तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात भारत और नेपाल के बीच होने वाले एशिया कप के पांचवें मुकाबले के साथ जो पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे मेहदी ने कहा कि पिच से बॉल अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और मुझे शॉट लगाने में आसानी हो रही थी| शान्तो और मेरे बीच हुई साझेदारी मेरे लिए अभी तक की बेहतरीन पारी थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि शान्तो ने लगातार दो मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया है जो काबिले तारीफ बात है|
शाकिब अल हसन ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज सब कुछ हमारे हक में गया| हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का जो फैसला किया था वो काम में आया| बल्लेबाज़ी में हमारी शुरुआत अच्छी रही| मेहदी हसन पर कहा कि वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनको जिस रणनीति के तहत हमने भेजा था वो काम में आया| अपने गेंदबाजों पर कहा कि आज उनकी तरफ से भी कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली| ये विकेट उतनी आसान नहीं थी गेंदबाजी के लिए लेकिन उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ को पकड़कर रखा और बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते चले गए|
मैच गंवाकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि हम लक्ष्य को हासिल कर सकते थे लेकिन हमने शुरुआत में ही विकटों को गंवाना शुरू कर दिया| बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतर किया और हम तेज़ी से रन नहीं बना सके जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा| आगे शाहिदी ने बोला कि हमें सभी विभागों में सुधार करने की ज़रुरत है| हमने आज फील्डिंग और गेंदबाज़ी सही तरह से नहीं की| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हमारे दर्शकों को इस मुकाबले का इंतज़ार था लेकिन अब मैं उम्मीद करता हूँ कि सभी समर्थक अगले मुकाबले में भी हौंसला अफजाई करने आयेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ इस रन चेज़ के दौरान अफगानी मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा जो शायद उनकी हार का एक बड़ा कारण भी बना| एक समय 193 रनों पर इस टीम ने अपना चौथा विकेट गंवाया था और उस समय तक रन चेज़ में बने हुए थे लेकिन उसके बाद लगातार अगले चार ओवरों में बल्लेबाज़ी ने चार विकेट गंवाए और पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई और अपनी लय गंवा बैठी| अब यहाँ से उनका अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ होना जो ये तय करेगा कि इस प्रतियोगिता में वो आगे की तरफ जायेंगे या घर वापसी करेंगे| या फिर वो श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में कोई ट्विस्ट लायेंगे|
उनके अलावा तस्कीन ने भी कमाल की गेंदबाजी की और अफगानी बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया| अफगानी टीम को इस रन चेज़ में कुछ अहम साझेदारियों की दरकार थी| बल्लेबाज़ी टीम को वो मिली भी लेकिन बड़ी नहीं हो पाई| बांग्लादेश की तरफ से आज हर डिपार्टमेंट में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन देखने को मिला| पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ फीलिंग के दौरान उसने काफी ग़लतियाँ हुई थी जिसे सुधारते हुए आज उन्होंने कमाल की वापसी की है|
वहीँ अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान की 75 रनों की पारी ने मुकाबले में उनकी टीम को बनाया हुआ था लेकिन कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (51) के अलावा उनको किसी और बल्लेबाज़ से साथ नहीं मिल पाया| दूसरी ओर आज बांग्लादेश की तरफ से खासकर शरीफुल द्वारा कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली जिसने इस रन चेज़ में अफगानी बल्लेबाजों के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर दी|
मस्ट विन गेम में बांग्लादेश ने 89 रनों से मारी बाज़ी| जीत के साथ इस प्रतियोगिता में खोला पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता| टॉस जीतकर शाकिब का आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| अफगानिस्तान के लिए अब आगे का सफ़र थोड़ा मुश्किलों भरा होने वाला है| मेहदी हसन और नजमुल हुसैन शान्तो के बीच हुई 194 रनों की बहुमूल्य साझेदारी ने इस मुकाबले में शाकिब एंड कम्पनी को ड्राइविंग सीट पर ला दिया|
ओवर 44.3 : 245/10
1 रन
W
44.1
144.2
W
44.3
र. खान
24 (15)
फ. फारूकी
1 (1)
त. अहमद
8.3-0-44-4
44.3
W
तस्कीन अहमद To राशिद खान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने अफगानिस्तान की टीम को 89 रनों से शिकस्त दी है!!! तस्कीन अहमद के हाथ लगी चौथी विकेट!! राशिद खान 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी गति से बल्ले के स्टीकर के ऊपर लगी और सीधा मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर कप्तान शाकिब अल हसन मौजूद थे और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी बीच बांग्लादेश की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
44.2
1
तस्कीन अहमद To फजलहक फारूकी
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
फजलहक फारूकी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
44.1
W
तस्कीन अहमद To मुजीब उर रहमान OUT!
आउट!! हिट विकेट!! छक्का तो लगाया था लेकिन उनका पैर जाकर विकटों से टकरा गया| छह रन तो छूट गए साथ ही में विकेट भी गँवा बैठे| तस्कीन अहमद के नाम दर्ज हुई सफलता| ये काफी निराशाजनक रहा है इस बल्लेबाज़ के लिए| लेंथ गेंद पर शॉट लगाया सामने की तरफ लेकिन उसी दौरान उनका पैर जाकर विकटों से लग गया और बेल्स निकल गई| 244/9 अफगानिस्तान|
ओवर 44 : 244/8
4 रन
143.1
043.2
143.3
143.4
043.5
143.6
उर रहमान
4 (7)
र. खान
24 (14)
ह. महमूद
9-1-61-1
43.6
1
हसन महमूद To मुजीब उर रहमान
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला और तेज़ी से भागते हुए फील्डर के आगे से एक रन चुरा लिया|
43.5
0
हसन महमूद To मुजीब उर रहमान
एक और बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर जोर से बल्ला चलाया लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन का मौका नहीं बन सका|
43.4
1
हसन महमूद To राशिद खान
एक और सिंगल!! तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद| राशिद ने उसे ऑन साइड पर खेला और गैप से एक रन का मौका बना दिया|
43.3
1
हसन महमूद To मुजीब उर रहमान
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
43.2
0
हसन महमूद To मुजीब उर रहमान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं हो पायेगा|
43.1
1
हसन महमूद To राशिद खान
स्नेक शॉट!! राशिद खान स्पेशल!! काफी अभ्यास करते हैं इस शॉट का जिसपर वो अक्सर रन बटोरते हैं| इस बार सिंगल से ही काम चलाना होगा|
ओवर 43 : 240/8
9 रन
142.1
1 WD
42.2
442.2
142.3
042.4
142.5
142.6
र. खान
22 (12)
उर रहमान
2 (3)
त. अहमद
8-0-43-2
42.6
1
तस्कीन अहमद To राशिद खान
क्विक सिंगल!! ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात लेकिन उनके आगे से एक रन चुरा लिया| 240/8 अफगानिस्तान| 42 गेंदों पर 95 रनों की दरकार है|
42.5
1
तस्कीन अहमद To मुजीब उर रहमान
लेंथ गेंद| लेग साइड पर इस गेंद को खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका नहीं बन पाया|
42.4
0
तस्कीन अहमद To मुजीब उर रहमान
बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे परखा और लीव कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
42.3
1
तस्कीन अहमद To राशिद खान
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
42.2
4
तस्कीन अहमद To राशिद खान
चौका! लाजवाब ऑफ़ ड्राइव शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई| चार रन मिला|
42.2
wd
तस्कीन अहमद To राशिद खान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
42.1
1
तस्कीन अहमद To मुजीब उर रहमान
मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 42 : 231/8
12 रन
041.1
141.2
141.3
W
41.4
641.5
441.6
र. खान
16 (9)
उर रहमान
0 (0)
ह. महमूद
8-1-57-1
41.6
4
हसन महमूद To राशिद खान
चौका!!! राशिद खान ने लगाया इस बार बाउंड्री!!! गुड लेंथ की गेंद पर मिड विकेट की ओर राशिद ने शॉट लगाया| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए|
41.5
6
हसन महमूद To राशिद खान
छक्का!!! करामाती खान साहब के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर अपने ही अंदाज़ में टेनिस बॉल की तरफ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर काफी दूर गई गेंद दर्शको के बीच छह रनों के लिए|
मुजीब उर रहमान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
41.4
W
हसन महमूद To राशिद खान OUT!
आउट!! रन आउट!! एक और विकेट का पतन| इस बार डायरेक्ट हिट ने कर दिया कमाल| लेंथ में छोटी डाली गई थी गेंद जिसपर पुल शॉट खेला गया मिड ऑन की तरफ| गेंद टप्पा खाकर फील्डर की तरफ गई जहाँ से जनत आगे निकल गए थे रन के लिए और उन्हीं के एंड पर थ्रो आ गया जो विकटों से जा लगा और वो बाहर पाए गए| बंगलादेशी टीम अब पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई दिखाई दे रही है| 221/8 अफगानिस्तान|