तो क्रिकेट फैन्स सीरीज के इस चौथे मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच के साथ जो 8 नवम्बर को दोपहर 01.45 बजे ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमारे बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है और जिस तरह से सबने खेला वो काबिले तारीफ बात है| आगे स्काई ने कहा कि गेंदबाजों में भी अपना काम पूरा किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अगले मैच के लिए तैयार हैं|
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं| आगे कहा कि इस विकेट पर 167 रन पार स्कोर था| हमने बल्लेबाजी में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मध्य क्रम में विकेट्स गंवाते चले गए जिसकी वजह से गेम में पीछे हो गए| आगे बताया कि अभी एक और मुकाबला बचा है जहाँ हम अच्छा करने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते कह गए कि आगे और भी काफी मौके आयेंगे जहाँ ये युवा टीम बेहतर करेगी|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षर पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मैंने अपनी टीम में लिए बेहतर करने की कोशिश की| आगे अक्षर ने कहा कि मैं अपने बल्लेबाज़ी के नंबर के बारे में कभी नहीं सोचता हूँ| मैं बस ये सोचता हूँ कि मेरी टीम को मेरी कब ज़रुरत है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में कोशिश करता हूँ कि विकेट टू विकेट बॉल की जाए और मुझे वहीं से सफलता भी हासिल होती है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
चूँकि मैदान बड़ा था और इसपर अभी तक जितने भी मुकाबले खेले गए उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने काफी बार जीता था और इसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य इतना आसान नहीं होने वाला था| 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श (30) और मैथ्यू शॉर्ट (25) की तरफ से अच्छी शुरुआत मिली| पहले विकेट के लिए इस जोड़ी ने 37 रन जोड़े लेकिन इसके लिए 5 ओवर भी लिए| इस बीच स्काई ने अर्शदीप, जस्सी और वरुण का इस्तेमाल करते हुए पॉवर प्ले को शांत रखा| इस रन चेज में टीम को शुरुआत तो ठीक ठाक मिली लेकिन मध्य क्रम पूरी तरह से फ्लॉप होता हुआ नजर आया| टिम डेविड से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन शिवम दुबे ने उनका और कप्तान मार्श का बड़ा विकेट लेकर मेजबानों को पूरी तरह से बैक फुट पर ढकेल दिया| उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने दबाव को बरक़रार रखा और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 गेंद पहले महज 119 रनों पर ही समेट दिया|
एडम जम्पा ने आकर अभिषेक का विकेट लिया और इस जोड़ी को तोड़ा और टीम को बैक फुट पर ढकेलने का काम किया| वहां से शिवम दुबे (22) को टॉप ऑर्डर में प्रमोशन दिया गया| दुबे ने गिल के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 32 रनों की साझेदारी निभाई| मिडिल ऑर्डर में स्काई (20) को आज फिर स्टार्ट तो मिला लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए| उसके बाद तिलक वर्मा और जितेश शर्मा का बल्ला नहीं चला लेकिन दो हरफन मौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (21) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने अंतिम के ओवरों में अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए कुछ अहम बाउंड्री हासिल की जिसकी वजह से इस बड़े मैदान पर भारतीय टीम पार स्कोर के आगे निकलते हुए बोर्ड पर 167 रन लगा पायी|
टॉस जीतकर आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो अंत में जाकर बिलकुल गलत साबित हो गया| कप्तान की सोच थी कि पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को कम से कम स्कोर पर रोका जाए और फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए रन चेज को अंजाम दिया जाए लेकिन ऐसा हो ना सका| पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने इस मैच में बेमिसाल शुरुआत की थी| पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (46) और अभिषेक शर्मा (28) ने इस ड्रॉप इन सतह पर संभलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया| इस बीच इस जोड़ी ने 56 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ा दिया|
टीम इंडिया विजयी!! बैक टू बैक विन भारतीय खैमे की तरफ गई है| 48 रनों से इस मैच को जीतकर 2-1 से इस सीरीज में अब अजय बढ़त हासिल कर ली है| अब गाबा में खेला जाएगा आखिरी टी20 मुकाबला जहाँ सीरीज 3-1 से भारत की तरफ जायेगी या फिर 2-2 पर ऑस्ट्रेलिया इसे समाप्त करेगा ये तो आगे आने वाला वक़्त ही बताएगा| वहीँ आंकड़े ये भी बताते हैं कि एक लम्बे समय से पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया लगातार विजयी रही है, यानी भारतीय टीम ने किसी भी टी20 सीरीज का चौथा मैच नहीं हारा है|
18.2
W
वॉशिंगटन सुंदर To एडम जम्पा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 48 रनों से शिकस्त दे दी है!! एडम जम्पा भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे!! वॉशिंगटन सुंदर को मिली तीसरी विकेट| आगे डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर शुभमन गिल की तरफ गई| तभी इस बार कोई गलती नहीं करते हुए गिल ने अपने दोनों हाथों से कैच पकड़ा| जिसके बाद पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To नाथन एलिस
सिंगल!! कैच ड्रॉप हुआ है यहाँ पर| धीमी गति से ऊपर डाली गई गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला| मिस टाइम हुआ| हवा में काफी ऊपर खिल गई गेंद| फील्डर गिल उसके नीचे आये और उनसे फ़म्बल हो गया और कैच निकल गया|
ओवर 18 : 118/9
2 रन
017.1
117.2
017.3
017.4
117.5
W
17.6
ब. ड्वारशुइस
5 (7)
न. एलिस
1 (4)
ज. बुमराह
4-0-27-1
17.6
W
जसप्रीत बुमराह To बेन ड्वारशुइस OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अपने टी20 करियर का 99वां विकेट हासिल किया!! बेन ड्वारशुइस बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे हैं| धीमी गति की डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और जगह बनाकर लेग साइड की तरफ स्लॉग करने गए| तभी बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स से टकराई और बूम| 118/9 ऑस्ट्रेलिया|
17.5
1
जसप्रीत बुमराह To नाथन एलिस
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
17.4
0
जसप्रीत बुमराह To नाथन एलिस
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.3
0
जसप्रीत बुमराह To नाथन एलिस
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.2
1
जसप्रीत बुमराह To बेन ड्वारशुइस
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
17.1
0
जसप्रीत बुमराह To बेन ड्वारशुइस
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 17 : 116/8
2 रन
116.1
016.2
116.3
W
16.4
W
16.5
016.6
न. एलिस
0 (1)
ब. ड्वारशुइस
4 (4)
व. सुंदर
1-0-2-2
16.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To नाथन एलिस
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हैट्रिक पर थे गेंदबाज़ लेकिन बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल सका|
अब क्रीज पर आये हैं| हैट्रिक पर हैं गेंदबाज सुंदर...
16.5
W
वॉशिंगटन सुंदर To जेवियर बार्टलेट OUT!
आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट यहाँ पर आती हुई| अब हैट्रिक पर होंगे वॉशिंगटन सुंदर| जेवियर आये और जेवियर गए| अपनी ही गेंदबाजी पर एक अच्छा रिटर्न कैच सुंदर ने पकड़ा है| बल्लेबाज जेवियर अपना खाता तक नहीं खोल पाए| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ हवा शॉट खेला| गेंदबाज़ को किसी की मदद की ज़रुरत ही नहीं पड़ी और कैच पकड़ लिया| 116/8 ऑस्ट्रेलिया|
अगले बल्लेबाज जेवियर बार्टलेट हैं...
16.4
W
वॉशिंगटन सुंदर To मार्कस स्टोइनिस OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका यहाँ पर!! मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! वॉशिंगटन सुंदर को मिली विकेट यहाँ पर| ऑस्ट्रेलिया टीम का रिव्यु हुआ असफल| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| तभी बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स से टकराई| जिसके बाद एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट दे दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| हालाँकि थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 116/7 ऑस्ट्रेलिया|
16.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To बेन ड्वारशुइस
इस बार बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में शॉट खेलकर एक रन निकाला|
16.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To बेन ड्वारशुइस
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
16.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To मार्कस स्टोइनिस
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
ओवर 16 : 114/6
11 रन
115.1
215.2
115.3
215.4
415.5
115.6
म. स्टोइनिस
16 (17)
ब. ड्वारशुइस
3 (2)
ज. बुमराह
3-0-25-0
15.6
1
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
15.5
4
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
चौका!! मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
15.4
2
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर पुश किया और तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|
15.3
1
जसप्रीत बुमराह To बेन ड्वारशुइस
सिंगल!! इस बार आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.2
2
जसप्रीत बुमराह To बेन ड्वारशुइस
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन हासिल किया|