Advertisement
Advertisement

सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच 57 Commentary, Live Updates

हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 - टी-20 Live Commentary

सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 57, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद , May 08, 2024
सनराइज़र्स हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद
167/0 (9.4)
लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स
165/4 (20.0)
सनराइज़र्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    ट्रैविस हेड
    89(30)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो बेंगलुरु और पंजाब के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज मुझे काफी मज़ा आया है और इस स्कोर को 10 ओवरों के अंदर पूरा करते हुए मुझे काफी अच्छा लगा है| आगे ट्रैविस ने कहा कि अभिषेक शर्मा और मेरे बीच कई बार इस तरह की साझेदारी हुई है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीनों में मैंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी इसी तरह से खेला है और सभी मुझे ऐसा ही खेलता हुआ देखना चाहते हैं|
मैच जीतकर बात करने आए हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि काफी शानदार बल्लेबाज़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने यहाँ पर की है| आगे कमिंस ने कहा कि हमारे दोनों सलामी बल्लेबाज़ काफी तबाड़तोड़ अंदाज़ में खेलना पसंद करते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब अपने अगले मैच को भी जीतने की कोशिश करेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि मेरे पास कुछ भी बोलने के लिए शब्द नहीं हैं| आगे राहुल ने कहा कि मैंने अभी तक बस टीवी पर ही इस तरह की बल्लेबाज़ी देखती है लेकिन आज सामने से इस नज़ारे को देखकर मेरे पास शब्द कम पर रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम 40 से 50 रन कम रह गए और हमने पॉवर प्ले के दौरान विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हम तेज़ गति से रन बनाने में शुरू से ही पीछे रह गए| वहीं राहुल ने ये भी कहा कि निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए हमें 166 रनों तक पहुँचाया लेकिन हम इसे डिफेंड करने में नाकाम रहे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक तरफ से ट्रैविस हेड (89) नाबाद ने बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया| तो दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा (75) नाबाद ने भी चौके और छक्के की बारिश करते हुए अर्धशतक जड़ दिया| ऐसे में लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने लगातार गेंदबाज़ी में बदलाव तो किया लेकिन कोई भी गेंदबाज़ उन्हें सफलता नहीं दिला सका| हालाँकि एक बार विकेट लेने का मौका बन गया था लेकिन फील्डर ने कैच ड्रॉप कर दिया और अभिषेक शर्मा को 24 रनों के स्कोर पर जीवनदान प्राप हुआ| जिसके बाद तो इन्होने पीछे की ओर ना देखते हुए बस पॉवर प्ले में ही टीम को 100 रनों के पार पहुँचा दिया| हालाँकि पॉवर प्ले के बाद भी ये दोनों सलामी बल्लेबाज़ नहीं रुके और बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए बस 9.4 ओवरों में ही 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकटों से मुकाबले को जीतते हुए 2 महत्वपूर्ण पॉइंट्स अर्जित किया|
शानदार, लाजवाब, बेहतरीन!! जितनी भी तारीफ की जाए हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों की कम ही होगी!! इस सीज़न की सबसे बड़ी जीत भी अब हैदराबाद टीम के नाम हो गई है!! जी हाँ पहले गेंदबाज़ी तो उसके बाद तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है कमिंस की सेना ने यहाँ पर!! ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के बदौलत हैदराबाद ने लखनऊ की टीम को 62 गेंदों पहले ही 10 विकटों से बड़ी शिकस्त दे दी है!! ऐसे में अब 2 और पॉइंट्स लेकर कमिंस की सेना 14 अंको के साथ दूसरे पायदान पर पहुँच गई है| 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई हैदराबाद टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया|
ओवर की समाप्ति 9.4 : 167/0
10 रन
  • 19.1
  • 29.2
  • 19.3
  • 69.4
अ. शर्मा
75 (28)
ट. हेड
89 (30)
यश ठाकुर
2.4-0-47-0
9.4
6
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
छक्का!! इसी के साथ इस सीज़न की सबसे बड़ी जीत भी अब हैदराबाद टीम के नाम होती हुई!! जी हाँ 62 गेंदों को रहते हुए कमिंस की सेना ने 10 विकटों से लखनऊ टीम को बड़ी शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पूरी हैदराबाद की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
9.3
1
यश ठाकुर To ट्रैविस हेड
सिंगल!! हैदराबाद टीम को अब जीत के लिए बस 5 रन चाहिए!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया|
9.2
2
यश ठाकुर To ट्रैविस हेड
दुग्गी!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
9.1
1
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 9 : 157/0
14 रन
  • 28.1
  • 68.2
  • 18.3
  • 48.4
  • 08.5
  • 18.6
अ. शर्मा
68 (26)
ट. हेड
86 (28)
नवीन
2-0-37-0
8.6
1
नवीन-उल-हक़ To अभिषेक शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया| हैदराबाद टीम को अब जीत के लिए बस 9 रन चाहिए|
