तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इस प्रतियोगिता के एक नए मुकाबले के दौरान जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी के मैदान पर दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| हम एक टीम के तौर पर दिन प्रतिदिन अच्छा करते जा रहे हैं| इब्राहिम पर कहा कि वो काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं| मैंने इस तरह की पारी आज तक नहीं देखी| हाँ गेंदबाजी के दौरान अजमत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो भी काबिले तारीफ है| टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से हमें काफी मदद मिलती है और हम आगे भी अच्छा करने को देखेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि ये हमारे लिए काफी निराशाजनक है कि हम इस प्रतियोगता से बाहर हो गए हैं| आगे बटलर ने कहा कि जो रूट ने आज अविश्वसनीय पारी खेली लेकिन वो अंत तक मैच को समाप्त नहीं कर पाए| हालाँकि हमारे टॉप 6 बल्लेबाजों में से किसी एक को अंत तक रुकने की ज़रुरत थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम मैच में बने हुए थे लेकिन अंतिम 10 ओवरों में हम मैच से दूर होते चले गए|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इब्राहिम जादरान को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| टीम को जीत की सख्त दरकार थी और हमने इसके लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया था| आगे कहा कि हमने यहाँ एशिया कप में खेला था और इस विकेट का अंदाजा था हमें|
326 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को उम्मीद अनुसार शुरुआत नहीं मिली| सलामी बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट (12) और उसके बाद जेमी स्मिथ (9) के रूप में टीम को शुरूआती दो बड़े झटके लगे| उसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ बेन डकेट (38) ने जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ की पटरी पर वापिस लाया| इस बीच बेन को कैच ड्रॉप के रूप में जीवनदान भी मिला जिसका वो फायदा नहीं उठा सके| एक छोर से रूट तो खड़े रहे लेकिन फिर बटलर (38), ब्रूक (25) और लियाम (10) का अधिक साथ उन्हें नहीं मिल सका| हाँ जोस बटलर और रूट के बीच 83 रनों की साझेदारी पनपी जिसे देखकर ये लगा कि मुकाबले में इंग्लैंड ऊपर आ रही है लेकिन अजमतुल्लाह ने इस जोड़ी को तोड़कर उन्हें बैक फुट पर भेज दिया| इसके बाद रूट ने अपना शतक पूरा किया और रन गति को तेज़ी से बढाने के चक्कर में वो भी पवेलियन लौट गए| ओवरटन भी बड़े शॉट्स के लिए गए लेकिन लक्ष्य के पार टीम को नहीं ले जा सके| अब इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम के पास सोचने के लिए काफी कुछ होगा|
बड़े उलटफेर करने में हमेशा से महारथ हासिल रखती है ये अफगानी टीम और इस बड़ी प्रतियोगिता में इंग्लैंड को हराकर अपने दबदबे को कायम रखा है| पिछले वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को इस टीम ने मात दी थी और एक बार फिर से उन्हें यहाँ इस अहम मुकाबले में हराकर बताया है कि वो तुक्का नहीं था बल्कि टीम की मेहनत का असर था| टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का रन चेज़ करने का फैसला ग़लत साबित हो गया| महज़ 37 रनों पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवाने के बाद अफगानी टीम ने इब्राहिम जादरान के शानदार शतक की वजह से अपनी टीम को 325 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया| इस बीच बल्लेबाज़ी में उनका साथ कप्तान शाहिदी (40), अजमतुल्लाह (41) और नबी (40) ने दिया|
अफगानिस्तान विजयी!! जी हाँ दोस्तों अफगानिस्तान की टीम ने 8 रनों से इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है| वाओ, वाट अ गेम| बल्ले से इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया तो गेंद से अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने पंजा खोलकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी| नहीं काम आया जो रूट (120) का शतक| इस रन चेज़ में इंग्लैंड ने जैसे ही उनका विकेट गंवाया उसके बाद बल्लेबाज़ी क्रम में गहराई रखने वाली इंग्लिश टीम लक्ष्य की रेखा को पार नहीं कर पाई| वहीँ अब इस जीत के बाद बुलंद हौंसले के साथ अफगानी टीम अपने अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को पूरी तरह से तैयार होगी|
49.5
W
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आदिल रशीद OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट इब्राहिम जादरान बोल्ड अजमतुल्लाह ओमरज़ाई| अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत लिया है ये मुकाबला| लॉन्ग ऑफ़ पर इब्राहिम जादरान ने आदिल का कैच पकड़कर इंग्लैंड की टीम को अब इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है| इस विकेट के साथ अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने अपना पंजा खोला है| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद पर सामने की तरफ उठाकर मारा| दूरी नहीं हासिल कर सके और सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ दोनों हाथों से छलांग लगाते हुए कैच को पूरा किया गया|
49.4
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To मार्क वुड
सिंगल!! वाओ, क्या शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं ओमरज़ाई| बड़े शॉट के लिए नहीं जाने दे रहे हैं| ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| अब 2 गेंद पर 9 रन की दरकार है|
49.3
