Advertisement
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, मैच 18 Commentary, Live Updates

बैंगलोर vs मुंबई, 2022 - टी-20 Live Commentary

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 18, महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे , Apr 09, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
152/3 (18.3)
मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस
151/6 (20.0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    अनुज रावत
    66(47)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में हैदराबाद की टीम ने चेन्नई को 14 गेंदों पहले ही 8 विकटों से शिकस्त देते हुए इस सीज़न में अपनी पहली जीत हासिल किया और पॉइंट्स टेबल में 2 अहम पॉइंट्स अर्जित कर लिया| तो वहीँ दूसरे मैच में बैंगलोर ने 9 गेंद पहले मुंबई की टीम को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल किया और 2 अहम पॉइंट्स भी अपने नाम कर लिए| आज के लिए बस इतना ही, आपसे अब कल होगी मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक और डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3:30 बजे कोलकाता और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| तो दूसरा मैच शाम 7:30 बजे राजस्थान और लखनऊ के बीच होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
अनुज रावत को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। रन बनाकर जीत हासिल की और ऐसा करके बहुत खुशी हो रही है। आगे कहा कि मैं बस अपने प्लान का पालन कर रहा था। मैं अच्छी शुरुआत कर रहा था, अच्छा खत्म नहीं कर पा रहा था लेकिन आज जैसा खेला उससे खुश हूँ। जाते-जाते कहा कि विराट और फाफ के साथ खुश हूँ और एन्जॉय कर रहा हूँ।
फाफ डू प्लेसिस ने बात करते हुए कहा कि वास्तव में अच्छा लग रहा है फिलहाल। मुंबई एक मजबूत टीम है लेकिन हमारी टीम आज रात गेंदबाजी वास्तव में अच्छी थी। आगे कहा कि उनकी तरफ से स्काई ने लाजवाब बल्लेबाज़ी की| ये भी बोला कि अंत में कुछ गुणवत्तापूर्ण बल्लेबाजी थी। यहां खड़े होकर बहुत खुशी हुई। निश्चित रूप से अनुज को ऐसी बल्लेबाज़ी करता देख काफी गर्व महसूस हो रहा है।
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि बेशक ही निराश हूँ| हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे, दुर्भाग्य से हमारे पास कुछ विदेशी खिलाड़ी थे जो उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमारे पास जो कुछ भी था उसमें से हम सर्वश्रेष्ठ हासिल करना चाहते थे। सिर्फ 26 रन बनाए, मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं गलत समय पर आउट हो गया। हम उस साझेदारी को हिट कर रहे थे, हमने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मैं गलत समय पर आउट हो गया| यह कुछ ऐसा है जो हमें थोड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। निश्चित रूप से 150 की पिच नहीं, सूर्या ने हमें दिखाया कि अगर आप समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं तो आपको जितना मिला है उससे ज्यादा पा सकते हैं। कम से कम हमें 150 तक पहुंचाने का श्रेय सूर्या को जाता है, लेकिन हम जानते थे कि यह काफी नहीं होगा। हमने गेंद से मौके का फायदा उठाया लेकिन उन्होंने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लेकिन स्काई अभी भी क्रीज़ पर मौजूद थे जिन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए एक 68 रनों की बेमिसाल पारी खेली और स्कोर बोर्ड पर 151 रन लगा दिया| इसके बाद 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने शानदार शुरुआत दी और 50 रनों पर फाफ के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया और उसके बाद विराट और अनुज ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी करते हुए मुकाबले को अपनी ओर झुका दिया| अंत में अनुज और कोहली का बैक टू बैक विकेट ज़रूर गिरा लेकिन तब तक मुंबई के पास बैंक में अधिक रन नहीं बचे थे जिसे कार्तिक और मैक्सवेल की जोड़ी ने समाप्त करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
अंत में लॉन्ग ऑन बाउंड्री से रमनदीप द्वारा एक बेहतरीन डायरेक्ट हिट के चलते उन्हें पवेलियन वापिस जाना पड़ा| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम की शुरुआत सही रही| रोहित और ईशान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े और तब ऐसा लगा कि आज ये टीम अपने रंग में दिखी है और एक बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन तभी आया एक बड़ा कोलैप्स और महज़ 19 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाकर मोमेंटम को सामने वाली टीम को दे दिया|
इस रन चेज़ में एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद बैंगलोर ने मैच में मिले मौके को नहीं गंवाया और समझदारी के साथ फिनिशिंग लाइन को पार किया| टॉस जीतने के बाद चेज़ करने का फाफ डू प्लेसिस का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ चली गई है टीम| हालांकि इसी रन चेज़ के दौरान एक अहम मोड़ पर विराट कोहली का कैच छूटा लेकिन दूसरे छोर से रावत ने लगातार दबाव गेंदबाजी टीम पर बनाए रखा और रन रेट को भी मेंटेन रखा|
अनुज रावत और विराट कोहली के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने बैंगलोर को दिलाई जीत की हैट्रिक!! क्या कमाल के प्रदर्शन को अंजाम देती हुई नज़र आ रही है बैंगलोर की टीम, तीन में से तीन मुकाबले जीतकर खुदको पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है| अनुज रावत, जिन्होंने पिछले मुकाबले में भी रन चेज़ में टीम की जीत बुनियाद रखी थी, आज भी एक शानदार पारी खेलकर इस टीम के लिए महानायक साबित हुए|
ओवर की समाप्ति 18.3 : 152/3
8 रन
  • W 18.1
  • 418.2
  • 418.3
ग. मैक्सवेल
8 (2)
द. कार्तिक
7 (2)
ड. ब्रेविस
0.3-0-8-1
18.3
4
डेवाल्ड ब्रेविस To ग्लेन मैक्सवेल
चौका!!! ग्लेन मैक्सवेल आए और मैदान पर छा गए!!! दो गेंदों पर दो बैक टू बैक बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी के साथ बैंगलोर ने 9 गेंद पहले मुंबई की टीम को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल किया और 2 अहम पॉइंट्स भी अपने खाते में अर्जित कर लिए| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
18.2
4
डेवाल्ड ब्रेविस To ग्लेन मैक्सवेल
चौका! रिवर्स स्वीप और चौका मिल जाएगा| अब जीत से महज़ 4 रन दूर बैंगलोर| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की| बैंगलोर की टीम को जीत के लिए 4 रनों की दरकार|
अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? मैक्सवेल या शाहबाज़? मैक्सवेल को भेजा गया है| 11 गेंदों पर 8 रनों की दरकार...
18.1
W
डेवाल्ड ब्रेविस To विराट कोहली OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! मुकाबला दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा हैं!! डेवाल्ड ब्रेविस ने इंडियन टी20 लीग में पहली सफ़लता हासिल किया!! विराट कोहली 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बिं बल्ले का भाग लिए हुए मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 144/3 बैंगलोर, जीत से बस 8 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 18 : 144/2
13 रन
  • 217.1
  • 117.2
  • 117.3
  • 017.4
  • 317.5
  • 617.6
द. कार्तिक
7 (2)
व. कोहली
48 (35)
ज. बुमराह
4-0-31-0
17.6
6
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बैंगलोर की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 8 रन चाहिए|
17.5
3
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से पहले रन लिया जिसके बाद दूसरा रन लेने भागे तो फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर की ओर ख़राब थ्रो किया| गेंद डीप कवर्स की ओर गई जहाँ एक एक और रन बल्लेबाजों ने भागकर पूरा किया| यानि इस गेंद पर आए पूरे तीन रन|
17.4
0
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3
1
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
17.2
1
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
पैड्स लाइन की गेंद को विराट ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.1
2
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया और एक रन लिया, जिसके बाद ओवर थ्रो के भी रूप में एक रन आ गया|
ओवर की समाप्ति 17 : 131/2
9 रन
  • 016.1
  • 616.2
  • 1 LB 16.3
  • 016.4
  • W 16.5
  • 116.6
व. कोहली
42 (31)
द. कार्तिक
0 (0)
ज. उनादकट
4-0-30-1
16.6
1
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़, मैक्सवेल के स्थान पर, एक सही सोच बैंगलोर द्वारा..
16.5
W
जयदेव उनादकट To विराट कोहली OUT!
