तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 पर समाप्त किया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 4 दिसंबर को होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
लूजिंग कप्तान आरोन फिंच इस दौरान सीरीज़ विनिंग ट्रॉफी के साथ बात करते हुए नज़र आये| फिंच ने कहा कि ये एक बेहतरीन सीरीज़ थी उनकी टीम के लिए और वो खुश हैं कि विनिंग साइड पर रहे| आगे कहा कि अब उनकी नज़र टी 20 सीरीज पर रहेगी| एगर पर कहा कि टीम का चयन काफी अच्छा था| एगर और ग्रीन ने कमाल का प्रदर्शन किया है जिसे हम आगे की तरफ देख रहे हैं| फिंच ने ये भी कहा कि टीम में दो स्पिनर रखना मेरे लिए काफी सहायक साबित हुआ है| बल्लेबाज़ी के बारे में पूछे जाने पर फिंच ने कहा कि काफी अच्छा लगता है जब आपका टॉप ऑर्डर रन बनता है और अंत में मैक्सवेल अपना काम बाखूबी करते हैं तो| वॉर्नर पर कहा कि वो टी 20 के लिए फिट हो जायेंगे ऐसा माना जा रहा है|
मुकाबले को अपने नाम करने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमने पिछले मैच के बाद ही यहाँ सोच लिया था कि अगले मुकाबले के लिए हमारी टीम क्या होगी| जैसा हमने सोचा था वैसा ही किया और सभी खिलाड़ियों से अपना अच्छा प्रदर्शन दिया जिसके कारण हम मैच को जीतने में कामयाब हुए| जाते-जाते कोहली ने कहा कि यह जीत हमारे टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ज़रूरी था| अब हमे टी20 सीरीज़ खेलना है जो कि पहला मैच इसी मैदान पर होगा| तो हम तैयार है अब अगले सीरीज़ के लिए|
मैन ऑफ़ द सीरीज़ स्टीव स्मिथ को दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की| स्मिथ ने ये भी कहा कि आज उनका बल्ला नहीं चला इस बात का अफ़सोस है उन्हें लेकिन यही क्रिकेट है ऐसा कहते हुए आगे बोले कि मेरे बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही जो मेरे और टीम दोनों के लिए अच्छा है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हार्दिक पंड्या को दिया गया| जिसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपन अच्छा प्रदर्शन दिया जिसके कारण हम एक अच्छे स्कोर तक पहुँच सके| आगे पंड्या ने बताया कि 303 इस मैदान पर काफी नही था| लेकिन जिस तरह से शार्दुल, बुम्राह और नटराजन ने गेंदबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ हैं| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले टी20 सीरीज़ के ऊपर होगी| हम उम्मीद करते है कि टी20 में अपना अच्छा खेल दिखाते हुए उससे जीतें|
उस विकेट के बाद मानो जीत भारत की ओर झुक गई और उछल्ले बल्लेबाज़ से मैच जिताने की उम्मीद रखना वो सही नहीं होगा| अंत में नटराजन, शार्दुल और बुम्राह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी| लेकिन मेरे अनुसार मैच टर्निंग पॉइंट मैक्सवेल का विकेट रहा जिसे बुम्राह ने उखाड़ फेका| और अंत में ज़म्पा को एलबीडबल्यू करते हुए भारत ने अपने खाते में इस दौरे की पहली जीत अर्जित की| इस टोटल को डिफेंड करने के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें से उनके लिए सबसे सफल शार्दुल ठाकुर (10-1-51-3) रहे जिनके नाम 3 बड़ी और अहम सफलताएं दर्ज हुई| उनके अलावा नटराजन और बुम्राह को 2-2 जबकि कुलदीप और जडेजा की जोड़ी को 1-1 विकेट मिली| देखा जाए तो इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों खासकर गेंदबाज़ों के मनोबल को ऊंचाई ज़रूर मिली होगी|
जसप्रीत बुम्राह ने तो अपनी लय हासिल की ही उनके अलावा अपना पहला मुकाबला खेल रहे टी नटराजन ने भी दबाव में शानदार प्रदर्शन किया| शार्दुल ठाकुर ने अहम मौकों पर विकेट दिलाई, जिसकी उम्मीद उनसे काफी पहले से ही थी| इस रन चेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एक अलग रंग में उतरे थे लेकिन मार्नस लबुशने और स्टीव स्मिथ के जल्दी आउट होने की वजह से शुरुआत में ही अपनी लय गंवाती गई| हालाँकि इस बीच इनफॉर्म बल्लेबाज़ और कप्तान आरोन फिंच को तीन जीवनदान मिले जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए एक बढ़िया पारी खेली| लेकिन मध्यक्रम में हेनरिकेस, कैरी और ग्रीन को शुरुआत मिलने के बाद उसका इस्तेमाल टीम की जीत के हक में नहीं कर पाए| हालाँकि ग्लेन मैक्सवेल (59) ने एगर के साथ मिलकर मुकाबले को अपनी ओर मोड़ दिया और रोमांचक बना दिया था लेकिन बूम बूम बुम्राह द्वारा उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए भारत को मैच में वापसी करा दी|
2-1, जी हाँ ये हुआ है परिणाम इस शानदार एकदिसीय सीरीज का यहाँ पर| भारत ने 13 रनों से इस आखिरी मुकाबले को जीता| साथ ही इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पहली बार कोई मुकाबला हारती हुई दिखी है| दौरा ऐसा लग रहा था कि जो पहले बल्लेबाज़ी कर रहा वो मुकाबले को अपने नाम कर रहा और ऐसा ही हुआ| पिछले दो मैचों में जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ी आसानी से 400 रनों के करीब का आंकड़ा हासिल किया वो इस तीसरे मुकाबले में रन चेज़ के दौरान 300 रनों के लिए भी जूझती नज़र आई, शायद इसी को रन चेज़ का दबाव कहते हैं| लेकिन इस सबके बीच दो हरफनमौला खिलाड़ियों की तारीफ़ करनी होगी| एक तो हार्दिक पांड्या और दूसरे ग्लेन मैक्सवेल| इन दो खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज़ शानदार रही| साथ ही साथ इस मुकाबले में जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया उसे भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता|
49.3
W
जसप्रीत बुम्राह To एडम ज़म्पा OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! खेल समाप्त होता हुआ| भारत ने मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया| ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु ग़लत साबित होता हुआ यहाँ पर| जसप्रीत बुम्राह ने अपना दूसरा शिकार करते हुए भारत को जीत दिलाया| यॉर्कर लाइन की गेंद बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में क्रॉस खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु का किया इशारा| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पता किया कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जाकर लाग रही थी| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला आउट रहे बल्लेबाज़| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 289 रनों पर सीमट गई|
49.2
0
जसप्रीत बुम्राह To एडम ज़म्पा
लेंथ में छोटी डाली हुई धीमी गति की बॉल को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर आई नही| सीधे गई कीपर के हाथ में रन नही हुआ|
49.1
1
जसप्रीत बुम्राह To जोश हेज़लवुड
फुल टॉस बॉल को पॉइंट की ओर गाइड किया 1 रन मिला| 5 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|
ओवर 49 : 288/9
6 रन
048.1
148.2
248.3
148.4
148.5
148.6
ज. हेज़लवुड
6 (6)
ए. ज़म्पा
4 (5)
श. ठाकुर
10-1-51-3
48.6
1
शार्दुल ठाकुर To जोश हेज़लवुड
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार| आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन आया|
48.5
1
शार्दुल ठाकुर To एडम ज़म्पा
फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया| 7 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
