तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 6 दिसंबर को होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मुकाबले को अपने नाम करने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमने पिछले मैच में यहीं पर जीत हासिल किया था| जिसके कारण यहाँ की पिच पर हमारी गेंदबाज़ी बाद में अच्छी ही हुई थी| आज भी वैसा ही हुआ| टॉस हारकर हमें पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा गया जिसको सुन के मुझे ख़ुशी हुई क्योंकि मैं बल्लेबाज़ी ही करना चाहता था| आगे कोहली ने जडेजा के बारे में बताया कि मैं उम्मीद करता हूँ के अगले मुकाबले तक जडेजा पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाए|| आगे कोहली ने बोला कि जडेजा ने लास्ट के ओवर के कमाल की बल्लेबाज़ी किया जिसके कारण टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुँच सकी| जाते-जाते कोहली ने कहा कि युज्वेंद्र चहल एक शानदार खिलाड़ी है और उनकी गेंदबाज़ी को पढ़ना थोडा मुश्किल है जैसे कि आज देखने को भी मिला| विराट ने ये कहा कि अब हमारी नज़र दूसरे टी20 मुकाबले के ऊपर होगी के उसे जीतकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा किया जाए|
लूजिंग कप्तान आरोन फिंच ने बात करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन मुकाबला था हमारे लिए जहाँ से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| जडेजा के बारे में जब पूछा गया तो फिंच ने कहा कि हम मेडिकल स्थिति को चैलेन्ज नहीं कर सकते| ये खेल का हिस्सा है जो हमें मानना होगा| जाते-जाते फिंच ने कहा कि अब हम आगे के मुकाबले पर ध्यान देते हुए उसे जीतने की कोशिश करेंगे|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युज्वेंद्र चहल ने हासिल करते हुए बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही हैं के मैंने आज अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिया| जिसके कारण टीम जीत सकी| मैच से पहले मुझे नही पाता था के किस्मत मुझे ऐसा मौका देगी| जब मुझे बोला गया के आप जडेजा की जगह मैदान पर गेंदबाज़ी कर सकते है तो मुझे एक चमत्कार होता हुआ लगा|
इस सम्मानजनक टोटल को डिफेंड करने मैदान पर आई टीम इंडिया को युज्वेंद्र चहल के रूप में एक तोहफा मिल गया जो जडेजा की जगह गेंदबाजी करने मैदान पर आये| चहल (4-0-25-3) के शानदार स्पेल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन बड़े विकेट हासिल किये जिसने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया| उनके अलावा कोहली ने इस रन चेज़ में कुल चार और गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया| युवा टी नटराजन (4-0-30-3) ने कमाल का डेब्यू किया और मैच विनिंग ओवर्स डाले| जबकि दीपक चहर को भी एक सफलता मिली|
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम की शुरुआत काफी बेहतरीन रही थी| पॉवर प्ले में टीम ने महज़ एक विकेट खोकर 53 रन बना लिया था लेकिन उसके बाद लगातार सही समय पर भारत को विकटें मिलती चली गई जिसकी वजह से मेन इन ब्लू ने 11 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया| डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच और मोईज़िस हेनरिकेस तीनों को एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इनमें से कोई भी अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाया और टीम को बीच मजधार में छोड़कर चला गया| इसी दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया और रन रेट का दबाव बल्लेबाजों पर बनाए रखा|
लगातार बैक टू बैक विन भारतीय टीम द्वारा!!! पहले आखिरी एकदिवसीय मुकाबला जीता और अब पहला टी20 अपने नाम कर लिया| सीरीज़ में 1-0 से बढ़त भी बना ली| कमाल की वापसी हुई है इस मेहमान टीम द्वारा| इसका पूरा श्रेय इस टीम की गेंदबाज़ी को जाता है| खासकर युवा नटराजन ने जिस तरज का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ़ है| डेथ ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाज़ को बांधकर रखा इससे बेहतर डेब्यू नहीं सकता इस युवा खिलाड़ी का यहाँ पर| साथ ही युज्वेंद्र चहल जो रविन्द्र जडेजा के बदले नए कनक्शन नियम के साथ गेंदबाज़ी करने आये थे उन्होंने इस मुकाबले में काफी अंतर डाल दिया|
ओवर 20 : 150/7
15 रन
319.1
119.2
019.3
119.4
619.5
419.6
म. स्वेप्सन
12 (5)
श. एबॉट
12 (8)
म. शमी
4-0-46-0
19.6
4
मोहम्मद शमी To मिचेल स्वेप्सन
चौका!!!! इसी के साथ भारत ने पहले टी20 मुकाबले को 11 रनों से अपने नाम कर लिया हैं और अब 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में भारत ने अपनी बढ़त 1-0 से बना लिया है| फुल लेंथ की बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
19.5
6
मोहम्मद शमी To मिचेल स्वेप्सन
छक्का!!!! लेकिन अब कोई फ़ायदा नही क्यों की अभी गेंद कम है और रन ज़्यादा चाहिए| आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| हवा में गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद पर गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
19.4
1
मोहम्मद शमी To शॉन एबॉट
आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन आया| 2 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
19.3
0
मोहम्मद शमी To शॉन एबॉट
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला| 3 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
19.2
1
मोहम्मद शमी To मिचेल स्वेप्सन
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया| 4 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
19.1
3
मोहम्मद शमी To शॉन एबॉट
फुल लेंथ की बॉल को स्कूप किया| कीपर के ऊपर से गई बॉल| शॉट फाइन लेग से भागते हुए फील्डर ने बॉल को पकड़ा| लेकिन 3 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| 5 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 135/7
8 रन
W
18.1
018.2
118.3
018.4
618.5
118.6
श. एबॉट
8 (5)
म. स्वेप्सन
1 (2)
थ. नटराजन
4-0-30-3
18.6
1
थंगरसु नटराजन To शॉन एबॉट
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 6 गेंदों पर अब ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों की दरकार|
18.5
6
थंगरसु नटराजन To शॉन एबॉट
छक्का!!! मुकाबला में जान आता हुआ| इस बाउंड्री के साथ यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स|
18.4
0
थंगरसु नटराजन To शॉन एबॉट
मिड विकेट की ओर खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर नही ऐया कीपर की ओर गई|
18.3
1
थंगरसु नटराजन To मिचेल स्वेप्सन
लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
18.2
0
थंगरसु नटराजन To मिचेल स्वेप्सन
मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद| कीपर के हाथ में गई| रन नही हुआ|
18.1
W
थंगरसु नटराजन To मिचेल स्टार्क OUT!
बोल्ड!!!! क्लीन बोल्ड!!!! भारत मुकाबले को अपने झूली में करता हुआ| मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टी नटराजन को मिली तीसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलने गए स्टार्क| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे स्टंप को जा लगी| 127/7 ऑस्ट्रेलिया| 11 गेंदों पर 35 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 127/6
5 रन
117.1
117.2
217.3
W
17.4
117.5
017.6
श. एबॉट
1 (2)
म. स्टार्क
1 (1)
द. चहर
4-0-29-1
17.6
0
दीपक चहर To शॉन एबॉट
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली हुई डिमी गति की बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करने गए बल्लेबाज़ | गेंद बल्ले को मिस करती हुई| कीपर की ओर गई| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार|
17.5
1
दीपक चहर To मिचेल स्टार्क
ऑफ स्टंप की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला 1 रन मिला|
मिचेल स्टार्क बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु...
17.4
W
दीपक चहर To मोइसेस हेनरिक्स OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बहुत बड़ी विकेट भारत के खाते में जाती हुई| रिव्थयु लेने के बाद रिप्र्डले में देखा गया बॉल ट्रैकिंग द्वारा तीन रेड्स दिखे| थर्ड अम्पायर ने उसे आउट ही करार दिया था| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर खेलना चाहा| गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद ज्सिके बाद एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई कीपर और गेंदबाज़ द्वारा| अम्पायर द्वारा उसे आउट करार दिया गया था|126/6 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 36 रन दूर|
17.3
2
दीपक चहर To मोइसेस हेनरिक्स
कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया जहाँ से दुग्गी हासिल हुई| बड़े शॉट्स के लिए गए लेकिन लग नहीं रहा|
17.2
1
दीपक चहर To शॉन एबॉट
कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
17.1
1
दीपक चहर To मोइसेस हेनरिक्स
ऑफ़ स्टम्प पर धीमी गति से डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
शॉन एबट अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं, 18 गेंद 40 रनों की दरकार...
ओवर 17 : 122/5
6 रन
216.1
116.2
116.3
116.4
116.5
W
16.6
म. वेड
7 (9)
म. हेनरिक्स
27 (17)
य. चहल
4-0-25-3
16.6
W
युज़वेंद्र चहल To मैथ्यू वेड OUT!
आउट!!! कैच आउट!!!! ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी हुई| युज्वेंद्र चहल ने किया अपना तीसरा शिकार| मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत मैच में अपनी पकड़ बनाता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गूगली गेंद को मैथ्यू वेड ने मिड विकेट की ओर स्वीप किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| मिड विकेट की ओर हवा में गई बॉल कोहली गेंद के नीचे आए और आसान सा कैच करते हुए जश्न बनाने लगे| 122/5 ऑस्ट्रेलिया|
16.5
1
युज़वेंद्र चहल To मोइसेस हेनरिक्स
फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेलकर 1 रन अपने खाते में डाला|