तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -31 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच को जीत लिए है और मैं अपने टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व करता हूँ| आगे शाहिदी ने कहा कि हमने वर्ल्ड कप में आने से पहले काफी मेहनत की थी और हमारे कोच के साथ मिलकर सभी ने अपने किरदार को बेहतर तरह से निभाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि राशिद खान काफी बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके टीम में रहने से काफी आत्मविश्वास मिलता है| मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ भारत के सभी निवासियों का जो मैदान में आकर हमारें आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं|
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन था हमारी तरफ से आज| आगे कहा कि हम बल्लेबाज़ी करते हुए करीब 40 रन कम रह गए| हमने प्लान बनाया था कि 280 के पार जाना है लेकिन उसतक नहीं पहुँच सके| बाद में ड्यू के साथ गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल हो रहा था और बल्ले पर गेंद भी अच्छी तरह से आ रही थी| दिलशान मदुशंका के बारे में कहा कि उनकी तरफ से गेंदबाजी तो कमाल रही लेकिन हम बल्लेबाज़ी टीम दबाव नहीं बना पाए|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फ़ज़लहक फ़ारूकी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं सबसे पहले अपने ईश्वर का धन्यवाद करना चाहता हूँ| आगे उन्होंने बोला कि हमारी टीम ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी जीत हासिल की है जिससे मुझे काफी ख़ुशी हो रही है| जाते-जाते कह गए कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में काफी मेहनत की है और धीमी गति की गेंद डालने की कोशिश कर रहा हूँ जिससे मुझे फायदा मिल रहा है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से ऐसा लगा कि ये रन चेज़ अफगानी टीम के लिए काफी मुश्किल हो जायेगी लेकिन इब्राहिम जादरान (39) और रहमत शाह (62) के बीच हुई 73 रनों की साझेदारी ने उन्हें वापिस ट्रैक पर ला दिया| इब्राहिम के आउट होने के बाद कप्तान हशमत ने रहमत का साथ दिया और 58 रन जोड़ दिए जिसके कारण टीम इस रन चेज़ में ड्राइविंग सीट पर आ गई| इस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजी पूरी तरह से बेदम दिखी| दिलशान मदुशंका और कसुन रजिता को छोड़ दें तो दूसरा कोई भी गेंदबाज़ अफगानी बल्लेबाज़ पर दबाव नहीं बना पाया| अंत में हशमत (58) और अजमतुल्लाह ओमरज़ाई (73) की जोड़ी ने 111 रनों की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
दिमुथ करुणारत्ने को छोड़ दें तो सभी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन उनमें से कोई भी अर्ध शतक नहीं जड़ पाया| पाथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि कुसल मेंडिस (39), सदीरा समारविक्रमा (36) और अंतिम के ओवरों में थीक्षाना की 29 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने बोर्ड पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया| इस रन चेज़ में अफगानी टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज से एक आक्रामक शुरुआत की दरकार थी लेकिन मदुशंका ने अपने पहले ही ओवर में उनका शिकार करते हुए टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई|
अक्सर ये अफगानी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर लगाती है और फिर उसे डिफेंड करने को देखती है लेकिन पिछले कुछ मैचों से चेज़ करना इस टीम की आदत बनती जा रही है| इस सफल चेज़ के बाद पूरे मैदान में अफगानी समर्थकों का डांस एक बार फिर से हम सबको देखने को मिला है| श्रीलंका की तरफ से आज काफी अलग सोच की बल्लेबाज़ी देखने को मिली| हर खिलाड़ी समय लेकर खेलने को देख रहा था जबकि किसी ने भी आक्रामक रुख नहीं अपनाया जिसका नतीजा ये हुआ कि एक समय टीम 200 रनों के पार तक जाने को जूझ रही थी|
हालाँकि श्रीलंका अभी भी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है लेकिन सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का समीकरण उनके लिए बहुत मुश्किलों भरा हो गया है जहाँ से कोई करिश्मा ही उन्हें आगे लेकर जा सकता है| हशमतुल्लाह एंड कम्पनी इस समय खुद को काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ पा रही होगी लेकिन उनके लिए आगे की राह अभी इतनी आसान नहीं होने वाली| बहरहाल अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर अपनी ताक़त के विरुध चेज़ करने का फैसला किया और उसमें कामयाब भी हुए|
इस विश्व कप में अफगानिस्तान की एक और जीत| पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका को दी है मात| वहीँ 7 विकटों की इस शानदार जीत के बाद अब अफगानी टीम पॉइंट्स टेबल में लम्बी छलांग मारते हुए सीधा पांचवें पायदान पर जा पहुंची है| अच्छी बात ये है कि उन्होंने इस जीत के चलते अपने आप को सेमी फाइनल की रेस के लिए अभी भी बनाए रखा है| दूसरी तरफ इस हार के बाद अब श्रीलंकाई टीम के लिए इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का सफ़र अब बेहद मुश्किल सा हो गया है|
ओवर 45.2 : 242/3
2 रन
145.1
145.2
अ. ओमरज़ाई
73 (63)
ह. शाहिदी
58 (74)
द. चमीरा
9.2-0-51-0
45.2
1
दुशमंथा चमीरा To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
कैच ड्राप और सिंगल मिल गया!! इसी के साथ अफगानिस्तान ने श्रीलंका की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा कर लिया| इसी दौरान अफगानिस्तान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
45.1
1
दुशमंथा चमीरा To हशमतुल्लाह शाहिदी
एक रन!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
ओवर 45 : 240/3
8 रन
044.1
144.2
144.3
444.4
144.5
144.6
ह. शाहिदी
57 (73)
अ. ओमरज़ाई
72 (62)
क. राजिता
10-0-48-1
44.6
1
कसुन राजिता To हशमतुल्लाह शाहिदी
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया| अफगानिस्तान अब जीत से बस 2 रन दूर है|
44.5
1
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
एक बार फिर से पुल शॉट लगाकर ओमरज़ाई ने एक रन हासिल किया|
44.4
4
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
चौका!!! ओमरज़ाई के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 4 रन चाहिए|
44.3
1
कसुन राजिता To हशमतुल्लाह शाहिदी
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
44.2
1
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
44.1
0
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं अ सका|
ओवर 44 : 232/3
9 रन
443.1
043.2
443.3
143.4
043.5
043.6
ह. शाहिदी
55 (71)
अ. ओमरज़ाई
66 (58)
द. चमीरा
9-0-49-0
43.6
0
दुशमंथा चमीरा To हशमतुल्लाह शाहिदी
डॉट गेंद इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 10 रनों की दरकार है|
43.5
0
दुशमंथा चमीरा To हशमतुल्लाह शाहिदी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
43.4
1
दुशमंथा चमीरा To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
43.3
4
दुशमंथा चमीरा To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
चौका! इसी के साथ 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई| अब जीत से महज़ 11 रन दूर अफगानिस्तान| छोटी लेंथ की गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
43.2
0
दुशमंथा चमीरा To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|
43.1
4
दुशमंथा चमीरा To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
चौका!!! इस बार बाहरी किनारा लगा और बाउंड्री मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
ओवर 43 : 223/3
9 रन
142.1
142.2
042.3
242.4
442.5
142.6
अ. ओमरज़ाई
57 (54)
ह. शाहिदी
55 (69)
क. राजिता
9-0-40-1
42.6
1
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
42.5
4
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
42.4
2
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
दुग्गी!! कैच ड्रॉप!! कमाल का प्रयास पाथुम निसंका द्वारा| एक हाफ चांस को फुल चांस में तब्दील करने के लिए स्क्वायर लेग बाउंड्री से घेरे के आस-पास दौड़कर आये और फुल लेंथ डाईव हवा में लगाई| उसी दौरान छलांग लगाते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन हथेली में आकर निकल गई ये गेंद| अगर इसे पकड़ लेते तो इस विश्व कप का सबसे शानदार कैच माना जाता ये| शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे लेकिन उछाल से चकमा खाए थे और मिस टाइम कर बैठे थे|
42.3
0
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
स्विंग एंड मिस!! आगे आकर इस गेंद पर कडक शॉट लगाने गए लेकिन उछाल और गति से चकमा खा गए|
42.2
1
कसुन राजिता To हशमतुल्लाह शाहिदी
सिंगल यहाँ पर हासिल हो जाएगा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
42.1
1
कसुन राजिता To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
सिंगल!! इसी के साथ अजमतुल्लाह ओमरज़ाई का भी अर्ध शतक पूरा हो गया| ड्रेसिंग रूम खुश, फैन्स खुश| उनके करियर का तीसरा है ये| टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ ये कमाल करते हुए| इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| कप्तान ने आकर उनकी सराहना की है|