तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -11 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि हमने पिच का काफी फ़ायदा उठाया और एक बेहतर टोटल बोर्ड पर खड़ा करने में कामयाब हो गए| आगे टेम्बा बवुमा ने बोला कि गेंदबाज़ी में जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती विकटों को निकाला उससे हम मुकाबले में काफी ऊपर आ गए| जाते-जाते उन्होंने कहा कि अब हम अपने अगले मैच के लिए रणनीतियां बनाने को देख रहे हैं|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्विंटन डी कॉक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारे लिए आज की जीत काफी महत्वपूर्ण थी और मैं अपनी पारी से काफी ख़ुश भी हूँ| आगे डी कॉक ने कहा कि हमें पता नहीं था कि पिच किस तरह से खेल दिखाएगी लेकिन हमने एक बेहतर टोटल बोर्ड पर खड़ा किया और गेंदबाजों ने भी काफी शानदार काम किया जिसके कारण हमें जीत हाथ लगी| जाते-जाते उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और हमें अभी आगे काफी बेहतर करना है|
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बात करते हुए कहा कि आज हमने अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं किया| फील्डिंग में हमने काफी कैच छोड़े जो हमें महंगा पड़ा| आगे बताया कि उन्होंने हमसे ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेला इस वजह से वो जीत के असली हक़दार है| जात-जाते कमिंस के कहा कि हम अगले मुकाबले में अपनी ग़लतियों से सीखकर अच्छी वापसी करने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि खराब फील्डिंग के बावजूद अंतिम के ओवरों में कंगारू टीम के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और एक समय अफ्रीका का जो स्कोर 350 के आस पास जाता हुआ दिखाई दे रहा था उसे 311 रनों पर ही रोक दिया| फिर इस रन चेज़ की शुरुआत में ऐसा लगा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जो बल्लेबाज़ी लाइन अप है वो इस लक्ष्य को समझदारी के साथ हासिल कर लेगी लेकिन रबाडा, मार्को और एनगिडी की तेज़ तर्रार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई| महज़ 70 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऐसा लगा कि अब यहाँ से ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ी हार का सामना करेगी लेकिन फिर मार्नस लबुशेन (46) और मिचेल स्टार्क (27) के बीच हुई 69 रनों की साझेदारी ने टीम को मुकाबले में काफी हद तक वापसी कराई| तब ऐसा लगा कि ये रनों का फासला काफी कम हो जाएगा लेकिन फिर पहले स्टार्क और बाद में मार्नस का विकेट गिरा और ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑल आउट की तरफ बढ़ गई| अंत में शम्सी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति कर दी|
पहली पारी में गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डरों ने भी कप्तान को काफी निराश किया और एक दो नहीं बल्कि कुल 6 या उससे अधिक कैच ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने टपकाए जिसकी वजह से प्रोटियाज़ टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाई| वहीँ बल्लेबाज़ी में अफ्रीकी टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक (109) ने बैक टू बैक शतक लगाकर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी थी| उनके अलावा बाक़ी के बल्लेबाजों को भी अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन एडन मार्करम (56) के अलावा और कोई उसे अर्ध शतक में तब्दील नहीं कर पाया|
ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी नीचे आया होगा लेकिन हम सब जानते हैं कि ये टीम कम बैक करने में कितनी महारथ हासिल रखती है| अभी भी कमिंस एंड कम्पनी के पास काफी मुकाबले बचे हैं जहाँ से वो पॉइंट्स टेबल में जीत के साथ लम्बी छलांग मार सकती हैं| फिलहाल इस मुकाबले में कंगारू टीम के लिए कुछ भी सही नहीं गया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का कप्तान पैट कमिंस का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से दी है मात| दो में से दो मुकाबले जीतकर प्रोटियाज़ टीम ने फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है| इस वर्ल्ड कप में प्रोटियाज़ टीम का विजय रथ जारी है| साथ ही साथ एक बड़ी जीत की वजह से उनके नेट रन रेट में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है| दूसरी तरफ इस प्रतियोगिता की फेवरेट टीम ऑस्ट्रेलिया अभी तक पॉइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोल पाई है| पहले भारत से करारी हार झेली और अब दक्षिण अफ्रीका के हाथों पटखनी मिली है|
ओवर 40.5 : 177/10
3 रन
040.1
140.2
W
40.3
240.4
W
40.5
ज. हेजलवुड
2 (2)
ए. जम्पा
11 (16)
त. शम्सी
7.5-0-38-2
40.5
W
तबरेज शम्सी To जोश हेजलवुड OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 177 रनों पर हुई ऑल आउट!! तबरेज शम्सी के हाथ लगी दूसरी विकेट| जोश हेज़लवुड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 134 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऊपर डाली गई टर्न होती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई हवा में ऊँची गई| फील्डर कगिसो रबाडा गेंद के नीचे आए और आसान सा कैच करने में कामयाब हो गए| इसके बाद अफ्रीका की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
40.4
2
तबरेज शम्सी To जोश हेजलवुड
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
जोश हेज़लवुड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
40.3
W
तबरेज शम्सी To पैट कमिंस OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट डेविड मिलर बोल्ड तबरेज शम्सी| ऑस्ट्रेलिया के 9वें विकेट का पतन| कप्तान पैट कमिंस 22 के स्कोर पर पवेलियन की तरफ लौट गए| अब जीत से महज़ एक विकेट दूर दक्षिण अफ्रीका| तबरेज शम्सी के नाम आज की पहली सफलता| ऑफ़ स्टम्प से टर्न होकर बाहर जाती फुल गेंद| सामने की तरफ बड़ा शॉट मारा लेकिन मिस टाइम हो गया और लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के काफी आगे फील्डर का एक आसान सा कैच देखने को मिला| 175/9 ऑस्ट्रेलिया|
40.2
1
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
40.1
0
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
प्ले एंड मिस! रूम बनाकर इस गेंद को मारने गए लेकिन टर्न से बीट हुए| विकटों के ऊपर से निकल गैब गेंद| बोल्ड होने से बचे बल्लेबाज़|
ओवर 40 : 174/8
5 रन
039.1
039.2
139.3
139.4
239.5
139.6
ए. जम्पा
10 (14)
प. कमिंस
22 (20)
क. रबाडा
8-1-33-3
39.6
1
कगिसो रबाडा To एडम जम्पा
इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए| 40 ओवर के बाद 174/8 ऑस्ट्रेलिया|
39.5
2
कगिसो रबाडा To एडम जम्पा
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|
39.4
1
कगिसो रबाडा To पैट कमिंस
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
39.3
1
कगिसो रबाडा To एडम जम्पा
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
39.2
0
कगिसो रबाडा To एडम जम्पा
अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|
39.1
0
कगिसो रबाडा To एडम जम्पा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
ओवर 39 : 169/8
1 रन
038.1
038.2
038.3
138.4
038.5
038.6
प. कमिंस
21 (19)
ए. जम्पा
6 (9)
त. शम्सी
7-0-35-0
38.6
0
तबरेज शम्सी To पैट कमिंस
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
38.5
0
तबरेज शम्सी To पैट कमिंस
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
38.4
1
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
38.3
0
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|
38.2
0
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
38.1
0
तबरेज शम्सी To एडम जम्पा
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर 38 : 168/8
6 रन
037.1
437.2
037.3
237.4
037.5
037.6
प. कमिंस
21 (17)
ए. जम्पा
5 (5)
क. रबाडा
7-1-28-3
37.6
0
कगिसो रबाडा To पैट कमिंस
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
37.5
0
कगिसो रबाडा To पैट कमिंस
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
37.4
2
कगिसो रबाडा To पैट कमिंस
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|