तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 रनों से हराते हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 26 दिसंबर को होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ जो कि मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच हारकर बात करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमने दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी विकेट गँवा दिए और साझेदारी भी नही बना पाए| जिसके कारण हमारे गेंदबाजों को एक अच्छा स्कोर डिफेंड करने को नही मिल सका| आगे कोहली ने बताया कि आज के दिन की बल्लेबाज़ी हार का बड़ा कारण है और आगे हम उम्मीद करते है कि आने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सभी बल्लेबाज़ अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हुए अच्छा प्रदर्शन दे और मैच को अपने नाम करें| मोहम्मद शमी के बारे में कोहली ने बोला कि हमने अभी तक कुछ पता नही चाल पाया है के वो कैसे हैं| अब उन्हें स्कैन के लिए डॉक्टर के यहाँ ले जाया जाएगा और वहां सब साफ़ होगा|
मुकाबले को जीतने के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया| उसे हासिल करने के बाद पेन ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को अपने नाम करते हुए जीत के सिलसिले को बरकरार रखा| जिस तरह से भारत ने कल खेल दिखाया था उसके बाद आज के दिन के खेल के पहले हमने यही सोच था कि भारत को कम से कम स्कोर पर रोकते हुए जल्द बल्लेबाज़ी करने आए| लेकिन यह नही सोच था कि आज ही मुकाबले को हम जीत जायेंगे|
हार्ड लक टीम इंडिया!! आपने दम तो काफी अच्छा दिखाया था लेकिन कुछ पल खराब हुए जिसकी वजह से आप लूजिंग साइड पर चले गए| लेकिन एक क्रिकेट फैन्स के नजरिये से अगर देखा जाए तो क्रिकेट के लिए ये एक शानदार दिन रहा| जीत ऑस्ट्रेलिया की भले ही हुई लेकिन मुकाबला टेस्ट क्रिकेट ने जीता है जो कि कई दशकों में एक आक बार ही देखने को मिलता है| वहीँ अगर हम ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ी की बात कर रहे हैं तो हमें ये भी नहीं भूलना चहिये कि अपनी पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरह से उनके कप्तान टिम पेन ने जिस तरह से झुझारुपन दिखाते हुए 73 रन बनाए थे वो कहीं न कहीं अंत में टीम के काम आ गया|
साल 1974 में टीम इंडिया 46 रनों पर ऑल आउट हुई थी लेकिन आज 36 रनों पर सिमटकर भारत ने अपने उस रिकॉर्ड को बद से बदतर कर लिया| कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के रहते हुए जिस तरह का प्रदर्शन हुआ है उसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई सालों तक याद रखा जाएगा| साथ ही साथ इस टेस्ट मैच को जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी के लिए भी इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया जाएगा क्योंकि आज उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो उन्हें भी ज़िन्दगी भर याद रहेगा| सभी ने तो सोचा था कि ये मुकाबला पांचवें दिन तक जाएगा लेकिन तीसरे दिन के पहले घंटे ने मुकाबले को पूरी तरह से खोलकर रख दिया|
अब बात अगर इस टेस्ट मैच की करें तो दो दिनों के खेल की समाप्ति तक भारत 62 रनों की एक महत्वपूर्ण लीड के साथ मुकाबले में पूरी तरह से हावी रहा था| ना ही टीम ने और ना ही कोच ने ये सोचा होगा कि आज वो ऑल आउट ही नहीं होंगे बल्कि एक बड़ी हार भी झेल बैठेंगे| टीम इंडिया ने महज़ 12 ओवर यानी वो 45 मिनट खराब खेला जिसका खामियाज़ा उन्हें मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा| एक के बाद एक बल्लेबाज़ शानदार गेंदबाज़ी का शिकार होते चले गए जिसकी बदौलत भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 46 साल पुराने ना भूलने वाले लोवेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी यहाँ पर तोड़ा|
भारत के लिए अब इस श्रृंखला में काफी मुशिकलें आने वाली हैं क्योंकि एक तो उनके कप्तान विराट कोहली घर वापिस लौट जाएंगे और दूसरा ये कि मोहम्मद शमी जिस तरह से चोटिल होकर वापिस गए हैं अगले मैच में मुझे नहीं लगता कि उनका खेलना संभव होगा| अब अगला मुकाबला मेलबर्न में होगा जहाँ भारत के लिए अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते नज़र आयेंगे जिनके सामने एक बड़ी मुश्किल परिस्थिति होगी| देखना ये होगा कि वो इस स्थिति को किस तरह से हैंडल करते हैं|
डे नाईट टेस्ट और एक ऐतिहासिक जीत मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के लिए| 8 पिंक बॉल मुकाबलों में से 8 में जीत वो भी एक 8 विकेट की जीत के साथ| भारत और क्रिकेट फैन्स ने सोचा नहीं होगा कि ये मुकाबला टीम इंडिया हार जायेगी वो भी तीसरे ही दिन| हालाँकि जिस दर पर दूसरा दिन समाप्त हुआ था सभी को यही उम्मीद थी कि अब यहाँ से भारत इस मुकाबले को उड़ा ले जाएगा लेकिन जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस नामक तूफ़ान ने अपने बहाव में भारतीय बल्लेबाजों को इस तरह से बहाया कि भारत मुकाबले से पूरी तरह से बाहर ही हो गया| इसी के साथ मेज़बान ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई|
ओवर 21 : 93/2
11 रन
120.1
420.2
020.3
020.4
020.5
620.6
जो बर्न्स
51 (63)
स. स्मिथ
1 (1)
उ. यादव
8-1-49-0
20.6
6
उमेश यादव To जो बर्न्स
छक्का!!!! कैच ड्रॉप और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 8 विकटों से अपने नाम कर लिया| इसी के साथ जो बर्न्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर विहारी पीछे मौजूद, अपने पीछे की ओर उछाल लगाते हुए कैच करने गए लेकिन गेंद उनके हाथ को लगती हुई सीधे सीमा रेखा के बाहर चली गई| अम्पायर ने सिक्स का इशारा किया|
20.5
0
उमेश यादव To जो बर्न्स
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
20.4
0
उमेश यादव To जो बर्न्स
मिड ऑफ की तरफ पंच किया पर फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही हो सका|
20.3
0
उमेश यादव To जो बर्न्स
कवर्स की ओर पुश किया रन नही हुआ|
20.2
4
उमेश यादव To जो बर्न्स
चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| ऑस्ट्रेलिया अब जीत से मात्र 3 रन दूर|
20.1
1
उमेश यादव To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 20 : 82/2
5 रन
019.1
419.2
119.3
019.4
W
19.5
019.6
जो बर्न्स
41 (58)
स. स्मिथ
0 (0)
र. अश्विन
6-1-16-1
19.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जो बर्न्स
विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही मिला|
19.5
W
रविचंद्रन अश्विन To मार्नस लबुशेन OUT!
आउट!!!! कैच आउट!!!! ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका| आर अश्विन को मिली पहली विकेट| मार्नस लबुशेन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्पील गेंद को आगे आकर मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए थे| गेंद टर्न होकर उछाल के साथ आई और बल्ले का टॉप एक लेती हुई मिड ऑन की ओर काफी ऊँची हवा में गई| फील्डर मयंक अगरवाल गेंद के नीचे आए और कैच करने में हुए कामयाब| 82/2 ऑस्ट्रेलिया जीत से 8 रन दूर|
19.4
0
रविचंद्रन अश्विन To मार्नस लबुशेन
कवर्स की ओर पंच किया रन नही बन सका|
19.3
1
रविचंद्रन अश्विन To जो बर्न्स
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए इस बार सिंगल लिया|
19.2
4
रविचंद्रन अश्विन To जो बर्न्स
चौका!!!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
19.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जो बर्न्स
मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही बन सका|
ओवर 19 : 77/1
6 रन
118.1
118.2
218.3
018.4
218.5
018.6
म. लबुशेन
6 (8)
जो बर्न्स
36 (54)
उ. यादव
7-1-38-0
18.6
0
उमेश यादव To मार्नस लबुशेन
बाउंसर!!! सरप्राइज डेलिवरी!!! बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा देने में कामयाब हुए| लीव करते हुए जाने दिया कीपर की तरफ| 77/1 ऑस्ट्रेलिया|
18.5
2
उमेश यादव To मार्नस लबुशेन
बाउंसर गेंद| संतुलन के साथ पुल किया मिडस विकेट की तरफ और दो रन हासिल किया|
18.4
0
उमेश यादव To मार्नस लबुशेन
आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला
18.3
2
उमेश यादव To मार्नस लबुशेन
पॉइंट की दिशा में गई गेंद बल्ले का मुंह खुलने के बाद| गैप मिला जहाँ से दो रन मिल गए| लक्ष्य से 15 रन दूर|
18.2
1
उमेश यादव To जो बर्न्स
इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
18.1
1
उमेश यादव To मार्नस लबुशेन
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
ओवर 18 : 71/1
1 रन
017.1
W
17.2
017.3
017.4
117.5
017.6
जो बर्न्स
35 (53)
म. लबुशेन
1 (3)
र. अश्विन
5-1-11-0
17.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जो बर्न्स
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति|
17.5
1
रविचंद्रन अश्विन To मार्नस लबुशेन
पुश किया पॉइंट की तरफ जहाँ से सिंगल मिला|
17.4
0
रविचंद्रन अश्विन To मार्नस लबुशेन
ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
17.3
0
रविचंद्रन अश्विन To मार्नस लबुशेन
बैट एंड पैड!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट लेग पर खड़े शॉ को कुछ समझ नहीं आया और गेंद पर ध्यान ही नहीं दे पाए| आगे आकर बल्लेबाज़ बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन टर्न से चकमा खा गए थे|