब जीत से बस 4 रन दूर है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर चिप शॉट लगाया| फील्डर अंदर था इस वजह से गैप में गई बॉल सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
46.4
0
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.3
0
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
46.2
2
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
दुग्गी!!! अब भारत जीत से बस 8 रनों की दूरी पर है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
46.1
6
मेहदी हसन To रविचंद्रन अश्विन
छक्का! ये अश्विन हैं या फिर पन्त!! एक हाथ से सिक्स मार दिया| छोटी गेंद पर बैकफुट पर गए और पुल शॉट खेला| एक हाथ शॉट खेलते वक़्त बल्ले से छूट गया लेकिन संपर्क इतना हो गया था कि गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार चली गई| अब जीत से महज़ 10 रन दूर भारत|
ओवर 46 : 129/7
4 रन
045.1
145.2
045.3
045.4
245.5
145.6
र. अश्विन
26 (56)
श. अय्यर
29 (46)
अल हसन
14-0-50-2
45.6
1
शाकिब अल हसन To रविचंद्रन अश्विन
सिंगल मिल जाएगा इस गेंद पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| जीत से अब 16 रन दूर भारत|
45.5
2
शाकिब अल हसन To रविचंद्रन अश्विन
मिस फील्ड हुई नजमुल से मिड ऑफ़ पर और एक की जगह दो दे बैठे| ऊपर की गेंद को अश्विन हलके हाथों से सामने की तरफ पुश करते हुए रन भाग गए थे| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| रन आउट करने गए थे इस वजह से गेंद को उठा नहीं पाए| नज़रें बॉल से जल्दी हटा बैठे और मिस फील्ड कर गए जिसकी वजह से दूसरा भी रन दे दिया|
45.4
0
शाकिब अल हसन To रविचंद्रन अश्विन
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
45.3
0
शाकिब अल हसन To रविचंद्रन अश्विन
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
45.2
1
शाकिब अल हसन To श्रेयस अय्यर
ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फ्लाईटेड गेंद| हलके हाथों से उसे ओप्फ़ साइड पर खेला| गैप से एक रन हासिल किया|
45.1
0
शाकिब अल हसन To श्रेयस अय्यर
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर 45 : 125/7
4 रन
144.1
144.2
244.3
044.4
044.5
044.6
र. अश्विन
23 (52)
श. अय्यर
28 (44)
ख़. अहमद
2-0-12-0
44.6
0
ख़ालिद अहमद To रविचंद्रन अश्विन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवार्की समाप्ति| यहाँ एक टाईट लाइन की गेंद पर रक्षात्मक रुख अपनाते नज़र आये बल्लेबाज़| कोई रन नहीं होगा| जीत से अब 20 रन दूर भारत|
ओहोहो!!! गेंदबाज़ अपना रन अप पूरा करते हुए लगभग गेंद डालने को आ गए थे लेकिन इसी बीच अश्विन हट गए| ऐसा जताया कि उनकी आँखों में कुछ पड़ गया था| गेंदबाज़ ख़ालिद उनके पास आ गए थे भागते हुए| अश्विन ने उनसे इस बात के लिए सॉरी भी कहा|
44.5
0
ख़ालिद अहमद To रविचंद्रन अश्विन
ओह!! थोड़ी सी नीची रही ये गेंद| सही समय पर अश्विन ने बल्ला गेंद पर लाया| बाल बाल बचे वरना आउट होने का मौका बन जाता| ऐसा लगा कि पुल लगाना चाहते थे लेकिन उछाल ही नहीं मिली|
44.4
0
ख़ालिद अहमद To रविचंद्रन अश्विन
डॉट गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|
44.3
2
ख़ालिद अहमद To रविचंद्रन अश्विन
दुग्गी और इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई| क्या कामल की बल्लेबाज़ी इन दोनों ने की है| टीम को मुश्किल स्थिति से पूरी तरह से उभार दिया है| इस बार अश्विन ने कवर्स की दिशा में खेला और गैप से दो रन हासिल किये|
44.2
1
ख़ालिद अहमद To श्रेयस अय्यर
बड़े आराम से अय्यर ने इस बार गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| कवर्स पॉइंट की तरफ से गैप मिला और सिंगल हासिल हो गया|
44.1
1
ख़ालिद अहमद To रविचंद्रन अश्विन
छोटी पटकी हुई गेंद| अश्विन ने उसे लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर 44 : 121/7
2 रन
143.1
043.2
043.3
043.4
043.5
143.6
र. अश्विन
20 (47)
श. अय्यर
27 (43)
त. इस्लाम
11-4-14-0
43.6
1
तैजुल इस्लाम To रविचंद्रन अश्विन
इस बार कवर पॉइंट की तरफ पुश किया गेंद को और गैप से अश्विन ने सिंगल हासिल कर लिया| 121/7 भारत, जीत से 24 रन दूर|