प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले के साथ जो लाहौर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुसल मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने शुरुआती 10 ओवरों में और फिर बीच के ओवरों में काफी बेहतर बल्लेबाज़ी की है| मैं अपने आज के इस प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ| आगे मेंडिस ने बोला कि हमारे गेंदबाज दबाव में थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से अंत में गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|
दसुन शनाका ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार और रोमांचक मुकाबला रहा| इस तरह का स्कोर और पॉवर प्ले के तहत घेरे के बाहर कम खिलाड़ियों के साथ डिफेंड करना काफी मुश्किल था| कसुन ने शुरुआत में जो विकेट्स हासिल किये उससे हम ड्राइविंग सीट पर चले गए थे लेकिन बाद में अफगानिस्तान की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी हुई जिसकी वजह से मुकाबला इस मोड़ तक जा सका| जाते-जाते उन्होंने कहा कि अब हम अपने अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि हार और एशिया कप से बाहर होने पर मैं काफी निराश हूँ| हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है लेकिन लक्ष्य तक पहुँच नहीं पाए| आगे शाहिदी ने कहा कि हमारी टीम ने जिस तरह से आज खेला और गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में प्रदर्शन किया उससे मैं अपनी टीम पर गर्व करता हूँ| हम पिछले कुछ वर्षो से एकदिवसीय क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे समर्थक हमेशा हमारे हौंसले को बढ़ाने आते हैं जिसपर मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर आज श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और कुसल मेंडिस की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 291 रन लगाए| उनके अलावा बाक़ी बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट तो मिला लेकिन वो सब अपनी पारी को अर्धशतक की तरफ नहीं ले जा पाए| वहीँ इस क्वालिफाइंग रन चेज़ में अफगानिस्तान की तरफ से शुरुआत में सम्भलकर खेला गया और 10 ओवरों के बाद टी20 बीस्ट मोड अपनाया गया| एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि अफगानी बल्लेबाज़ इस रन चेज़ को निर्धारित ओवरों में हासिल कर लेंगे लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम समय तक अपनी नफ्स पर काबू रखा और मुकाबले को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया|
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी हीरो बने तो श्रीलंका की तरफ से अंतिम और अहम समय में वेलालागे ने शाहीदी और करीम का विकेट लेकर टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया| कप्तान शाहीदी और नबी के बीच हुई 80 रनों की तेज़ तर्रार साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से अफगानिस्तान की तरफ मोड़ दिया था लेकिन राशिद और बाक़ी बल्लेबाज़ उसे फिनिशिंग लाइन के पार नहीं ले जा पाए|
श्रीलंका विजयी!! वाओ, वाट अ मैच!! ये मुकाबला नहीं ये तो महा मुकाबला हो गया| किसी ने नहीं सोचा होगा कि अफगानिस्तान कुछ इस तरह का करिश्माई प्रदर्शन करते हुए रन चेज़ को अंजाम दे देगा लेकिन अंतिम के पलों में उनसे हुई चूक और मुकाबला गँवा बैठे| डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका इस एशिया कप में बरकरार और अफगानिस्तान यहाँ से बाहर होती हुई| साथ ही साथ उनका विपक्षी टीम को पिछले लगातार 11 मैच में ऑल आउट करने का रिकॉर्ड भी कायम रहा और अब वो आंकड़ा 11 से बढ़कर 12 हो गया है|
37.4
W
धनंजय डी सिल्वा To फजलहक फारूकी OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! अफगानिस्तान टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! इसी के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से शिकस्त देते हुए सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली है!! धनंजय डी सिल्वा के हाथ लगी दूसरी विकेट| फजलहक फारूकी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी दौरान श्रीलंकाई टीम ने जीत का जश्न मनाया|
37.3
0
धनंजय डी सिल्वा To फजलहक फारूकी
एक और डॉट बॉल!! गेंद को डिफेंड कर दिया| ये क्या कर रहे हैं फारूकी समझ ही नहीं आ रहा है| ना ही सिंगल ले रहे और ना ही बड़ा शॉट लगा रहे|
37.2
0
धनंजय डी सिल्वा To फजलहक फारूकी
फुल टॉस गेंद, ओह ये क्या बल्लेबाज़ ने इसे ब्लॉक कर दिया| अगर इस गेंद पर बल्ला घुमा देते और गेंद सीमा रेखा के पार चली जाती तो मुकाबला जीत सकते थे और क्वालीफाई भी कर जाते लेकिन पता नहीं उन्होंने किस सोच के साथ इसे ब्लॉक कर दिया|
अब अगर इस गेंद पर भी चौका लग जाता है तो अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जायेगा|
37.1
W
धनंजय डी सिल्वा To मुजीब उर रहमान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एशिया कप का सबसे बेहतरीन मुकाबला यहाँ पर चलता हुआ!!! धनंजय डी सिल्वा के हाथ लगी विकेट!! अब अगली गेंद पर बाउंड्री लगाते हैं बल्लेबाज़ तो अफगानिस्तान की टीम सुपर फोर में पहुँच जाएगी!! मुजीब उर रहमान शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 289/9 अफगानिस्तान|
अब 1 गेंद पर क्वालीफाई करने के लिए 3 रनों की दरकार...
