तो दोस्तों इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत की नई सीरीज के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार|
विनिंग कप्तान पैट कमिंस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हाँ हम इस प्रदर्शन और जीत से काफी खुश हैं| ये पूरी टीम की मेहनत है जिसका फल हमें यहाँ पर मिला है| टॉस हारने के बाद हमने बोर्ड पर पहली पारी में एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया जिसका श्रेय बल्लेबाजों को जाता है| आगे कहा कि नाथन लायन मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए काफी खुश हूँ| हमने इस मुकाबले के लिए काफी तैयारियां की थी जो हमारे हक में जाती हुई नज़र आई हैं|
रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हाँ हम पहली पारी में उस स्तर की बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए| श्रेय विपक्षी टीम को जाता है| जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में बल्ले से प्रदर्शन किया और एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया उससे हम थोड़ा सा पीछे हो गए| हमने अंत में वापसी करनी चाहिए लेकिन फिर उनके गेंदबाजों ने हमें ऊपर आने नहीं दिया| रहाणे और शार्दूल ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और बाद में हमारी गेंदबाजी भी अच्छी हुई| चौथी पारी में विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी लेकिन हम अपने स्तर के अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए| वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो साल में एक बार आती है और उस दौरान हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| जाते-जाते रोहित ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में भारतीय सलामी जोड़ी ने 41 रनों की अच्छी और ठोस शुरुआत की लेकिन फिर शुभमन गिल का विकेट आया| उनका ये कैच जो कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बना लेकिन उसके बाद रोहित और पुजारा के खराब शॉट्स ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| कोहली और रहाणे की जोड़ी पर सारा दारोमदार आया जिसे वो ठीक तरह से निभा भी रहे थे लेकिन पांचवें दिन के पहले घंटे में बोलैंड के उस एक ओवर ने दो बड़े झटके देकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया| फिर इन्फॉर्म रहाणे के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से मुकाबले पर चढ़ाई कर दी और भारत को 209 रनों से शिकस्त देते हुए ट्रॉफी और मेस दोनों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और इतिहास रच दिया|
लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि इस अल्टीमेट टेस्ट मैच के आखिरी दिन रन चेज़ के दौरान जबतक विराट और अजिंक्य क्रीज़ पर थे तब तक टीम इंडिया इस मुकाबले में बनी हुई थी लेकिन स्कॉट बोलैंड के उस एक ओवर ने काफी कुछ पलटकर रख दिया| अब अगर इस पूरे मुकाबले पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया| भारतीय गेंदबाजों ने यहाँ शुरुआत तो अच्छी की लेकिन स्मिथ और हेड के बीच हुई 285 रनों की साझेदारी के दमपर पहली पारी में 469 रन बोर्ड पर लगा दिए| इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में अजिंक्य रहाणे की 89 रनों की पारी की बदौलत 296 रन ही बनाया और विपक्षी टीम को 173 रनों की लीड दे दी| जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर डिक्लेयर किया और भारत के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया|
वहीँ स्लिप फील्डिंग भी ऑस्ट्रेलिया की कमाल की रही जहाँ अहम मौकों पर कुछ बेमिसाल कैच पकड़े गए| वहीँ स्कॉट बोलैंड, इस एक गेंदबाज़ ने पहली और दूसरी पारी दोनों ही में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और उनका विकेट हासिल किया| वहीँ मेरा मानना है कि टीम इंडिया से इस मुकाबले में कुछ अहम ग़लतियाँ हुई| क्या भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर सकता था? क्या आर अश्विन को उमेश की जगह ये मुकाबला खिलाया जा सकता था? ऐसे कुछ सवाल हम सबके मन में घूमते हुए नज़र आयेंगे लेकिन अब जो बीत गई सो बात गई|
टीम इंडिया की तरफ से इस पूरे मुकाबले में ना ही बल्लेबाज़ी में किसी का जलवा दिखा और ना ही गेंदबाज़ी में कोई करिश्माई प्रदर्शन या फायरी स्पेल देखने को मिला| हाँ भारत के लिए इस पूरे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक आया उसके अलावा कोहली और जडेजा इसके आस पास आये लेकिन पचास जड़ नहीं पाए| जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ का शतक कहीं न कहीं गेम में उन्हें ऊपर की तरफ ले आया|
