Advertisement
Advertisement

वेस्ट इंडीज vs भारत, पांचवां टी-20 Commentary, Live Updates

वेस्ट इंडीज vs भारत, 2022 - टी-20 Live Commentary

वेस्ट इंडीज vs भारत स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
पांचवां टी-20, सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड , Aug 07, 2022
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
100 (15.4)
भारत भारत
188/7 (20.0)
भारत ने वेस्ट इंडीज को 88 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    अक्षर पटेल
    9(7)&3/15(3)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज
    अर्शदीप सिंह
तो प्रिय दर्शकों उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का ये शानदार मुकाबला पसंद आया होगा| इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे होगी मुलाकात भारत की अगली सीरीज़ के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारी टीम के लिए| आगे बताया कि अपनी टीम की कप्तानी करना मेरे लिए एक गर्व की बात है| रोहित ने इस मुकाबले से पहले सारा काम कर दिया था और मुझे बस इस मुकाबले को जीतना था जो मैंने और मेरी टीम ने किया| आगे की कप्तानी पर कहा कि मैं इसके लिए हमेशा से तैयार हूँ| टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं| ये एक खतरनाक टीम है जो हर वक़्त कुछ नया करने के देखती है| उन्हें जीत और हार का डर नहीं होता और जब वो मैदान पर आते हैं तो अपना बेस्ट देने को देखते हैं| अक्षर पर कहा कि वो काबिले तारीफ गेंदबाज़ हैं| आज के मैच में हमारे स्पिनरों ने काफी अच्छी बोलिंग की जो हमारी जीत का अहम सूत्र बनी|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि हमने बेहतर खेल नहीं दिखाया और अपनी गलतियों में सुधार भी नहीं किया जिसके कारण हम मुकाबले को गंवाते रहे| आगे पूरन ने बोला कि भारत एक मज़बूत टीम है और उसके सामने खेलना काफी कठिन होता है| जाते-जाते निकोलस पूरन ने बताया कि हम टी20 वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम वहां अपना बेहतर खेल दिखाएँगे|
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार अर्शदीप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि काफी खुश हूँ कि मैं अपनी टीम और अपने देश के लिए खेल सका| आगे कहा कि जिस तरह से मुझे कोच के द्वारा बताया गया मैंने उसी तरह से अपने गेम पर ध्यान दिया और प्रदर्शन करता चला गया| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि मैं हर वक़्त इसके लिए तैयार हूँ, जब टीम को मुझसे बोलिंग की दरकार होगी मैं उसके लिए तैयार रहूँगा| मेरी गेंदबाजी जिस तरह से निखर रही है कोच और बोलिंग स्टाफ को उसका काफी क्रेडिट जाता है| ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा रहता है जिससे मुझे काफी मदद मिलती है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षर पटेल को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं बस अपने प्लान के हिसाब से गेंदबाज़ी कर रहा था और विकेट टू विकेट बॉल को रख रहा था| आगे अक्षर ने बोला कि मैं जितना आगे की ओर गेंद को डाल रहा था उससे मुझे फ़ायदा हो रहा था| जाते-जाते अक्षर ने बताया