8.5
0
नवीन-उल-हक़ To अभिषेक शर्मा
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
8.4
4
नवीन-उल-हक़ To अभिषेक शर्मा
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
8.3
1
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
सिंगल!! लॉन्ग ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
8.2
6
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
छक्का!! इसी के साथ हैदराबाद टीम का 150 रन पूरा हुआ!! ट्रैविस हेड इनकी कितनी बार तारीफ करें!! हमारे पास तो शब्द ही नहीं बचे हैं अब तो!! जी हाँ एक और सिक्स लगाते हुए ट्रैविस हेड यहाँ पर!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
8.1
2
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ गैप में खेला| दो रन का मौका बना|
ओवर की समाप्ति 8 : 143/0
17 रन
  • 47.1
  • 07.2
  • 67.3
  • 17.4
  • 07.5
  • 67.6
अ. शर्मा
63 (23)
ट. हेड
77 (25)
र. बिश्नोई
2-0-34-0
7.6
6
रवि बिश्नोई To अभिषेक शर्मा
छक्का! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में हवा में शॉट खेला और गेंद को सीधा स्टैंड्स में पहुँचाया छह रनों के लिए|
7.5
0
रवि बिश्नोई To अभिषेक शर्मा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं हुआ|
7.4
1
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
7.3
6
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
7.2
0
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
7.1
4
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
चौका! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 7 : 126/0
19 रन
  • 66.1
  • 16.2
  • 66.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 46.6
अ. शर्मा
57 (21)
ट. हेड
66 (21)
आ. बदोनी
1-0-19-0
6.6
4
आयुष बदोनी To अभिषेक शर्मा
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
6.5
1
आयुष बदोनी To ट्रैविस हेड
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
6.4
1
आयुष बदोनी To अभिषेक शर्मा
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
6.3
6
आयुष बदोनी To अभिषेक शर्मा
छक्का!! अभिषेक शर्मा के बल्ले से आता हुआ एक और मैक्सिमम!! इसी दौरान अभिषेक ने अपना एक और अर्धशतक यहाँ पर पूरा कर लिया है!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
6.2
1
आयुष बदोनी To ट्रैविस हेड
इस बार बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल हासिल किया|
6.1
6
आयुष बदोनी To ट्रैविस हेड
छक्का! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का एक और बार बेहतरीन संपर्क हुआ और गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 6 : 107/0
20 रन
  • 45.1
  • 05.2
  • 65.3
  • 45.4
  • 05.5
  • 65.6
अ. शर्मा
46 (18)
ट. हेड
58 (18)
यश ठाकुर
2-0-37-0
5.6
6
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
छक्का!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! 20 रन आए इस ओवर से यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल और गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| 6 ओवर के बाद 107/0 है हैदराबाद, जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 59 रनों की दरकार है|
5.5
0
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
5.4
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! वहीँ हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर से पॉवर प्ले में ही 100 रन बना लिया है| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.3
6
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
छक्का!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे अभिषेक वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
5.2
0
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|
5.1
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका!! इस ओवर की भी शुरुआत बाउंड्री से ही हुई है!! इस बार तो फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और नतीजा वही चार रन आया|
ओवर की समाप्ति 5 : 87/0
23 रन
  • 14.1
  • 44.2
  • 44.3
  • 64.4
  • 44.5
  • 44.6
ट. हेड
58 (18)
अ. शर्मा
26 (12)
नवीन
1-0-23-0
4.6
4
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
चौका!! इसी के साथ हुई 23 रनों वाले ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 5 ओवर के बाद 87 बिना किसी नुकसान के हैदराबाद|
4.5
4
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
चौका!! इस तरह की गेंदबाज़ी होगी तो ये बल्लेबाज़ बस बाउंड्री ही लगाते हुए नज़र आयेंगे!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.4
6
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
छक्का!! इसी के साथ एक बार फिर से ट्रैविस हेड ने बस 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है!! ये बल्लेबाज़ क्या ख़ूब फॉर्म में है!! जितनी भी तारीफ की जाए बार शब्द ही कम पर रहे हैं!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
4.3
4
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री ट्रैविस हेड ने लगाया यहाँ पर!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.2
4
नवीन-उल-हक़ To ट्रैविस हेड
चौका!! ट्रैविस हेड ने लगाया एक और बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
4.1
1
नवीन-उल-हक़ To अभिषेक शर्मा
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 4 : 64/0
17 रन
  • 63.1
  • 13.2
  • 43.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 63.6
ट. हेड
36 (13)
अ. शर्मा
25 (11)
र. बिश्नोई
1-0-17-0
3.6
6
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
छक्का!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हैदराबाद की टीम ने बस 4 ओवर में ही 64 रन बना लिया है|
3.5
0
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई लेकिन रन नहीं मिल सका|
3.4
0
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
3.3
4
रवि बिश्नोई To ट्रैविस हेड
चौका!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
3.2
1
रवि बिश्नोई To अभिषेक शर्मा
कैच ड्रॉप!! अभिषेक शर्मा को 24 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद थे जिनके हाथों में लगकर गेंद ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
3.1
6
रवि बिश्नोई To अभिषेक शर्मा
छक्का!! इस दफ़ा अभिषेक शर्मा ने लगाया बड़ा शॉट यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 3 : 47/0
22 रन
  • 62.1
  • 02.2
  • 42.3
  • 62.4
  • 62.5
  • 02.6
ट. हेड
26 (9)
अ. शर्मा
18 (9)
क. गौतम
2-0-29-0
2.6
0
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
2.5
6
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर ट्रैविस हेड ने लगा दिया है!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के पास छह रनों के लिए|
2.4
6
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
छक्का!! ट्रैविस हेड ने लगाया इस ओवर में एक और सिक्स!! इस बार तो बैक फुट से सामने की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ये बल्लेबाज़ काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं| तो इनके सामने ऐसी गेंदबाज़ी करेंगे तो बॉल स्टैंड्स में ही नज़र आएगी|
2.3
4
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.2
0
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
2.1
6
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
छक्का!! इस बार तो ट्रैविस हेड ने सिक्स ही लगा दिया यहाँ पर!! आगे आकर स्पिन गेंद को सामने की तरफ सीधे बल्ले से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल और बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 2 : 25/0
17 रन
  • 01.1
  • 01.2
  • 41.3
  • 41.4
  • 1 WD 1.5
  • 41.5
  • 41.6
अ. शर्मा
18 (9)
ट. हेड
4 (3)
यश ठाकुर
1-0-17-0
1.6
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! अभिषेक शर्मा ने इस ओवर में चार बाउंड्री लगा दिया है!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर गैप में शॉट लगाया| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.5
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका!! अभिषेक शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
1.5
wd
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
1.4
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स और पॉइंट की बीच से खेला| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.3
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.2
0
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डिफेंड करना सही समझा| कोई रन नहीं हुआ|
1.1
0
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 1 : 8/0
8 रन
  • 00.1
  • 10.2
  • 00.3
  • 1 LB 0.4
  • 1 WD 0.5
  • 10.5
  • 40.6
ट. हेड
4 (3)
अ. शर्मा
2 (3)
क. गौतम
1-0-7-0
0.6
4
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
चौका!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
0.5
1
कृष्णप्पा गौतम To अभिषेक शर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.5
wd
कृष्णप्पा गौतम To अभिषेक शर्मा
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.4
lb
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| इसी बीच बॉल टर्न होकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को लगी और लेग साइड की तरफ गई| इसी बीच बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर ने आकर गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को जा लगी और फील्डर ने रन आउट की अपील किया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि थ्रो लगने से पहले ही बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
0.3
0
कृष्णप्पा गौतम To ट्रैविस हेड
डॉट गेंद!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
0.2
1
कृष्णप्पा गौतम To अभिषेक शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने अपना खाता खोला!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
0.1
0
कृष्णप्पा गौतम To अभिषेक शर्मा
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
मैच की जानकारी
  • स्थान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
  • मौसम साफ़
  • टॉस लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम सनराइज़र्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड
  • अंपायर यशवंत बर्डे, -, अनिल चौधरी
  • रेफ़री शक्ति सिंह
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement