तो क्रिकेट फैन्स आज के इस दूसरे मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात दिन के तीसरे मुकाबले के दौरान जो पाकिस्तान और यूएसए के बीच रात 09.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
दिन के दो मुकाबले समाप्त हो गए हैं| अब कुछ देर का अंतराल, उसके बाद फिर होगी मुलाकात...
मैच जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि जीत हासिल करने के बाद मुझे ख़ुशी हो रही है| आगे मिचेल मार्श ने कहा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में 200 रनों वाले मुकाबले नहीं होंगे| हमें इस प्रतियोगिता में एक तरह से पुरानी टी20 गेम वाली रणनीति के साथ खेलना होगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम इंग्लैंड के सामने खेलने के लिए काफी उसाहित हैं|
ओमान के कप्तान आकिब इलयास ने मुकाबला गंवाकर बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| गेंदबाजी के दौरान हमने 14 ओवरों तक अच्छा काम किया था लेकिन सही ढंग से उसे समाप्त नहीं कर सके| आगे कहा कि पहला मुकाबला सुपर ओवर में हारने के बाद हमने यहाँ अच्छी वापसी की थी| ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया| हाँ उस ओवर में मार्कस का कैच छूटा और वहां से उन्होंने मोमेंटम हासिल किया| ये जिस तरह की विकेट है यहाँ किसी के लिए खेलना आसान नहीं होता है| अपने कैच पर कहा कि जीशान ने कुछ समय पहले एक शानदार कैच पकड़ा था और मुझे भी कुछ वैसा ही करना था| वो मैक्सवेल का विकेट था और मुझे उसे लपकना ही था, मैं खुश हूँ कि उसे अपने हाथों में रख पाया| जाते-जाते कह गए कि हमें अपनी बल्लेबाज़ी में अधिक सुधार करना होगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मार्कस स्टोइनिस को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमें जीत मिली और सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है जिससे मैं काफी खुश हूँ| आगे स्टोइनिस ने कहा कि मैं बल्लेबाज़ी के दौरान परिस्थितियों को समझने और बेहतर खेलने की कोशिश कर रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि गेंदबाज़ी में मुझे स्विंग प्राप्त नहीं हो रही थी तो मैं क्रॉस-सीम डिलीवरी के साथ उछाल हासिल करने की कोशिश कर रहा था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
165 रनों का लक्ष्य इस विकेट पर वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक गेंदबाजी लाइन अप के सामने ओमान के लिए काफी मुश्किल था| इस रन चेज़ में ओमान को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी मिचेल स्टार्क ने उसपर रोक लगाई| अपने पहले ही ओवर में स्टार्क ने प्रतीक को एलबीडबल्यू करते हुए ओमान टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया| उसके बाद तो मानो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला लगातार अंतराल पर जारी रहा| कंगारुओं की शानदार गेंदबाजी के चलते ओमान के 6 बल्लेबाज़ महज़ 57 रनों पर ही पवेलियन लौट गए| इसके बाद अयान खान (36) और मेहरान खान (27) ने अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ दमखम दिखाया लेकिन तब तक ज़रूरी रन रेट 15 के ऊपर जा चुका था जिसको पकड़ पाना इन बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो गया| अंत में अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को लक्ष्य के पार जाने से रोक दिया और दो अंक अपने खाते में डाल लिए|
14 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80/3 था जिसके बाद आखिरी के 6 ओवरों में उन्होंने 84 रन लगाए और खुद को मुकाबले में काफी ऊपर ले गए| हालाँकि मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के बैक टू बैक विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका ज़रूर लगा था लेकिन फिर वहां से डेविड वॉर्नर (56) और मार्कस स्टोइनिस (67) के बीच 102 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने मुकाबले के रुख को कंगारुओं की तरफ मोड़ दिया| टॉस जीतकर ओमान के कप्तान आकिब इलयास का पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| ऑस्ट्रेलिया ने इस टफ विकेट पर अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए खुद को 164 रनों तक पहुंचाया|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने सफ़र का आगाज़ किया है| इस प्रतियोगिता के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है| वहीँ ओमान के हाथ उनकी ये लगातार दूसरी हार लगी है| पहली पारी में अपनी गेंदबाजी के दौरान ओमान ने 14 ओवरों तक पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया को बांधकर रखा हुआ था लेकिन 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस को एक जीवनदान मिला और वहां से गेम घूम गया| उस ओवर में उन्होंने मेहरान खान को 26 रन जड़ दिए और अपनी टीम को मोमेंटम दिलाया|
ओवर 20 : 125/9
4 रन
119.1
119.2
W
19.3
019.4
119.5
119.6
कलीमुल्लाह
6 (4)
ब. खान
1 (2)
न. एलिस
4-0-28-2
19.6
1
नाथन एलिस To कलीमुल्लाह
सिंगल!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ओमान की टीम को 39 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर खेलने गए थे लेकिन बल्ले का मुँह जल्दी बंद कर बैठे| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
नाथन एलिस To बिलाल खान
सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
19.4
0
नाथन एलिस To बिलाल खान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.3
W
नाथन एलिस To शकील अहमद OUT!
आउट!! कैच आउट! कॉट डेविड वॉर्नर बोल्ड नाथन एलिस| 9वें विकेट का पतन हुआ है| डीप पॉइंट बाउंड्री पर वॉर्नर का एक आसान सा कैच देखने को मिला है| शकील अहमद 11 रन बनाकर वापिस लौटे हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई धीमी गति की छोटी गेंद| कट शॉट पॉइंट बाउंड्री की तरफ हवा में खेला| एलिवेशन नहीं मिल सका, फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पूरा किया| 123/9 ओमान|
19.2
1
नाथन एलिस To कलीमुल्लाह
कैच ड्रॉप!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई| ऐसे में फील्डर मार्कस ने हवा में उछलकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर निकल गई| इस बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
19.1
1
नाथन एलिस To शकील अहमद
सिंगल!! इस बार फुल गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन हासिल हो पाया|
ओवर 19 : 121/8
12 रन
218.1
418.2
1 WD
18.3
118.3
W
18.4
218.5
218.6
कलीमुल्लाह
4 (2)
श. अहमद
10 (8)
म. स्टोइनिस
3-0-19-3
18.6
2
मार्कस स्टोइनिस To कलीमुल्लाह
एक और बार हवा में गई गेंद और इस दफा भी फील्डर से दूर रह गई| कलीमुल्लाह को दो और रन मिल गए| इस बार आड़े बल्ले से शॉट लगाया| शॉर्ट कवर्स की तरफ गई गेंद| मार्श उसके पीछे भागे लेकिन लपक नहीं सके| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से दो रन मिला|
18.5
2
मार्कस स्टोइनिस To कलीमुल्लाह
दुग्गी!! लो फुल टॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को मिड विकेट की तरफ हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गया|
कलीमुल्लाह अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| 8 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है...
18.4
W
मार्कस स्टोइनिस To मेहरान ख़ान OUT!
आउट!! कैच आउट!! ओमान को लगा आठवां झटका!! मेहरान खान 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मार्कस स्टोइनिस के हाथ लगी तीसरी विकेट| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| इसी बीच लॉन्ग ऑन से भागकर गेंद को पकड़ा और जब मैदान से बाहर जाने लगे तो गेंद को हवा में उछाल दिया| ऐसे में फिर फील्डर ने मैदान के अंदर आकर फिर गेंद को कैच किया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद आउट दिया| 117/8 ओमान|
18.3
1
मार्कस स्टोइनिस To शकील अहमद
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.3
wd
मार्कस स्टोइनिस To शकील अहमद
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
18.2
4
मार्कस स्टोइनिस To शकील अहमद
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.1
2
मार्कस स्टोइनिस To शकील अहमद
एक और दुग्गी!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर 2 रन लिया|
ओवर 18 : 109/7
13 रन
117.1
117.2
117.3
117.4
617.5
1 WD
17.6
217.6
म. ख़ान
27 (15)
श. अहमद
3 (5)
न. एलिस
3-0-24-1
17.6
2
नाथन एलिस To मेहरान ख़ान
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
17.6
wd
नाथन एलिस To मेहरान ख़ान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.5
6
नाथन एलिस To मेहरान ख़ान
छक्का!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.4
1
नाथन एलिस To शकील अहमद
इसी के साथ ओमान टीम का 100 रन पूरा हुआ!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.3
1
नाथन एलिस To मेहरान ख़ान
एक और सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलकर एक रन निकाला|
17.2
1
नाथन एलिस To शकील अहमद
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
17.1
1
नाथन एलिस To मेहरान ख़ान
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|