Live मैच
Advertisement
वेस्ट इंडीज vs भारत, पहला टेस्ट Commentary, Live Updates
वेस्ट इंडीज vs भारत, 2023 - टेस्ट Live Commentary
मैच समाप्त
विंडसर पार्क, रोसियू, डोमिनिका
, Jul 12, 2023
वेस्ट इंडीज
150&130 (50.3)
भारत
421/5d
भारत ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया
% Chance to Win
वेस्ट इंडीज
भारत
DRAW
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचयशस्वी जयसवाल
प्यारे दोस्तों, इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 20 जुलाई को होगी आपसे मुलाकात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ जो क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| खासकर मैं यशस्वी के लिए अच्छा महसूस कर रहा हूँ| हमने उनको जो मौका दिया वो उसपर पूरी तरह से खरे उतरे| आगे रोहित ने अपने शतक पर कहा कि जब आप अपने देश के लिए रन्स बनाते हैं तो वो सभी महत्वपूर्ण होते हैं| आगे कहा कि हमने इस मुकाबले की शुरुआत अच्छी की| गेंदबाजी में हमने अपने प्लान अनुसार काम किया और फिर बल्लेबाज़ी में जिस तरह की सोच चाहिए थी हम उसी प्रकार खेले| जयसवाल पर कहा कि वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जिस तरह का सय्यम उनके पास है वो काबिले तारीफ है| बल्लेबाज़ी के दौरान मैंने उनसे काफी बातचीत भी की और उन्हें समय-समय पर समझाता रहा कि आप अपना वक़्त लेकर खेलते जायें| पारी घोषित करने के बारे में कहा कि मैं ईशान के पहले रन का इंतज़ार करा रहा था और जब ऐसा हुआ तो मैंने वो फैसला लिया| अश्विन और जडेजा की स्पिन फिरकी पर कहा कि वो लम्बे समय से हमारे लिए ऐसा काम करते आ रहे हैं| उन्हें पता होता है कि वो क्या कर रहे हैं इसलिए हम उन्हें ये आज़ादी भी देते हैं और इस तरह की पिच पर उन्हें गेंदबाजी का काफी अनुभव है|
मैच गंवाकर बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने बताया कि हमने अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ खास नहीं किया जबकि पिच से बॉल ज़्यादा टर्न नहीं हो रही थी| मैं इस बात से निराश हूँ कि मैंने अपनी टीम के लिए स्कोर नहीं किया| आगे क्रेग ब्रैथवेट ने बोला कि पहली पारी में हमने काफी विकटों को जल्दी-जल्दी गंवा दिया जिसके कारण हम एक बेहतर स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा सके| अश्विन और जडेजा को खेलना मुश्किल होता है क्योंकि दोनों ही अलग-अलग तरह से गेंद डालते हैं| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि हमें अपनी बल्लेबाज़ी पर अभी काफी ध्यान देना होगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यशस्वी जयसवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| मैं अपने कोच राहुल द्रविड़ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ और साथ ही मेरे कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुझपर काफी भरोसा दिखाया जिसपर मैं खरा उतरा| आगे यशस्वी जयसवाल ने बोला कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी में साधारण तरीके के साथ खेलना पसंद करता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि विराट भाई और रोहित भाई से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वेस्ट इंडीज़ टीम की ओर से एक बार फिर से एलिक अथानज़े (28) ने सबसे अधिक रन बनाया जबकि अंत में जेसन होल्डर (20) के साथ जोमेल वारिकन (18) ने कुछ बेहतर शॉट लगाए लेकिन वो अपनी टीम को हार के मुँह से बाहर नहीं ला सके| इस दूसरी पारी में भारत की ओर से गेंदबाज़ी में आर अश्विन ने 7 विकेट निकाला जबकि सर जडेजा के हाथ 2 विकेट आई| वहीँ मोहम्मद सिराज के हाथ 1 सफलता ही लगी और फिर टीम इंडिया जीत का जश्न मनाती हुई दिखी| अब यहाँ से भारत इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाने को देखेगी जबकि मेज़बान टीम के लिए यहाँ से वापसी करना बेहद ही मुश्किल होने वाला है|
हालाँकि रोहित शर्मा (103) शतक लगाने के ठीक बाद ही आउट हो गए| जिसके बाद डेब्यू मुकाबले में ओपनिंग कर रहे यशस्वी जयसवाल (171) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया| इस दौरान विराट कोहली ने भी 76 रन जड़े| हालाँकि ऐसा ही करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 421 रन बनाते हुए 271 रनों की लीड के साथ पारी धोषित कर दी| जिसके बाद तो मेज़बान टीम के बल्लेबाजों को आर अश्विन का एक और फाईफर और जडेजा का जादू भारी पड़ गया|
अश्विन ने इस टेस्ट मुकाबले की दोनों ही पारियों में फाईफ़र अर्जित कर करते हुए कुल 12 विकेट हासिल किये और भारत की जीत में अहम किरदार पेश किया| वहीँ अपने डेब्यू मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर टीम को पूरी तरह से फ्रंट फुट पर ला दिया| अब अगर इस मुकाबले के तीनों दिन के खेल पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मेज़बान टीम 150 रनों पर ही सिमट गई जिसके बाद भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी करते हुए एक बड़े टोटल की ओर अपनी टीम को बढ़ाया|
एक पारी और 141 रनों से रोहित की सेना ने वेस्ट इंडीज़ को शिकस्त देते हुए 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 अपनी बढ़त बना ली है| टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ के कप्तान का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ| पहले दिन के खेल में भारत के गेंदबाजों ने बोला हल्ला!!! तो दूसरे दिन चला इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला!!! ये तीसरा दिन रहा भारतीय गेंदबाजों के नाम| अश्विन की फिरकी और जडेजा के जाल में फंसती चली गई मेज़बान टीम की बल्लेबाज़ी लाइन अप|
डोमिनिका टेस्ट में टीम इंडिया ने किया डॉमिनेट!! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस नए साइकिल के अपने पहले मुकाबले में हासिल की एक बड़ी जीत| मेज़बान वेस्ट इंडीज़ को उन्हीं के घर में दी है मात| साथ ही साथ भारत ने इस टीम के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा है| महज़ तीन दिन में इस मुकाबले को समाप्त करते हुए भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले को अंक हासिल किया है| ये मुकाबला आर अश्विन और यशस्वी जयसवाल के शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाएगा जहाँ तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने हासिल की विशाल जीत|
ओवर की समाप्ति 50.3 : 130/10
1 रन
- 050.1
- 150.2
- W 50.3
ज. वॉरिकन
18 (18)
ज. होल्डर
20 (50)
र. अश्विन
21.3-7-71-7
50.3
W
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ भारत ने वेस्ट इंडीज़ को एक पारी और 141 रनों से शिकस्त दे दी है!!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी सातवीं विकेट!!! जोमेल वॉरिकन 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वेस्ट इंडीज़ के द्वारा लिया गया रिव्यु भी हुआ असफल| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के बीच में लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
50.2
1
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
50.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 50 : 129/9
1 रन
- 149.1
- 049.2
- 049.3
- 049.4
- 049.5
- 049.6
ज. वॉरिकन
18 (17)
ज. होल्डर
19 (48)
र. जडेजा
21-5-38-2
49.6
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
टॉप एज और हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी!!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ पर कीपर और फील्डर कोई भी पहुँच नहीं सके|
49.5
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
49.4
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
49.3
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
49.2
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
49.1
1
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 49 : 128/9
7 रन
- 1 LB 48.1
- 248.2
- 448.3
- 048.4
- 048.5
- 048.6
ज. वॉरिकन
18 (12)
ज. होल्डर
18 (47)
र. अश्विन
21-7-70-6
