Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स, मैच 24 Commentary, Live Updates

राजस्थान vs गुजरात, 2022 - टी-20 Live Commentary

राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 24, डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई , Apr 14, 2022
राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स
155/9 (20.0)
गुजरात टाइटन्स गुजरात टाइटन्स
192/4 (20.0)
गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    हार्दिक पंड्या
    87(52)&1/18(2.3)
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद हार्दिक बात करने आये और काफी खुश दिखे| आगे उन्होंने कहा कि इस जीत से काफी ख़ुशी हो रही है और हम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गए ये काफी अच्छी बात है| आगे हार्दिक ने कहा कि कप्तानी हमेशा मजेदार होती है। टीम अच्छा खेल रही है। मैं चाहता था कि हम सब एक दूसरे की खुशी के लिए खुश रहें। यह टीम के लिए अच्छा काम कर रहा है।
संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि आप कह सकते हैं कि गुरजात ने 10-15 रन अधिक बनाए। लेकिन मैं उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहूंगा। हार्दिक ने बहुत अच्छी पारी खेली, उन्होंने उस स्कोर को हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छा खेला। अगर हमारे हाथ में विकेट होते तो मुझे लगता है कि यह पीछा करने योग्य था। रन रेट के मामले में हम लगभग वहां थे, पावरप्ले में हमारे पास वास्तव में बेहतर रन रेट था, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे। निश्चित रूप से बोल्ट को याद किया। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापस आएंगे। हार्दिक का आज का दिन बहुत अच्छा रहा, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की और क्षेत्ररक्षण किया। आगे कहा कि अगले गेम में सीखना और मजबूत वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
आज के मुकाबले में उन्होंने तीन सफलताएं हासिल की| साथ ही साथ फर्ग्युसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े बड़े शिकार किये| जबकि हार्दिक और शमी को 1-1 विकेट हाथ लगी| डेथ ओवर्स के दौरान गेंदे तो काफी बच गई थी लेकिन राजस्थान के लिए वैसे कोई बल्लेबाज़ नहीं थे जो बड़े बड़े शॉट्स लगा सकते और अंत में 37 रनों से मात खाते हुए पॉइंट्स टेबल में ये टीम पहले पायदान से नीचे की तरफ सरक गई|
कप्तान संजू सैमसन के साथ साथ पिछले मैच के हीरो हेटमायर भी एक बढ़िया शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक गए| डेथ ओवरों में जब राजस्थान को पॉवर हिटर्स की अहम ज़रुरत थी, तब नीषम और पराग के दो बैक टू बैक विकेट से मुकाबले में राजस्थान को बैकफुट पर ढकेल दिया गया| गुजरात के लिए युवा यश दयाल का आज शानदार डेब्यू रहा, हालाँकि पहले ओवर में बटलर ने उन्हें आड़े हाथ लिया लेकिन आखिरी गेंद पर पडिकल का विकेट लेकर उन्होंने शानदार वापसी की और फिर मध्यक्रम में डुसेन का विकेट लेकर अपने दिन को और भी शानदार बना दिया|
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज संजू सैमसन के लिए सही नहीं साबित हुआ| गुजरात जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप को 192 का बड़ा स्कोर बनाने दिया और फिर उसके बाद रन चेज़ में जिमी नीषम की झुझारू पारी ने अंतिम समय तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनका अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ते हुए मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की ओर मोड़ दिया| हाँ, इसी बीच जोस डी बॉस की आक्रामक शुरुआत ने मुकाबले को पूरी तरह से राजस्थान की ओर मोड़ दिया था लेकिन जैसे ही बटलर का विकेट गिरा तो फिर बाक़ी के बल्लेबाज़ इस रन चेज़ में कुछ ख़ास नहीं कर सके|
दो महत्वपूर्ण अंक गुजरात के खाते में दर्ज हो हुए| इन दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई गुजरात की टीम| कप्तान हार्दिक ने आज एक बार फिर से खेली कप्तानी पारी और टीम को संकट से निकालकर एक बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया| भले ही शतक न लगा पाए हार्दिक लेकिन 87 रनों की ये पारी किसी शतक से कम नहीं आंकी जायेगी| पिछले मुकाबले में भी शुरूआती झटकों के बाद हार्दिक ने अपनी टीम को सम्भाला था और आज भी कुछ वैसा ही कारनामा अंजाम दिया|
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ गुजरात ने राजस्थान की टीम को 37 रनों से शिकस्त देते हुए चौथी जीत हासिल कर लिया और साथ में पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात हैदराबाद और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
एक शानदार मुकाबला आज हमें फिर से देखने को मिला जहाँ अंतिम समय तक रोमांच बरकरार था| टॉप की टीम नीचे की तरफ खिसक गई यही तो इस लीग का मज़ा है दोस्तों!!
ओवर की समाप्ति 20 : 155/9
2 रन
  • 019.1
  • 219.2
  • W 19.3
  • 019.4
  • 019.5
  • 019.6
क. सेन
0 (3)
प. कृष्णा
4 (7)
यश दयाल
4-0-40-3
19.6
0
यश दयाल To कुलदीप सेन
नॉट आउट!!! इसी के साथ गुजरात ने राजस्थान की टीम को 37 रनों से शिकस्त देते हुए चौथी जीत हासिल कर लिया और साथ में पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ शॉट खेलने गए| गेंद बल्लेबाज़ के सर ऊपर से कीपर की ओर गई| कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंद बिना बल्ले को टच हुए कीपर के पास गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
19.5
0
यश दयाल To कुलदीप सेन
एक और डॉट बॉल!! जोर से एक बार फिर से बल्ला घुमाया लेकिन गति कम होने के कारण बल्ले से संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
19.4
0
यश दयाल To कुलदीप सेन
प्ले एंड मिस!! बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ और मिस कर गए| कोई रन नहीं|
19.3
W
यश दयाल To युजवेंद्र चहल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इंडियन टी20 लीग में डेब्यू करते हुए यश दयाल ने हासिल किया तीसरी सफ़लता| युजवेंद्र चहल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को समझ नहीं पाए बल्लेबाज़ और डिफेंड करने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से विजय शंकर ने पकड़ा कैच| 155/9 राजस्थान|
19.2
2
यश दयाल To युजवेंद्र चहल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड इकेट की ओर पुल लगाया| गैप में गई बॉल, 2 रन मिला|
19.1
0
यश दयाल To युजवेंद्र चहल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 19 : 153/8
4 रन
  • 118.1
  • 018.2
  • 118.3
  • 018.4
  • 118.5
  • 118.6
य. चहल
3 (5)
प. कृष्णा
4 (7)
ल. फर्ग्यूसन
4-0-23-3
18.6
1
लॉकी फर्ग्यूसन To युजवेंद्र चहल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 6 गेंदों पर 40 रन चाहिए|
18.5
1
लॉकी फर्ग्यूसन To प्रसिद्ध कृष्णा
विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| 7 गेंदों पर 41 रन चाहिए|
18.4
0
लॉकी फर्ग्यूसन To प्रसिद्ध कृष्णा
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.3
1
लॉकी फर्ग्यूसन To युजवेंद्र चहल
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
18.2
0
लॉकी फर्ग्यूसन To युजवेंद्र चहल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1
1
लॉकी फर्ग्यूसन To प्रसिद्ध कृष्णा
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 18 : 149/8
4 रन
  • 217.1
  • W 17.2
  • 117.3
  • 017.4
  • 117.5
  • 017.6
य. चहल
1 (2)
प. कृष्णा
2 (4)
व. शंकर
0.3-0-1-0
17.6
0
विजय शंकर To युजवेंद्र चहल
कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया| 12 गेंदों पर 44 रन चाहिए|
17.5
1
विजय शंकर To प्रसिद्ध कृष्णा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.4
0
विजय शंकर To प्रसिद्ध कृष्णा
स्विंग एंड मिस!! जोर से बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
17.3
1
हार्दिक पंड्या To युजवेंद्र चहल
पुल किया इस गेंद को मिड विकेट की तरफ| हवा में गई गेंद, नो मेंस लैंड में गिरी, एक रन मिल गया|
चहल को अब बल्लेबाज़ी के लिए आना होगा...