आउट!!! रन आउट!!! बैंगलोर को लगा दूसरा झटका!! अनुज रावत 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर रमनदीप सिंह ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप को जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 130/2 बैंगलोर| जीत से 22 रन दूर|
16.4
0
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
16.3
lb
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
नॉट आउट!!! मुंबई का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर नॉट आउट करार दिया| जिसके बाद मुंबई के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पिचिंग ऑफ साइड लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लेग बाई के रूप में एक रन हो गया|
16.2
6
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 22 गेंदों पर अब 24 रन चाहिए|
16.1
0
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर की समाप्ति 16 : 122/1
11 रन
  • 115.1
  • 115.2
  • 115.3
  • 1 WD 15.4
  • 015.4
  • 615.5
  • 115.6
अ. रावत
60 (44)
व. कोहली
40 (28)
क. पोलार्ड
3-0-24-0
15.6
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
फुलटॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन मिल गया| जीत के लिए बैंगलोर की टीम को यहाँ पर 24 गेंदों पर 30 रन चाहिए|
15.5
6
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
15.4
0
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
स्विंग एंड मिस! आगे निकालकर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.4
wd
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.3
1
कीरोन पोलार्ड To विराट कोहली
मिड विकेट की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|
15.2
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
15.1
1
कीरोन पोलार्ड To विराट कोहली
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जिससे अनुज का बड़ा विकेट आया| पॉइंट की दिशा में खेला|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 15 ओवर के बाद 111/1 बैंगलोर, जीत के लिए 30 गेंदों पर 41 रनों की दरकार| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ अनुज रावत बल्ल्बाज़ी कर रहे हैं| मुंबई की टीम को मुकाबले में वापसी करने के लिए विकेट हासिल करने की ज़रुरत...
ओवर की समाप्ति 15 : 111/1
9 रन
  • 414.1
  • 214.2
  • 014.3
  • 114.4
  • 114.5
  • 114.6
व. कोहली
38 (26)
अ. रावत
52 (40)
ब. थम्पी
4-1-29-0
14.6
1
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
ये भी अच्छी गेंद थम्पी द्वारा| विराट जैसे बल्लेबाज़ को अपनी गति और छोटी गेंद से शांत रखा है ये बहुत बड़ी बात है| इस बार भी मिड ऑन की तरफ हवा में गेंद को पुल किया, नो मेंस लैंड में जाकर गिरी गेंद, एक रन का मौका बन पाया| 15 के बाद 111/1 बैंगलोर, अब 30 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|
14.5
1
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
एक और सिंगल!! पटकी हुई गेंद को पुल लगाने गए, गेंदबाज़ के ऊपर से निकल गई बॉल, एक ही रन का मौका बन पाया|
14.4
1
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
सिंगल, इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.3
0
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
प्ले एंड मिस!! पुल मारने गए विराट लेकिन गति से पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं|
14.2
2
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
दुग्गी, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए दो रन हासिल किये|
14.1
4
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
चौका! मिड विकेट बाउंड्री पर ब्रेविस से हुई एक बड़ी चूक!! साथ में चौका भी हो गया, ये काफी महंगा साबित हो सकता है मुंबई के लिए| आपने विराट का कैच टपकाया है| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया था जो सीधा फील्डर की गोद में जा रहा था| लेकिन बॉल डिप हुई इस वजह से मौका गंवा बैठे फील्डर|
ओवर की समाप्ति 14 : 102/1
10 रन
  • 113.1
  • 113.2
  • 113.3
  • 413.4
  • 013.5
  • 313.6
व. कोहली
30 (21)
अ. रावत
51 (39)
ज. बुमराह
3-0-18-0
13.6
3
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
बेहतरीन फील्डिंग मुरुगन द्वारा फाइन लेग बाउंड्री पर!! स्क्वायर लेग से वहां तक भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाया और टीम के लिए एक चौका बचाया, तीन रन मिल गए यानी एक महत्वपूर्ण रन बचाया| इस गेंद को विराट ने पैड्स पर से फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया था| तीन रन मिले|
13.5
0
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
बेहतरीन कम बैक जस्सी द्वारा| तेज़ तर्रार बाउंसर, विराट को भी छका दिया| अपर कट लगाने गए लेकिन गति से चकमा खा गए विराट| कोई रन नहीं|
13.4
4
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
चौका! पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए विराट ने यहाँ पर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बाउंड्री हासिल की| प्लान के अनुसार विराट के खिलाफ गेंदबाजी होती हुई|
13.3
1
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
एक और कसी हुई गेंद जस्सी द्वारा| बड़ा शॉट नहीं लगा पा रहे बल्लेबाज़ उनके खिलाफ, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
13.2
1
जसप्रीत बुमराह To विराट कोहली
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
13.1
1
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
सिंगल और इसी के साथ अनुज का पहला अर्धशतक पूरा हुआ| एक युवा के लिए इससे अच्छा मंच नहीं हो सकता| कमाल की पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए| टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| इस गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा और रन बटोर लिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 92/1
6 रन
  • 212.1
  • 112.2
  • 112.3
  • 112.4
  • 012.5
  • 112.6
अ. रावत
49 (37)
व. कोहली
22 (17)
ज. उनादकट
3-0-22-1
12.6
1
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
क्विक सिंगल!! हलके हाथों से पॉइंट फील्डर की तरफ खेला, रन भागे, पॉइंट फील्डर ने भागते हुए बॉल को उठाया और थ्रो किया लेकिन विकटों से नहीं टकराया| एक रन मिल गया|
12.5
0
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
छोटी गेंद!! अपर कट का प्रयास लेकिन बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं होगा, चतुराई भरी गेंदबाजी|
12.4
1
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
गुड लेंथ लाइन की गेंद को फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
12.3
1
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
12.2
1
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1
2
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ पंच किया दो रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 12 : 86/1
15 रन
  • 411.1
  • 011.2
  • 011.3
  • 111.4
  • 611.5
  • 411.6
अ. रावत
47 (34)
व. कोहली
18 (14)
ब. थम्पी
3-1-20-0
11.6
4
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
चौका! बेहतरीन प्रयास था पॉइंट फील्डर द्वारा, हवा में छलांग लगाकर बॉल को रोका भी था लेकिन शॉट इतना तेज़ था कि गेंद सीमा रेखा की ओर चली गई| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| 86/1 बैंगलोर, 48 गेंदों पर 66 रनों की दरकार|
11.5
6
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
छक्का! ओहोहो!! कमाल का पिक अप शॉट!! युवराज सिंह की याद दिला दी| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट के ऊपर से उठाकर दे मारा और सिक्स हासिल किया| बैंगलोर के बल्लेबाज़ अब हाथ खोलते हुए|
11.4
1
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ पुश किया और रन हासिल किया|
11.3
0
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
स्टेप आउट करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए| गेंदबाज़ ने बॉल को पटका और चालाकी से कोहली को बीट करा दिया| कोई रन नहीं|
11.2
0
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा| कोई रन नहीं|
11.1
4
बेसिल थम्पी To विराट कोहली
चौका! रन मशीन कोहली स्पेशल!! काफी लम्बे समय देखने को मिला ये शॉट| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और मिड विकेट बाउंड्री की तरफ से चार रन हासिल किये|
ओवर की समाप्ति 11 : 71/1
10 रन
  • 410.1
  • 110.2
  • 010.3
  • 410.4
  • 110.5
  • 010.6
अ. रावत
37 (32)
व. कोहली
13 (10)
म. अश्विन
3-0-26-0
10.6
0
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 71/1 बैंगलोर| 54 गेंदों पर 81 रनों की दरकार| मुकाबला बेशक ही टाईट होने वाला है यहाँ पर| जमे रहिये हमारे साथ|
10.5
1
मुरुगन अश्विन To विराट कोहली
चतुराई भरा सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
10.4
4
मुरुगन अश्विन To विराट कोहली
चौका! विराट कोहली स्पेशल!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया| कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए फील्डर को बीट किया और चौका बटोरा|
10.3
0
मुरुगन अश्विन To विराट कोहली
गुगली डाली गई गेंद जिसे विराट पढ़ नहीं पाए| कोई रन नहीं|
10.2
1
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
सिंगल!! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
10.1
4
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
चौका! गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 10 : 61/1
8 रन
  • 19.1
  • 09.2
  • 19.3
  • 49.4
  • 19.5
  • 19.6
अ. रावत
32 (29)
व. कोहली
8 (7)
क. पोलार्ड
2-0-13-0
9.6
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक टप्पा खाकर गई गेंद फील्डर के हाथ में जहाँ से एक रन हो गया| 10 ओवर के बाद 61/1 बैंगलोर| जीत के लिए 60 गेंदों पर 91 रन चाहिए|
9.5
1
कीरोन पोलार्ड To विराट कोहली
शॉर्ट थर्ड की तरफ पुश करते हुए एक रन निकाला|
9.4
4
कीरोन पोलार्ड To विराट कोहली
चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
9.3
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
लेग साइड की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन हो गया|
9.2
0
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.1
1
कीरोन पोलार्ड To विराट कोहली
ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर की समाप्ति 9 : 53/1
3 रन
  • W 8.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 18.4
  • 18.5
  • 18.6
व. कोहली
2 (4)
अ. रावत
30 (26)
ज. उनादकट
2-0-16-1
8.6
1
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|
8.5
1
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
8.4
1
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
सिंगल के साथ विराट ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
8.3
0
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं|
8.2
0
जयदेव उनादकट To विराट कोहली
लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ कोहली ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
विराट कोहली अब क्रीज़ पर आयेंगे...
8.1
W
जयदेव उनादकट To फाफ डु प्लेसिस OUT!
आउट!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा पहला झटका!!! फाफ डु प्लेसिस 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुंबई की टीम को जिस विकेट की तलाश थी वो हासिल होती हुई यहाँ पर!!! जयदेव उनादकट के हाथ आई पहली सफ़लता| धीमी गति की डाली हुई गुड लेंथ पर गेंद, जिसको बल्लेबाज़ ने दूर से ही लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर सूर्यकुमार यादव के हाथ में गई| 50/1 बैंगलोर|
ओवर की समाप्ति 8 : 50/0
5 रन
  • 17.1
  • 17.2
  • 17.3
  • 17.4
  • 07.5
  • 17.6
डु प्लेसिस
16 (23)
अ. रावत
29 (25)
क. पोलार्ड
1-0-5-0
7.6
1
कीरोन पोलार्ड To फाफ डु प्लेसिस
सिंगल!! इसी के साथ बैंगलोर की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! शॉर्ट कवर्स की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन निकाला|
7.5
0
कीरोन पोलार्ड To फाफ डु प्लेसिस
ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
7.4
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
लेग साइड की तरफ गेंद को खेला, एक रन आ गया|
7.3
1
कीरोन पोलार्ड To फाफ डु प्लेसिस
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
थोड़ा सा ट्रीटमेंट फील्ड पर अनुज रावत के लिए... 
7.2
1
कीरोन पोलार्ड To अनुज रावत
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया| वहीँ रनिंग के दौरान अनुज रावत पोलार्ड में जाकर टकरा गए|
7.1
1
कीरोन पोलार्ड To फाफ डु प्लेसिस
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 7 : 45/0
15 रन
  • 66.1
  • 16.2
  • 46.3
  • 26.4
  • 16.5
  • 1 WD 6.6
  • 06.6
अ. रावत
27 (23)
डु प्लेसिस
13 (19)
म. अश्विन
2-0-16-0
6.6
0
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 7 के बाद 45/0 है बैंगलोर, 78 गेंदों पर 107 रनों की दरकार, मुंबई को है विकेट की तलाश, जसप्रीत बुमराह पर होगी सबकी नज़रें...
6.6
wd
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.5
1
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|
6.4
2
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए दो रन निकाला|
6.3
4
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया मिड ऑफ़ की तरफ चार रनों के लिए|
6.2
1
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
6.1
6
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
ओवर की समाप्ति 6 : 30/0
3 रन
  • 25.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 15.5
  • 05.6
डु प्लेसिस
6 (16)
अ. रावत
20 (20)
ज. बुमराह
2-0-8-0
5.6
0
जसप्रीत बुमराह To फाफ डु प्लेसिस
शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर बुम्राह के द्वारा देखने को मिली!! पॉवर प्ले के इस अंतिम ओवर में आए बस 3 रन!!! शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को खेला, लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
5.5
1
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|
5.4
0
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
एक बार फिर से धीमी गति की गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
5.3
0
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
5.2
0
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
लो फुलटॉस गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नहीं आ सका|
5.1
2
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑफ की ओर गैप में खेलकर दो रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 27/0
1 रन
  • 14.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
डु प्लेसिस
6 (15)
अ. रावत
17 (15)
म. अश्विन
1-0-1-0
4.6
0
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्या कमाल का ओवर रहा अश्विन द्वारा, महज़ एक ही रन दिया| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 27/0 बैंगलोर| टाईट बोलिंग देखने को मिल रही यहाँ पर|
4.5
0
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
कमाल की गेंद!! गुगली थी, बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया और पैड्स पर मार दिया| कोई रन नहीं|
4.4
0
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
जड़ की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं|
4.3
0
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
4.2
0
मुरुगन अश्विन To फाफ डु प्लेसिस
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
4.1
1
मुरुगन अश्विन To अनुज रावत
लेग स्पिन गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 4 : 26/0
5 रन
  • 1 WD 3.1
  • 13.1
  • 03.2
  • 03.3
  • 13.4
  • 13.5
  • 13.6
अ. रावत
16 (14)
डु प्लेसिस
6 (10)
ब. थम्पी
