तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हम चलते हैं आज के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ नीदरलैंड ने बांग्लादेश की टीम के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है| आइये अब वहां होगी आपसे मुलाकात|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे टीम में वापिस आकर काफी अच्छा लग रहा है| आगे ट्रैविस ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया और मेरी टीम जीत गई| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं आगे भी बेहतर खेलने की कोशिश करूँगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ अंत में जिमी नीशम (58) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया था| एक समय 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी और जिमी क्रीज़ पर मौजूद थे| हालाँकि 4 गेंदों पर 13 रन बनाने में कामयाब हो गई थी न्यू जीलैंड की टीम यहाँ पर लेकिन इसी बीच दो रन लेने के प्रयास में जिमी नीशम रन आउट हो गए| जिसके बाद मिचेल स्टार्क ने अंतिम गेंद डॉट करवाते हुए मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया| इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़म्पा ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ ग्लेन मैक्सवेल को 1 सफलता मिली| हालाँकि आज कंगारू टीम की ओर से काफी कैच ड्रॉप देखने को मिले जिसे उन्हें अपने अगले मैच में सुधारने की दरकार होगी|
हालाँकि उसके बाद मैदान पर आए डैरेल मिचेल (54) ने संभलकर खेला और रचिन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने लगे| इसी बीच डैरेल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| वहीँ दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की| हालाँकि फिर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और एडम ज़म्पा के हाथों में बॉल थमाई जिसके बाद उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे डैरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| ऐसे में एक तरफ से बेहतर बल्लेबाज़ी कर रहे रचिन रवींद्र (116) ने बाउंड्री लगाना स्टार्ट कर दिया और अपना शतक भी पूरा कर लिया| वहीँ फिर कमिंस खुद गेंदबाज़ी करने आए और रचिन को आउट करने हुए अपनी टीम को मुकाबले में आगे ले गए|
एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल किया!! इस वर्ल्ड कप में लगाया चौथी जीत अपने नाम करती हुई पैट कमिंस की सेना!! जी हाँ पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में गेंदबाज़ी में जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यू जीलैंड को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!! हालाँकि रचिन रवींद्र ने शानदार अंदाज़ में शतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम के जीत के लिए काफी नहीं था| 389 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई कीवी टीम ने शुरुआत शानदार तरह से किया और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 61 रन जोड़े| इसी बीच बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पहले डेवोन कॉनवे (28) ने अपना विकेट गंवाया| तो उसके कुछ देर बाद ही विल यंग (32) भी जोश हेज़लवुड का शिकार बन गए|
ओवर 50 : 383/9
13 रन
149.1
5 WD
49.2
249.2
249.3
249.4
W
49.5
049.6
ल. फर्ग्यूसन
0 (1)
ट. बोल्ट
10 (8)
म. स्टार्क
9-0-89-0
49.6
0
मिचेल स्टार्क To लॉकी फर्ग्यूसन
डॉट गेंद!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड की टीम को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर ग्लेन मैक्सवेल के पास गई गेंद जहाँ से उन्होंने बॉल को पकड़ते हुए जीत का जश्न मनाया|
49.5
W
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम OUT!
विकेट!! रन आउट!! ये काफी बड़ा झटका यहाँ पर कीवी टीम को लगता हुआ!! जिमी नीशम 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई| बल्लेबाजों ने पहला रन लेने के बाद दूसरे के लिए भागे| इसी बीच मार्नस लबुशेन ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुँचाने की कोशिश की| कीपर जोश इंगलिस ने गेंद को पकड़कर डाईव लगाते हुए स्टंप्स पर बॉल लगाया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 383/9 न्यू जीलैंड, जीत के लिए अब 1 गेंद पर 6 रन चाहिए|
49.4
2
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
दुग्गी!! फिर से ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर ने वहां पर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
49.3
2
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
एक और दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से समाने की ओर खेला| मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑन से भागकर गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है|
49.2
2
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
49.2
wd
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दाँए तरफ से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
49.1
1
मिचेल स्टार्क To ट्रेंट बोल्ट
सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| इसी बीच बॉल स्टंप को मिस करती हुई निकल गई| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
ओवर 49 : 370/8
13 रन
648.1
148.2
248.3
448.4
048.5
048.6
ज. नीशम
51 (35)
ट. बोल्ट
9 (7)
ज. हेजलवुड
9-0-70-2
48.6
0
जोश हेजलवुड To जिमी नीशम
एक और डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
48.5
0
जोश हेजलवुड To जिमी नीशम
डॉट गेंद!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
48.4
4
जोश हेजलवुड To जिमी नीशम
चौका!!! इसी के साथ जिमी नीशम ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
48.3
2
जोश हेजलवुड To जिमी नीशम
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
48.2
1
जोश हेजलवुड To ट्रेंट बोल्ट
सिंगल!! पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
48.1
6
जोश हेजलवुड To ट्रेंट बोल्ट
छक्का!!! ट्रेंट बोल्ट के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| फील्डर लबुशेन ने गेंद को पकड़ा लेकिन बाउंड्री लाइन को उनका पैर जा लगा| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद छह रनों का इशारा किया| मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर| 11 गेंदों पर 26 रनों की दरकार|
ओवर 48 : 357/8
11 रन
647.1
147.2
047.3
147.4
1 WD
47.5
147.5
147.6
ट. बोल्ट
2 (5)
ज. नीशम
45 (31)
म. स्टार्क
8-0-76-0
47.6
1
मिचेल स्टार्क To ट्रेंट बोल्ट
सिंगल!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और एक रन मिल गया| कीवी टीम को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
47.5
1
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
47.5
wd
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
47.4
1
मिचेल स्टार्क To ट्रेंट बोल्ट
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
47.3
0
मिचेल स्टार्क To ट्रेंट बोल्ट
डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
47.2
1
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
47.1
6
मिचेल स्टार्क To जिमी नीशम
छक्का!!! जिमी के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| 17 गेंदों पर 37 रनों की ज़रुरत|
ओवर 47 : 346/8
6 रन
1 WD
46.1
146.1
046.2
446.3
W
46.4
046.5
046.6
ट. बोल्ट
0 (2)
ज. नीशम
37 (28)
प. कमिंस
10-0-66-2
46.6
0
पैट कमिंस To ट्रेंट बोल्ट
बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| न्यू जीलैंड की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
46.5
0
पैट कमिंस To ट्रेंट बोल्ट
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ट्रेंट बोल्ट हैं नए बल्लेबाज़...
46.4
W
पैट कमिंस To मैट हेनरी OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर कप्तान पैट कमिंस के हाथ लगती हुई!! मैट हेनरी 9 रन बनकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर जोश हेज़लवुड के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 346/8 न्यू जीलैंड, जीत के लिए 20 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|