17.2
W
हार्दिक पंड्या To जिमी नीशम OUT!
आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!!! गुजरात की टीम मुकाबले में अपनी पकड़ बनाती हुई!!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी पहली विकेट| जिमी निशम 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की धीमी गेंद| बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का टॉप इ लेकर गेंद हवा में गई जहाँ से हार्दिक ने गेंद को देखा और खुद ही कैच किया| 147/8 राजस्थान|
17.1
2
हार्दिक पंड्या To जिमी नीशम
विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर दो रन लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 145/7
7 रन
  • 016.1
  • 116.2
  • 016.3
  • 116.4
  • 416.5
  • 116.6
ज. नीशम
15 (13)
प. कृष्णा
1 (2)
र. खान
4-0-24-0
16.6
1
राशिद खान To जिमी नीशम
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन चाहिए|
16.5
4
राशिद खान To जिमी नीशम
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.4
1
राशिद खान To प्रसिद्ध कृष्णा
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.3
0
राशिद खान To प्रसिद्ध कृष्णा
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
16.2
1
राशिद खान To जिमी नीशम
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| फ्लैट गई गेंद फील्डर की तरफ, कैच इट की मांग भी हुई लेकिन फील्डर से आगे गिर गई बॉल|
16.1
0
राशिद खान To जिमी नीशम
गुगली गेंद, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
प्रसिद्ध कृष्णा अगले बल्लेबाज़...
ओवर की समाप्ति 16 : 138/7
8 रन
  • 615.1
  • 015.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 015.5
  • W 15.6
र. पराग
18 (16)
ज. नीशम
9 (9)
ल. फर्ग्यूसन
3-0-19-3
15.6
W
लॉकी फर्ग्यूसन To रियान पराग OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ लगी तीसरी विकेट| रियान पराग 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधे मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े फील्डर शुभमन गिल के हाथ में गई| बल्लेबाज़ ने लेग अम्पायर को कहा नो बॉल देखने को जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की सही गेंद डाली गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 138/7 राजस्थान, जीत के लिए 24 गेंदों पर 55 रन चाहिए|
15.5
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रियान पराग
कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
15.4
1
लॉकी फर्ग्यूसन To जिमी नीशम
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.3
1
लॉकी फर्ग्यूसन To रियान पराग
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
15.2
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रियान पराग
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
15.1
6
लॉकी फर्ग्यूसन To रियान पराग
छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 15 : 130/6
8 रन
  • 114.1
  • 214.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 114.5
  • 214.6
ज. नीशम
8 (8)
र. पराग
11 (11)
म. शमी
4-0-39-1
14.6
2
मोहम्मद शमी To जिमी नीशम
दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया| अब 30 गेंदों पर 63 रनों की दरकार|
14.5
1
मोहम्मद शमी To रियान पराग
एक और यॉर्कर!! बल्लेबाज़ इसपर कुछ नहीं कर सके, ब्लॉक किया, बोलर के ऊपर से निकली गेंद लॉन्ग ऑफ़ की तरफ, एक ही रन मिला|
14.4
1
मोहम्मद शमी To जिमी नीशम
एक और सिंगल!! जड़ की गेंद को सामने की तरफ चिप किया, नो मेंस लैंड में गिरी गेंद, एक ही रन मिल पाया|
14.3
1
मोहम्मद शमी To रियान पराग
जड़ की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|
14.2
2
मोहम्मद शमी To रियान पराग
गुड लेंथ गेंद को पराग ने मिड विकेट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग  और उसे पूरा कर लिया|
14.1
1
मोहम्मद शमी To जिमी नीशम
जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 14 : 122/6
5 रन
  • 013.1
  • 113.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 113.5
  • 113.6
ज. नीशम
4 (5)
र. पराग
7 (8)
र. खान
3-0-17-0
13.6
1
राशिद खान To जिमी नीशम