पैट कमिंस एंड कम्पनी यु ब्यूटी!! ऑस्ट्रेलिया बनी पहली टीम जिसके पास अब तीनों ही फॉर्मेट में आईसीसी के खिताब दर्ज हैं| टी20 वर्ल्डकप, 50 ओवर वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी!! बधाई हो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस विशाल उपलब्धि के लिए| टीम इंडिया एक बार फिर से इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इसे जीतने में असफल हुई| दो साल पहले उन्हें न्यूजीलैंड से मात मिली थी और अब ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ शिकस्त देते हुए मेस और खिताब से दूर कर दिया| वहीँ पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस फाइनल तक का सफ़र शानदार तरीके से तय दिया और अब फाइनल में 209 रनों की एक बेमिसाल जीत हासिल करते हुए दुनिया को ये बता दिया कि हमसे बेहतर कोई नहीं|
ओवर 63.3 : 234/10
0 रन
063.1
063.2
W
63.3
म. सिराज
1 (6)
म. शमी
13 (8)
न. लायन
15.3-2-41-4
63.3
W
नाथन लायन To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट स्कॉट बोलैंड बोल्ड नाथन लायन| एक और विकेट लायन के नाम और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम बनी साल 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन| टीम इंडिया लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने में हुई असफल| सिराज ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया लेकिन सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में मार बैठे| इस कैच को पकड़ते ही जीत की लहर ऑस्ट्रेलियाई कैम्प में नज़र आई|
63.2
0
नाथन लायन To मोहम्मद सिराज
एक और बार सिराज ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया| क्या वो बल्ला चलाएंगे?
63.1
0
नाथन लायन To मोहम्मद सिराज
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
ओवर 63 : 234/9
10 रन
462.1
462.2
062.3
162.4
062.5
162.6
म. सिराज
1 (3)
म. शमी
13 (8)
म. स्टार्क
14-1-77-2
62.6
1
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद सिराज
सिंगल आखिरी गेंद पर लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
62.5
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद सिराज
इस बार दूर से ही गेंद को ड्राइव कर दिया लेकिन बीट हुए|
62.4
1
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
62.3
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
नॉट आउट!! शमी का रिव्यु हुआ सफल| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला| बल्ले या ग्लव्स से नहीं बल्कि थाई पैड्स को लगकर कीपर तक गई थी गेंद| बिग स्क्रीन पर देखने को बाद अम्पायर को बदलना पड़ा अपना फैसला| लेग स्टम्प लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए थे और असफल रहे थे बल्लेबाज़|
62.2
4
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
चौका! एक और बाउंड्री यहाँ पर शमी के बल्ले से आती हुई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
62.1
4
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
चौका! चिप शॉट सामने की तरफ| शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर, गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर 62 : 224/9
0 रन
061.1
061.2
061.3
061.4
W
61.5
061.6
म. सिराज
0 (1)
म. शमी
4 (4)
न. लायन
15-2-41-3
61.6
0
नाथन लायन To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
61.5
W
नाथन लायन To श्रीकर भरत OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और बल्लेबाज़ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुआ| 23 रन बनाकर भरत बने लायन का शिकार| ये एक शानदार कॉट एंड बोल्ड है| पहले बल्लेबाज़ को अपनी फ्लाइटेड गेंद से चकमा दिया| बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर किया| स्लॉग स्वीप करने गए भरत जहाँ लीडिंग एज लेकर हवा में खिल गई गेंद| एक आसान कैच लपका गया| जीत से अब महज़ 1 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया|
61.4
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
भरत ने पैर निकालकर इस गेंद को डिफेंड कर दिया|
61.3
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
61.2
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ भरत| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ड्राइव लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
61.1
0
नाथन लायन To श्रीकर भरत
आगे डाली गई थी ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे बल्लेबाज़ श्रीकर भरत ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर 61 : 224/8
4 रन
060.1
W
60.2
060.3
460.4
060.5
060.6
म. शमी
4 (4)
श. भरत
23 (36)
म. स्टार्क
13-1-67-2
60.6
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आउट साइड एज लेकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई ये गेंद| डीप थर्ड मैन की तरफ गई लेकिन भरत ने सिंगल लेने से मना कर दिया|
60.5
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
डाउन द लेग| फ्लिक शॉट के दौरान पैड्स को किस करते हुए कीपर की तरफ गई गेंद जिसे कैरी ने डाईव लगाकर रोक दिया|
60.4
4
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
चौका! शमी ने बाउंड्री से अपना खाता खोला| पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए|
60.3
0
मिचेल स्टार्क To मोहम्मद शमी
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|