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आदिल रशीद
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| अब 3 गेंद पर 10 रन की दरकार है| स्लोवर गेंद| बड़े शॉट के लिए गए| लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ़ के खाली स्थान में गई जहां से एक रन ही मिला है|
49.2
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To मार्क वुड
सिंगल यहाँ भी आया है| इस बार काफी जोर से कवर्स की दिशा में खेला जिसे सीमा रेखा पर फील्ड किया गया| एक ही रन यहाँ पर आया है|
49.1
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आदिल रशीद
सिंगल!! अब 5 गेंद 12 रन की दरकार है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर तेज़ी से भागते हुए गेंद पर आये| एक ही रन मिला|
ओवर 49 : 313/9
3 रन
048.1
148.2
148.3
148.4
W
48.5
048.6
म. वुड
0 (1)
आ. रशीद
3 (4)
फ. फारूकी
10-0-62-1
48.6
0
फजलहक फारूकी To मार्क वुड
डॉट बॉल!! टैप एंड रन का प्रयास लेकिन असफल हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर तेज़ी के साथ आये, रन नहीं मिल पाएगा| 6 गेंद 13 रन की दरकार है|
मार्क वुड आखिरी बल्लेबाज़ हैं| अब 7 गेंद 13 रन की दरकार है|
48.5
W
फजलहक फारूकी To जोफ्रा आर्चर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड फजलहक फारूकी| 7 गेंद पर 13 रन की दरकार है| अफगानिस्तान मुकाबले पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाती हुई नज़र आ रही है| 14 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर वापिस लौट गए| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाने गए| गति परिवर्तन से चकमा खाए| बल्ला तो चलाया लेकिन मिस टाइम हो गया| हवा में काफी ऊपर खिल गई गेंद| मोहम्मद नबी उसके नीचे आये और खिले हुए कैच को अंजाम दिया है| 313/9 इंग्लैंड|
48.4
1
फजलहक फारूकी To आदिल रशीद
सिंगल यहाँ भी मिलेगा| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
48.3
1
फजलहक फारूकी To जोफ्रा आर्चर
बढ़िया वाइड यॉर्कर गेंद!! बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए डीप पॉइंट बाउंड्री से एक रन हासिल किया है| 9 गेंद 14 रन की दरकार है|
48.2
1
फजलहक फारूकी To आदिल रशीद
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक ही रन मिला| 10 गेंद 15 रन की दरकार है|
48.1
0
फजलहक फारूकी To आदिल रशीद
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| टप्पा खाने के बाद ग्रिप हुई थी गेंद| अब 11 गेंद पर 16 रन की दरकार है|
ओवर 48 : 310/8
9 रन
1 WD
47.1
147.1
447.2
147.3
147.4
W
47.5
147.6
आ. रशीद
1 (1)
ज. आर्चर
13 (6)
अ. ओमरज़ाई
9-0-54-4
47.6
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To आदिल रशीद
सिंगल के साथ बल्लेबाज़ ने अपना खाता खोला है|इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
आदिल रशीद नए बल्लेबाज़ हैं...
47.5
W
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जेमी ओवर्टन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड अजमतुल्लाह ओमरज़ाई| 22 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| एक और विकेट अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने हासिल की है और अपनी टीम को अभी भी गेम में बनाए रखा है| 32 रन बनाकर जेमी ओवर्टन बने अजमतुल्लाह ओमरज़ाई का चौथा शिकार| धीमी गति से ऊपर डाली गई गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया| गति परिवर्तन की वजह से चकमा खाए और फील्डर के हाथों में चिप सा कर बैठे जहाँ कैच को पूरा किया गया है| 309/8 इंग्लैंड, 13 गेंद 17 रन की दरकार है|
47.4
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जोफ्रा आर्चर
सिंगल!! इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 14 गेंद 17 रन की दरकार है|
47.3
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जेमी ओवर्टन
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
47.2
4
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जेमी ओवर्टन
चौका!!! तेज़ गेंदबाजी को बड़े आराम से खेल पा रहे हैं ओवर्टन| जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| फील्डर को बीट करते हुए बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
47.1
1
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जोफ्रा आर्चर
कैच ड्रॉप!! 11 रन पर जोफ्रा आर्चर को मिला जीवन दान| मिड ऑफ़ से पीछे की तरफ साइड ऑन भागते हुए राशिद ने कैच को पकड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन हाथों में नहीं रख पाए| लेंथ गेंद पर जोर से बल्ला चलाया था| मिस टाइम हुआ और हवा में गई थी गेंद जहाँ से राशिद से चूक हो गई|
47.1
wd
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई To जोफ्रा आर्चर
वाइड!!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
ओवर 47 : 301/7
10 रन
146.1
246.2
446.3
146.4
246.5
046.6
ज. ओवर्टन
27 (25)
ज. आर्चर
11 (4)
फ. फारूकी
9-0-59-0
46.6
0
फजलहक फारूकी To जेमी ओवर्टन
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 18 गेंद पर 25 रन की दरकार|
46.5
2
फजलहक फारूकी To जेमी ओवर्टन
दुग्गी!! दबाव में नज़र आ रहे हैं अफगानी फील्डर्स| डीप पॉइंट पर फील्डर एक बार में गेंद को नहीं रोक सके| कट शॉट इस गेंद पर खेला गया था| एक ही रन होता लेकिन मिस फील्ड की वजह से बल्लेबाजों ने दूसरा रन भाग लिया|
46.4
1
फजलहक फारूकी To जोफ्रा आर्चर
सिंगल!! लो फुल टॉस गेंद| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से क रन आया|