सिंगल के साथ हुई राशिद के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| स्वीप किया इस गेंद पर और सिंग्लसे ही काम चलाया| राशिद के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लिया बल्लेबाजों ने यहाँ पर| 122/6 राजस्थान|
13.5
1
राशिद खान To रियान पराग
गुगली गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया, डीप से सिंगल मिल गया|
13.4
1
राशिद खान To जिमी नीशम
एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.3
1
राशिद खान To रियान पराग
फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला, तेज़ी से भागकर सिंगल ले लिया|
13.2
1
राशिद खान To जिमी नीशम
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, मिड विकेट की दिशा में खेला|
13.1
0
राशिद खान To जिमी नीशम
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 13 ओवर के बाद 117/6 राजस्थान, जीत के लिए 42 गेंदों पर 76 रन चाहिए| फ़िलहाल जिमी निशम के साथ रियान पराग क्रीज़ पर मौजूद हैं| ऐसे में अब जीत की अहम ज़िम्मेदारी इन दोनों ही बल्लेबाजों के कंधे पर होगी...
ओवर की समाप्ति 13 : 117/6
15 रन
  • 212.1
  • 612.2
  • 412.3
  • 212.4
  • W 12.5
  • 112.6
ज. नीशम
1 (1)
र. पराग
5 (6)
म. शमी
3-0-31-1
12.6
1
मोहम्मद शमी To जिमी नीशम
सिंगल के साथ शमी के एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
जिमी नीशम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.5
W
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट राहुल तेवतिया बोल्ड मोहम्मद शमी|  बड़ी विकेट, काफी बड़ी विकेट!!! शमी ने आखिरकार हेटमायर का विकेट हासिल कर ही लिया| हालाँकि एक गेंद पहले कप्तान हार्दिक से उनका कैच ज़रूर छूटा था लेकिन इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर तेवतिया से चूक नहीं हुई और एक बढ़िया खिला हुआ कैच पकड़ लिया| हेटमायर के लिए जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारने गए| ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई बॉल और टो एंड लेकर हवा में खिल गई जहाँ से कैच को पूरा किया गया| 116/6 राजस्थान, लक्ष्य से 77 रन दूर|
12.4
2
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
दुग्गी, लॉफ्ट किया और एक रन हासिल कर लिया|
12.3
4
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
चौका! कैच ड्रॉप!! 23 रनों पर हेटमायर को मिला जीवनदान!! कप्तान हार्दिक से मिड ऑफ़ पर हुई एक बड़ी चूक| कैच को ठीक तरह से लपक नहीं पाए और हाथों से लगने के बाद गेंद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार निकल गई बॉल, चौका मिल गया| ये कैच काफी महंगा पड़ सकता है हार्दिक और गुजरात को|
12.2
6
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
छक्का! करारा पुल शॉट!! हेटमायर को गति पसंद है और उसी का फायदा उठाते हुए!! शॉटपिच डाली गई गेंद जिसे बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
12.1
2
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, तेवतिया ने बाएँ ओर भागते हुए बॉल को रोका लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|
ओवर की समाप्ति 12 : 102/5
8 रन
  • 111.1
  • 011.2
  • 011.3
  • 111.4
  • 411.5
  • 1 WD 11.6
  • 111.6
श. हेटमायर
15 (12)
र. पराग
5 (6)
ह. पंड्या
2-0-15-0
11.6
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल किया| 48 गेंदों पर 91 रनों की दरकार|
11.6
wd
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
वाइड! आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
11.5
4
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
चौका! धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद जिसे हेटी ने मिड विकेट की दिशा में पुल तो किया| गेंद में गति कम होने के कारण सीमा रेखा पार तो नहीं कर पाई बॉल और वन बाउंस चौका मिल गया|
11.4
1
हार्दिक पंड्या To रियान पराग
इस बार पटकी हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|
11.3
0
हार्दिक पंड्या To रियान पराग
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
11.2
0
हार्दिक पंड्या To रियान पराग
गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|
11.1
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
धीमी गति से डाली गई लेंथ गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर की समाप्ति 11 : 94/5
5 रन
  • 110.1
  • 010.2
  • W 10.3
  • 410.4
  • 010.5
