Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस, मैच 50 Commentary, Live Updates

राजस्थान vs मुंबई, 2025 - टी-20 Live Commentary

राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 50, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर , May 01, 2025
राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स
117 (16.1)
मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस
217/2 (20.0)
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    रायन रिकेलटन
    61(38)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो गुजरात टाईटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 07.30 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रायन रिकेल्टन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपने परिवार के सामने अच्छा खेल दिखाया है| आगे रिकेल्टन ने कहा कि हमने धीमी शुरुआत ज़रूर की है लेकिन मिल रहे मौकों पर शॉट्स लगाए| हमने बड़ी साझेदारी करने की कोशिश की और उसमें सफल भी हुए है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं भारत में पहली बार इस लीग को खेल रहा हूँ तो मैं यहाँ की परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहा हूँ|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान रियान पराग ने बताया कि मैं मुंबई टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इसका श्रय देना चाहता हूँ कि उन्होंने बेहतर खेल दिखाया है| आगे पराग ने कहा कि हमने पॉवर प्ले के दौरान ही काफी विकटों को गंवा दिया था लेकिन अब हम अपने अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कुछ जगह ऐसी है जहाँ हमें बेहतर करने की ज़रुरत है| तो हम अपने बचे हुए अंतिम तीन मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम इस जीत से बेहद खुश हैं| आगे कहा कि जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की और बाद में गेंदबाजी की वो हमारे लिए एक परफेक्ट गेम है| हमने मीटिंग में बात करते हुए ये तय किया था कि समझ बूझकर बल्लेबाजी करनी है| मैंने और सूर्या ने विकेट को परखते हुए उसपर शॉट्स लगाए और सफल होते गए| रोहित और रायन ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई थी जिसका हमें फायदा हुआ| स्कोर को डिफेंड करते हुए गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार काम किया| मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकता क्योंकि सबने अच्छा काम किया है| हम अच्छा मुकाबला खेलते हुए एक वक़्त में एक मैच को ध्यान में लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिस तरह की गेंदबाजी के लिए मुंबई के ये दिग्गज गेंदबाज जाने जाते थे आज कुछ उसी तरह का प्रदर्शन देखने को भी मिला| दीपक चाहर ने पारी के पहले ही ओवर में पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया| उसके बाद ट्रेंट बोल्ट के अगले ओवर में यशस्वी जयसवाल ने दो छक्के लगाकर मोमेंटम को अपनी तरफ मोड़ना चाहा लेकिन फिर बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए ये बताया कि पहले ओवर का सिकंदर मैं हूँ| वहां से मुबई के गेंदबाज इन बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होते हुए दिखे और एक के बाद एक विकेट हासिल करते हुए उन्हें पूरी तरह से गेम से बाहर कर दिया|
इसके बाद महज 7 रनों के भातर इन दोनों के विकेट का पतन हुआ वहां से कप्तान हार्दिक पंड्या (48) और उप कप्तान स्काई (48) ने अपनी क्लास दिखाई और आरआर के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया| स्काई पीछे की तरफ शॉट लगाते दिखे जबकि हार्दिक ने सामने की बाउंड्री को निशाना बनाया| नाबाद खेलते हुए इन्होंने टीम के स्कोर को 217 रनों तक पहुंचाया| 218 रनों की इस रन चेज में ऐसा लगा था कि राजस्थान अपने पिछले मैच के बल्लेबाजी प्रदर्शन को यहाँ पर दोहरा सकती है लेकिन मुंबई के इरादे कुछ और ही थे|
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| इस पिच को पढने में कप्तान से ग़लती हो गई ऐसा कहा जा सकता है| पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम अपने टॉप चार बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बोर्ड पर 217 रन लगाने में कामयाब हो पाई| रोहित शर्मा (53) और रायन रिकेल्टन (61) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई| इस बीच इन्होंने पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और उसके बाद समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया| इस दौरान हिटमैन समय लेकर खेलते दिखे जबकि रायन ने आक्रामक अंदाज दिखाया|
मुंबई इंडियंस विजयी!! साल 2012 के बाद इस मैदान पर मुंबई ने जीत हासिल की है| जीत का सिक्सर लगाते हुए 14 अंक लेकर बेहतर नेट रन रेट को हाथ में रखते हुए मुंबई की टीम अंक तालिका में अब टॉप पर पहुँच गई है| कमाल का क्रिकेट इस टीम ने पिछले दो तीन हफ़्तों में खेला है| ऐसे ही नहीं इस टीम को कम बैक किंग कहा जाता है| शानदार वापसी इस सीजन एमआई की टीम ने की है| ये कहा जा सकता है कि जबसे बूम-बूम बुमराह इस टीम के साथ जुड़े हैं तबसे टीम का मनोबल और लक दोनों पलटन के पाले में आ गया है|
16.1
W
ट्रेंट बोल्ट To जोफ्रा आर्चर OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स टीम को 100 रनों से शिकस्त दे दी है!! जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी एक और विकेट| शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए| ऐसे में बल्ले का टॉप एक लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| इसी बीच अपने बाँए ओर भागकर जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा| जिसके बाद पूरी मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर की समाप्ति 16 : 117/9
4 रन
  • 015.1
  • 015.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 115.5
  • 115.6
ज. आर्चर
30 (26)
आ. मधवाल
4 (9)
क. शर्मा
4-0-23-3
15.6
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
15.5
1
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.4
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
15.3
1
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.2
0
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
15.1
0
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर की समाप्ति 15 : 113/9
2 रन
  • 114.1
  • 114.2
  • 014.3
  • 014.4
  • 014.5
  • 014.6
ज. आर्चर
28 (24)
आ. मधवाल
2 (5)
ज. बुमराह
4-0-15-2
14.6
0
जसप्रीत बुमराह To जोफ्रा आर्चर
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| गेंद कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं मिल पाया|
14.5
0
जसप्रीत बुमराह To जोफ्रा आर्चर
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
14.4
0
जसप्रीत बुमराह To जोफ्रा आर्चर
एक और डॉट गेंद!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
14.3
0
जसप्रीत बुमराह To जोफ्रा आर्चर
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक कर दिया|
14.2
1
जसप्रीत बुमराह To आकाश मधवाल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक करना चाहा| ऐसे में बल्ले को लगकर गेंद फाइन लेग की ओर टप्पा खाकर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
14.1
1
जसप्रीत बुमराह To जोफ्रा आर्चर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 14 : 111/9
7 रन
  • 013.1
  • 113.2
  • 113.3
  • 413.4
  • 113.5
  • 013.6
आ. मधवाल
1 (4)
ज. आर्चर
27 (19)
क. शर्मा
3-0-19-3
13.6
0
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.5
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.4
4
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
13.3
1
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा| गेंद उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई| अच्छा प्रयास कैच का यहाँ पर देखने को मिला| इसी बीच बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|
13.2
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद नो मेंस लैंड में गई| फील्डर वहां पर भागकर आए लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद| तभी बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
13.1
0
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
इस दफ़ा लॉन्ग ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 13 : 104/9
13 रन
  • 012.1
  • 612.2
  • 612.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 012.6
आ. मधवाल
0 (2)
ज. आर्चर
21 (15)
क. बॉश
3-0-29-0
12.6
0
कॉर्बिन बॉश To आकाश मधवाल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस ओवर में आर्चर ने लगाया दो सिक्स!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया लेकिन आर्चर ने रन लेने से मना कर दिया|
12.5
1
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया|
12.4
0
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.3
6
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
छक्का!! इसी के साथ राजस्थान टीम का 100 रन पूरा हुआ!! इस बार फिर से छोटी डाली गई गेंद| जिसको बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
12.2
6
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए|
12.1
0
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 12 : 91/9
4 रन
  • W 11.1
  • 011.2
  • 211.3
  • 2 LB 11.4
  • W 11.5
  • 011.6
आ. मधवाल
0 (1)
ज. आर्चर
8 (10)
क. शर्मा
2-0-12-3
11.6
0
कर्ण शर्मा To आकाश मधवाल
इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|
राजस्थान टीम के अंतिम बल्लेबाज़ के रूप में आकाश मधवाल आए हैं...
