तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस टेस्ट मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के साथ जो 6 दिसम्बर से एडिलेड ओवल के स्टेडियम पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद बात करते हुए जस्सी ने कहा कि यहाँ आकर इस तरह से जीत हासिल करना हम सबके लिए काफी गर्व की बात है| हम जिस प्लान के साथ मैदान पर आये थे उसी पर टिके रहे और उसमें सफलता भी हाथ लगी है| यशस्वी जयसवाल ने अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले पारी खेली है वो मैं सबसे ऊपर रखता हूँ| वो एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं लेकिन जिस तरह से वो गेंदों को लीव कर रहे थे उसे देखकर मैं काफी खुश हूँ| विराट पर कहा कि मैं नहीं मानता कि वो आउट ऑफ़ फॉर्म थे लेकिन हाँ अब उनके इस शतक से सामने वाली टीम पूरी तरह से दबाव में आएगी| अपनी गेंदबाजी पर कहा मैंने बस विकेट और परिस्थिति को परखते हुए गेंदबाजी की और सही समय पर मुझे विकेट्स हासिल होती गई जिससे हम सब काफी खुश हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मैच गंवाना हमारे लिए काफी निराशाजनक है लेकिन हम अपने अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे| आगे कमिंस ने कहा कि हमने पहली पारी में बल्लेबाज़ी बेहतर नहीं की थी जबकि हमारे पास काफी शानदार बल्लेबाज़ टीम का हिस्सा थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम अपनी गलतियों को सुधाने की कोशिश करेंगे और एडिलेड में अच्छा खेल दिखायेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उस आधे घंटे के समय में करीब 4.2 ओवरों का ही खेल हुआ था जहाँ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर नाथन मैकस्वीनी, पैट कमिंस और मार्नस लबुशेन के रूप में टीम को तीन बड़े झटके दे दिए थे और पूरी तरह से बैक फुट पर ढकेल दिया था| वहीँ फिर चौथे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों का डॉमिनेंस जारी रहा और आउट ऑफ़ फॉर्म रहे उस्मान ख्वाजा का भी बड़ा विकेट हासिल किया| इसके बाद स्टीव स्मिथ (17) और ट्रैविस हेड (89) के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई जिसने टीम को कुछ राहत पहुंचाई लेकिन फिर सिराज की एक ड्रीम डेलिवरी ने स्मिथ का विकेट लेकर इस पनपती साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा| हाँ ट्रैविस हेड एक बार फिर से भारत के लिए हेडेक बनते हुए दिखे लेकिन कप्तान बुमराह ने खुद को गेंदबाजी पर लाया और उनका विकेट निकालकर टीम को दिया जिसके बाद बाक़ी के बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक ना सके और भारत एक बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो पाया|
इसके बाद इस टफ विकेट पर चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया था| इसे हासिल करने के लिए मेजबानों के पास दो दिन से अधिक का तो समय था लेकिन जिस तरह से भारतीय गेंदबाज़ प्रदर्शन कर रहे थे उसे देखकर ये रन चेज़ इतनी आसान नहीं होने वाली थी और वही हुआ भी| तीसरे दिन के आखिरी आधे घंटे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी चौथी पारी की शुरुआत करने आई और उस अहम समय का भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने शानदार फायदा उठाया|
यशस्वी जयसवाल (161) और लोकेश राहुल (77) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और शानदार अंदाज़ में नई गेंद को खेलते हुए पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़ दिए| यहाँ से भारत ने इस मुकाबले में जीत की तरफ अपना कदम और तेज़ी से बढ़ा दिया लेकिन उसे विराट कोहली (100) के शतक ने पूरी तरह से सुनिश्चित कर दिया| सलामी जोड़ी के बाद विराट ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजों का बेहतरीन अंदाज़ में सामना किया और अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया| उनकी इस महान पारी की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 487 रन लगाए और पारी घोषित की|
भारत अपनी पहली पारी में नीतीश रेड्डी के 41 और ऋषभ पन्त के 37 रनों की बदौलत बोर्ड पर 150 रन लगा पाया था तो उसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के फाईफर की बदौलत महज़ 104 रनों पर ही सिमट गई| कप्तान जस्सी ने अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत को गेम में वापसी करने का मौका तो दिया लेकिन उसके बाद 46 रनों की लीड के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया| करीब 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से किसी सलामी जोड़ी ने 200 रनों से अधिक की साझेदारी निभाई है|
मैच की शुरुआत में पहला दो सत्र पूरी तरह से मेज़बान टीम के नाम रहा था लेकिन उसके बाद भारतीय टीम की तरफ से शानदार कम बैक देखने को मिला| यहाँ से गेंदबाजों ने मेहमान टीम को कराई वापसी कराई| भारत अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा था और वहां से ऐसा लगा था कि मेज़बान टीम बड़ा स्कोर बनाकर एक बड़ी लीड ले लेगी लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह के इरादे कुछ और ही थे| गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर की पहली गेंद से ही जस्सी स्टम्प्स पर अटैक करते हुए नज़र आये और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को ना केवल बैक फुट पर ढकेलकर रखा बल्कि एक के बाद एक शानदार गेंद डालते हुए उनके विकेट भी उखाड़ते चले गए|
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी की शुरुआत टीम इंडिया की जीत के साथ हुई है| पर्थ टेस्ट पर टीम इंडिया ने अपना कब्ज़ा जमाया| भारत बनी पहली टीम जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑपटस स्टेडियम, पर्थ के इस मैदान पर मात दी है| 295 रनों की एक बड़ी जीत भारत के नाम दर्ज हुई| 3-0 से अपने घर पर न्यू जीलैंड से करारी शिकस्त खाने के बाद एक शानदार प्रदर्शन यहाँ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दिखाया है| 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब 1-0 से भारत ने बढ़त ले ली है| क्या कमाल की वापसी पहली पारी में महज़ 150 रनों पर ऑल आउट होने के बाद की है| गेंद से जसप्रीत बुमराह बने जीत के हीरो तो बल्ले से यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के शतक ने मुकाबले में अपनी टीम को ऊपर लाया| पूरी तरह से खुश हैं भारतीय खैमा|
ओवर 58.4 : 238/10
2 रन
058.1
058.2
258.3
W
58.4
ए. कैरी
36 (58)
ज. हेजलवुड
4 (10)
ह. राणा
13.4-1-69-1
58.4
W
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 295 रनों से शिकस्त दे दी है!! हर्षित राणा के हाथ लगी पहली विकेट!! एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़| ऐसे में कैरी ने डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन और गति को परख नहीं सके| तभी बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
58.3
2
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कैरी ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
58.2
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
58.1
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को कैरी ने लीव करना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं मिला|
ओवर 58 : 236/9
1 रन
057.1
057.2
057.3
157.4
057.5
057.6
ज. हेजलवुड
4 (10)
ए. कैरी
34 (54)
व. सुंदर
15-0-48-2
57.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To जोश हेजलवुड
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
57.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To जोश हेजलवुड
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई शॉर्ट लेग की तरफ गई| रन नहीं हुआ|
57.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To एलेक्स कैरी
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेलकर एक रन लिया|
57.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To एलेक्स कैरी
एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
57.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To एलेक्स कैरी
इस बार फिर से ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| रन नहीं आया|
57.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To एलेक्स कैरी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
ओवर 57 : 235/9
2 रन
056.1
056.2
056.3
056.4
156.5
1 NB
56.6
056.6
ज. हेजलवुड
4 (8)
ए. कैरी
33 (50)
ह. राणा
13-1-67-0
56.6
0
हर्षित राणा To जोश हेजलवुड
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना चाहा| ऐसे में बॉल तेज़ी से हेलमेट को जा लगी| रन नहीं हुआ|
56.6
nb
हर्षित राणा To जोश हेजलवुड
नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ रोकना बेहतर समझा|
56.5
1
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|
56.4
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं हो सका|
56.3
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
56.2
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|
56.1
0
हर्षित राणा To एलेक्स कैरी
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 56 : 233/9
4 रन
055.1
455.2
055.3
055.4
055.5
055.6
ज. हेजलवुड
4 (6)
ए. कैरी
32 (45)
व. सुंदर
14-0-47-2
55.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To जोश हेजलवुड
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
55.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To जोश हेजलवुड
गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
55.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To जोश हेजलवुड
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|