तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया हैं| अभी के लिए बस इतना ही आप से 29 नवंबर को होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैच जीतने के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि क्या शानदार मुकाबला देखने को मिला आज हमने यहाँ पर| टॉस को अपने पक्ष में करने के बाद हमने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ| बल्लेबाज़ी के लिए पिच बेहतर थी| जिसका हमने पूरा फ़ायदा उठाया| 375 रनों का लक्ष्य इस ग्राउंड पर काफी बड़ा हैं जिसको हासिल करने के लिए किसी भी टीम को बड़ी साझेदारी की दरकार होती है| भारत को एक साझेदारी ज़रूर मिली लेकिन उसको हमारे गेंदबाजों ने तोडा और मुकाबले में वापसी कराई|
लूजिंग कप्तान विराट ने कहा कि नहीं हम इस मुकाबले के बाद कोई बहाना नहीं देंगे| हमें काफी समय मिला था और हम अभी क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं| हाँ हमने कई अहम् मौकों पर फायदा नहीं उठाया जिसकी वजह से मुकाबला गंवाना पड़ा| हार्दिक का गेंदबाजी ना करना हमरे लिए थोड़ा नकारात्मक रहा| एक बड़े रन चेज़ का पीछा करना आक्रामक रूप का जरिया था लेकिन हमने ग़लत समय पर विकटें गंवाई जिसकी वजह से हम काफी पीछे रह गए|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टीव स्मिथ को दिया गया| जिसको हासिल करते हुए स्मिथ ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि एक लंबे समय बाद हमने दर्शको के सामने अच्छा प्रदर्शन किया| आगे स्मिथ ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आया था तो मेरे दिमाग में यहीं बात चल रही थी कि टीम को एक बड़े टोटल तक पहुँचाना है| जिसको पूरा करते करते कब मैं शतक के करीब पहुँच गया पता नही चला| जाते-जाते स्मिथ बोले कि अब हमारी नज़र आने वाले दूसरे मुकाबले के ऊपर होगी के मुकाबले को जीतकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा करे|
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा टोटल डिफेंड करना आसान नहीं होता अगर जोश हेज़लवुड (10-0-55-3) टॉप आर्डर को धवस्त न करते| इसके बाद बचा कुछ काम एडम ज़म्पा (10-0-54-4) ने 4 बहुमूल्य विकेट उखाड़ते हुए कर दिया| हालाँकि हार्दिक ने उनके ऊपर प्रहार ज़रूर लिया लेकिन उन्होंने अपना टप्पा नहीं छोड़ा| अंत में टीम के दिग्गद गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को भी एक सफलता अर्जित हुई| वैसे देखा जाते तो मेज़बान टीम के लिए तुरुप का इक्का हेज़लवुड साबित हुए जिन्होंने तीन बड़े विकेट अपने नाम किये और भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया|
375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत कड़क रही लेकिन जब पहला विकेट गिरा तो उसकी बाद बल्लेबाज़ बड़े हिट्स के लिए ही जाते नज़र आये| शेर्यास अय्यर अपनी कमजोरी यानी बाउंसर पर आउट हुए लेकिन कोहली और मयंक ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दान में दिया| इसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ के एल राहुल भी एक फुल टॉस गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे| 53 पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद भारत 101/4 हो गई| फिर ऐसा लगा कि ये टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाएगी लेकिन धवन और हार्दिक की जोड़ी ने मुकाबले में अपनी टीम को वापसी कराई|
66 रनों की एक बेहतरीन जीत ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस बड़े मंच पर| तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है| करीब 8 महीने बाद दोनों ही टीमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने आई लेकिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया| पहले बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी में कंगारुओं ने मेन इन ब्लू को तहस नहस कर दिया| शिखर धवन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी को अगर इस मुकाबले से एक पल के लिए हटा दिया जाए तो कोहली एंड कम्पनी आज मुकाबले में कहीं नहीं दिखी| खराब गेंदबाजी, निम्न स्तर की फील्डिंग और फिर बल्लेबाज़ी में दबाव भरा प्रदर्शन, मेहमान टीम के लिए सब कुछ उनके ख़िलाफ़ जाता दिखा| हाँ इन सबके बीच कार्डिक द्वारा 90 रनों का स्कोर बनाना एक सकारात्मक पक्ष रहा है| धवन के आउट होने के बाद मुकाबला एक बार फिर से कंगारुओं के लिए खुल गया और फिर हार्दिक और जडेजा एक के बाद एक बढ़ते रन रेट को पकड़ने के चक्कर में पवेलियन लौट गए|
ओवर 50 : 308/8
1 रन
049.1
149.2
W
49.3
049.4
049.5
049.6
ज. बुम्राह
0 (3)
न. सैनी
29 (35)
म. स्टार्क
9-0-65-1
49.6
0
मिचेल स्टार्क To जसप्रीत बुम्राह
प्ले एंड मिस!!! इसी के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीत हासिक करते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
49.5
0
मिचेल स्टार्क To जसप्रीत बुम्राह
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही बन सका|
49.4
0
मिचेल स्टार्क To जसप्रीत बुम्राह
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को बुम्राह ने लीव करना सही समझा|
49.3
W
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी OUT!
बोल्ड!!!! क्लीन बोल्ड!!! मिचेल स्टार्क को आखिरकार विकेट मिल ही गई| इसी के साथ भारत मुकाबले में काफी पीछे रह गया| मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेलने गए| गेंद ही गति से बीट हुए बल्लेबाज़ उर बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| 308/8 भारत|
49.2
1
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
मिड विकेट की ओर खेलते हुए 1 रूहं निकाला|
49.1
0
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही हुआ|
ओवर 49 : 307/7
8 रन
248.1
1 NB
48.2
248.2
048.3
248.4
048.5
148.6
न. सैनी
28 (33)
म. शमी
13 (9)
ज. हेज़लवुड
10-0-55-3
48.6
1
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को नवदीप सैनी ने थर्ड मैन की ओर खेला 1 रन आया|
48.5
0
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
मिड ऑन की ओर खेला रन नही आ सका|
48.4
2
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेलते हुए 2 रन हासिल किया|
48.3
0
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही हुआ|
48.2
2
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
थर्ड मैन की दिशा में खेलते हुए 2 रन हासिल किया|
48.2
nb
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को पुल करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|
48.1
2
जोश हेज़लवुड To नवदीप सैनी
दो रन!!! इसी के साथ भारत का 300 रन पूरा हुआ| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हो सका|
ओवर 48 : 299/7
2 रन
147.1
047.2
047.3
047.4
147.5
047.6
म. शमी
13 (9)
न. सैनी
21 (26)
म. स्टार्क
8-0-64-0
47.6
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
47.5
1
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
कवर्स की ओर खेला 1 रन आया|
47.4
0
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
मिड ऑन की तरफ खेला रन नही आया|
47.3
0
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| गैप में नही गई बॉल रन नही हो सका|
47.2
0
मिचेल स्टार्क To नवदीप सैनी
नॉटआउट!!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ आसफल| लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद पैड्स को लगती हुई कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि बॉल पैड्स को लगती हुइ८ कीपर तक पहुंची थी| नॉटआउट आया फ़ैसला|
47.1
1
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 47 : 297/7
15 रन
046.1
046.2
646.3
446.4
146.5
446.6
न. सैनी
20 (22)
म. शमी
12 (7)
ग. मैक्सवेल
6.4-0-55-0
46.6
4
ग्लेन मैक्सवेल To नवदीप सैनी
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|
46.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To मोहम्मद शमी
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|
46.4
4
ग्लेन मैक्सवेल To मोहम्मद शमी
चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
46.3
6
ग्लेन मैक्सवेल To मोहम्मद शमी
छक्का!!! आगे डाली हुई बॉल को शमी ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर से खेला बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स