तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने कब्ज़े में कर लिया है| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 2 दिसंबर को होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के साथ जो कि कैनबेरा के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैच जीतने के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि हमारी टीम से एक शानदार खेल का नमूना पेश किया है| जिसके कारण हम भारत जैसी अच्छी टीम को हराने में कामयाब हुए| आगे फिंच ने कहा कि टॉस फिर से एक बड़ा सवाल था जिसको हमने जीतकर वही किया जो पिछले मुकाबले में किया था| और इसका परिणाम हमारे सामने है| डेविड वार्नर के बारे में आरोन फिंच बोले कि अभी उनके हाल की हमने कोई ख़बर नही है| उम्मीद करते हैं कि अगले मुकाबले में मेरे साथ सलामी बल्लेबाज़ी करे|
लूजिंग कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए एक निराशाजनक प्रदर्शन है| सामने वाली टीम को बधाई देता हूँ क्योंकि उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में हमें मुकाबले से बाहर रखा| आगे कोहली ने ये भी बताया कि हम गेंदबाज़ी में अधिक असरदार नहीं रहे| उनके पास बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप थी जिसने मुकाबले को हमसे काफी दूर कर दिया था| बाद में रन चेज़ के दौरान हमने कुछ मौके बनाए लेकिन उनके पास बेहतरीन गेंदबाज़ थे जिन्होंने हमपर लगातार दबाव बनाए रखा| हार्दिक पर कहा कि उनसे जब मैंने पूछा गेंदबाज़ी के लिए तो वो एक दो ओवर के लिए तैयार हुए लेकिन फिर उन्हें मोमेंटम मिला और और दो ओवर डालने आये| राहुल के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मैंने लक्ष्य के बारे में सोचा लेकिन रन रेट अधिक था और रिस्क लेना सही नहीं लग रहा था लेकिन उसी बीच विकेट गिरने से हम मुकाबले में पिछड़ गए|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टीव स्मिथ को दिया गया| जिसको हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को जीतकर सीरीज़ को अपने नाम किया| आगे स्मिथ ने कहा कि हमे काफी अच्छी शुरुआत मिल गई थी जिसके बाद मुझे बल्लेबाज़ी करने में आसानी हुईऔर मैंने मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को एक मज़बूत टोटल की ओर बढ़या| जाते-जाते स्मिथ बोले कि अब हमारी नज़र आने वाले तीसरे मैच पर होगी जिसको हम जीतकर भारत को वाईटवॉश करना चाहेंगे|
गेंदबाज़ी की बात करें तो कंगारुओं के पास बोर्ड पर भले ही एक बड़ा टोटल था लेकिन वो जानते थे कि भारतीय टीम इसे हासिल करने में सक्षम है इसलिए उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ के साथ अपना टप्पा पकड़कर रखा| जोश हेज़लवुड एक बार फिर से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आये और शुरुआती झटके देते हुए भारत को रन चेज़ में बैकफुट पर ढकेल दिया| इस टोटल को डिफेंड करते हुए कप्तान आरोन फिंच ने कुल 6 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जिसमें से उनके लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे पैट कमिंस जिनके नाम तीन बड़ी सफलताएं दर्ज हुई| उनके अलावा हेज़लवुड और एडम ज़म्पा को 2- 2 जबकि हेनरिक्स को 1 सफलता हाथ लगी| देखा जाए तो मध्यक्रम में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई पार्ट टाइम गेंदबाज़ों ने प्रदर्शन किया वो भी काबिले तारीफ रहा| अंत में मैक्सवेल के नाम भी एक सफलता लगी|
एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाज़ मुकाबले में हार की बड़ी वजह बन गए| बल्लेबाजों ने तो रन चेज़ में दोनों बार 300 का आंकड़ा पार किया लेकिन बोर्ड पर इतना बड़ा टोटल और फिर अंत में 12 के आस पास का रन रेट कहीं न कहीं उनके क्लास को फीका कर गया| 390 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेन इन ब्लू की शुरुआत सधी हुई रही| सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय शुरुआत तो दी लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए| स्टार्ट तो सबको मिली लेकिन विराट कोहली (89) और केएल राहुल (76) कोई भी उसका फायदा नहीं उठा पाया| हालांकि मध्यक्रम में सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था लेकिन मोईजिस हेनरिक्स ने जिस तरह से कप्तान कोहली का कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन लौटाया उससे टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को कड़ा झटका लगा| अंत में पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या (28) भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और बढ़ते रन रेट के कारण अपनी इस पारी में जूझते हुए ही नज़र आये|
एक और विशाल स्कोर मेज़बान टीम द्वारा, एक और बड़ी जीत!!! 51 रनों से इस मुकाबले को जीतते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने कब्ज़े में कर लिया है| क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है इस टीम द्वारा खासकर बल्लेबाज़ी के दौरान| भारत जैसे शानदार गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने लगातार 350 रनों से ज़्यादा का आंकड़ा पार करना मामूली बात नहीं है| दाद देनी होगी ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी की जो हर बार एक बड़ा मंच तैयार कर रही शतकीय साझेदारी लगाते हुए और फिर उसके बाद स्टीव स्मिथ जिस तरह से शतक पर शतक जड़ रहे हैं वो काबिले तारीफ़ है| बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फिर फील्डिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में भारत को चारो खाने चित कर दिया| एक बड़े दौरे के लिए विरोधी टीम के सामने इससे बड़ी शुरुआत किसी भी मेज़बान के आत्मविश्वास को काफी ऊपर ला देगी|
ओवर 50 : 338/9
9 रन
149.1
449.2
149.3
149.4
149.5
149.6
य. चहल
4 (6)
न. सैनी
10 (10)
ग. मैक्सवेल
5-0-34-1
49.6
1
ग्लेन मैक्सवेल To युज़वेंद्र चहल
सिंगल!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ मुकाबले को 51 रनों से जीतकर सीरीज़ को अपने नाम कर लिया| अब उनकी नज़र भारत को वाईटवॉश करने पर होगी| ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन ही बन सका|
49.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन हासिल किय|
49.4
1
ग्लेन मैक्सवेल To युज़वेंद्र चहल
ऑफ स्टंप पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 ही रन आया|
49.3
1
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
मिड ऑन की ओर खेला 1 रन आया|
49.2
4
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
चौका!!!! आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
49.1
1
ग्लेन मैक्सवेल To युज़वेंद्र चहल
पैड्स लाइन की बॉल को फाइन लेग की ओर खेला 1 रन आया|
ओवर 49 : 329/9
2 रन
048.1
148.2
W
48.3
048.4
048.5
148.6
य. चहल
1 (3)
न. सैनी
4 (7)
ए. ज़म्पा
10-0-62-2
48.6
1
एडम ज़म्पा To युज़वेंद्र चहल
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
48.5
0
एडम ज़म्पा To युज़वेंद्र चहल
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही मिला|
48.4
0
एडम ज़म्पा To युज़वेंद्र चहल
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही मिला|
48.3
W
एडम ज़म्पा To जसप्रीत बुम्राह OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!! एक और कील भारतीय तम्बू में लगती हुई| बिना खाता खोले बुम्राह हुए ज़म्पा का शिकार| गुगली को पढ़ नहीं पाए और गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद और विकेटों के सामने पाए गए इसलिए एलबीडबल्यू आउट करार दिए गए| 328/9 भारत| ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत महज़ औपचारिकता|
48.2
1
एडम ज़म्पा To नवदीप सैनी
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| एक रन मिल गया|
48.1
0
एडम ज़म्पा To नवदीप सैनी
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर 48 : 327/8
2 रन
147.1
047.2
W
47.3
047.4
147.5
047.6
ज. बुम्राह
0 (1)
न. सैनी
3 (5)
ग. मैक्सवेल
4-0-25-1
47.6
0
ग्लेन मैक्सवेल To जसप्रीत बुम्राह
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला रन नही हो सका|
47.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
47.4
0
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
47.3
W
ग्लेन मैक्सवेल To मोहम्मद शमी OUT!
आउट!!!! कैच आउट!!! मैक्सवेल को मिली पहली विकेट| भारत का आठवां विकेट गिरता हुआ| मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन| आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल हवा में गई| गेंदबाज़ ने खुद से भागते हुए कैच पकड़ा| 326/8 भारत|
47.2
0
ग्लेन मैक्सवेल To मोहम्मद शमी
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
47.1
1
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 47 : 325/7
4 रन
W
46.1
W
46.2
1 WD
46.3
146.3
046.4
1 WD
46.5
146.5
046.6
म. शमी
1 (2)
न. सैनी
1 (2)
प. कमिन्स
10-0-67-3
46.6
0
पैट कमिन्स To मोहम्मद शमी
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
46.5
1
पैट कमिन्स To नवदीप सैनी
पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
46.5
wd
पैट कमिन्स To नवदीप सैनी
वाइड!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|