48.4
1
शार्दुल ठाकुर To जोश हेज़लवुड
आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|
48.3
2
शार्दुल ठाकुर To जोश हेज़लवुड
फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में खेलते हुए 2 रन अपने नाम कर लिया|
48.2
1
शार्दुल ठाकुर To एडम ज़म्पा
कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
48.1
0
शार्दुल ठाकुर To एडम ज़म्पा
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई|
ओवर 48 : 282/9
4 रन
W
47.1
147.2
147.3
047.4
147.5
147.6
ए. ज़म्पा
2 (2)
ज. हेज़लवुड
2 (3)
थ. नटराजन
10-1-70-2
47.6
1
थंगरसु नटराजन To एडम ज़म्पा
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रनों की दरकार|
47.5
1
थंगरसु नटराजन To जोश हेज़लवुड
फुल लेंथ की बॉल को पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
47.4
0
थंगरसु नटराजन To जोश हेज़लवुड
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को हेज़लवुड अपेर कट करने गए| गेंद बल्ले पर आई नही सीधे गई कीपर के हाथ में रन नही हुआ|
47.3
1
थंगरसु नटराजन To एडम ज़म्पा
सिंगल!!!! लेकिन इसी अब भारत ओ फर्फ़ ज़्यादा पड़ेगा नही| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
47.2
1
थंगरसु नटराजन To जोश हेज़लवुड
यॉर्कर लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
47.1
W
थंगरसु नटराजन To एश्टन एगर OUT!
आउट!! कैच आउट!! बड़ी विकेट काफी महत्वपूर्ण समय पर नटराजन को मिली| 28 रन बनाकर एगर भी लौट गए पवेलियन| सॉफ्ट डिसमिसल!! सीधा कवर्स फील्डर के हाथों में चली गई गेंद| जड़ की गेंद को हवा में ड्राइव कर दिया था लेकिन गैप नहीं मिल पाया| घेरे पर खड़े कुलदीप ने कोई ग़लती नहीं की और एक आसान सा कैच पकड लिया और भारत को जीत के करीब कर दिया| 278/9, लक्ष्य से 25 रन दूर|
ओवर 47 : 278/8
4 रन
146.1
146.2
146.3
146.4
046.5
W
46.6
श. एबॉट
4 (9)
ए. एगर
28 (27)
श. ठाकुर
9-1-45-3
46.6
W
शार्दुल ठाकुर To शॉन एबॉट OUT!
आउट!!! कैच आउट!!!! भारत मुकाबले को जीतने के लिए एक क़दम और बढ़ता हुआ| ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका| शार्दुल ठाकुर ने किया अपना तीसरा शिकार| शॉन एबट 4 रन बनाकर पवेलिय लौटे| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर आई नही सीधे ग्लाफ्स को लगती हुई कीपर की ओर हवा में गई| आपने आगे की ओर भागते हुए राहुल ने पकड़ा आसान सा कैच| 278/8 ऑस्टेलिया| 18 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
46.5
0
शार्दुल ठाकुर To शॉन एबॉट
यॉर्कर लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेलने गए| बल्ले का कन्द्रूनी किनारा लेती हुई बॉल पैड्स को जा लगी रन नही मिल सका|
46.4
1
शार्दुल ठाकुर To एश्टन एगर
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 1 रन लिया|
46.3
1
शार्दुल ठाकुर To शॉन एबॉट
लॉन्ग ऑन की दिशा में एक बार फिर से खेलते हुए 1 रन निकाला|
46.2
1
शार्दुल ठाकुर To एश्टन एगर
फुल टॉस बॉल को डीप थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया 1 रन ही मिला|
46.1
1
शार्दुल ठाकुर To शॉन एबॉट
गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की बॉल को मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
ओवर 46 : 274/7
4 रन
145.1
045.2
045.3
045.4
145.5
245.6
ए. एगर
26 (25)
श. एबॉट
2 (5)
थ. नटराजन
9-1-66-1
45.6
2
थंगरसु नटराजन To एश्टन एगर
ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए एगर ने 2 रन तेज़ी से पूरा किया|