ओवर 37 : 289/8
12 रन
036.1
036.2
436.3
036.4
436.5
436.6
र. खान
27 (16)
उर रहमान
0 (2)
द. वेलालागे
4-0-36-2
36.6
4
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
चौका!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा| अफगानिस्तान टीम को सुपर फोर में जाने के लिए 1 गेंदों पर 3 रनों की दरकार|
36.5
4
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
चौका!! राशिद खान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अफगानिस्तान टीम को सुपर फोर में जाने के लिए 2 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|
36.4
0
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
36.3
4
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
36.2
0
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
एक और डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद| सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
36.1
0
दुनिथ वेलालागे To राशिद खान
डॉट गेंद!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर 36 : 277/8
12 रन
435.1
135.2
635.3
W
35.4
035.5
1 WD
35.6
035.6
उर रहमान
0 (2)
र. खान
15 (10)
क. राजिता
10-0-79-4
35.6
0
कसुन राजिता To मुजीब उर रहमान
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! 7 गेंदों पर अब 15 रनों की दरकार है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
35.6
wd
कसुन राजिता To मुजीब उर रहमान
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
35.5
0
कसुन राजिता To मुजीब उर रहमान
डॉट गेंद!! रन आउट का मौका था लेकिन बाल-बाल बचे बल्लेबाज़!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला और रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| रन नहीं मिल सका|
मुजीब उर रहमान अब नए बल्लेबाज़, 9 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
35.4
W
कसुन राजिता To नजीबुल्लाह जादरान OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब दुशान हेमंथा बोल्ड कसुन राजिता| एक अहम समय पर अफगानिस्तान ने गंवाया अपना बड़ा विकेट और श्रीलंका को सही समय पर सफलता हाथ लगी है| 23 रनों पर नजीबुल्लाह की पारी हुई समाप्त| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर हीव किया था लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| डीप मिड विकेट की तरफ फ्लैट गया ये कैच जहाँ हेमंथा ने दबाव में एक बेहतरीन कैच लपका| 276/8 अफगानिस्तान|
35.3
6
कसुन राजिता To नजीबुल्लाह जादरान
छक्का!!! अफगानिस्तान को सुपर फोर में जाने के लिए 10 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है!! नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
35.2
1
कसुन राजिता To राशिद खान
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
35.1
4
कसुन राजिता To राशिद खान
चौका!! राशिद खान ने इस ओवर की ओवर की पहली गेंद पर लगाया बाउंड्री!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अफगानिस्तान को सुपर फोर में जाने के लिए 12 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है|
ओवर 35 : 265/7
6 रन
034.1
134.2
134.3
034.4
434.5
034.6
न. जादरान
17 (13)
र. खान
10 (8)
म. पथिराना
10-0-63-1
34.6
0
मथीशा पथिराना To नजीबुल्लाह जादरान
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| अफगानिस्तान को अब सुपर फोर में जाने के लिए 13 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|
34.5
4
मथीशा पथिराना To नजीबुल्लाह जादरान
चौका!!! नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से आती हुई महत्वपूर्ण बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|