कि जिस दिन मेरी गेंदबाज़ी अच्छी रहती है तो मैं बोलिंग ऑलराउंडर बन जाता हूँ और जिस दिन मेरी बल्लेबाज़ी अच्छी हुई तो मैं बैटिंग ऑलराउंडर हो गया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पिच को देखते हुए टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक का आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| बोर्ड पर 188 रन टीम इंडिया ने बनाए और उसे डिफेंड करते हुए जिस तरह का स्टार्ट उन्हें चाहिए था वो अक्षर ने अपनी गेंदबाजी से दिलाया| एक के बाद एक पटेल ने तीन सफलताएं हासिल करते हुए पॉवर प्ले के अंदर ही विंडीज़ टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज़ बल्लेबाजों को मुकाबले में उपर आने का एक भी मौका नहीं दिया| अक्षर हटे तो उनके बाद कुलदीप और बिश्नोई ने विकेट लेने का भार अपने कन्धों पर उठाया और अपनी फिरकी के जाल में कैरेबियाई बल्लेबाज़ को लपेटते चले गए| इस दौरान अक्षर और कुलदीप को 3-3 विकेट मिली जबकि रवी बिश्नोई को 4 सफलताएं हाथ लगी| ऐसा लगा कि कैरेबियाई बल्लेबाज़ इन गेंदबाजों की गेंदों को समझ ही नहीं पाए|
एक और शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया द्वारा!! इस फ़ॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम को पूरी तरह से पछाड़कर रख दिया| ऐसा लगा ही नहीं कि इस पूरी सीरीज में पूरन एंड आर्मी कहीं पर भी भारतीय टीम को संकट में डाल पाई हो| एक बार फिर से रन चेज़ के दौरान कैरेबियाई टीम का कोलैप्स हमें देखने को मिला और महज़ 100 रनों पर ऑल आउट हो गई| इस रन चेज़ में पूरी तरह से बिखर गई मेज़बान वेस्टइंडीज़ की टीम| एक और टी20 श्रृंखला की जीत मेन इन ब्लू के खाते में जाती हुई दिखी|
भारत ने वेस्टइंडीज़ को दी 88 रनों की एक करारी शिकस्त!! 4-1 से टीम इंडिया ने किया टी20 श्रृंखला पर कब्जा!! पूरे 10 के 10 विकेट स्पिनरों ने झटके और मेज़बान वेस्टइंडीज़ टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| कप्तान रोहित नहीं तो हार्दिक ही सही| जिस तरह से हमें इस सीरीज का चौथा मुकाबला देखने को मिला था पांचवां और आखिरी मैच भी कुछ उसी अंदाज़ में बीतता हुआ दिखा| हाँ आज एक छोर से इस रन चेज़ में शिमरन हेटमायर (56) ने अपना दम दिखाया लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का पूरी तरह से साथ नहीं मिल सका|
15.4
W
रवि बिश्नोई To ओबेड मैक्कॉय OUT!
आउट!! कैच आउट!! फील्डर के पास एक आसान सा कैच| महज़ 100 रनों पर ऑल आउट हो गई विंडीज़ टीम यानी भारत ने इस मुकाबले को 88 रनों से जीत लिया है| रवि बिश्नोई के हाथ लगी चौथी सफलता| ओबेड मैक्कॉय भी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेल दिया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर दीपक हूडा के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
15.3
0
रवि बिश्नोई To ओबेड मैक्कॉय
इस बार विकेट लाइन की गेंद को स्वीप करना चाहा और शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
15.2
0
रवि बिश्नोई To ओबेड मैक्कॉय
टर्न हुई गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं| भारत जीत से महज़ एक विकेट दूर|
आखिरी बल्लेबाज़ ओबेड मैकॉय अब क्रीज़ पर आयेंगे...
15.1
W
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ टीम की अंतिम उम्मीद भी अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी तीसरी विकेट| शिमरन हेटमायर 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो सका कि गेंद स्टैंड्स तक पहुँच पाती| हवा में गई बॉल, फील्डर श्रेयस अय्यर गेंद के नीचे आए और आसानी से कैच पकड़ लिया| 100/9 वेस्टइंडीज़|
ओवर की समाप्ति 15 : 100/8
5 रन
  • 014.1
  • 014.2
  • 014.3
  • 414.4
  • 114.5
  • 014.6
ह. वाल्श
0 (4)
श. हेटमायर
56 (34)
क. यादव
4-1-12-3
14.6
0
कुलदीप यादव To हेडन वाल्श
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 30 गेंदों पर 89 रनों की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से टीम इंडिया के पलड़े में झुक गया है|
14.5
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
14.4
4
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
चौका! हीव किया इस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| फील्डर संजू से एक मिस्फील्ड हुई और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
14.3
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
टॉप एज लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद!! आगे की गेंद पर क्रॉस बल्ला चलाया| टर्न हुई बॉल और बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के पीछे जाकर गिरी| रन नहीं लिया|
14.2
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
14.1
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
स्विंग एंड मिस!! आगे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन टर्न से चकमा खा गये और बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 14 : 95/8
6 रन
  • 013.1
  • 013.2
  • 013.3
  • 413.4
  • 1 WD13.5
  • 113.5
  • 013.6
ह. वाल्श
0 (3)
श. हेटमायर
51 (29)
र. बिश्नोई
2-0-16-2
13.6
0
रवि बिश्नोई To हेडन वाल्श
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
13.5
1
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
13.5
wd
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर साथ ही एक अतिरिक्त रन भी आया|
13.4
4
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
चौका! इसी के साथ हेटमायर का अर्धशतक भी पूरा हो गया| एक तरफ़ा अपनी टीम के लिए इस रन चेज़ में लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं| अगर ये खिलाड़ी अंत तक रह गया तो मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकता है| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
13.3
0
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
टी20 से टेस्ट मोड में नज़र आते हुए हेटमायर| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|
13.2
0
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
13.1
0
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 89/8
0 रन
  • W12.1
  • 012.2
  • 012.3
  • W12.4
  • 012.5
  • 012.6
ह. वाल्श
0 (2)
श. हेटमायर
46 (24)
क. यादव
3-1-7-3
12.6
0
कुलदीप यादव To हेडन वाल्श
डॉट बॉल के साथ हुई कुलदीप के डबल विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन रन नहीं लिया| 89/8 विंडीज़|
12.5
0
कुलदीप यादव To हेडन वाल्श
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
हेडेन वाल्श अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये...
12.4
W
कुलदीप यादव To ओडीयन स्मिथ OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मेज़बान टीम को लगा आठवां झटका!! कुलदीप यादव के हाथ लगी तीसरी विकेट| ओडीयन स्मिथ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर धीमी रही और बल्लेबाज़ ने पूरे ताक़त के साथ अपने बल्ले को घुमाया| बॉल ने इसी बीच बल्ले का टॉप एज लिया और कीपर के पीछे हवा में गई| स्लिप फील्डर हार्दिक पंड्या ने कोई गलती नहीं करते हुए वहां पर जाकर एक आसान सा कैच पकड़ा लिया| बल्लेबाज़ कुछ देर बस क्रीज़ को ही देखते रहे| 89/8 वेस्टइंडीज़|
12.3
0
कुलदीप यादव To ओडीयन स्मिथ
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
12.2
0
कुलदीप यादव To ओडीयन स्मिथ
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
12.1
W
कुलदीप यादव To डोमिनिक ड्रेक्स OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! गेंद की टर्न को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे| 1 रन बनाकर ड्रेक्स लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से टर्न होकर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए लेकिन टर्न से बीट हुए और विकेट्स से जा टकराई बॉल| ऐसा लग रहा कि विंडीज़ बल्लेबाज़ स्पिनरों को पढ़ ही नहीं पा रहे हैं| 89/7 विंडीज़|
ओवर की समाप्ति 12 : 89/6
10 रन
  • 411.1
  • 011.2
  • W11.3
  • 5 WD11.4
  • W11.4
