2014-15 के बाद आज करीब दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया है| पूरे ऑस्ट्रेलिया में इस जीत की ख़ुशी है और कप्तान पैट कमिंस ट्रॉफी के साथ उसे उठाते हुए दिखाई दिए हैं| तो अब जश्न पूरे ऑस्ट्रेलिया में मनाया जाएगा क्योंकि सिर्फ ये ट्रॉफी ही नहीं आई है बल्कि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गया है जहाँ अब उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होना है| तो क्रिकेट फैन्स इस टेस्ट सीरीज से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नई सीरीज के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में अपना अहम किरदार पेश किया है| आगे कमिंस ने कहा कि मुझे काफी गर्व है कि मैंने इस टीम का हिस्सा हूँ| हमने पर्थ टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था जिसके कारण हमें वहां हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद हमने अच्छा खेल दिखाया|जाते-जाते उन्होंने बताया कि ये एक शानदार सीरीज़ थी हमने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए|
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का इनाम जसप्रीत बुमराह को उनकी 32 विकटों के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद बात करते हुए जस्सी ने कहा कि हाँ इस हार से हम काफी निराश हैं| चोटिल होने पर कहा कि ये काफी तकलीफ देती है लेकिन जब आपका शरीर साथ नहीं देता तो आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते| हमने बात किया था और ये सोच थी कि हम इस टोटल को डिफेंड कर सकते हैं| हम एक गेंदबाज़ कम थे लेकिन फिर भी बाकी के गेंदबाजों ने जी जान लगाकर मेहनत की लेकिन हम खेल को अपनी तरफ नहीं मोड़ पाए| हमने सीरीज में लड़ाई लड़ी है| हमने यहाँ से काफी कुछ सीखा है| युवाओं को भी यहाँ से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उन्हें आगे काम देगा| जाते-जाते जस्सी कह गए कि ये एक शानदार जीत थी ऑस्ट्रेलिया के लिए और मैं उन्हें बधाई देता हूँ|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार स्कॉट बोलैंड को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने इस मुकाबले को काफी इंजॉय किया है और मैं ख़ुश हूँ कि बेहतर करने में कामयाब रहा| आगे बोलैंड ने कहा कि हमने 3-1 से भारत को सीरीज़ में शिकस्त दी है जिससे मुझे काफी ख़ुशी मिल रही है| जाते-जाते कह गए कि खुद को फिट रखने के लिए मैंने जिम में काफी मेहनत की है|
एक इंटरव्यू के दौरान ट्रेविस हेड बात करते हुए दिखे| उन्होंने बताया कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर मुझे काफी ख़ुशी हो रही है| आगे कहा कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान नतीजों पर अधिक ध्यान नहीं देता बस अपने रंग में खेलने को देखता हूँ| इस सीरीज पर बोले कि दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं और ऐसे में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है| पिछली सीरीज में यहाँ उन्होंने काफी अच्छा खेला था और इस बार भी पर्थ में उन्होंने शानदार शुरुआत की थी लेकिन हमने अच्छा फाइट बैक किया और खुश हूँ कि सीरीज को इस अंदाज़ में जीत पाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारत की पहली पारी के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 रन ही बना पायी थी और ऐसे में भारत के पास 4 रन की ही लीड हाथ लगी थी जिसका मेहमान टीम कोई ख़ास फायदा नहीं उठा पाई| पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में असर छोड़ा था लेकिन दूसरी पारी के दौरान चोटिल होकर बाहर होने की वजह से भारत ने उन्हें काफी मिस किया| वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों ही पारियों में विकेट तो हासिल की लेकिन बल्लेबाजों ने अधिक रन्स नहीं बनाये जिसकी वजह से भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा|
भारत की तरफ से इस पहली पारी में ऋषभ पन्त ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जबकि उनके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 26 और अंतिम में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से टीम 185 के टोटल तक जा सकी| जबकि दूसरी पारी में भी पन्त की 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी को देखकर लगा कि भारत यहाँ 250 के स्कोर तक जा पायेगा लेकिन कप्तान कमिंस ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए उनका बहुमूल्य विकेट लिया और टीम को गेम में ड्राइविंग सीट पर ला दिया|
सिडनी की ये विकेट गेंदबाजी के लिए मददगार थी जिसका फायदा पूरी तरह से मेज़बान टीम के गेंदबाजों ने उठाया है| पहली पारी के दौरान टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी क्रम एक बार फिर से कोलैप्स करते हुए दिखा है| कप्तान रोहित शर्मा ये मुकाबला नहीं खेल रहे थे और उनके स्थान पर शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया लेकिन गिल साहब भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और दोनों ही पारियों में एक लूज़ शॉट खेलकर आउट हो गए|
दूसरी तरफ स्कॉट बोलैंड ने जिस तरह की शानदार गेंदबाजी की है उससे मेहमान टीम को मुकाबले में ऊपर आने का एक भी मौका नहीं मिल सका है| स्कॉट ने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| साथ ही साथ उन्होंने विराट कोहली को लगातार अपना शिकार भी बनाया| वहीँ अगर इस मुकाबले पर एक छोटी सी नज़र डाल दी जाए तो भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया लेकिन बल्लेबाजों ने फिर से अपने प्रदर्शन से कप्तान को निराश किया है|
इस सिडनी टेस्ट मैच का पहला दो दिन दोनों ही टीमों की तरफ लगभग बराबरी के साथ समाप्त हुआ था लेकिन तीसरे यानी मूविंग डे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने लगाया पंच और भारत को उनकी दूसरी पारी में महज़ 157 रनों पर ढेर करते हुए अपने सामने 162 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा| हालाँकि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में इसे डिफेंड कर पाना बेहद ही मुश्किल था और वैसा ही हुआ भी| अगर जस्सी फिट रहते तो भारत शायद इन रनों को डिफेंड कर पाता, हालाँकि अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जान तो लगाई लेकिन वो टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी|
एडिलेड से ऑस्ट्रेलिया ने जीत की शुरुआत की जो यहाँ सिडनी तक गई| बीच में ब्रिसबेन वाला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ था लेकिन फिर भी मेलबर्न और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का पंच| वैसे तो इस पांच मैच की सीरीज में कई स्टार रहे लेकिन बूम-बूम बुमराह के लिए ये श्रृंखला यादगार रहेगी| जस्सी के अलावा भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने इस दौरे पर सबको प्रभावित किया है| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड जिन्होंने इस श्रृंखला में अपनी टीम के लिए काफी इम्पैक्ट डाला है| ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट ने इस सीरीज में बढ़ चढ़कर असर पैदा किया है| हेड के दो शतक, स्मिथ के शतक और अब ब्यू वेबस्टर की बेहतरीन पारी ये सभी इस सीरीज में फर्क पैदा कर गया|
ऑस्ट्रेलिया विजयी!! करीब 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के शिकंजे में गई है| इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची और अब उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ उस बड़ी ट्रॉफी के लिए होगा| पहले मुकाबले में पर्थ टेस्ट में भारत ने जीत के साथ श्रृंखला का आगाज़ किया था लेकिन उसके बाद अगले चार मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का फाईट बैक किया और 3-1 से ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| पर्थ में भारत को 295 रनों की जीत मिली थी जहाँ से ऐसा लगा था कि न्यू जीलैंड से मिली हार के बाद ये टीम कड़क वापसी करेगी लेकिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने उनके इन मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया|
ओवर 27 : 162/4
11 रन
126.1
126.2
126.3
426.4
026.5
426.6
ब. वेबस्टर
39 (34)
ट. हेड
34 (38)
व. सुंदर
1-0-11-0
26.6
4
वॉशिंगटन सुंदर To ब्यू वेबस्टर
चौका!! इसी के साथ ऑस्टेलिया ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ब्यू वेबस्टर के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा समा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
26.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To ब्यू वेबस्टर
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
26.4
4
वॉशिंगटन सुंदर To ब्यू वेबस्टर
चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
26.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To ट्रैविस हेड
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
26.2
1
वॉशिंगटन सुंदर To ब्यू वेबस्टर
ऊपर की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और एक रन लिया|
26.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To ट्रैविस हेड
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 26 : 151/4
4 रन
425.1
025.2
025.3
025.4
025.5
025.6
ब. वेबस्टर
30 (30)
ट. हेड
32 (36)
न. रेड्डी
2-0-10-0
25.6
0
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
25.5
0
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
एक और डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ पुश किया| खिलाड़ी के पास गई गेंद| रन नहीं मिला|
25.4
0
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
25.3
0
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
25.2
0
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
25.1
4
नीतीश कुमार रेड्डी To ब्यू वेबस्टर
चौका!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का 150 रन पूरा हुआ!! ब्यू वेबस्टर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 25 : 147/4
3 रन
024.1
224.2
124.3
024.4
024.5
024.6
ट. हेड
32 (36)
ब. वेबस्टर
26 (24)
प. कृष्णा
12-0-65-3
24.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To ट्रैविस हेड
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|
24.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To ट्रैविस हेड
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
24.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To ट्रैविस हेड
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
24.3
1
प्रसिद्ध कृष्णा To ब्यू वेबस्टर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
24.2
2
प्रसिद्ध कृष्णा To ब्यू वेबस्टर
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेलकर तेज़ी सेर 2 रन हासिल किया|