  • 010.6
र. पराग
4 (3)
श. हेटमायर
9 (9)
यश दयाल
3-0-38-2
10.6
0
यश दयाल To रियान पराग
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
10.5
0
यश दयाल To रियान पराग
कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|
10.4
4
यश दयाल To रियान पराग
बाहरी किनारा और चौका!!! बल्लेबाज़ द्वारा डिफेंड करने का प्रयास| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप की तरफ से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
रियान पराग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.3
W
यश दयाल To रैसी वैन डर डुसेन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड यश दयाल| बड़ी विकेट युवा दयाल को मिलती हुई यहाँ पर| कप्तान के साथ साथ पूरी टीम उनकी इस गेंद से खुश नज़र आई| कोण से बाहर की तरफ निकाली गई गेंद को बल्लेबाज़ दूर से छेड़ बैठे| बल्ले का बाहरी किनारा लेने के बाद कीपर की तरफ प्रस्थान कर गई बॉल जहाँ से एक आसान सा कैच वेड द्वारा लपका गया| राजस्थान की आधी टीम पवेलियन जा चुकी है| अब गुजरात मुकाबले को अपनी पकड़ में लेते हुए| 90/5 राजस्था, लक्ष्य से 103 रन दूर|
10.2
0
यश दयाल To रैसी वैन डर डुसेन
नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| मिड ऑफ़ से थ्रो आया था, विकेट्स पर डायरेक्ट हिट लगी लेकिन तब तक बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ के अंदर आ चुका था| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया गया था|
10.1
1
यश दयाल To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 10 : 89/4
7 रन
  • 19.1
  • 09.2
  • 19.3
  • 1 WD 9.4
  • 19.4
  • 19.5
  • 29.6
वैन डर
6 (8)
श. हेटमायर
8 (8)
ह. पंड्या
1-0-7-0
9.6
2
हार्दिक पंड्या To रैसी वैन डर डुसेन
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर दो रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 89/4 राजस्थान, जीत के लिए 60 गेंदों पर 104 रन चाहिए|
9.5
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
9.4
1
हार्दिक पंड्या To रैसी वैन डर डुसेन
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.4
wd
हार्दिक पंड्या To रैसी वैन डर डुसेन
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.3
1
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने गए| बल्लेबाज़ का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
9.2
0
हार्दिक पंड्या To शिमरन हेटमायर
ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
9.1
1
हार्दिक पंड्या To रैसी वैन डर डुसेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 82/4
6 रन
  • 08.1
  • 38.2
  • 08.3
  • 1 LB 8.4
  • 28.5
  • 08.6
श. हेटमायर
6 (5)
वैन डर
2 (5)
र. खान
2-0-12-0
8.6
0
राशिद खान To शिमरन हेटमायर
समझदारी के साथ हेटमायर ने आगे की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नहीं मिल सका|
8.5
2
राशिद खान To शिमरन हेटमायर
फ्लिक किया और फाइन लेग से दो रन हासिल गया|
8.4
lb
राशिद खान To रैसी वैन डर डुसेन
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
8.3
0
राशिद खान To रैसी वैन डर डुसेन
आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया, रन नहीं मिल पाया|
8.2
3
राशिद खान To शिमरन हेटमायर
शानदार शॉट| क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया| तेज़ी से तीन रन पूरे किये|
8.1
0
राशिद खान To शिमरन हेटमायर
बैक फुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 8 : 76/4
2 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • W 7.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 17.6
श. हेटमायर
1 (1)
वैन डर
2 (3)
ल. फर्ग्यूसन
2-0-11-2
7.6
1
लॉकी फर्ग्यूसन To शिमरन हेटमायर
एक रन के साथ हेटमायर ने अपना खाता खोला!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया सिंगल मिल गया|
7.5
1
लॉकी फर्ग्यूसन To रैसी वैन डर डुसेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
7.4
0
लॉकी फर्ग्यूसन To रैसी वैन डर डुसेन
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
नॉन स्ट्राइकर एंड पर हार्दिक के उस थ्रो ने रन आउट तो किया ही लेकिन स्टम्प्स भी तोड़ दी है जिसकी वजह से वो विकेट वाला कैमरा भी खराब हो गया है| स्टाफ द्वारा उसे ठीक किया जा रहा है...
शिमरन हेटमायर अब उतरेंगे...
7.3
W
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन OUT!
आउट!! रन आउट!!! राजस्थान को लगा एक और बड़ा झटका!! कप्तान संजू सैमसन 11 रन बनाकर रन आउट हो गए| कमाल की फील्डिंग यहाँ पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के द्वारा देखने को मिली!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर ने भागकर गेंद को पकड़ा और गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधे स्टंप्स पर जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में नहीं आ पाए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 74/4 राजस्थान|
7.2
0
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए रन लेना चाहते थे| लेकिन साथी खिलाड़ी ने मना किया|
7.1
0
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन
कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 7 : 74/3
9 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 66.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 16.6
स. सैमसन
11 (8)
वैन डर
1 (1)
र. तेवतिया
1-0-9-0
6.6
1
राहुल तेवतिया To संजू सैमसन
बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
6.5
0
राहुल तेवतिया To संजू सैमसन
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.4
0
राहुल तेवतिया To संजू सैमसन
ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
6.3
6
राहुल तेवतिया To संजू सैमसन
छक्का!!! संजू के बल्ले से आई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पॉवर से शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
6.2
1
राहुल तेवतिया To रैसी वैन डर डुसेन
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
6.1
1
राहुल तेवतिया To संजू सैमसन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! पॉवर प्ले भी हुआ समाप्त!! 6 के बाद 65/3 राजस्थान, रन तो इस टीम ने बनला लिया है लेकिन तीन विकेट भी गंवा दिए हैं| बटलर खतरनाक लग रहे थे जिन्हें फर्ग्युसन ने पवेलियन चलता कर दिया| अब संजू के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा|
वैन डर डुसेन अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
ओवर की समाप्ति 6 : 65/3
9 रन
  • W 5.1
  • 05.2
  • 25.3
  • 15.4
  • 65.5
  • W 5.6
ज. बटलर
54 (24)
स. सैमसन
3 (3)
ल. फर्ग्यूसन
1-0-9-2
5.6
W
लॉकी फर्ग्यूसन To जोस बटलर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इस मुकाबले का सबसे बड़ा विकेट यहाँ पर लॉकी फर्ग्यूसन हासिल करते हुए| जोस बटलर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर फर्ग्यूसन के द्वारा देखने को मिली इस ओवर में दो सेट बल्लेबाजों को आउट किया!! धीमी डाली की डाकि हुई यॉर्कर लाइन की गेंद को बटलर समझ नहीं सके और डिफेंड करने गए| बल्ला ज़मीन पर जल्दी आ गया और गेंद बाद में गई सीधे मिडिल स्टंप पर| अपने इस तरह से आउट होने पर काफी निराश दिखाई दिए बटलर| 66/3 राजस्थान|
5.5
6
लॉकी फर्ग्यूसन To जोस बटलर
छक्का!!! इसी के साथ जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! बेहतरीन शॉट बल्लेबाज़ के द्वारा खेला गया यहाँ पर!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को  स्कूप लगाया गेंद बल्ले पर सही तरह से आई और कीपर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री के पार गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
5.4
1
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.3
2
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन
दुग्गी!! बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| हार्दिक उसके पीछे भागे और दो रन पर बल्लेबाज़ को रोक दिया|
5.2
0
लॉकी फर्ग्यूसन To संजू सैमसन
गुड लेंथ लाइन की गेंद को संजू ने मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|
संजू सैमसन अब खुद क्रीज़ पर आयेंगे...
5.1
W
लॉकी फर्ग्यूसन To रविचंद्रन अश्विन OUT!
आउट!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! लॉकी फर्ग्यूसन ने आते ही पहले ही गेंद पर किया शिकार| आर अश्विन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई ते गति की गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर अश्विन ने ड्राइव किया| गेंद हवा में गई, फील्डर वहां मौजूद डेविड मिलर जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर शानदार लो कैच पकड़ा| 56/2 राजस्थान|
ओवर की समाप्ति 5 : 56/1
7 रन
  • 04.1
  • 64.2
  • 04.3
  • 14.4
  • 04.5
  • 04.6
ज. बटलर
48 (22)
र. अश्विन
8 (7)
र. खान
1-0-7-0
4.6
0
राशिद खान To जोस बटलर
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ बटलर यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को किस कर रही थी लेकिन अम्पायर ने इसे नॉट आउट दिया था इस वजह से नॉट आउट ही रहेगा| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| गुगली थी बॉल जो टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|
4.5
0
राशिद खान To जोस बटलर
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
4.4
1
राशिद खान To रविचंद्रन अश्विन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.3
0
राशिद खान To रविचंद्रन अश्विन
गुगली गेंद, ड्राइव लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद, फील्डर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
4.2
6
राशिद खान To रविचंद्रन अश्विन
छक्का! ओ भाई साहब!! ये क्या देखने को मिल रहा| राशिद को अश्विन ने सामने की तरफ महज़ अपनी टाइमिंग से छक्का मार दिया| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
4.1
0
राशिद खान To रविचंद्रन अश्विन
बैकफुट से इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|
बोलिंग चेंज!! राशिद खान को लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 4 : 49/1
18 रन
  • 43.1
  • 03.2
  • 43.3
  • 63.4
  • 03.5
  • 43.6
ज. बटलर
48 (20)
र. अश्विन
1 (3)
यश दयाल
2-0-33-1
3.6
4
यश दयाल To जोस बटलर
चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति जिससे आये 18 रन| फुल बॉल पर लाजवाब ड्राइव देखने को मिला| गैप में गेंद को खेला और बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| 49/1 राजस्थान|
3.5
0
यश दयाल To जोस बटलर
एक अहम डॉट बॉल, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
3.4
6
यश दयाल To जोस बटलर
छक्का! जोस द बॉस ऑन फायर!! कड़क पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| खतरनाक मूड में नज़र आ रहे हैं जोस, हार्दिक को कुछ अलग सोचना होगा|
3.3
4
यश दयाल To जोस बटलर
चौका! इस बार पटकी हुई गेंद के लिए तैयार थे, अपने लिए रूम बनाया और उछाल के पीछे आते हुए सामने की तरफ पुल कर दिया और वन बाउंस चौका बटोरा|
3.2
0
यश दयाल To जोस बटलर
पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| मिड ऑन की तरफ हवा में गई गेंद लेकिन ये भी नो मेंस लैंड में जाकर गिरी| ये अच्छी गेंद थी यश द्वारा|
3.1
4
यश दयाल To जोस बटलर
चौका! एक और बैकफुट पंच!! खराब गेंद नहीं थी लेकिन बटलर इस वक़्त कड़क फॉर्म में हैं| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
ओवर की समाप्ति 3 : 31/1
3 रन
  • 02.1
  • 12.2
  • 02.3
  • 12.4
  • 12.5
  • 02.6
र. अश्विन
1 (3)
ज. बटलर
30 (14)
म. शमी
2-0-16-0
2.6
0
मोहम्मद शमी To रविचंद्रन अश्विन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 3 के बाद 31/1 राजस्थान|
2.5
1
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
2.4
1
मोहम्मद शमी To रविचंद्रन अश्विन
हवा में गेंद!! फील्डर थर्ड मैन से आगे भागते हुए गेंद के नीचे आये लेकिन नो मंद लैंड में गिर गई बॉल| बाल बाल बचे अश्विन| एक रन मिल गया| गुड लेंथ गेंद पर पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़ और बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर थर्ड मैन की तरफ हवा में गई थी गेंद|
2.3
0
मोहम्मद शमी To रविचंद्रन अश्विन
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
2.2
1
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
2.1
0
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए बटलर| बल्ले पर डाली आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|
आर अश्विन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर की समाप्ति 2 : 28/1
15 रन
  • 41.1
  • 01.2
  • 41.3
  • 61.4
  • 11.5
  • W 1.6
द. पडिकल
0 (1)
ज. बटलर
28 (11)
यश दयाल
1-0-15-1
1.6
W
यश दयाल To देवदत्त पडिकल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड यश दयाल| मुबारक हो यश दयाल आपको आपकी पहली विकेट| पडिकल को बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटा दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद जिसे कट करने गए| अतिरिक्त उछाल से चकमा खाए बल्लेबाज़, बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई गेंद जहाँ से फील्डर गिल ने पकड़ा एक बढ़िया कैच| 28/1 राजस्थान|
1.5
1
यश दयाल To जोस बटलर
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.4
6
यश दयाल To जोस बटलर
छक्का! बाप रे बाप!! लगता है आज बटलर जल्दी जल्दी ही इस विशाल स्कोर को खत्म करने के मूड में आये हैं| इस गेंद पर अपना पसंदीदा लैप शॉट लगाया और फाइन लेग पर छह रन हासिल किया|
1.3
4
यश दयाल To जोस बटलर
बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट बटलर द्वारा!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.2
0
यश दयाल To जोस बटलर
इस बार अच्छी लाइन पकड़ी, बल्लेबाज़ ने उसे बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.1
4
यश दयाल To जोस बटलर
चौका! बाउंड्री से बटलर ने इस युवा का स्वागत किया है| पहली ही गेंद पैरों पर डाली| फाइन लेग की ओर महज़ ग्लांस किया गया गेंद को और चौका मिल गया|
दूसरे छोर से कौन आएगा? डेब्यूटेंट यश दयाल आये हैं गेंद लेकर...
ओवर की समाप्ति 1 : 13/0
13 रन
  • 00.1
  • 40.2
  • 40.3
  • 40.4
  • 00.5
  • 10.6
ज. बटलर
13 (6)
द. पडिकल
0 (0)
म. शमी
1-0-13-0
0.6
1
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैरों की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन भाग लिया| पहले ओवर से आये 13 रन|
0.5
0
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
0.4
4
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
ओहोहो!! हैट्रिक चौका! शमी पर भारी पड़ते हुए जोस द बॉस!! एक और बार पैरों पर डाली गई गेंद, क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और मिड विकेट बाउंड्री से चार रन हासिल किये| इसी के साथ ओरेंज कैप एक बार फिर से बटलर के सर पर चली गई है|
0.3
4
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! बटलर शमी को आड़े हाथ लेते हुए| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए पैड्स की गेंद को फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
0.2
4
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
चौका! जोस द बॉस!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
0.1
0
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था और अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| कमाल की इनस्विंग से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया था जहाँ से कीपर के दस्तानों में गई थी बॉल|
मैच की जानकारी
  • स्थान डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या
  • अंपायर क्रिस गॅफने, -, जयरमन मदनगोपाल
  • रेफ़री मनु नैयर
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement