तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे श्रंखला के तीसरे मुकाबले के साथ जो सिडनी के मैदान पर 25 अक्टूबर को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है| आगे मार्श ने कहा कि आज हमारे गेंदबाजों ने लगातार विकटों को हासिल करने की कोशिश कि और समय-समय पर सफ़ल भी होते रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि युवा खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी बेहतरीन थी और ये मैं अब बोल सकता हूँ कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हमने बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा किया था लेकिन कुछ कैच ड्रॉप के कारण हमने मैच को गंवा दिया| आगे गिल ने कहा कि हाँ पहले मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण था लेकिन इस मैच में तो बारिश नहीं हुई और दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि रोहित शर्मा के शानदार बल्लेबाज़ हैं और उनकी बल्लेबाज़ी देखकर आज मज़ा आया|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एडम जम्पा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि भारतीय टीम से जीतकर काफी अच्छा लगा लेकिन उनके खिलाफ़ मैच हमेशा शानदार ही होता है| आगे जम्पा ने कहा कि दोनों ही टीमें परिस्थितियों के अनुसार खेलती है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मिचेल मार्श काफी शांत रहते हैं और जल्दी भावुक नहीं होते|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि जब कंगारू टीम को जीत के लिए बस 19 रनों की ज़रुरत थी तब अर्शदीप की गेंद पर ओवेन ने अपना विकेट गंवा दिया जबकि मिचेल स्टार्क (4) भी कुछ देर बाद सिराज का शिकार बन गए| एक समय मैच रोमांचक हो गया था और भारत को बस जीत के लिए 2 विकटों की ज़रुरत थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों की| तभी अंत तक कूपर कोन्नोल्ली ने बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाया और मैदान पर अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| इसी बीच भारत के लिए अर्शदीप, सुंदर और हर्षित ने 2-2 विकेट अपने नाम किया जबकि सिराज और अक्षर के हाथ 1-1 सफलता लगी| ऐसे में भारत के द्वारा इस मैच में हमें कुछ कैच ड्रॉप देखने को मिला जो मैच गंवाने के अहम कारणों में से एक है|
जिसका उन्होंने फ़ायदा उठाया और तेज़ी से रन बनाने लगे| वहीं कूपर कोन्नोल्ली के साथ मैथ्यू ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर बढ़ाया| तभी हर्षित की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (74) ने सिक्स लगाना चाहा और कैच आउट हो गए| एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी लेकिन कूपर कोन्नोल्ली (61) ने संभलकर बल्लेबाज़ी की और अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया| वहीं मिचेल ओवेन (36) ने मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाकर टीम को मैच में वापसी करवाया और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई|
तभी मैट रेनशॉ (30) ने आकर एक तरफ से रन बनाना शुरू किया जबकि दूसरे छोर को पकड़कर मैथ्यू शॉर्ट ने मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाया| इसी बीच दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुँचाया| तभी अक्षर पटेल की गेंद पर मैट रेनशॉ ने जोर से शॉट खेलने का प्रयास किया और क्लीन बोल्ड हो गए| वहीँ एलेक्स कैरी (9) को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया| इन सभी चीजों के बीच मैथ्यू शॉर्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उन्हें एक बार 11 तो दूसरी दफा 55 रनों के स्कोर पर जीवनदान प्राप्त हुआ|
जीत गई है ऑस्ट्रेलिया की टीम यहाँ पर!! जी हाँ मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोन्नोल्ली के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर मिचेल मार्श की सेना ने शुभमन गिल की आर्मी को 2 विकटों से हराया और सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है!! 265 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई कंगारू टीम ने शुरुआत संभलकर की और पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की| इसी दौरान अर्शदीप सिंह की गेंद पर कप्तान मिचेल मार्श (11) ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना अहम विकेट गंवा दिया| जिसके कुछ देर बाद ट्रैविस हेड (28) को हर्षित राणा ने आउट करते हुए भारत को मैच में आगे कर दिया|
ओवर 46.3 : 265/8
5 रन
246.1
246.2
1 WD
46.3
क. कोन्नोल्ली
61 (53)
ए. जम्पा
0 (1)
अ. सिंह
8.2-0-41-2
46.3
wd
अर्शदीप सिंह To कूपर कोन्नोल्ली
वाइड!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2 विकटों से शिकस्त दे दी है!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया| जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
46.2
2
अर्शदीप सिंह To कूपर कोन्नोल्ली
दुग्गी!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने इस बार डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए तेज़ी से भागकर 2 रन हासिल किया|
46.1
2
अर्शदीप सिंह To कूपर कोन्नोल्ली
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेलते हुए तेज़ी से भागकर 2 रन पूरा किया| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए|
ओवर 46 : 260/8
5 रन
145.1
045.2
445.3
045.4
W
45.5
045.6
ए. जम्पा
0 (1)
क. कोन्नोल्ली
57 (51)
म. सिराज
10-0-49-1
45.6
0
मोहम्मद सिराज To एडम जम्पा
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका| 24 गेंदों पर अब 5 रनों की ज़रुरत|
अगले बल्लेबाज़ एडम जम्पा हैं...
45.5
W
मोहम्मद सिराज To मिचेल स्टार्क OUT!
आउट!! कैच आउट!! ये मैच अब काफी रोमांचक हो गया है!! एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को 5 रन जीत के लिए चाहिए!! तो भारत को मैच अपने नाम करने के लिए 2 विकटों की ज़रुरत है!! मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगकर बॉल पॉइंट पर खड़े फील्डर अक्षर पटेल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 260/8 ऑस्ट्रेलिया|
45.4
0
मोहम्मद सिराज To मिचेल स्टार्क
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की तरफ गई| रन नहीं आ सका|
45.3
4
मोहम्मद सिराज To मिचेल स्टार्क
चौका!! मिचेल स्टार्क के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लाजवाब शॉट!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
45.2
0
मोहम्मद सिराज To मिचेल स्टार्क
डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
45.1
1
मोहम्मद सिराज To कूपर कोन्नोल्ली
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर 45 : 255/7
3 रन
144.1
1 WD
44.2
144.2
W
44.3
044.4
044.5
044.6
म. स्टार्क
0 (3)
क. कोन्नोल्ली
56 (50)
अ. सिंह
8-0-36-2
44.6
0
अर्शदीप सिंह To मिचेल स्टार्क
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
44.5
0
अर्शदीप सिंह To मिचेल स्टार्क
लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| ऐसे में बल्ले शायद बल्लेबाज़ के शरीर के किसी भाग को लगकर गेंद कीपर की ओर गई थी| इसी वजह से फील्ड अम्पायर ने इसे वाइड नहीं दिया|
44.4
0
अर्शदीप सिंह To मिचेल स्टार्क
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
मिचेल स्टार्क बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
44.3
W
अर्शदीप सिंह To जेवियर बार्टलेट OUT!
आउट!! कैच आउट!! ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ सातवां झटका!! मैच यहाँ पर दिलचस्प होता हुआ नज़र आ रहा है!! जेवियर बार्टलेट 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर हवा में गई| तभी मिड ऑफ से उल्टा भागकर शुभमन गिल ने कैच पकड़ा| 255/7 ऑस्ट्रेलिया, जीत से बस 10 रन दूर|
44.2
1
अर्शदीप सिंह To कूपर कोन्नोल्ली
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
44.2
wd
अर्शदीप सिंह To कूपर कोन्नोल्ली
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की तरफ गई| तभी कैच की हुई अपील, अम्पायर ने मना किया और वाइड दे दिया|
44.1
1
अर्शदीप सिंह To जेवियर बार्टलेट
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
ओवर 44 : 252/6
4 रन
143.1
143.2
043.3
243.4
043.5
043.6
क. कोन्नोल्ली
55 (49)
ज. बार्टलेट
2 (3)
म. सिराज
9-0-44-0
43.6
0
मोहम्मद सिराज To कूपर कोन्नोल्ली
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने प[पुल शॉट लगाना चाहा| तभी बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शरीर को लगी और टप्पा खाकर कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 13 रनों की ज़रुरत है|
43.5
0
मोहम्मद सिराज To कूपर कोन्नोल्ली
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने अपने बाँए ओर झुककर गेंद को पकड़ना चाहा| तभी उनके हाथ से टकराकर गेंद शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
43.4
2
मोहम्मद सिराज To कूपर कोन्नोल्ली
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|