11.5
W
कर्ण शर्मा To कुमार कार्तिकेय OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट दीपक चाहर बोल्ड कर्ण शर्मा| 9वें विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| बड़ी जीत से महज एक विकेट दूर है मुंबई| महज 2 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय बने कर्ण शर्मा का तीसरा शिकार| धीमी गति से विकटों के बीच डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज उसकी लालच में आ गए| सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए और मिस टाइम कर बैठे| हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और कैच को पूरा कर लिया| 91/9 राजस्थान रॉयल्स|
11.4
lb
कर्ण शर्मा To कुमार कार्तिकेय
लेग बाईज के रूप में दो रन मिल जाएगा| टर्न होने के बाद शॉट लगाने गए| बीट हुए, पैड्स को लगकर गैप में गई गेंद जहाँ से दो रन भागने का मौका बन गया|
11.3
2
कर्ण शर्मा To कुमार कार्तिकेय
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| गैप से दो रन ले लिया है|
11.2
0
कर्ण शर्मा To कुमार कार्तिकेय
प्ले एंड मिस हुआ| हैट्रिक नहीं ले पाए कर्ण शर्मा| शानदार लेग स्पिन गेंद से बल्लेबाज को चकमा तो दे दिया था| कीपर ने बॉल पकड़कर बेल्स भी उड़ाई थी लेकिन बल्लेबाज का पैर क्रीज से उठा नहीं इस वजह से स्टम्प नहीं हो पाए|
कुमार कार्तिकेय अगले बल्लेबाज अब क्रीज पर आये हैं| हैट्रिक पर हैं कर्ण शर्मा...
11.1
W
कर्ण शर्मा To महीश थीक्षाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! राजस्थान को लगता हुआ आठवां झटका!! इस बार महीश थीक्षाना 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कर्ण शर्मा के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले को तेज़ी से चला बैठे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद टप्पा खाकर थोड़ी धीमी आई जिसके कारण बल्ले का टॉप एज लगा और बॉल शॉर्ट कवर की ओर हवा में गई| इसी बीच फील्डर सूर्यकुमार यादव ने आसान सा कैच पकड़ा| 87/8 राजस्थान रॉयल्स|
ओवर की समाप्ति 11 : 87/7
5 रन
  • 010.1
  • 010.2
  • 010.3
  • 4 LB 10.4
  • 010.5
  • 110.6
म. थीक्षाना
2 (8)
ज. आर्चर
8 (10)
ज. बुमराह
3-0-13-2
10.6
1
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
सिंगल!! कैच का मौका था जस्सी के पास लेकिन शॉट काफी तेजी से उनकी तरफ आया था| हाथ लगाकर उसे लपकना चाहा लेकिन उँगलियों से लगने के बाद लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| इस हार्ड लेंथ गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाने गए थे हवा में फ्लैट मार बैठे थे जहाँ से कैच का मौका बनते-बनते रह गया|
10.5
0
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
डॉट बॉल!! जड़ में डाली गई थी ये गेंद| सामने की तरफ पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| जस्सी ने उसे फील्ड कर लिया|
10.4
lb
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
लेग बाईज के रूप में आई बाउंड्री| शार्प बाउंसर थी| महीश थीक्षाना उसपर डक करने गए| उछाल को परख नहीं सके| हेलमेट को लगकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
10.3
0
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए बुमराह ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पंच कर दिया| फील्डर ने उसे फील्ड किया है| रन नहीं हो सका|
10.2
0
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
शार्प बाउंसर! बल्लेबाज उसे डक करते हुए नजर आये| कीपर ने उसे लपका| कोई रन नहीं हुआ|
10.1
0
जसप्रीत बुमराह To महीश थीक्षाना
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 10 : 82/7
6 रन
  • 09.1
  • 09.2
  • 49.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
म. थीक्षाना
1 (2)
ज. आर्चर
8 (10)
क. बॉश
2-0-16-0
9.6
1
कॉर्बिन बॉश To महीश थीक्षाना
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन पूरा किया|
9.5
0
कॉर्बिन बॉश To महीश थीक्षाना
शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज डक करते हुए नजर आये हैं| कोई रन नहीं हुआ है|
9.4
1
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
सिंगल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद| इसपर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल  किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया है|
9.3
4
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
चौका!!! बैक ऑफ़ लेंथ डाली गई गेंद| आड़े बल्ले से पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने लेग साइड से अपने लिए एक बाउंड्री बटोरी है|
9.2
0
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
नॉट आउट!! राजस्थान रॉयल्स टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के करीब से होती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई| जिसके बाद गेंदबाज़ और कीपर ने कैच की अपील की और अम्पायर ने आउट करार दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि बल्ले का गेंद के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ था और बॉल कन्धे को लगकर कीपर के पास गई थी| इसी वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
9.1
0
कॉर्बिन बॉश To जोफ्रा आर्चर
गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
अगले बल्लेबाज अब क्रीज पर आये हैं| टाइम आउट का हुआ समय!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ दोनों ही टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवरों की समाप्ति के बाद 76/7 आरआर, लक्ष्य से 142 रन दूर| फिलहाल क्रीज़ पर आरआर का बल्लेबाजी ऑर्डर एमआई के गेंदबाजों के आगे जूझता हुआ नजर आ रहा है| पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन और अब गेंद से बेमिसाल क्रिकेट खेलते हुए मुंबई पलटन ने राजस्थान को पूरी तरह से मुकाबले से बाहर कर दिया है|
ओवर की समाप्ति 9 : 76/7
10 रन
  • 18.1
  • 18.2
  • 68.3
  • 18.4
  • 18.5
  • W 8.6
ध. जुरेल
11 (11)
ज. आर्चर
3 (6)
क. शर्मा
1-0-10-1
8.6
W
कर्ण शर्मा To ध्रुव जुरेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी बीच खुद की गेंद पर कर्ण शर्मा ने कैच पकड़ते हुए विकेट हासिल किया!! ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाना चाहा| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई बल्लेबाज़ के हेलमेट को लगी और सामने की तरफ हवा में गई| जिसके बाद गेंदबाज़ ने आगे की ओर भागकर दोनों हाथों से कैच पकड़ा| 76/7 राजस्थान रॉयल्स|
8.5
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और भागकर एक रन ले लिया|
8.4
1
कर्ण शर्मा To ध्रुव जुरेल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
8.3
6
कर्ण शर्मा To ध्रुव जुरेल
छक्का!! ध्रुव जुरेल के बल्ले से आता हुआ इस मुकाबले का एक और सिक्स!!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और बॉल को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में खेला| ऐसे में बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
8.2
1
कर्ण शर्मा To जोफ्रा आर्चर
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.1
1
कर्ण शर्मा To ध्रुव जुरेल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 8 : 66/6
2 रन
  • W 7.1
  • 07.2
  • 07.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 17.6
ध. जुरेल
3 (7)
ज. आर्चर
1 (4)
ह. पंड्या
1-0-2-1
7.6
1
हार्दिक पंड्या To ध्रुव जुरेल
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.5
1
हार्दिक पंड्या To जोफ्रा आर्चर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
7.4
0
हार्दिक पंड्या To जोफ्रा आर्चर
एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
7.3
0
हार्दिक पंड्या To जोफ्रा आर्चर
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| रन नहीं मिला|
7.2
0
हार्दिक पंड्या To जोफ्रा आर्चर
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
जोफ्रा आर्चर अगले बल्लेबाज अब क्रीज पर आये हैं...
7.1
W
हार्दिक पंड्या To शुभम दुबे OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट ट्रेंट बोल्ट बोल्ड हार्दिक पंड्या| छठे विकेट का पतन हो गया| हार्दिक आये और पहली ही गेंद पर विकेट लाये| महज 15 रन बनाकर शुभम दुबे बने हार्दिक पंड्या का पहला शिकार| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई हार्ड लेंथ गेंद| बल्लेबाज ने उसपर लॉन्ग ऑन की तरफ हीव शॉट खेला| गति से चकमा खाए, मिस टाइम हुआ| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर ने अपने दाहिने तरफ जाते हुए कैच को पूरा किया| 64/6 आरआर|
ओवर की समाप्ति 7 : 64/5
2 रन
  • 06.1
  • 16.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 06.5
  • 06.6
ध. जुरेल
2 (6)
श. दुबे
15 (8)
ज. बुमराह
2-0-12-2
6.6
0
जसप्रीत बुमराह To ध्रुव जुरेल
डॉट गेंद!! वाइड के लिए बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया था जो असफ़ल साबित हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| हालाँकि कैच की हुई अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| तभी बल्लेबाज़ ने वाइड की मांग की लेकिन अम्पायर ने उन्हें भी मना कर दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ के सर करीब से होती हुई गई थी बॉल| इसी वजह से लीगल बॉल आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
6.5
0
जसप्रीत बुमराह To ध्रुव जुरेल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| रन नहीं हुआ|
6.4
1
जसप्रीत बुमराह To शुभम दुबे
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
6.3
0
जसप्रीत बुमराह To शुभम दुबे
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
6.2
1
जसप्रीत बुमराह To ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.1
0
जसप्रीत बुमराह To ध्रुव जुरेल
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 6 : 62/5
11 रन
  • 1 LB 5.1
  • 45.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 65.5
  • 05.6
श. दुबे
14 (6)
ध. जुरेल
1 (2)
क. बॉश
1-0-10-0
5.6
0
कॉर्बिन बॉश To शुभम दुबे
इस बार फिर से छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फिर से बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन इस बार गति से बीट हो गए| ऐसे में कीपर ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिला|
5.5
6
कॉर्बिन बॉश To शुभम दुबे
छक्का!! शुभम दुबे के बल्ले से आता हुआ इस बार सिक्स यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया और गेंद को देखा भी नहीं| इसी बीच बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल और बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
5.4
0
कॉर्बिन बॉश To शुभम दुबे
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिला|
5.3
0
कॉर्बिन बॉश To शुभम दुबे
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
5.2
4
कॉर्बिन बॉश To शुभम दुबे
चौका!! शुभम दुबे के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
5.1
lb
कॉर्बिन बॉश To ध्रुव जुरेल
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 5 : 51/5
10 रन
  • 14.1
  • 14.2
  • 44.3
  • W 4.4
  • W 4.5
  • 44.6
श. दुबे
4 (1)
ध. जुरेल
1 (1)
ज. बुमराह
1-0-10-2
4.6
4
जसप्रीत बुमराह To शुभम दुबे
चौका!! इसी के साथ शुभम दुबे ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला है!! हालाँकि हैट्रिक गेंद थी जिसपर बल्लेबाज़ ने चौका जड़ दिया है!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
अगले बल्लेबाज इम्पैक्ट प्लेयर शुभम दुबे हैं| अब हैट्रिक पर होंगे बूम बूम बुमराह...
4.5
W
जसप्रीत बुमराह To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड जसप्रीत बुमराह| पांचवें विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| शिमरन हेटमायर आये और गए| दो गेंद पर दो विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह अब हैट्रिक पर होंगे| मुंबई पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बना चुकी है| कमाल की रणनीति के साथ बल्लेबाज को चकमा दे दिया| तेज गति से हेटमायर के शरीर पर डाली गई गेंद| उसपर पुल शॉट लगाने गए| अधिक गति की वजह से शॉट में ताक़त नहीं लगा पाए| बल्ले से लगने के बाद कैचिंग मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद| स्काई वहां पर तैनात थे जिन्होंने सही समय पर छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से कैच को पूरा किया| 47/5 आरआर|
अगले बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर हैं...
4.4
W
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग OUT!
आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका वो भी पॉवर प्ले के भीतर लगता हुआ राजस्थान टीम को यहाँ पर!! इस बार कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह को मिली पहली विकेट| शॉर्टपिच डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| जिसके कारण बल्ले का लीडिंग एज लेकर शॉर्ट मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ पर मौजूद फील्डर रोहित शर्मा ने आसान सा कैच पकड़ा| मुश्किल में नज़र आ रही है राजस्थान की टीम यहाँ पर| 47/4 राजस्थान रॉयल्स|
4.3
4
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
चौका!! कप्तान रियान पराग के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
4.2
1
जसप्रीत बुमराह To ध्रुव जुरेल
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.1
1
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
ध्रुव जुरेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
ओवर की समाप्ति 4 : 41/3
14 रन
  • 43.1
  • 43.2
  • 13.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 1 WD 3.6
  • W 3.6
न. राणा
9 (11)
र. पराग
11 (5)
ट. बोल्ट
2-0-28-2
3.6
W
ट्रेंट बोल्ट To नितीश राणा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट तिलक वर्मा बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| एक और विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| मुंबई इंडियंस पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई दिखाई दे रही है| बल्लेबाज नितीश राणा को अपनी गति से चकमा दे दिया| राणा गेंद की लेंथ को परखने में लेट हो गए| शरीर पर आई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट लगाने गए| गति से चकमा खाए| पुल शॉट के दौरान बल्ले पर तो गेंद आई लेकिन उसमें ताक़त नहीं झोंक पाए| सीमा रेखा की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ फील्डर ने जज करते हुए उसे लपक लिया है| 41/3 राजस्थान रॉयल्स|
3.6
wd
ट्रेंट बोल्ट To नितीश राणा
वाइड!!! डाउन द लेग डाली गई छोटी गेंद| नितीश राणा ने उसे लीव कर दिया कीपर के लिए| अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा किया गया है|
3.5
4
ट्रेंट बोल्ट To नितीश राणा
चौका!! तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| शानदार स्क्वायर ड्राइव किया| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
3.4
0
ट्रेंट बोल्ट To नितीश राणा
डॉट बॉल!! इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं मिल सका|
3.3
1
ट्रेंट बोल्ट To रियान पराग
हार्ड लेंथ गेंद| लाइन में आकर हलके हाथों से पुश करते हुए गैप से एक रन बटोरा है|
3.2
4
ट्रेंट बोल्ट To रियान पराग
बैक टू बैक चौका कप्तान के बल्ले से आता हुआ! कवर पॉइंट फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.1
4
ट्रेंट बोल्ट To रियान पराग
चौका!!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किया है| रियान पराग अपने हाथ खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं|
ओवर की समाप्ति 3 : 27/2
7 रन
  • 02.1
  • 2 WD 2.2
  • 12.2
  • 02.3
  • 02.4
  • 02.5
  • 42.6
न. राणा
5 (8)
र. पराग
2 (2)
द. चाहर
2-0-13-1
2.6
4
दीपक चाहर To नितीश राणा
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
2.5
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
कैच का मौका बन गया था लेकिन स्लिप में डाईव लगाकर कैच पकड़ना मुश्किल होता है!! इसी बीच कैच पकड़ने का अच्छा प्रयास ज़रूर रोहित शर्मा ने किया यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड करना चाहा था| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप की ओर गई लेकिन रोहित ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ने की कोशिश की मगर असफल रहे| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
2.4
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
2.3
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
एक और बार पैड्स पर रखी गई गेंद| उसपर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिलेगा|
2.2
1
दीपक चाहर To रियान पराग
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप से तेज़ी के साथ फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.2
wd
दीपक चाहर To नितीश राणा
वाईड के साथ बाई का एक रन मिल जाएगा| इस बार उछाल भरी गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया| कीपर उसे एक बार में रोक नहीं पाए| दूर गई गेंद जिसपर रन भागने का मौका मिल गया|
2.1
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
डॉट गेंद!! इस बार गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 2 : 20/2
14 रन
  • 61.1
  • 01.2
  • 61.3
  • W 1.4
  • 11.5
  • 11.6
न. राणा
1 (3)
र. पराग
1 (1)
ट. बोल्ट
1-0-14-1
1.6
1
ट्रेंट बोल्ट To नितीश राणा
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से भागते हुए एक रन ले लिया|
1.5
1
ट्रेंट बोल्ट To रियान पराग
सिंगल!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को रियान ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
रियान पराग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
1.4
W
ट्रेंट बोल्ट To यशस्वी जयसवाल OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! ट्रेंट बोल्ट यू ब्यूटी!! दो बड़े शॉट खाने के बाद अच्छी वापसी की है| इस गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए वो कम है| अपने पहले ओवर में विकेट हासिल करने की आदात को यहाँ भी बरकरार रखा है| खतरनाक दिख रहे यशस्वी जयसवाल से यहाँ पर हो गई चूक| हार्ड लेंथ गेंद पर आड़े बल्ले से लेग साइड पर शॉट लगाने चले गए| गति और लाइन से चकमा खाए| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| अगर सीधे बल्ले से खेलते तो नतीजा कुछ और हो सकता था| 18/2 आरआर|
1.3
6
ट्रेंट बोल्ट To यशस्वी जयसवाल
छक्का!!! जयसवाल ऑन फायर!! दूसरा बड़ा शॉट इस ओवर से अआता हुआ| सामने की तरफ काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
1.2
0
ट्रेंट बोल्ट To यशस्वी जयसवाल
छक्का खाने के बाद अच्छी वापसी गेंदबाज ने की है| फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
1.1
6
ट्रेंट बोल्ट To यशस्वी जयसवाल
छक्का!! बड़े शॉट के साथ हुआ ओवर का आगाज| स्विंग कराने के प्रयास में आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसपर आगे आकर महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ कवर्स की तरफ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 1 : 6/1
6 रन
  • 00.1
  • 10.2
  • 00.3
  • W 0.4
  • 5 WD 0.5
  • 00.5
  • 00.6
न. राणा
0 (2)
य. जयसवाल
1 (2)
द. चाहर
1-0-6-1
0.6
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर रखी गई गेंद| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| बाकी का काम कीपर ने किया है|
0.5
0
दीपक चाहर To नितीश राणा
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
0.5
wd
दीपक चाहर To नितीश राणा
वाईड के साथ एक चौका आरआर की टीम के खाते में जुड़ता हुआ| शानदार बाउंसर थी दीपक चाहर के द्वारा| नितीश राणा ने उसकी लाइन में आकर उसे परखा और अंत में लीव करने का फैसला किया| कीपर की तरफ अधिक उछाल के साथ गई गेंद और फिर उनके ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
अगले बल्लेबाज़ नितीश राणा हैं...
0.4
W
दीपक चाहर To वैभव सूर्यवंशी OUT!
आउट!! कैच आउट!! पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं!! जी हाँ पहले ही ओवर में दीपक चाहर के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| आगे डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन फील्डर के ऊपर से खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा मिड ऑन पर खड़े फील्डर विल जैक्स के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ा और फिर मुंबई की पूरी टीम ने जश्न मनाया| 1/1 राजस्थान रॉयल्स|
0.3
0
दीपक चाहर To वैभव सूर्यवंशी
डॉट गेंद!! इस बार आउटस्विंग गेंद डाली गई थी जिसको बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
0.2
1
दीपक चाहर To यशस्वी जयसवाल
सिंगल!! इसी के साथ रन चेज़ की हुई शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
0.1
0
दीपक चाहर To यशस्वी जयसवाल
इस बार आउटस्विंग हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में जहाँ से रन नहीं मिल पाया|
मैच की जानकारी
  • स्थान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • मौसम साफ़
  • टॉस राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच रायन रिकेलटन
  • अंपायर Parashar Joshi (IND), Vinod Seshan (IND), क्रिस गॅफने
  • रेफ़री डेनियल मनोहर
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement