इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा| 11/0 ऑस्ट्रेलिया|
1.5
4
जसप्रीत बुमराह To मिचेल मार्श
चौका!!! पहली बाउंड्री कप्तान मार्श के बल्ले से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के थोड़ा बाहर रखी गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा है|
1.4
1
जसप्रीत बुमराह To मैथ्यू शॉर्ट
टैप एंड रन!! गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई बॉल| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सामने से सिंगल का मौका बन गया|
1.3
0
जसप्रीत बुमराह To मैथ्यू शॉर्ट
डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस हुआ! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| स्विंग होकर अंदर आई और पैड्स को लगकर ऑफ़ साइड पर गई| एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील हुई लेकिन डाउन द लेग जा रही थी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
1.2
0
जसप्रीत बुमराह To मैथ्यू शॉर्ट
गुड लेंथ गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो सका|
1.1
0
जसप्रीत बुमराह To मैथ्यू शॉर्ट
प्ले एंड मिस!! शानदार आउट स्विंगर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
दूसरे एंड से जसप्रीत बुमराह गेंद लेकर आये हैं...
ओवर 1 : 6/0
6 रन
10.1
40.2
00.3
00.4
10.5
00.6
म. मार्श
1 (2)
म. शॉर्ट
5 (4)
अ. सिंह
1-0-6-0
0.6
0
अर्शदीप सिंह To मिचेल मार्श
डॉट बॉल के साथ इस पहले ओवर की हुई है समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 6/0 ऑस्ट्रेलिया|
0.5
1
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू शॉर्ट
क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल बॉल| मिड ऑफ़ की तरफ उसे खेला| गिल ने अपने दाहिने तरफ डाईव लगाकर गेंद को रोका जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|
0.4
0
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू शॉर्ट
प्ले एंड मिस!! स्विंग होकर बाहर की तरफ निकली है| आड़े बल्ले से इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया है|
0.3
0
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू शॉर्ट
इस बार अपनी लाइन को बदला है| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
0.2
4
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू शॉर्ट
चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज में शॉर्ट के बल्ले से आती हुई| लेग ग्लांस किया है| घांस की कालीन को चीरती हुई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| आला दर्जे का ग्लांस हमें देखने को मिला है यहाँ पर| अर्शदीप को अपनी लाइन बदलनी होगी यहाँ पर|
0.1
1
अर्शदीप सिंह To मिचेल मार्श
सिंगल के साथ हुआ रन चेज का आगाज!! विकेट लाइन पर डाली गई हार्ड लेंथ गेंद| स्विंग होकर शरीर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने उसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप से तेज़ी के साथ फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|