तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इस प्रतियोगिता के एक नए मुकाबले के दौरान जो अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाकिस्तान के मैदान पर दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि यहाँ पर आकर हमने बेहतर खेल दिखाया है| आगे रोहित ने कहा कि शुभमन गिल और लोकेश राहुल ने काफी शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाकर लौटे जिससे मैं ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि टीम को जब जरूरत पड़ती है गिल उस मौके पर खड़े रहते हैं और हम जानते हैं कि उसके पास जो क्लास है वो काफी शानदार है और वो बेहतर होते जा रहे हैं|
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल ने बात करते हुए कहा कि पहले दस ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं थे लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने जिस तरह का फाईट बैक दिखाया उससे हम काफी खुश हैं| स्पिनरों के सामने उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| हाँ हमने फील्डिंग में कुछ मौके गंवाए जो हमें महंगा पड़ा है| ये भी बताया कि अब हम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में अच्छा करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि टीम की स्तिथि और पिच को देखते हुए मैंने बल्लेबाज़ी की और मिल रहे मौके पर बड़ा शॉट भी लगाया| आगे गिल ने कहा कि जब मैं और रोहित भाई बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमने कट शॉट ना खेलने का फ़ैसला किया और सीधे बल्ले से शॉट लगाने को देखा| वहीं जब विराट भाई आए तो हम बात कर रहे थे कि फ्रंटफुट पर शॉट लगाना मुश्किल है इसलिए हमने बैक फुट पर खेलने की रणनीति बनाई| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पांचवें विकेट के लिए लोकेश राहुल (41) और गिल के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई जिसने 5 के आसपास के ज़रूरी रन रेट को ज्यादा ऊपर नहीं जाने दिया| इस बीच बांग्लादेश के स्पिनर्स अच्छा काम कर रहे थे जबकि तेज गेंदबाज़ भी इस धीमी विकेट को पढ़ते हुए अपनी गेंदबाजी में गति परिवर्तन करते हुए नज़र आ रहे थे| जो भारत ने अपनी फील्डिंग के दौरान किया था वही ग़लती बांग्लादेश की तरफ से उनकी पारी में देखने को मिली जब जाकिर अली ने महज़ 9 के स्कोर पर लोकेश राहुल का एक आसान सा कैच टपका दिया| वहां से राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उपकप्तान के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार ले गए|
वहां से विराट कोहली (22) ने समझ बूझकर समय लेते हुए रन चेज़ को आगे बढ़ाया लेकिन एक बार फिर से सेट होने के बाद विराट एक लेग स्पिनर को अपना विकेट दे बैठे| वहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और खुद को मिली स्टार्ट को बड़ा नहीं बना सके| भारत को इस दौरान कुछ बड़ी साझेदारियों की दरकार थी जो उन्हें मिल ना सकी|
इस धीमी विकेट पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा गया जिसे हासिल करना इतना आसान नहीं था| पिच से स्पिनरों को मदद प्रदान हो रही थी जिसका फायदा रन को डिफेंड करते हुए बंगलादेशी स्पिनरों ने उठाया भी था लेकिन शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे| इस रन चेज़ की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा (41) अपने हिटमैन वाले अंदाज़ में दिखे| सलामी जोड़ी ने पहले पॉवर प्ले में 69 रन लगाए और उसके आखिरी ओवर में रोहित का विकेट गिरा|
हाँ इस बीच तौहीद को भी मिड ऑफ़ पर हार्दिक के द्वारा कैच ड्रॉप के रूप में जीवनदान मिला था जिसका फायदा उन्होंने शतक जड़ते हुए उठाया| 35/5 से 228 रनों तक पहुंचना ये बताता है कि बाद के बंगलादेशी बल्लेबाजों ने कितनी अच्छी बल्लेबाज़ी की होगी| इस बीच मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा खोला जबकि अक्षर पटेल के हाथ दो विकेट लगी और वो हैट्रिक से चूके| वहीँ हर्षित राणा के खाते में तीन बहुमूल्य विकेट दर्ज हुई| जिस हिसाब से भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत की थी सबको लगा था कि बल्लेबाज़ी टीम 125 से 150 के बीच में ऑल आउट हो जायेगी लेकिन ऐसा हो ना सका|
टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो ग़लत साबित हुआ है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू के 9 ओवर बंगलादेश के लिए बेहद ही खराब रहे| एक के बाद एक पांच बल्लेबाज़ महज़ 35 रनों के भीतर पवेलियन लौटे और छठा भी हो जाता लेकिन रोहित शर्मा से स्लिप में एक आसान सा कैच छूटा और फिर वहां से तौहीद ह्रदय (100) और जाकेर अली (68) ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया और टीम को बेहद ही मुश्किल पारिस्थि से निकालकर एक फाइटिंग टोटल की तरफ बढ़ा दिया|
शुभमन गिल यु ब्यूटी!! अपने बैक टू बैक शतक के साथ भारत की जीत सुनिश्चित की है| इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में शतक लगाया था और अब यहाँ आकर भी टीम के लिए इस रन चेज़ में शतक लगाकर फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया है| इस रन चेज़ में किंग कोहली नहीं चले तो क्या हुआ, उनके प्रिंस ने शतक जड़कर भारतवासियों को ख़ुशी के पल दिए हैं| ये शतक बता रहा है कि ये खिलाड़ी कितना बड़ा है| 8वां एकदिवसीय शतक अपने खाते में दर्ज किया है| अब जीत के इस मोमेंटम के साथ अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने उतरेगी टीम इंडिया| गेंदबाजी में मोहम्मद शमी तो बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल बने भारत की जीत के हीरो|
46.3
6
तंजीम हसन शाकिब To लोकेश राहुल
छक्का!! इसी के साथ लोकेश राहुल ने लगाया विनिंग शॉट और भारत ने बांग्लादेश की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
46.2
1
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
46.1
1
तंजीम हसन शाकिब To लोकेश राहुल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
ओवर 46 : 223/4
2 रन
045.1
145.2
145.3
045.4
045.5
045.6
श. गिल
100 (128)
ल. राहुल
34 (45)
त. अहमद
9-0-36-1
45.6
0
तस्कीन अहमद To शुभमन गिल
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
45.5
0
तस्कीन अहमद To शुभमन गिल
एक बार फिर से ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
45.4
0
तस्कीन अहमद To शुभमन गिल
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
45.3
1
तस्कीन अहमद To लोकेश राहुल
डीप पॉइंट की तरफ इस बार बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|
45.2
1
तस्कीन अहमद To शुभमन गिल
सिंगल!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक पूरा किया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हलके हाथों से पुश किया और तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया|
45.1
0
तस्कीन अहमद To शुभमन गिल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 45 : 221/4
11 रन
044.1
644.2
044.3
444.4
144.5
044.6
ल. राहुल
33 (44)
श. गिल
99 (123)
हसन शाकिब
8-0-50-0
44.6
0
तंजीम हसन शाकिब To लोकेश राहुल
फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
44.5
1
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
सिंगल!! शुभमन गिल अपने शतक से अब एक रन दूर!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
44.4
4
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
चौका!! ऐसे में अब शुभमन गिल अपने शतक से बस 2 रन दूर हैं!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई चार रनों के लिए|
44.3
0
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
44.2
6
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
छक्का!!! ये आया गिल स्पेशल!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| शतक से महज़ एक हिट दूर हैं गिल यहाँ पर|
44.1
0
तंजीम हसन शाकिब To शुभमन गिल
डॉट बॉल!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| टप्पा खाकर फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर 44 : 210/4
9 रन
143.1
143.2
443.3
043.4
143.5
1 WD
43.6
143.6
श. गिल
88 (118)
ल. राहुल
33 (43)
म. रहमान
9-0-62-1
43.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To शुभमन गिल
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| शरीर पर डाली गई छोटी गेंद को गिल ने ऑन साइड पर खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया है|
43.6
wd
मुस्तफिजुर रहमान To शुभमन गिल
वाइड!!! डाउन द लेग डाली गई गेंद| गिल उसे खेलने तो गए लेकिन उनके काफी दूर से निकल गई गेंद और कीपर ने उसे पकड़ा| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
43.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To लोकेश राहुल
सिंगल!! इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को गैप में पुश किया और सिंगल हासिल किया है|
43.4
0
मुस्तफिजुर रहमान To लोकेश राहुल
हार्ड लेंथ गेंद!! इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हो पायेगा|