48.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाए|
48.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
एक और डॉट गेंद!! स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बना|
48.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
48.3
4
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
चौका! उलटे बल्ले से खेला गया रिवर्स स्वीप शॉट| इस बल्लेबाज़ ने तो सभी को चौंकाकर रख दिया है| सभी हंसते हुए नज़र आये यहाँ पर|
48.2
2
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
आगे आकर मिड विकेट की तरफ हीव शॉट खेला| जडेजा उसके पीछे भागे, डीप से दो रन हासिल हुआ|
48.1
lb
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
लेग बाई के रूप में आया सिंगल| एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| काफी ज्यादा टर्न हो रही थी इस वजह से लेग स्टम्प को मिस कर जाती ये गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 48 : 121/9
6 रन
- 047.1
- 047.2
- 147.3
- 147.4
- 047.5
- 447.6
ज. वॉरिकन
12 (7)
ज. होल्डर
18 (46)
र. जडेजा
20-5-37-2
47.6
4
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
चौका! ओवर पिच गेंद| चिप शॉट खेला मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से और बाउंड्री हासिल की| आक्रामक सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने आये हैं जोमेल वॉरिकन और उसमें अभी तक कामयाब भी हुए हैं|
47.5
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
फुल बॉल!! सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका नहीं बन सका|
47.4
1
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
एक और सिंगल!! फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
47.3
1
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
47.2
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
एलबीडबल्यू की अपील लेकिन ऑफ़ स्टम्प से बाहर लग रही थी| अम्पायर ने इसे नकार दिया| स्वीप शॉट लगाने गए थे लेकिन बीट हुए थे बल्लेबाज़|
47.1
0
रवींद्र जडेजा To जोमेल वॉरिकन
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 47 : 115/9
7 रन
- W 46.1
- 046.2
- 046.3
- W 46.4
- 446.5
- 346.6
ज. वॉरिकन
7 (2)
ज. होल्डर
17 (45)
र. अश्विन
20-7-64-6
46.6
3
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
तीन रन, स्पिनर को खेलने का सही तरीका| नीचे झुको और स्वीप लगा दो| गैप में गई गेंद, स्कोर बोर्ड में तीन रन और जुड़ गए|
46.5
4
रविचंद्रन अश्विन To जोमेल वॉरिकन
चौका! करारा शॉट मिड विकेट के ऊपर से चार रनों के लिए| आते ही बड़ा शॉट खेला और उसमें कामयाब भी हुए बल्लेबाज़|
आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में जोमेल वॉरिकन आये हैं...
46.4
W
रविचंद्रन अश्विन To केमार रोच OUT!
आउट!! क्लीन्ड बोल्ड!!! बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| अब अश्विन के नाम छह विकेट हो गई है| टॉप स्पिन गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौंकाकर रख दिया| पैर निकालकर इस गेंद को डिफेंड करने गए थे लेकिन लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| गेंद बल्ले को पूरी तरह से बीट करती हुई मिडिल स्टम्प से जा टकराई और बूम| 108/9 वेस्ट इंडीज़| भारत अब जीत से 1 विकेट दूर|
46.3
0
रविचंद्रन अश्विन To केमार रोच
एक और डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन नहीं होगा|
46.2
0
रविचंद्रन अश्विन To केमार रोच
डॉट बॉल!! स्वीप खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| इस बीच फिजियो मैदान पर आते हुए|
46.1
W
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| एक और फाइफर अश्विन का इस मुकाबले में आता हुआ| उनके करियर का 34वां फाइव विकेट हॉल है ये| महज़ 4 रन बनाकर रखीम कॉर्नवाल लौट गए पवेलियन| भारत अब जीत से दो विकेट दूर| ऑफ़ स्पिन थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करना चाहा| बल्ले से इन साइड एज लगने के बाद पैड्स से टकराई ये गेंद और शॉर्ट लेग की तरफ हवा में गई| गिल वहां पर तैनात जिन्होंने ऊपर से जा रहे इस कैच को लपक लिया| 108/8 वेस्ट इंडीज़|
ओवर की समाप्ति 46 : 108/7
2 रन
- 045.1
- 045.2
- 045.3
- 045.4
- 045.5
- 245.6
ज. होल्डर
17 (45)
र. कॉर्नवाल
4 (13)
र. जडेजा
19-5-31-2
45.6
2
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
आउट साइड एज!! गली की तरफ गई गेंद| विराट कोहली ने छलांग लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन चूक गए| डीप में गई गेंद, दो रन मिल गए|
45.5
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हो सकेगा|
45.4
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
45.3
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
45.2
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
इस बार विकेट लाइन के बीच की गेंद को डिफेंड कर दिया|
45.1
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
ओह करीबी लीव होल्डर द्वारा| ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई| एक इंच भी अंदर होती तो बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हो जाते|
ओवर की समाप्ति 45 : 106/7
5 रन
- 144.1
- 044.2
- 044.3
- 044.4
- 444.5
- 044.6
र. कॉर्नवाल
4 (13)
ज. होल्डर
15 (39)
र. अश्विन
19-7-57-4
44.6
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
ऑफ़ स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड करना चाहा लेकिन शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
44.5
4
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
चौका! हीव शॉट!! शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
44.4
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
एक अलग कोण से अश्विन ने डाली ये गेंद लेकिन बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड ही कर दिया|
44.3
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
44.2
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
44.1
1
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
ऑफ़ स्पिन गेंद!! होल्डर ने ऑफ़ साइड पर इसे खेला और फिर से सिंगल ले लिया|
ओवर की समाप्ति 44 : 101/7
1 रन
- 143.1
- 043.2
- 043.3
- 043.4
- 043.5
- 043.6
र. कॉर्नवाल
0 (8)
ज. होल्डर
14 (38)
र. जडेजा
18-5-29-2
43.6
0
रवींद्र जडेजा To रखीम कॉर्नवाल
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा| 101/7 वेस्ट इंडीज़|
43.5
0
रवींद्र जडेजा To रखीम कॉर्नवाल
शार्प टर्न!! प्ले एंड मिस!! ये गेंद घूमी और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छकाती हुई कीपर के दस्तानों में अपना घर बना गई|
43.4
0
रवींद्र जडेजा To रखीम कॉर्नवाल
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
43.3
0
रवींद्र जडेजा To रखीम कॉर्नवाल
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
43.2
0
रवींद्र जडेजा To रखीम कॉर्नवाल
प्ले एंड मिस!! डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़ और लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए|
43.1
1
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
सिंगल लेकर होल्डर ने रखीम को अब स्ट्राइक दी| ऑफ़ साइड पर शॉट खेला और एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 43 : 100/7
0 रन
- 042.1
- 042.2
- W 42.3
- 042.4
- 042.5
- 042.6
र. कॉर्नवाल
0 (3)
ज. होल्डर
13 (37)
र. अश्विन
18-7-52-4
42.6
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
डॉट बॉल के साथ अश्विन के विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर इस गेंद को डिफेंड कर दिया|
42.5
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
डॉट बॉल!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
42.4
0
रविचंद्रन अश्विन To रखीम कॉर्नवाल
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
नए बल्लेबाज़ रखीम कॉर्नवाल होंगे...
42.3
W
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| एक और झटका वेस्ट इंडीज़ को लगता हुआ| अल्जारी जोसफ महज़ 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अश्विन के खाते में गई इस पारी की चौथी सफलता| ऑफ़ स्पिन गेंद| थोड़ा फ्लाईट थी इसमें| बल्लेबाज़ को ललचाया और बड़ा शॉट खिलवाया| मिड विकेट की तरफ गया एक मिस टाइम शॉट जिसके लिए गिल तैनात थे और उन्होंने एक आसान सा कैच लपक लिया| 100/7 वेस्टइंडीज़, भारत अब जीत से महज़ 3 विकेट दूर|
42.2
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
विकेट लाइन के बीच रखी गेंद को आसानी से डिफेंड कर दिया|
42.1
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 42 : 100/6
1 रन
- 041.1
- 041.2
- 041.3
- 141.4
- 041.5
- 041.6
ज. होल्डर
13 (37)
अ. जोसफ
13 (20)
र. जडेजा
17-5-28-2
41.6
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
41.5
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
प्ले एंड मिस!! कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| पास खड़े फील्डर ने बताया कि बलाल ज़मीन पर लगा है| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
41.4
1
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
सिंगल और इसी के साथ बल्लेबाज़ी टीम का 100 रन भी पूरा हो गया| विकटों के बीच की बॉल को फ्रंट फुट से सामने की तरफ पंच किया जहाँ से एक रन मिला|
41.3
0
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
41.2
0
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
41.1
0
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर जोसफ ने गेंद को ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 41 : 99/6
7 रन
- 040.1
- 040.2
- 140.3
- 040.4
- 040.5
- 640.6
ज. होल्डर
13 (35)
अ. जोसफ
12 (16)
र. अश्विन
17-6-52-3
40.6
6
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
छक्का!! कड़क हीव शॉट!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और छह रन प्राप्त किये| 99 के स्कोर पर पहुंची विंडीज़ की टीम|
40.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
40.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
40.3
1
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
ऑफ़ स्पिन!! हीव कर दिया गेंद को और मिड विकेट से एक रन हासिल कर लिया|
40.2
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
इस बार विकटों के बीच की गेंद को सम्मान दे दिया|
40.1
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
कैरम बॉल!! अल्जारी जोसफ ने बड़े आराम से इसे बैकफुट से रोक दिया|
ओवर की समाप्ति 40 : 92/6
4 रन
- 139.1
- 139.2
- 139.3
- 039.4
- 039.5
- 139.6
अ. जोसफ
11 (13)
ज. होल्डर
7 (32)
र. जडेजा
16-5-27-2
39.6
1
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल कर लिया| समझदारी भरा क्रिकेट यहाँ पर जोसफ द्वारा| अब आज के दिन के खेल में महज़ 8 ओवर ही बचे हैं|
39.5
0
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
39.4
0
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
39.3
1
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
हवा में गेंद लेकिन गली फील्डर कोहली से काफी दूर से निकल गई| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ| टर्न से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था|
39.2
1
रवींद्र जडेजा To अल्जारी जोसफ
पैड्स पर थी ये गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा और तेज़ी से रन भाग लिया|
39.1
1
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
फुल बॉल!! ऑफ़ साइड पर ड्राइव किया उसे और एक रन गैप से हासिल कर लिया|
ओवर की समाप्ति 39 : 88/6
8 रन
- 038.1
- 038.2
- 038.3
- 638.4
- 138.5
- 138.6
ज. होल्डर
5 (30)
अ. जोसफ
9 (9)
र. अश्विन
16-6-45-3
38.6
1
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्पिन गेंद को हीव किया मिड विकेट की तरफ| हवा में थी लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
38.5
1
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
38.4
6
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
छक्का! फ्लाईटेड बॉल थी और उसपर बड़े शॉट के लिए गए| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
38.3
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
एक और बार शरीर पर खा बैठे बल्लेबाज़| टर्न होती गेंद उन्हें शायद समझ नहीं आई|
38.2
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
इस बार अल्जारी जोसफ द्वारा डिफेंड करने का प्रयास लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद|
38.1
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 38 : 80/6
0 रन
- 037.1
- 037.2
- 037.3
- 037.4
- 037.5
- 037.6
ज. होल्डर
4 (29)
अ. जोसफ
2 (4)
र. जडेजा
15-5-23-2
37.6
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
सॉफ्ट डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा| 80/6 वेस्ट इंडीज़| भारत जीत से 4 विकेट दूर|
37.5
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
इस बार जेसन होल्डर ने जमी हुई आँखों के साथ इसे डिफेंड कर दिया|
37.4
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
37.3
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
एक और डॉट गेंद जडेजा द्वारा डाली गई यहाँ पर|
37.2
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
37.1
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
प्ले एंड मिस!! टर्न से बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 37 : 80/6
2 रन
- 036.1
- W 36.2
- 236.3
- 036.4
- 036.5
- 036.6
अ. जोसफ
2 (4)
ज. होल्डर
4 (23)
र. अश्विन
15-6-37-3
36.6
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
36.5
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ| रन नहीं हुआ|
36.4
0
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
36.3
2
रविचंद्रन अश्विन To अल्जारी जोसफ
दुग्गी!! इसी के साथ अल्ज़ारी जोसफ ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
अल्ज़ारी जोसफ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
36.2
W
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट यशस्वी जयसवाल बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| शार्प कैच शॉर्ट लेग पर जयसवाल द्वारा लपका गया| 28 रनों की एलिक की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| अश्विन आये और एक बार फिर से छा गए| विकेट लाइन पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करना चाहा लेकिन बल्ले का इनसाइड एज लेकर शॉर्ट लेग फील्डर की तरफ हवा गई ये गेंद जहाँ जयसवाल ने एक बढ़िया कैच लपका| 78/6 वेस्ट इंडीज़, भारत अब एक बड़ी जीत से महज़ 4 विकेट दूर|
36.1
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
फ्लाईट इस गेंद में दी| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| रन नहीं हो सका|
ओवर की समाप्ति 36 : 78/5
2 रन
- 135.1
- 135.2
- 035.3
- 035.4
- 035.5