  • 111.5
  • 011.6
श. हेटमायर
46 (24)
ड. ड्रेक्स
1 (1)
र. बिश्नोई
1-0-10-2
11.6
0
रवि बिश्नोई To शिमरन हेटमायर
डॉट बॉल के साथ बिश्नोई के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति जहाँ से दो बड़े विकेट आये| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 89/6 विंडीज़|
11.5
1
रवि बिश्नोई To डोमिनिक ड्रेक्स
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
11.4
W
रवि बिश्नोई To कीमो पॉल OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!! एक और झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!! रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में किया दूसरा शिकार!! कीमो पॉल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा की गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 88/6 वेस्टइंडीज़|
11.4
wd
रवि बिश्नोई To कीमो पॉल
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को फ्लिक लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के बाँए ओर से गई सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|
कीमो पॉल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.3
W
रवि बिश्नोई To रोवमन पॉवेल OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! वेस्टइंडीज़ टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! 9 रन बनाकर पॉवेल लौटे पवेलियन| गुगली गेंद थी, बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर खेलने गए| टर्न से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद मिडिल स्टम्प को हिट कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 83/5 विंडीज़|
11.2
0
रवि बिश्नोई To रोवमन पॉवेल
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर रखी गेंद को कट लगाने गए और अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाई बॉल और कीपर कार्तिक ने उसे रोका| कोई रन नहीं|
11.1
4
रवि बिश्नोई To रोवमन पॉवेल
चौका! ये है पॉवेल का पॉवर!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड ऑन की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
रवी बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए लाया गया है|
ओवर की समाप्ति 11 : 79/4
15 रन
  • 610.1
  • 1 WD10.2
  • 610.2
  • 110.3
  • 010.4
  • 010.5
  • 110.6
र. पॉवेल
5 (10)
श. हेटमायर
46 (23)
आ. खान
2-0-20-0
10.6
1
आवेश खान To रोवमन पॉवेल
सिंगल के साथ 15 रनों के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया| 54 गेंदों पर 110 रनों की दरकार|
10.5
0
आवेश खान To रोवमन पॉवेल
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कवर्स फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
10.4
0
आवेश खान To रोवमन पॉवेल
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
10.3
1
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
समझदारी भरा सिंगल| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
10.2
6
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
छक्का! एक और बिगी!! हेटमायर आज अपने पुराने रंग में नज़र आते हुए| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में फ्लैट गई गेंद छह रनों के लिए|
10.2
wd
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
10.1
6
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
गगनचुम्भी छक्का!!! गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 10 : 64/4
5 रन
  • 19.1
  • 09.2
  • 29.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 19.6
श. हेटमायर
33 (20)
र. पॉवेल
4 (7)
क. यादव
2-0-7-1
9.6
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 64/4 वेस्टइंडीज़, जीत के लिए 60 गेंदों पर 125 रनों की दरकार|
9.5
1
कुलदीप यादव To रोवमन पॉवेल
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन हासिल किया|
9.4
0
कुलदीप यादव To रोवमन पॉवेल
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
9.3
2
कुलदीप यादव To रोवमन पॉवेल
इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से दो रन हासिल किये|
9.2
0
कुलदीप यादव To रोवमन पॉवेल
टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.1
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 59/4
9 रन
  • 08.1
  • 68.2
  • 18.3
  • 18.4
  • 18.5
  • 08.6
र. पॉवेल
1 (3)
श. हेटमायर
31 (18)
ह. पंड्या
2-0-19-0
8.6
0
हार्दिक पंड्या To रोवमन पॉवेल
लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का मन बनाया| बॉल ग्लव्स को लगकर कीपर के बाँए ओर गई जहाँ से कार्तिक ने बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
8.5
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|
8.4
1
हार्दिक पंड्या To रोवमन पॉवेल
लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|
8.3
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
8.2
6
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
छक्का!!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!! पटकी हुई गेंद का इंतज़ार कर रहे हैं बल्लेबाज़ और उन्हें जब वैसी ही गेंद मिल रही है तो उसे दर्शकों के बीच भेज रहे हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
8.1
0
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 8 : 50/4
2 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • 17.3
  • 17.4
  • W7.5
  • 07.6
र. पॉवेल
0 (1)
श. हेटमायर
23 (14)
क. यादव
1-0-2-1
7.6
0
कुलदीप यादव To रोवमन पॉवेल
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|
रोवमन पॉवेल अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
7.5
W
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! डेड प्लम्ब!! मेज़बान टीम के कप्तान निकोलस पूरन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट| काफी मुश्किल में नज़र आती हुई मेज़बान टीम यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने बिना समय गंवाने हुए ऊँगली उठाया और आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 50/4 वेस्टइंडीज़|
7.4
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! इसी के साथ विंडीज़ टीम का 50 रन पूरा हुआ!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.3
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला| एक रन हो गया|
7.2
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
7.1
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
विकेट लाइन की गेंद पर पूरन ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
ओवर की समाप्ति 7 : 48/3
10 रन
  • 06.1
  • 66.2
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 16.6
न. पूरन
2 (2)
श. हेटमायर
22 (13)
ह. पंड्या
1-0-10-0
6.6
1
हार्दिक पंड्या To निकोलस पूरन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
6.5
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
6.4
1
हार्दिक पंड्या To निकोलस पूरन
फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
6.3
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! इसी बीच फील्डर के पास रन आउट करने का मौका था लेकिन गेंद को सीधा स्टंप्स पर थ्रो नहीं मार सके यहाँ पर!! ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से खेलकर एक रन ले लिया|
6.2
6
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
छक्का!!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
6.1
0
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
शॉर्टपिच गेंद पर पुल शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर शरीर की ओर धीमी गई और थाई पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 6 : 38/3
5 रन
  • 45.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 15.6
श. हेटमायर
14 (9)
न. पूरन
0 (0)
आ. खान
1-0-5-0
5.6
1
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
5.5
0
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
5.4
0
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
5.3
0
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
5.2
0
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
5.1
4
आवेश खान To शिमरन हेटमायर
चौका! लाजवाब शॉट!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर हेटमायर ने पॉइंट की ओर कट किया गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर की समाप्ति 5 : 33/3
13 रन
  • 44.1
  • W4.2
  • 44.3
  • 44.4
  • 14.5
  • W4.6
डी.थोमस
10 (11)
श. हेटमायर
9 (3)
अ. पटेल
3-1-15-3
4.6
W
अक्षर पटेल To डी.थोमस OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! तीसरी सफलता अक्षर के खाते में जाती हुई| 10 रन बनाकर थोमस भी लौट गए पवेलियन| विकेट लाइन की गेंद को रूम बनाकर कट करना चाहते थे| आर्म बॉल को पढ़ नहीं पाए| पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद और मिडिल स्टम्प्स से जा टकराई| बल्लेबाज़ को लगा कि ये बाहर जायेगी लेकिन अंदर आ गई इस वजह से गच्छा खा गए| टीम इंडिया पूरी तरह से पॉवर प्ले में मेजबानों पर अपना शिकंजा कसते हुई| 33/3 विंडीज़, लक्ष्य से 156 रन दूर|
4.5
1
अक्षर पटेल To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल ले लिया|
4.4
4
अक्षर पटेल To शिमरन हेटमायर
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हेटमायर के बल्ले से आती हुई!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
4.3
4
अक्षर पटेल To शिमरन हेटमायर
चौका!!! इसी के साथ शिमरन हेटमायर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.2
W
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स OUT!
आउट!! स्टम्प!!! दूसरी सफलता अक्षर के हाथ लगती हुई| 13 रन बनाकर ब्रूक्स लौटे पवेलियन| बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| दबाव उनके ऊपर पूरी तरह से झलक रहा था| इस बार आगे आकर लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए| बॉल टर्न होकर अंदर की तरफ आई और बल्लेबाज़ को चकमा दे गई| कीपर कार्तिक ने उसे लपका और स्टम्प कर दिया| इस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर पाए गए और निराश होकर पवेलियन लौट गए| 24/2 वेस्टइंडीज़|
4.1
4
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
ओवर की समाप्ति 4 : 20/1
11 रन
  • 13.1
  • 13.2
  • 43.3
  • 13.4
  • 03.5
  • 43.6
डी.थोमस
10 (10)
श. ब्रूक्स
9 (11)
अ. सिंह
2-0-18-0
3.6
4
अर्शदीप सिंह To डी.थोमस
बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन कीपर कार्तिक के काफी दूर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दाएं ओर से निकल गई| कार्तिक का एक भरसक प्रयास था लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|
3.5
0
अर्शदीप सिंह To डी.थोमस
डायरेक्ट हिट शॉर्ट थर्ड मैन से बिश्नोई द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ चुके थे| कोई नुक्सान नहीं हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए उस दिशा में स्टीयर कर दिया था|
3.4
1
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.3
4
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
चौका! पहली बाउंड्री ब्रूक्स के बल्ले से आती हुई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.2
1
अर्शदीप सिंह To डी.थोमस
एक बढ़िया हाफ स्टॉप बैकवार्ड पॉइंट फील्डर द्वारा| अपने दाहिने ओर गेंद को फुल लेंथ डाईव लगाकर रोक दिया| चौका बचाया, एक ही रन मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद|
3.1
1
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की दिशा में चिप किया| फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 3 : 9/1
2 रन
  • 02.1
  • 1 WD2.2
  • 02.2
  • 02.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 02.6
डी.थोमस
5 (7)
श. ब्रूक्स
3 (8)
अ. पटेल
2-1-2-1
2.6
0
अक्षर पटेल To डी.थोमस
डॉट बॉल के साथ अक्षर के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 रन इस ओवर से दिए| लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ| 9/1 विंडीज़, एक स्लो स्टार्ट|
2.5
0
अक्षर पटेल To डी.थोमस
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
2.4
1
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
क्विक सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
2.3
0
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट लगाने गए लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं|
2.2
0
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.2
wd
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
2.1
0
अक्षर पटेल To शमर ब्रूक्स
मिड ऑन की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हो सका|
ओवर की समाप्ति 2 : 7/1
7 रन
  • 01.1
  • 01.2
  • 11.3
  • 41.4
  • 11.5
  • 11.6
श. ब्रूक्स
2 (4)
डी.थोमस
5 (5)
अ. सिंह
1-0-7-0
1.6
1
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिस फील्ड हुई बैक वार्ड पॉइंट पर बिश्नोई द्वारा जिसकी वजह से एक सिंगल का मौका बन गया| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने गेंद को स्टीयर कर दिया था| 7/1 विंडीज़|
1.5
1
अर्शदीप सिंह To डी.थोमस
इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप था घेरे के अंदर इस वजह से सिंगल मिल गया|
1.4
4
अर्शदीप सिंह To डी.थोमस
चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.3
1
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
पहला रन बोर्ड पर विंडीज़ टीम के लिए आता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|
1.2
0
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1
0
अर्शदीप सिंह To शमर ब्रूक्स
ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 1 : 0/1
0 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • W0.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 00.6
डी.थोमस
0 (3)
श. ब्रूक्स
0 (0)
अ. पटेल
1-1-0-1
0.6
0
अक्षर पटेल To डी.थोमस
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
0.5
0
अक्षर पटेल To डी.थोमस
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.4
0
अक्षर पटेल To डी.थोमस
कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
डेवोन थॉमस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.3
W
अक्षर पटेल To जेसन होल्डर OUT!
आउट! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! होल्डर को ऊपर भेजना काम नहीं आया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को होल्डर फाइन लेग की तरफ स्वीप करना चाहते थे| बॉल की लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को बीट करने के बाद गेंद सीधा लेग स्टम्प को जा लगी और बूम| होल्डर काफी देर खुद से निराश दिखे| बहरहाल भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो यहाँ पर मिल गई है| 0/1 वेस्टइंडीज़|
0.2
0
अक्षर पटेल To जेसन होल्डर
एक और डॉट गेंद!! मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप यहाँ पर हासिल नहीं हुआ|
0.1
0
अक्षर पटेल To जेसन होल्डर
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
मैच की जानकारी
  • स्थान सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड
  • मौसम सूरज की साफ़ किरने
  • टॉस भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने वेस्ट इंडीज को 88 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज अर्शदीप सिंह
  • अंपायर ग्रेगोर्य् ब्रत्वैट, लेस्ली रैफर, पैट्रिक गुस्टार्ड
  • रेफ़री रिची रिचर्ड्सन
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement