ऑस्ट्रेलियाई टीम यहाँ पर सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाती हुई दिखी है| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रंखला के पहले मुकाबले के साथ जो कैनबरा के मैदान पर 29 अक्टूबर को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने बात करते हुए कहा कि हम इस श्रृंखला की जीत से संतुष्ट हैं| इस सीरीज से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| आज के मुकाबले में हमने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बीच के ओवरों में अधिक विकेट गंवाते चले गए| रन चेज पर कहा कि भारतीय टीम काफी शानदार है और जिस तरह से उन्होंने इसे अंजाम दिया वो काबिले तारीफ है| टीम के युवा बल्लेबाजों पर बताया कि उनके अन्दर काफी प्रतिभा है जिसे आगे चलकर वो टीम के लिए उपयोग में लाना चाहेंगे|
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि मैच काफी अच्छा हुआ और हमने बीच के ओवरों में काफी बेहतर गेंदबाज़ी की| आगे गिल ने कहा कि तेज़ गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट लेकर हमें मैच में बनाए रखा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि रोहित और कोहली को इस तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए देखकर मुझे काफी ख़ुशी हुई है|
प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार रोहित शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे बात करते हुए कहा कि हम सीरीज तो नहीं जीते लेकिन इस श्रृंखला से इस युवा टीम को काफी कुछ नया सीखने को मिला है| जब मैं युवा था तब इस टीम के सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला था और अब मैं वही चीज इन युवाओं के साथ साझा कर सकता हूँ| मैं यहाँ काफी बार आया हूँ लेकिन रन बनाने के लिए आपको खुद पर भरोसा करना पड़ता है| मुझे ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना काफी पसंद है| यहाँ गेंदबाज हमेशा आपके लिए एक चुनौती पेश करते हैं जिसका सामना हमें काफी दृढ़ता से करना होता है|
इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साथ में एक इन्टरव्यू के दौरान बात की और रोहित ने कहा कि हमने क्रिकेट को यहाँ पर काफी इंजॉय किया है और मुझे लगता है कि विराट ने भी काफी आनंद लिया है| आगे विराट ने बोला कि मैंने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाया है लेकिन हर मैच में नई शुरुआत करनी होती है| मैंने आज चुनौतियों का सामना किया है| हाँ रोहित ने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और हमने 168 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया| विराट ने ये भी कहा कि मैंने रोहित के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी आनंद लिया है| जाते-जाते विराट ने बोला कि मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने यहाँ पर आकर हम सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया| वहीं रोहित ने भी शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कम बैक के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 गेंद पहले ही 236 रन पर ही समेट दिया गया| भारत के लिए इस बीच हर्षित को 4, सुंदर को 2 जबकि सिराज, प्रसिद्ध, कुलदीप और अक्षर को 1-1 विकेट हाथ लगी| 237 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने आज कमाल की शुरुआत की| रोहित शर्मा (121) और शुभमन गिल (24) ने शुरुआत के ओवरों में काफी सम्भलकर खेला और हेजलवुड की आग उगलती गेंदों का सम्मान किया| उसके बाद दोनों ने धीरे-धीरे अपनी पारी को बुनना शुरू किया| 69 के स्कोर पर कप्तान गिल के रूप में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवाया| उसके बाद विराट (74) ने हिटमैन के साथ मिलकर पारी को सम्भाला| इस जोड़ी ने साथ मिलकर बेमिसाल साझेदारी निभाई और टीम को जीत की रेखा के पार ले गए| इस बीच इन्होंने सभी गेंदबाजी का अपने ही अंदाज में सामना किया और उनपर दबाव डालते दिखे| अब जीत के इस आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया आगे आने वाली टी20 सीरीज में अपना कदम रखेगी|
एक तरफ हिटमैन का आक्रमण दिखा तो दूसरी तरफ चेज मास्टर कोहली की क्लास| गेंदबाजी में हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर जीत की नींव रखी तो बल्लेबाजी में रोको की जोड़ी ने 168 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| टॉस आज एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता था और इस सतह पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम के लिए मिचेल मार्श (41) और ट्रैविस हेड (29) ने शानदार शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे| उनके अलावा मध्य क्रम में मैट रेनशॉ ने 56 रनों की पारी खेली| बाक़ी सभी बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिली लेकिन उनमें से कोई उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया|
टीम इंडिया विजयी!! दो भाई दोनों तबाही!! ये है रोको का दम!! पर्थ और एडिलेड मुकाबला गया था मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम लेकिन सिडनी में टीम इंडिया ने लाजवाब कम बैक किया| तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस मैदान पर भारत ने जीत हासिल की है| लम्बे समय से फैन्स को रोहित और कोहली की शानदार पारी का इन्तेजार था जो आज हमें इस रन चेज में देखने को मिली| 168 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 9 विकटों के साथ बड़े आराम से जीत की रेखा के पार ले गए| पहले टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बेमिसाल बल्लेबाजी करते हुए 2-1 से इस तीन मैचों की श्रृंखला को समाप्त किया है|
38.3
4
नाथन एलिस To विराट कोहली
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ कोहली द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की ओर बिना देखे अपर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
38.2
1
नाथन एलिस To रोहित शर्मा
विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| इसपर क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और गैप से सिंगल मिल हासिल किया है|
38.1
1
नाथन एलिस To विराट कोहली
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर 38 : 231/1
12 रन
037.1
637.2
037.3
437.4
137.5
137.6
व. कोहली
69 (79)
र. शर्मा
120 (124)
म. शॉर्ट
4-0-29-0
37.6
1
मैथ्यू शॉर्ट To विराट कोहली
सिंगल!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और एक रन मिल गया| भारत अब जीत से बस 6 रन दूर है|
37.5
1
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
37.4
4
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! इस बार फिर से आगे गेंद की गई थी जिसको बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा रेखा के बाहर टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए|
37.3
0
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
37.2
6
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
37.1
0
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर 37 : 219/1
6 रन
036.1
036.2
136.3
036.4
136.5
436.6
व. कोहली
68 (78)
र. शर्मा
109 (119)
न. एलिस
7-0-54-0
36.6
4
नाथन एलिस To विराट कोहली
चौका!! शानदार फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ के बल्ले से देखने को मिला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 19 रन दूर है|
36.5
1
नाथन एलिस To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
36.4
0
नाथन एलिस To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगी और मिड ऑन फील्डर आगे की ओर कैच पकड़ने भागे लें गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|
36.3
1
नाथन एलिस To विराट कोहली
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
36.2
0
नाथन एलिस To विराट कोहली
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं आ सका|
36.1
0
नाथन एलिस To विराट कोहली
आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
ओवर 36 : 213/1
8 रन
1 WD
35.1
135.1
035.2
035.3
435.4
135.5
135.6
व. कोहली
63 (74)
र. शर्मा
108 (117)
म. शॉर्ट
3-0-17-0
35.6
1
मैथ्यू शॉर्ट To विराट कोहली
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
35.5
1
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
35.4
4
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| ऐसे में गैप में गेंद और बाउंड्री लाइन से कुछ इंच पहले टप्पा खाई और फिर बाउंड्री रूप पर लगी थी| इसी वजह से थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद चार रनों का इशारा किया|
35.3
0
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
35.2
0
मैथ्यू शॉर्ट To रोहित शर्मा
डॉट गेंद!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव किया| फील्ड अम्पायर ने ऐसा बताया कि गेंद नीली लाइन के अंदर थी इसी वजह से उसे वाइड नहीं दिया गया है|
35.1
1
मैथ्यू शॉर्ट To विराट कोहली
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|