- 035.6
ज. होल्डर
4 (23)
ए. अथानज़े
28 (42)
म. सिराज
6-1-16-1
35.6
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
एक बढ़िया लीव होल्डर द्वारा| अंदर आती गेंद को काफी अच्छी तरह से परखा और जाने दिया| ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से गई थी ये गेंद| 78/5 वेस्ट इंडीज़|
35.5
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
बाउंसर गेंद!! पुल लगाने गए थे होल्डर लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| विकेट के पीछे जोश और उत्साह तो दिखा लेकिन वो कुछ ही पल का था| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
35.4
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए सिराज ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ होल्डर ने इसे भी बड़े आराम से ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हो सका|
35.3
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
इस बार अंदर की तरफ डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
35.2
1
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
सिंगल!! बढ़िया प्लेसमेंट एलिक अथानज़े द्वारा| एंगल बल्ले से इस गेंद को खेला और डीप से एक रन हासिल कर लिया|
35.1
1
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
इनस्विंगर गेंद!! लेग साइड पर होल्डर ने इसे फ्लिक कर दिया| जडेजा ने पीछे भागते हुए उसे फील्ड किया लेकिन तबतक एक रन पूरा हो गया|
ओवर की समाप्ति 35 : 76/5
5 रन
- 034.1
- 134.2
- 034.3
- 434.4
- 034.5
- 034.6
ए. अथानज़े
27 (41)
ज. होल्डर
3 (18)
र. अश्विन
14-6-35-2
34.6
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
34.5
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
डॉट बॉल!! एक और बार स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका इस बार|
34.4
4
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
चौका! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा| एलिक अथानज़े, ये बल्लेबाज़ तो कुछ अलग ही लय में बल्लेबाज़ी कर रहा है|
34.3
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
ऑफ़ स्पिन गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| ऑन साइड पर गई| गैप नहीं मिला|
34.2
1
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
बड़ा शॉट!! हवा में थी गेंद लेकिन मिड विकेट फेल्डर से काफी दूर गिर गई| आगे आगे जेसन ने लेग साइड पर एक बड़ा शॉट खेल दिया था जहाँ बल्ले से संपर्क बढ़िया नहीं हुआ|
34.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जेसन होल्डर
ऑफ़ स्पिन के साथ अश्विन ने की है शुरुआत| होल्डर ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
ड्रिंक्स ब्रेक!! आज के दिन का आखिरी!! फिलहाल मेज़बान टीम की स्थिति काफी खराब है| टीम को होल्डर और एलिक की जोड़ी से काफी उम्मीद होगी लेकिन इस भारतीय स्पिन जोड़ी के सामने वो कितनी देर टिक पायेंगे ये देखना अहम होगा| क्या भारत आज बाकी बचे समय में विंडीज़ को ऑल आउट कर पायेगा? ये अपने आपमें एक बड़ा सवाल है| जीत के लिए भारत को 5 विकटों की तलाश है|
ओवर की समाप्ति 34 : 71/5
4 रन
- 033.1
- 033.2
- 033.3
- 033.4
- 433.5
- 033.6
ए. अथानज़े
23 (37)
ज. होल्डर
2 (16)
म. सिराज
5-1-14-1
33.6
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना सही समझा|
33.5
4
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.4
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
33.3
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
33.2
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
छोटी लेंथ की गेंद पर एलिक अथानज़े ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
33.1
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर एलिक अथानज़े ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
ओवर की समाप्ति 33 : 67/5
0 रन
- 032.1
- 032.2
- 032.3
- 032.4
- 032.5
- 032.6
ज. होल्डर
2 (16)
ए. अथानज़े
19 (31)
र. जडेजा
14-4-23-2
32.6
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| विकेट कीपर ने बल्लेबाज़ का इंतज़ार करते हुए बेल्स उड़ाई लेकिन तबतक अम्पायर ओवर करार दे चुके थे|
32.5
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
आगे डाली गई गेंद पर जेसन होल्डर ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
32.4
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
32.3
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
32.2
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
32.1
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
ओवर की समाप्ति 32 : 67/5
6 रन
- 431.1
- 031.2
- 131.3
- 031.4
- 031.5
- 131.6
ज. होल्डर
2 (10)
ए. अथानज़े
19 (31)
म. सिराज
4-1-10-1
31.6
1
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
31.5
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
31.4
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
31.3
1
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
हवा में गेंद लेकिन सेकंड स्लिप पर खड़े फील्डर के पास बॉल एक टप्पा खाकर गई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप की ओर गई जहाँ से फील्डर से हुई मिसफील्ड और एक रन मिल गया|
31.2
0
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
ऊपर डाली गई गेंद पर एलिक ने डिफेंड कर दिया|
31.1
4
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
ओवर की समाप्ति 31 : 61/5
1 रन
- 130.1
- 030.2
- 030.3
- 030.4
- 030.5
- 030.6
ज. होल्डर
1 (7)
ए. अथानज़े
14 (28)
र. जडेजा
13-3-23-2
30.6
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार होल्डर ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 61/5 वेस्ट इंडीज़|
30.5
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
30.4
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे होल्डर जिसके बाद क्रीज़ से थोड़ा आगे की ओर जाने लगे तो ईशान किशन ने बॉल को स्टंप्स पर लगा दिया| जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद नॉट आउट करार दिया|
30.3
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
30.2
0
रवींद्र जडेजा To जेसन होल्डर
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
30.1
1
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 30 : 60/5
2 रन
- 029.1
- 029.2
- W 29.3
- 029.4
- 129.5
- 129.6
ए. अथानज़े
13 (27)
ज. होल्डर
1 (2)
म. सिराज
3-1-4-1
29.6
1
मोहम्मद सिराज To एलिक अथानज़े
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| चेंज ऑफ़ पेस था| फ्लिक किया उसे फाइन लेग की तरफ और डीप से एक रन हासिल किया|
29.5
1
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
सिंगल के साथ होल्डर ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
29.4
0
मोहम्मद सिराज To जेसन होल्डर
गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी|
जेसन होल्डर अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...
29.3
W
मोहम्मद सिराज To जोशुआ डा सिल्वा OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! वेस्ट इंडीज़ की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! जोशुआ डा सिल्वा 13 रन बनाकर पवेलिय लौटे| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जो टप्पा खाने के बाद नीची रही और सीधा बल्लेबाज़ को चकमा देती हुई पैड्स को जा लगी| इसी बीच गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया| अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद रिव्यु लेना सही नहीं समझा और पवेलियन की ओर चलते बने| 58/5 वेस्ट इंडीज़|
29.2
0
मोहम्मद सिराज To जोशुआ डा सिल्वा
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
29.1
0
मोहम्मद सिराज To जोशुआ डा सिल्वा
लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर जोशुआ डा सिल्वा ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए और पैड्स को जा लगी बॉल| रन नहीं मिल सका|
मोहम्मद सिराज को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 29 : 58/4
0 रन
- 028.1
- 028.2
- 028.3
- 028.4
- 028.5
- 028.6
ए. अथानज़े
12 (26)
डा सिल्वा
13 (24)
र. अश्विन
13-6-30-2
28.6
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
28.5
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से रोका|
28.4
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डिफेंड कर दिया|
28.3
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
28.2
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
एक और डिफेंड यहाँ पर एलिक अथानज़े के बल्ले से देखने को मिली|
28.1
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
बैक फुट से गेंद को एलिक अथानज़े ने कवर की और पंच किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|
ओवर की समाप्ति 28 : 58/4
2 रन
- 027.1
- 027.2
- 127.3
- 027.4
- 027.5
- 127.6
ए. अथानज़े
12 (20)
डा सिल्वा
13 (24)
र. जडेजा
12-3-22-2
27.6
1
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
27.5
0
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
मिड ऑफ की तरफ एलिक अथानज़े ने गेंद को खेला| फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं आ सका|
27.4
0
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
27.3
1
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
27.2
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
27.1
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 27 : 56/4
6 रन
- 026.1
- 426.2
- 126.3
- 026.4
- 126.5
- 026.6
ए. अथानज़े
11 (17)
डा सिल्वा
12 (21)
र. अश्विन
12-5-30-2
26.6
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
26.5
1
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
आगे की गेंद पर जोशुआ डा सिल्वा ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
26.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
कवर की ओर जोशुआ डा सिल्वा ने गेंद को पुश तो किया लेकिन गैप नहीं मिल सका|
26.3
1
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
26.2
4
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
26.1
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोका|
ओवर की समाप्ति 26 : 50/4
2 रन
- 025.1
- 1 LB 25.2
- 025.3
- 125.4
- 025.5
- 025.6
डा सिल्वा
11 (19)
ए. अथानज़े
6 (13)
र. जडेजा
11-3-20-2
25.6
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
25.5
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के करीब से होती हुई कीपर हाथ में गई| इसी बीच गेंदबाज़ और कीपर ने की कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा| रोहित शर्मा ने इसी बीच रिव्यु ले लिया| थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखने के बाद बताया कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
25.4
1
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
25.3
0
रवींद्र जडेजा To एलिक अथानज़े
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
25.2
lb
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|
25.1
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
ओवर की समाप्ति 25 : 48/4
4 रन
- 024.1
- 024.2
- 024.3
- 024.4
- 424.5
- 024.6
ए. अथानज़े
5 (11)
डा सिल्वा
11 (15)
र. अश्विन
11-5-24-2
24.6
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
24.5
4
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
24.4
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कैच ड्रॉप!!! भारत ने गंवाया एक और विकेट हासिल करने का मौका!!! एलिक अथानज़े को 1 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई जहाँ पर मौजूद फील्डर यशस्वी जयसवाल ने तीन बार में कैच पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन गेंद को लपक नहीं सके और बॉल ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे एलिक अथानज़े यहाँ पर|
24.3
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
24.2
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर एलिक अथानज़े ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
24.1
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|
ओवर की समाप्ति 24 : 44/4
4 रन
- 423.1
- 023.2
- 023.3
- 023.4
- 023.5
- 023.6
डा सिल्वा
11 (15)
ए. अथानज़े
1 (5)
र. जडेजा
10-3-19-2
23.6
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
23.5
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
23.4
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
23.3
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
23.2
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
23.1
4
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
ओवर की समाप्ति 23 : 40/4
6 रन
- 022.1
- 122.2
- 022.3
- 022.4
- 022.5
- 522.6
डा सिल्वा
7 (9)
ए. अथानज़े
1 (5)
र. अश्विन
10-5-20-2
22.6
5
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
चौका!!! ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से ले लिया| इसी बीच फील्डर सिराज ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई कवर बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए जिसके कारण बल्लेबाज को 5 रन मिल गए यहाँ पर|
22.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
बैक फुट से गेंद को जोशुआ डा सिल्वा ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
22.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
क्रीज़ में रहकर जोशुआ डा सिल्वा ने गेंद की लाइन के पीछे अपने बल्ले को लगाया और डिफेंड कर दिया|
22.3
0
रविचंद्रन अश्विन To जोशुआ डा सिल्वा
डिफेंड!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से रोका| रन नहीं मिल सका|
22.2
1
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
आगे डाली गई गेंद पर एलिक अथानज़े ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
22.1
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
ओवर की समाप्ति 22 : 34/4
2 रन
- W 21.1
- 221.2
- 021.3
- 021.4
- 021.5
- 021.6
डा सिल्वा
2 (5)
ए. अथानज़े
0 (3)
र. जडेजा
9-3-15-2
21.6
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
डॉट गेंद!! इसी के साथ जडेजा के एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
21.5
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
21.4
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
एक और डॉट गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
21.3
0
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
21.2
2
रवींद्र जडेजा To जोशुआ डा सिल्वा
विकेट लाइन की गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप था वहां पर इस वजह से दो रन्स मिल गए|
नए बल्लेबाज़ जोशुआ डा सिल्वा अब क्रीज़ पर आये हैं...
21.1
W
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! एक और रिव्यु यहाँ पर वेस्ट इंडीज़ टीम ने गंवा दिया है!!! चौथा झटका मेज़बान टीम को लगता हुआ!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! रेमॉन रीफ़र 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और बल्लेबाज़ को चकमा देकर सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 32/4 वेस्ट इंडीज़|
ओवर की समाप्ति 21 : 32/3
0 रन
- 020.1
- 020.2
- W 20.3
- 020.4
- 020.5
- 020.6
ए. अथानज़े
0 (3)
र. रीफ़र
11 (40)
र. अश्विन
9-5-14-2
20.6
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| विकटों के बीच की गेंद को बड़े आराम से ब्लॉक कर दिया|
20.5
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
20.4
0
रविचंद्रन अश्विन To एलिक अथानज़े
डॉट बॉल!! ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ| फील्डर ने गेंद को बड़े आराम से रोक दिया|
नए बल्लेबाज़ एलिक अथानज़े क्रीज़ पर आये हैं...
20.3
W
रविचंद्रन अश्विन To जर्मेन ब्लैकवुड OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! वेस्ट इंडीज़ को लगता हुआ तीसरा झटका!!! जर्मेन ब्लैकवुड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! मेज़बान टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 32/3 वेस्ट इंडीज़|
20.2
0
रविचंद्रन अश्विन To जर्मेन ब्लैकवुड
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
20.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जर्मेन ब्लैकवुड
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 20 : 32/2
5 रन
- 019.1
- 119.2
- 019.3
- 019.4
- 019.5
- 419.6
र. रीफ़र
11 (40)
ज. ब्लैकवुड
5 (5)
र. जडेजा
8-3-13-1
19.6
4
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
चौका!!! रेमॉन रीफ़र के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.5
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
एक और बेहतर डिफेंड यहाँ पर रेमॉन रीफ़र के द्वारा देखने को मिला!!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|
19.4
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
मिड विकेट की ओर रेमॉन रीफ़र ने गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
19.3
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
19.2
1
रवींद्र जडेजा To जर्मेन ब्लैकवुड
सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद को जर्मेन ब्लैकवुड ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
19.1
0
रवींद्र जडेजा To जर्मेन ब्लैकवुड
डॉट गेंद!!!! इसी के साथ हुई तीसरे सेशन के खेल की शुरुआत!!! विकेट लाइन की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
स्वागत है आपका हमारे साथ आज के दिन के इस तीसरे सेशन में जहाँ भारतीय टीम मुकाबले पर पकड़ बनाई हुई है| वहीँ वेस्ट इंडीज़ टीम अभी भी भारत से 244 रन पीछे है| ऐसे में मेज़बान टीम के ऊपर अश्विन और जडेजा की गेंदबाज़ी को खेलने की भी बड़ी चुनौती रहने वाली है| फिलहाल तो सवाल है कि क्या वेस्ट इंडीज़ टीम के बल्लेबाज़ यहाँ पर साझेदारी बनाने में कामयाब होते हैं? या नहीं? तो दोस्तों इस तीसरे सत्र में अब देखते हैं कि क्या होता है| फिलहाल स्ट्राइक पर होंगे जर्मेन ब्लैकवुड और गेंद लेकर सर जडेजा तैयार हैं...
...तीसरा दिन, तीसरा सेशन...
जिसके बाद मेज़बान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आए क्रेग और चंद्रपॉल ने पिच को देखते हुए संभलकर खेलना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सर जडेजा के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने तेगनारायण चंद्रपॉल (7) की पारी का अंत करते हुए मेज़बान टीम को पहला झटका दिया| वहीँ पिछली पारी में फाईफार हासिल करने वाले आर अश्विन ने भी क्रेग ब्रैथवेट (7) को कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिसके बाद जर्मेन और रीफर ने टी ब्रेक तक संभलकर बल्लेबाज़ी की| ऐसे में अब देखना होगा कि टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर आती है| तो बने रहिएगा हमारे साथ जल्द ही तीसरे सेशन के साथ हम हाज़िर होंगे|
टी का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 19 ओवर के बाद 27/2 वेस्टइंडीज़, भारत से 244 पीछे| फ़िलहाल क्रीज़ पर जर्मेन ब्लैकवुड (4) समझदारी दिखाते हुए पारी को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं जबकि दूसरे छोर से उनका पूरा साथ रेमन रीफर (7) ने दिया है| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 5 रनों की साझेदारी पनप रही है| इस दूसरे सेशन के खेल में हुए कुल 29.2 ओवर जिसमे 48 रन बने और 2 विकेट भी गिरे| ये दूसरा सेशन दोनों ही टीमों के नाम रहा है| इस दूसरे सेशन की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि जब लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आई तो विराट कोहली (76) ने अपना विकेट गंवा दिया| जिसके कुछ देर बाद ही भारत ने 271 रनों की लीड के साथ अपनी पहली पारी धोषित कर दी|
ओवर की समाप्ति 19 : 27/2
0 रन
- 018.1
- 018.2
- 018.3
- 018.4
- 018.5
- 018.6
र. रीफ़र
7 (36)
ज. ब्लैकवुड
4 (3)
र. अश्विन
8-4-14-1
18.6
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग स्पिन गेंद थी अश्विन द्वारा जिसे बल्लेबाज़ ने पढ़ लिया और सम्मान दे दिया| इसी के साथ अम्पायर ने टी का इशारा कर दिया| 27/2 वेस्ट इंडीज़, भारत से अभी भी 244 रन पीछे|
18.5
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
18.4
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग ऑफ़ थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
18.3
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
18.2
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
18.1
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 18 : 27/2
4 रन
- 317.1
- 017.2
- 017.3
- 017.4
- 117.5
- 017.6
ज. ब्लैकवुड
4 (3)
र. रीफ़र
7 (30)
र. जडेजा
7-3-8-1
17.6
0
रवींद्र जडेजा To जर्मेन ब्लैकवुड
आउट साइड एज!! हवा में थी गेंद लेकिन गली फील्डर के काफी आगे गिर गई| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| गेंदबाज़ जड्डू को लगा कि विकेट मिल गई लेकिन ऐसा नहीं हुआ| टर्न को खेले थे बल्लेबाज़ जहाँ आउट साइड एज लग गया था| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नहीं हुई बॉल|
17.5
1
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.4
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
डॉट बॉल!! आउटसाइड लेग थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
17.3
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
17.2
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.1
3
रवींद्र जडेजा To जर्मेन ब्लैकवुड
तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| गैप में तेज़ी से जा रही थी गेंद जिसे रहाणे ने रोका| बॉल को वापिस फेंका कोहली ने जाकर जबतक तीन रन मिल गए थे|
ओवर की समाप्ति 17 : 23/2
1 रन
- 016.1
- 016.2
- 016.3
- 016.4
- W 16.5
- 116.6
ज. ब्लैकवुड
1 (1)
र. रीफ़र
6 (26)
र. अश्विन
7-3-14-1
16.6
1
रविचंद्रन अश्विन To जर्मेन ब्लैकवुड
सिंगल!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
जर्मेन ब्लैकवुड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.5
W
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट अजिंक्य रहाणे बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| चैंपियन गेंदबाज़ ने फिर से क्रेग ब्रेथवेट का विकेट हासिल किया| राउंड द विकेट से आना काम आ गया| 7 रन बनाकर क्रेग वापिस गए| इस गेंद को टर्न के लिए खेले लेकिन सीधी रही बॉल| एंगल भी था इस वजह से डिफेंड के दौरान बल्ले का बाहरी किनारा लग गया| स्लिप की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ रहाणे ने एक आसान सा कैच पकड़ा| 22/2 वेस्ट इंडीज़|
16.4
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.3
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
ऑफ़ स्पिन!! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव किया और कीपर ने उसे लपका|
16.2
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद जिसे लीव करने में दिलचस्पी दिखाई|
16.1
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
राउंड द विकेट से आये हैं अश्विन| बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से इस गेंद को डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 22/1
1 रन
- 015.1
- 015.2
- 115.3
- 015.4
- 015.5
- 015.6
र. रीफ़र
6 (26)
क. ब्रेथवेट
7 (42)
र. जडेजा
6-3-4-1
15.6
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
ऑन ड्राइव!! जडेजा ने मिड ऑन की तरफ भागते हुए बॉल को रोका और रन बचाया|
15.5
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
विकटों के बीच रखी गेंद को लगातार ब्लॉक करते जा रहे हैं बल्लेबाज़ रेमॉन रीफ़र|
15.4
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
विकटों के बीच रखी गेंद को बड़े आराम से बल्लेबाज़ ने रोका| रन नहीं होगा|
15.3
1
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार ऑन साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका|
15.2
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
15.1
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
ओह!! शार्प टर्न!! इस गेंद ने तो बल्लेबाज़ को पूरी तरह से खोलकर रख दिया| पिच से ग्रिप हो रही है ये गेंद और जड्डू उसका फायदा उठा रहे हैं|
ओवर की समाप्ति 15 : 21/1
0 रन
- 014.1
- 014.2
- 014.3
- 014.4
- 014.5
- 014.6
र. रीफ़र
6 (23)
क. ब्रेथवेट
6 (39)
र. अश्विन
6-3-13-0
14.6
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
14.5
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
बैट एंड पैड!! हवा में थी गेंद लेकिन सिली पॉइंट फील्डर के काफी आगे गिर गई| कैच का छोटा सा मौका होता अगर ये गेंद गिल के हाथों में चली जाती तो| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़|
14.4
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल सका|
14.3
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
एक और डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
14.2
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार सीधे बल्ले से गेंद को रोक दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
14.1
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| फील्डर ने उसे रोका|
ओवर की समाप्ति 14 : 21/1
2 रन
- 013.1
- 013.2
- 113.3
- 013.4
- 013.5
- 113.6
र. रीफ़र
6 (17)
क. ब्रेथवेट
6 (39)
र. जडेजा
5-3-3-1
13.6
1
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकटों के बीच रखी गेंद को रीफर ने मिड विकेट की तरफ खेला और डीप से एक रन हासिल किया| 21/1 वेस्ट इंडीज़|
13.5
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.4
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
13.3
1
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार बड़े आराम से लेग साइड पर गेंद को खेला और गैप से एक रन हासिल कर लिया|
13.2
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
13.1
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
टर्न हुई गेंद को ऑन साइड पर खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
ओवर की समाप्ति 13 : 19/1
5 रन
- 012.1
- 112.2
- 012.3
- 012.4
- 012.5
- 412.6
र. रीफ़र
5 (14)
क. ब्रेथवेट
5 (36)
र. अश्विन
5-2-13-0
12.6
4
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
चौका! आक्रामक शॉट!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| 19/1 वेस्ट इंडीज़|
12.5
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
12.4
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
12.3
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल सका|
12.2
1
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर मोड़ा और एक रन बटोर लिया|
12.1
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 12 : 14/1
2 रन
- 011.1
- 2 B 11.2
- 011.3
- 011.4
- 011.5
- 011.6
र. रीफ़र
1 (10)
क. ब्रेथवेट
4 (34)
र. जडेजा
4-3-1-1
11.6
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली है|
11.5
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.4
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.3
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.2
b
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
बाईज के रूप में दो रन आया| एक चूक हुई फील्डर से और गैप में गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|
11.1
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 11 : 12/1
4 रन
- 010.1
- 310.2
- 010.3
- 110.4
- 010.5
- 010.6
क. ब्रेथवेट
4 (34)
र. रीफ़र
1 (4)
र. अश्विन
4-2-8-0
10.6
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
10.5
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.4
1
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
10.3
0
रविचंद्रन अश्विन To रेमॉन रीफ़र
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
10.2
3
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
शार्प सिंगल!! ओह ये क्या ओवर थ्रो हो गया और दो और अतिरिक्त रन बल्लेबाज़ी टीम को मिल गए| शॉर्ट फाइन लेग की तरफ इस गेंद को खेला गया था| यशस्वी ने फील्ड करते हुए कीपर की तरफ थ्रो किया लेकिन काफी ऊपर फ़ेंक बैठे| कवर्स की तरफ खाली था इलाका जिसकी वजह से गैप में गई गेंद और दो और रन्स मिल गए|
10.1
0
रविचंद्रन अश्विन To क्रेग ब्रेथवेट
ऑफ़ स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेला| गैप नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 10 : 8/1
1 रन
- 19.1
- 09.2
- 09.3
- W 9.4
- 09.5
- 09.6
र. रीफ़र
0 (2)
क. ब्रेथवेट
1 (30)
र. जडेजा
3-2-1-1
9.6
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को रेमन रीफर ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|
9.5
0
रवींद्र जडेजा To रेमॉन रीफ़र
ओहो!!! रेमन रीफर को पहली ही गेंद जडेजा ने तेज़ गति से डाली| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर पुश किया| गेंद सीधा टप्पा खाकर जडेजा के पास गई| रन नहीं मिल सका|
रेमन रीफर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
9.4
W
रवींद्र जडेजा To तेगनारायण चन्द्रपॉल OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर| भारत को मिली शुरूआती सफलता| बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु बच गया!! 7 रन बनाकर तेगनारायण चन्द्रपॉल लौटे पवेलियन| गुड लेंथ से टर्न हुई गेंद, बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर खेलने गए| टर्न से बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को किस कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 8/1 वेस्ट इंडीज़|
9.3
0
रवींद्र जडेजा To तेगनारायण चन्द्रपॉल
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
9.2
0
रवींद्र जडेजा To तेगनारायण चन्द्रपॉल
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
9.1
1
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
काफी देर बाद आया सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 9 : 7/0
0 रन
- 08.1
- 08.2
- 08.3
- 08.4
- 08.5
- 08.6
त. चन्द्रपॉल
7 (25)
क. ब्रेथवेट
0 (29)
र. अश्विन
3-2-4-0
8.6
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
डॉट बॉल के साथ हुई एक और मेडेन ओवर की समाप्ति| शार्प टर्न से पूरी तरह से खुल गए थे बल्लेबाज़| 7/0 वेस्ट इंडीज़|
8.5
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं होगा|
8.4
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
इस बार भी फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| डॉट बॉल हुई| पहली सफलता की तलाश में है भारतीय टीम|
8.3
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
एक और सॉलिड डिफेन्स तेगनारायण चन्द्रपॉल द्वारा देखने को मिला है| कोई रन नहीं होगा|
8.2
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
विकटों के बीच रखी गेंद को बड़े आराम से बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| भारत को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं| वेस्ट इंडीज़ की तरफ से अच्छी बल्लेबाज़ी हो रही है|
8.1
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 8 : 7/0
0 रन
- 07.1
- 07.2
- 07.3
- 07.4
- 07.5
- 07.6
क. ब्रेथवेट
0 (29)
त. चन्द्रपॉल
7 (19)
र. जडेजा
2-2-0-0
7.6
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
ओह!! शार्प टर्न!! ये गेंद घूमी और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छकाती हुई कीपर के दस्तानों में चली गई|
7.5
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार बीच बल्ले पर गेंद को लिया| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
7.4
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
कैच ड्रॉप!! ईशान से हुई चूक| क्रेग ब्रेथवेट को शून्य के स्कोर पर मिला जीवन दान| थोड़ा टफ चांस था| हल्का सा आउट साइड एज था और बल्लेबाज़ के ग्लव्स से लगकर कीपर दस्तानों में लगकर निकल गई| हल्का सा टर्न यहाँ पर देखने को मिला|
7.3
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी पास की गेंद को बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट ने लीव कर दिया|
7.2
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
एक और अच्छी गेंद जडेजा द्वारा जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
7.1
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
विकटों के बीच की गेंद को डिफेंड कर दिया| रन नहीं होगा|
ओवर की समाप्ति 7 : 7/0
4 रन
- 06.1
- 06.2
- 06.3
- 06.4
- 06.5
- 46.6
त. चन्द्रपॉल
7 (19)
क. ब्रेथवेट
0 (23)
र. अश्विन
2-1-4-0
6.6
4
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
चौका! पहली बाउंड्री इस पारी में वेस्ट इंडीज़ के लिए आती हुई| तेगनारायण को इस शॉट से काफी आत्मविश्वास मिलेगा| ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|
6.5
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
एक और डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
6.4
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
विकटों के बीच रखी गेंद को लगातार ब्लॉक करते जा रहे हैं बल्लेबाज़ जो कि एक सही सोच भी है|
6.3
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
हवा में थी गेंद लेकिन बैक वार्ड पॉइंट फील्डर के काफी आगे गिर गई| दूर से ही इस गेंद पर ड्राइव लगाने चले गए थे बल्लेबाज़ चन्द्रपॉल|
6.2
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
इस बार लेग स्टम्प पर डाली गेंद| फ्लिक तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
6.1
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
ओह!! शार्प टर्न!! प्ले एंड मिस!! ये गेंद घूमी और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छकाती हुई कीपर के दस्तानों में अपना घर बना गई|
ओवर की समाप्ति 6 : 3/0
0 रन
- 05.1
- 05.2
- 05.3
- 05.4
- 05.5
- 05.6
क. ब्रेथवेट
0 (23)
त. चन्द्रपॉल
3 (13)
र. जडेजा
1-1-0-0
5.6
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
डॉट बॉल के साथ जडेजा ने भी मेडेन ओवर से की है शुरुआत!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|
5.5
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
5.4
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
विकटों के बीच डाली गई गेंद को बड़े आराम से ब्लॉक कर दिया गया|
5.3
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
एक और अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
5.2
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
डॉट बॉल!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
5.1
0
रवींद्र जडेजा To क्रेग ब्रेथवेट
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
दूसरे छोर से रवीन्द्र जडेजा को बॉल थमाई गई है...