2-1-5-0
3.6
1
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
हवा में गेंद| कैचिंग मिड विकेट पर रोहित ने चिड़िया की तरह डाईव लगाई अपने बाएँ ओर लेकिन बॉल से दूर रह गए| एक लाजवाब प्रयास था लेकिन किस्मत बल्लेबाज़ के साथ थी| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया गया था| 26/0 बैंगलोर|
3.5
1
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
बेहतरीन फील्डिंग फाइन लेग बाउंड्री पर उनादकट द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| कमाल का एफर्ट!! जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला था|
3.4
1
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
सिंगल!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे हाफ स्टॉप किया, सिंगल मिला|
3.3
0
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
बेहतरीन यॉर्कर!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.2
0
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं होगा|
3.1
1
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.1
wd
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
वाइड! इस तरह के अतिरिक्त रन से मुंबई को बचना होगा|
ओवर की समाप्ति 3 : 21/0
7 रन
  • 12.1
  • 22.2
  • 1 LB 2.3
  • 12.4
  • 1 LB 2.5
  • 12.6
डु प्लेसिस
4 (8)
अ. रावत
14 (10)
ज. बुमराह
1-0-5-0
2.6
1
जसप्रीत बुमराह To फाफ डु प्लेसिस
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 3 के बाद 21/0 बैंगलोर|
2.5
lb
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
लेग बाई का एक और रन हासिल हुआ| तेज़ गति से एक बार फिर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| फाइन लेग फील्डर की तरफ गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.4
1
जसप्रीत बुमराह To फाफ डु प्लेसिस
लो फुल टॉस गेंद, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
2.3
lb
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! तेज़ गति से शरीर पर आई गेंद जिसे ऑन साइड पर खेलने गए| गैप से एक रन बटोर लिया|
2.2
2
जसप्रीत बुमराह To अनुज रावत
पैड्स पर डाली गई फुल बॉल जिसे फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
2.1
1
जसप्रीत बुमराह To फाफ डु प्लेसिस
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर की समाप्ति 2 : 14/0
13 रन
  • 11.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 61.4
  • 61.5
  • 01.6
अ. रावत
12 (7)
डु प्लेसिस
1 (5)
ज. उनादकट
1-0-13-0
1.6
0
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.5
6
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
बैक टू बैक छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाज़ अनुज|
1.4
6
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
छक्का! इस रन चेज़ का पहला मैक्सिमम!! स्टेप आउट करते हुए गेंद को सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया और पॉवर जेनेरेट किया, छह रन बटोरा|
1.3
0
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
एक और कसी हुई गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
1.2
0
जयदेव उनादकट To अनुज रावत
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे, कोई रन नहीं हुआ|
1.1
1
जयदेव उनादकट To फाफ डु प्लेसिस
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
दूसरे छोर से कौन आएगा? जयदेव उनादकट आये हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 1/0
1 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 1 LB 0.4
  • 00.5
  • 00.6
अ. रावत
0 (2)
डु प्लेसिस
0 (4)
ब. थम्पी
1-1-0-0
0.6
0
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| शानदार शुरुआत गेंदबाजी टीम द्वारा|
0.5
0
बेसिल थम्पी To अनुज रावत
इस बार भी लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
0.4
lb
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
लेग बाई| के रूप में आया रन| शरीर से लगकर गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही|
0.3
0
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
एक और डॉट बॉल, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.2
0
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.1
0
बेसिल थम्पी To फाफ डु प्लेसिस
डॉट बॉल के साथ हुई शुरुआत!! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
मैच की जानकारी
  • स्थान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • मौसम साफ़
  • टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच अनुज रावत
  • अंपायर ब्रुस ऑक्झेनफोर्ड, केएन अनंथापद्मनाभन, उल्हास गान्धे
  • रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement