Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा टेस्ट Match Summary

ऑस्ट्रेलिया vs भारत, 2024 - टेस्ट Summary

ऑस्ट्रेलिया vs भारत स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
द गाबा, ब्रिस्बेन , Dec 14, 2024
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया
445&89/7d
भारत भारत
260&8/0 (2.1)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच ड्रॉ
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया 445/10
Bat टॉप बैट्समैन
ट्रैविस हेड
ट्रैविस हेड
152 (160)
  • 18x4s
  • 0x6s
  • 95SR
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ
101 (190)
  • 12x4s
  • 0x6s
  • 53.15SR
Bowl टॉप बॉलर्स
भारत 260/10
Bat टॉप बैट्समैन
लोकेश राहुल
लोकेश राहुल
84 (139)
  • 8x4s
  • 0x6s
  • 60.43SR
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा
77 (123)
  • 7x4s
  • 1x6s
  • 62.60SR
Bowl टॉप बॉलर्स
ऑस्ट्रेलिया 89/7
Bat टॉप बैट्समैन
पैट कमिंस
पैट कमिंस
22 (10)
  • 2x4s
  • 2x6s
  • 220SR
एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी
20 (20)
  • 2x4s
  • 0x6s
  • 100SR
Bowl टॉप बॉलर्स
भारत 8/0
Bat टॉप बैट्समैन
यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल
4 (6)
  • 0x4s
  • 0x6s
  • 66.66SR
लोकेश राहुल
लोकेश राहुल
4 (7)
  • 0x4s
  • 0x6s
  • 57.14SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
ब्रेकिंग न्यूज - रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है| ये अपने आपमें एक बड़ी खबर है| हम सबकी तरफ से अश्विन और उनके परिवार को उनके योगदान के लिए ढेर सारी बधाई| तो क्रिकेट फैन्स फिलहाल तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अभी श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर ही खड़ी है और अब यहाँ से अगला मुकाबला काफी अहम होने वाला है| इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के चौथे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 26 दिसम्बर को मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट के रूप में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि सीरीज़ अभी 2-1 पर समाप्त हो सकती थी लेकिन बारिश के कारण ये नहीं हो सका| आगे कमिंस ने कहा कि हमने अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया था जिसके बाद हमें लग रहा था कि हम मैच में काफी आगे हैं लेकिन बारिश के कारण कई बार हमें दिन के खेल को गंवाना पड़ा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब सीरीज़ के अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम इस नतीजे से खुश हैं| ये अच्छा तो नहीं कहा जाएगा लेकिन 1-1 की बरारी के साथ मेलबर्न में उतरना अच्छा रहेगा| हम जिस परिस्थिति में थे वहां से निकलना काफी मुश्किल था लेकिन राहुल और जड्डू ने काफी बढ़िया काम किया| वहीँ अंत में आकाश और जस्सी ने जिस तरह की लड़ाई लड़ी उससे ड्रेसिंग रूम में काफी आत्मविश्वास आया है| गेंदबाजी में जस्सी का तो कोई जवाब नहीं लेकिन जिस तरह से आकाश और सिराज ने उनका साथ दिया वो भी काबिले तारीफ है| आकाश पर कहा कि वो जिस तरह से प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं उससे आगे आने वाले समय में टीम को काफी फायदा मिलने वाला है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने मैच की स्तिथि को देखते हुए बल्लेबाज़ी किया| आगे हेड ने कहा कि स्टीव स्मिथ एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके साथ मुझे साझेदारी करते हुए अच्छा लगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने अपनी बल्लेबाज़ी को यहाँ पर काफी इंजॉय किया है|
पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...
जवाब में भारत की पहली पारी उम्मीद अनुसार नहीं हुई| लोकेश राहुल (84) और रवीन्द्र जडेजा (77) के बल्ले से अर्ध शतक तो आया लेकिन टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज़ बड़े रन्स नहीं बना सका और स्टार्क और कमिंस का शिकार बनता चला गया| वहीँ 10वें विकेट के लिए जस्सी और आकाश के बीच 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने भारत को फॉलो ऑन से बचाया| भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर सिमटी यानी ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रनों की लीड थी| इसे 300 के पार जल्दी लेकर जाने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में महज़ 89 रनों पर 7 विकेट गंवाए और फिर पारी घोषित की| इसके बाद भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा गया जिसे हासिल करने उतरी टीम इंडिया के पास एक ही सत्र का वक़्त था लेकिन फिर से बारिश आई और उसे पूरा ना होने दिया|
स्टीव स्मिथ (101) ने सही समय पर फॉर्म पकड़ा और शतक लगाते हुए ट्रैविस हेड (152) के साथ मिलकर बल्लेबाज़ी करते हुए 241 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को पूरी तरह से फ्रंट फुट पर ले आये| इस बीच इस जोड़ी को आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने काफी दम लगाया लेकिन हेड और स्मिथ उनके सभी मंसूबों को खारिज करते गए| इस बीच काफी बारिश भी हुई जिसके बाद बूम-बूम बुमराह ने अपने नए स्पेल में वापसी की और स्मिथ, हेड और मिचेल मार्श को जल्दी-जल्दी आउट करते हुए अपने टेस्ट करियर का एक और फाईफर पूरा किया| लोअर ऑर्डर में एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 445 तक लेकर गए|
चौथे दिन के खेल के आखिरी एक डेढ़ घंटे में इन दोनों की जोड़ी ने ना केवल टिककर खेलते हुए अपनी विकेट बचाई बल्कि 33 रन जोड़ते हुए भारत को फॉलो ऑन खाने से रोक दिया| उनके इस कारनामे से कहीं ना कहीं भारत के लिए एक छोटी सी जीत छुपी हुई थी| अब अगर शुरुआत से इस मुकाबले पर एक रौशनी डालें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| रोहित के इस फैसले को जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट महज़ 75 रनों पर गिरा दिया| यहाँ से ऐसा लगा कि भारत गेम पर अपनी पकड़ पूरी तरह से बना लेगा लेकिन वहां से मुकाबला घूमा|
फिलहाल इस मुकाबले की अगर बात की जाए तो टीम इंडिया इस ड्रॉ से खुश नज़र आएगी वहीँ दूसरी तरफ मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से 445 रन बोर्ड पर लगाये थे उसे देखकर ऐसा लगा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को गंवा सकती है| महज़ दो पारियों के लिए 4 से अधिक दिन का खेल इस्तेमाल में आया और वो इसलिए क्योंकि करीब दो से अधिक दिन बारिश की वजह से मुकाबला पूरी तरह से हो ही नहीं पाया| ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में 246 रन भारत को चाहिए थे फॉलो ऑन बचाने के लिए जिसको सफल बनाने में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा हाथ है|
ब्रिसबेन टेस्ट हुआ ड्रॉ!! पर्थ टेस्ट रहा था टीम इंडिया के नाम तो एडिलेड में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम ने मारी थी बाजी| 1-1 की बराबरी के बाद यहाँ ब्रिसबेन, गाबा में उतरी थी दोनों टीमें लेकिन शानदार क्रिकेट खेलने के बावजूद बारिश से इस मुकाबले को दोनों ही टीमें बचा नहीं पाई और नतीजा ड्रॉ के रूप में आया| यानी अब 5 मैचों की सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहाँ 1-1 की बराबरी के साथ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पहुंचेंगी ये दोनों टीमें|
मैच अपडेट - हैंड शेख होता दिखा है यहाँ पर!! इसी के साथ तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त!! दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर मुकाबले को समाप्त किया है|
मैच अपडेट - टी ब्रेक का समय तो समाप्त हो गया था लेकिन ऐसा लगा था कि खराब रौशनी की वजह से गेम रुका हुआ होगा| जब ताज़ा तस्वीरें सामने आई तो पता चला कि तेज़ बारिश हो रही है| यानी अब तेज़ बारिश की वजह से मुकाबले को रोका गया है और हमें अब एक लम्बा इंतज़ार देखने को मिल सकता है| इसी बीच ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और आर अश्विन के बीच कुछ गंभीर चर्चा होते हुए दिखी है| इस बात चीत के दौरान अश्विन की आँखों से आंसू आये हैं और विराट कोहली ने उन्हें गले से लगाया है| क्या ये उनके सन्यास के संकेत हो सकते हैं, ऐसा मैं सोच रहा| 
...पांचवां दिन, तीसरा सेशन...
हालाँकि आज के इस दूसरे सेशन की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई और 89 रनों पर 7 बल्लेबाजों को गंवाने के बाद 274 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई| तभी पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दिया| ऐसे में भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा गया| ऐसे में लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने आते ही अपने इरादों को साफ़ कर दिया और तेज़ी से रन बनाने लगे| हालाँकि फिर खराब रौशनी के कारण फील्ड अम्पायर्स ने मुकाबले को रोकने का फ़ैसला किया और जल्दी टी भी ले लिया| ऐसे में अब देखना होगा कि टी ब्रेक के बाद जब मौसम बेहतर होता है तो भारतीय बल्लेबाज़ किस रणनीति के साथ मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरते हैं|
काले बदल पूरी तरह से मैदान के चारो ओर छा गए हैं| इसी बीच अम्पायर ने मैच को रोक दिया है| फिलहाल टी का ऐलान कर दिया गया है| 2.1 ओवर के बाद 8/0 है भारत, लक्ष्य से 267 रन पीछे| फ़िलहाल क्रीज़ पर एक तरफ से यशस्वी जयसवाल (4) शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और तेज़ी से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने को देख रहे हैं जबकि दूसरी तरफ से लोकेश राहुल (4) समझदारी से उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं| ऐसे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 8 रनों की साझेदारी पनप रही है|
ओवर 2.1 : 8/0
1 रन
  • 12.1
ल. राहुल
4 (7)
य. जयसवाल
4 (6)
म. स्टार्क
1.1-0-4-0
2.1
1
मिचेल स्टार्क To लोकेश राहुल
क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे क्रीज़ में ही और आँखों ही आँखों में इशारा किया| तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| चतुराई भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
ओवर 2 : 7/0
4 रन
  • 11.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 31.5
  • 01.6
य. जयसवाल
4 (6)
ल. राहुल
3 (6)
प. कमिंस
1-0-4-0
1.6
0
पैट कमिंस To यशस्वी जयसवाल
डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर एक अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन नहीं मिला| 7/0 भारत, लक्ष्य से 268 रन दूर|
1.5
3
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
3 रन यहाँ भी मिल जाएगा| बीच बल्ले पर राहुल ने इस गेंद को लिया है| गैप में खेला गया ऑन ड्राइव शॉट| विकटों के बीच बेहतरीन रनिंग और तीन रन मिल गए|
1.4
0
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
एलबीडबल्यू की अपील हुई!! अम्पायर सहमत नहीं दिखे| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| स्विंग होकर अंदर आई बॉल| फ्रंट फुट से खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| अम्पायर ने बताया कि लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल जाती ये गेंद|
1.3
0
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
हार्ड लेंथ डेलिवरी!! पड़कर अंदर की तरफ तेज़ी से आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा| बाकी का काम गेंदबाज़ ने किया| कोई रन नहीं हुआ|
1.2
0
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
बढ़िया गेंद!! एक बढ़िया एंगल से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.1
1
पैट कमिंस To यशस्वी जयसवाल
क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे कवर पॉइंट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| फील्डर जबतक गेंद पर आते तब तक बल्लेबाजों ने रन पूरा कर लिया था|
दूसरे छोर से गेंद लेकर पैट कमिंस आये हैं...
ओवर 1 : 3/0
3 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 30.4
  • 00.5
  • 00.6
ल. राहुल
0 (2)
य. जयसवाल
3 (4)
म. स्टार्क
1-0-3-0
0.6
0
मिचेल स्टार्क To लोकेश राहुल
बढ़िया लीव!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई गेंद| खेलना चाहते थे उसे लेकिन सही समय पर गेंद की लाइन से बल्ले को हटाया| बाकी का काम कीपर ने किया है| 3/0 भारत|
0.5
0
मिचेल स्टार्क To लोकेश राहुल
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
0.4
3
मिचेल स्टार्क To यशस्वी जयसवाल
3 रन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत हुई है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर फुल गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|
0.3
0
मिचेल स्टार्क To यशस्वी जयसवाल
इस बार फुलर लेंथ गेंद!! एक बार फिर से आगे आये लेकिन इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया है| रन नहीं होगा|
0.2
0
मिचेल स्टार्क To यशस्वी जयसवाल
इस बार थोड़ा चहल कदमी करते हुए आगे आये| ये देखते हुए ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई उछाल भरी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव करना सही समझा है|
0.1
0
मिचेल स्टार्क To यशस्वी जयसवाल
सॉलिड डिफेन्स के साथ हुई है शुरुआत!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
2 OV
4 रन
प. कमिंस to य. जयसवाल ल. राहुल
  • 11.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 31.5
  • 01.6
1 OV
3 रन
म. स्टार्क to य. जयसवाल ल. राहुल
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 30.4
  • 00.5
  • 00.6
मैच की जानकारी
  • स्थान द गाबा, ब्रिस्बेन
  • मौसम बारिश का मौसम
  • टॉस भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच ड्रॉ
  • प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड
  • अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, क्रिस गॅफने
  • रेफ़री रंजन मदुगले
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

Advertisement