ओवर की समाप्ति 5 : 3/0
0 रन
- 04.1
- 04.2
- 04.3
- 04.4
- 04.5
- 04.6
त. चन्द्रपॉल
3 (13)
क. ब्रेथवेट
0 (17)
र. अश्विन
1-1-0-0
4.6
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की हुई शुरुआत!! इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
4.5
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
4.4
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
फुल गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
4.3
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
एक और डॉट गेंद यहाँ पर अश्विन के खिलाफ आती हुई| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
इस बार भी चन्द्रपॉल ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
4.1
0
रविचंद्रन अश्विन To तेगनारायण चन्द्रपॉल
विकेट लाइन की गेंद से अश्विन ने की है शुरुआत| बल्लेबाज़ ने पूरी तरह से लाइन में आकर उसे डिफेंड किया| पहली पारी को यहाँ दोहराना नहीं चाहेंगे चन्द्रपॉल|
आर अश्विन को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है| वेस्ट इंडीज़ के लिए खतरा अब शुरू होगा|
ओवर की समाप्ति 4 : 3/0
0 रन
- 03.1
- 03.2
- 03.3
- 03.4
- 03.5
- 03.6
क. ब्रेथवेट
0 (17)
त. चन्द्रपॉल
3 (7)
ज. उनादकट
2-1-1-0
3.6
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| उछाल भरी गेंद के पीछे आकर बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट ने उसे सही तरह से ब्लॉक कर दिया| 3/0 वेस्ट इंडीज़|
3.5
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
एक अच्छा लीव ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ से देखने को मिला|
3.4
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
इस बार बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट ने समझदारी के साथ आगे की गेंद को डिफेन्स कर दिया| कोई रन नहीं हो पाया|
3.3
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
एक और इन स्विंगर बल्लेबाज़ के लिए आती हुई| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.2
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, पॉइंट फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन पाया|
3.1
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं हो पायेगा|
ओवर की समाप्ति 3 : 3/0
2 रन
- 02.1
- 02.2
- 02.3
- 02.4
- 02.5
- 22.6
त. चन्द्रपॉल
3 (7)
क. ब्रेथवेट
0 (11)
म. सिराज
2-1-2-0
2.6
2
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ और गैप से दो रन हासिल किया| 3/0 वेस्ट इंडीज़|
2.5
0
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद| दिशाहीन गेंदबाज़ी इस बार सिराज द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कोई रन नहीं होगा|
2.4
0
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
क्रॉस सीम गेंद!! पड़कर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ ने उसे समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
2.3
0
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
एक और बार बल्लेबाज़ तेगनारायण चन्द्रपॉल ने उसी अंदाज़ में गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| सिराज ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.2
0
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए तेगनारायण चन्द्रपॉल ने गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| इस बल्लेबाज़ के खेलने का अंदाज़ बिलकुल उनके पिता से मिलता जुलता है|
2.1
0
मोहम्मद सिराज To तेगनारायण चन्द्रपॉल
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 1/0
1 रन
- 11.1
- 01.2
- 01.3
- 01.4
- 01.5
- 01.6
क. ब्रेथवेट
0 (11)
त. चन्द्रपॉल
1 (1)
ज. उनादकट
1-0-1-0
1.6
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
1.5
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
हवा में गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई बॉल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|
1.4
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
एक और डॉट गेंद यहाँ पर क्रेग ब्रेथवेट करते हुए!! मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं मिल पाया|
1.3
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
ओहोहो!!! आउटस्विंग यहाँ पर हलकी सी देखने को मिली है!!! गुड लेंथ पर डाली गई बॉल टप्पा खाकर बाहर की ओर निकली| क्रेग ब्रेथवेट उसे डिफेंड करने गए लेकिन बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका|
बॉल में कुछ ख़राबी के कारण अम्पायर्स ने उसे बदलने का फ़ैसला किया है...
1.2
0
जयदेव उनादकट To क्रेग ब्रेथवेट
लेग साइड की ओर क्रेग ब्रेथवेट ने बॉल को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
1.1
1
जयदेव उनादकट To तेगनारायण चन्द्रपॉल
सिंगल!!! इसी के साथ तेगनारायण चन्द्रपॉल ने अपना खाता खोला!!! छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जयदेव उनादकट आए हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 0/0
0 रन
- 00.1
- 00.2
- 00.3
- 00.4
- 00.5
- 00.6
क. ब्रेथवेट
0 (6)
त. चन्द्रपॉल
0 (0)
म. सिराज
1-1-0-0
0.6
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
0.5
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
0.4
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
एक शॉर्ट, तो एक फुल लेंथ की गेंद डालने को देख रहे हैं मोहम्मद सिराज!!! आगे डाली गई बॉल पर क्रेग ब्रेथवेट ने कवर की ओर खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
0.3
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
लीव!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट ने समझदारी दिखाते हुए कीपर की ओर जाने दिया| शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलने को देख रहे हैं वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान यहाँ पर|
0.2
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
फुल लेंथ पर डाली गई गेंद को क्रेग ब्रेथवेट ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही पकड़ा| रन नहीं आ सका|
0.1
0
मोहम्मद सिराज To क्रेग ब्रेथवेट
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई वेस्ट इंडीज़ टीम की दूसरी पारी की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- क्रेग ब्रेथवेट
- तेगनारायण चन्द्रपॉल
- रेमॉन रीफ़र
- जर्मेन ब्लैकवुड
- एलिक अथानज़े
- जोशुआ डा सिल्वा
- जेसन होल्डर
- अल्जारी जोसफ
- रखीम कॉर्नवाल
- केमार रोच
- जोमेल वॉरिकन
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान विंडसर पार्क, रोसियू, डोमिनिका
- मौसम सूरज की साफ़ किरने
- टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
- परिणाम भारत ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जयसवाल
- अंपायर माइकल गौफ, रिचर्ड केटलबरो, मराइस इरास्मस
- रेफ़री जेफ क्रो