Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 26 Commentary, Live Updates

पंजाब vs बैंगलोर, 2021 - T20 Live Commentary

पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 26, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद , Apr 30, 2021
पंजाब किंग्स पंजाब किंग्स
179/5 (20.0/20)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
145/8 (20.0/20)
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    हरप्रीत ब्रार
    25(17)&3/19(4)
दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ पंजाब ने बैंगलोर को 34 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दिल्ली के मैदान पर होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...
हरप्रीत ब्रार को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं मूंगा से हूँ| आगे कहा कि आज मैंने अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से मेरे घर में ख़ुशी का माहौल होगा और ढोल भी बज रहे होंगे| मेरा पहला विकेट कोहली भाई का था जो मेरे लिए ख्वाब जैसा लग रहा है| मेरी बल्लेबाज़ी भी आज अच्छी हुई, राहुल पाजी ने भी समझाया कि जिधर बॉल आये उधर मारना| आगे पंजाबी में भी एक दो शब्द कहे जो समझ तो नहीं आया लेकिन सुनकर ऐसा लगा कि उन्होंने ये बताया कि जब भी कोई पंजाबी मैदान पर आता है तो उसके भूकंप से पता चल जाता है|
मैच जीतने के बाद बात करने आये पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि आज के मुकाबले को हम जीत सके| पिच स्पिनर गेंदबाजों को काफ़ी मदद कर रही थी| जिसको देखते हुए मैंने ज़्यादा तक स्पिन गेंदबाज़ी ही लगाना सही समझा| जिसका फ़ायदा भी मुझे प्राप्त हुआ| हमारे इस प्रदर्शन से सभी लोग काफ़ी खुश है और वो चाहते हैं कि हमारी जीत की लय इसी तरह से बरक़रार रहें और हम अपने आगे आने वाले मुकाबलों को भी जीत सके|
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले को गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन है हमारी तरफ से| उन्होंने शानदार शुरुआत की थी लेकिन हमने वापसी तो की लेकिन अंत में उनके द्वारा बनाये गए 25 एक्स्ट्रा रन हमपर भारी पड़ गये| फिर जब हम रन चेज़ करने आये तो उनकी गेंदबाजी विकेट टू विकेट थी जिसकी वजह से हम बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे| हम वैसा करने में असफल रहे जो हार का कारण बना|  ये भी बोलते हुए सुनाई दिए कि हमे इसके बारे में बात करनी होगी| आगे बताया कि रजत एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन आज उनका दिन नहीं था| मैक्सवेल नम्बर चार और एबी नम्बर 5 पर ठीक हैं और वो उसी नम्बर पर रहेंगे| जाते जाते बोले कि हमने राहुल का विकेट नहीं लिया जो अंत में हमें महंगा पड़ गया|
कमाल का रहा दिन आज पंजाब के कप्तान और उनके युवा खिलाड़ी हरप्रीत ब्रार का जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत लिए| 179 रनों को डिफेंड करते हुए पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे हरप्रीत ब्रार जिन्होंने बैंगलोर के 3 बड़े बल्लेबाजों का शिकार करते हुए कोहली एंड कंपनी की कमर तोड़कर रख दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए रवी बिश्नोई के हाथ 2 तो जॉर्डन, राइली मेरीडिथ और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिली| सही तरीका सही फ़ैसला और सही सोच जिसके दम पर लोकेश ने बैंगलोर जैसी अच्छी बल्लेबाज़ी वाली टीम को 145 रनों पर रोककर 34 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया|
हालाँकि एक समय ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर अब अपने गियर को बदलते हुए छक्के और चौके लगाएगी लेकिन पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऐसा करना मुश्किल होता जा रहा था| जैसे ही हरप्रीत ब्रार गेंदबाज़ी करने आये उन्होंने पहले कोहली तो अगली गेंद पर मैक्सवेल को लगतार आउट करते हुए पूरा मैच ही अपनी ओर कर लिया| जिसके बाद अब सभी की निगाहें एबी डिविलियर्स (3) के ऊपर थी तभी एक बार फिर से अपना ओवर करने गए हरप्रीत ने उनको भी कवर्स की ओर राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पंजाब को जीत के एक क़दम और आगे बढ़ा दिया| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौटते गए| हालाँकि अंत में एक छोर से हर्षल पटेल (31) ने कुछ बड़े हिट ज़रूर लगाया लेकिन तब तक काफ़ी देर हो गई थी| जिसके बाद अंत में बैंगलोर 145 रनों तक ही पहुँच सकी|
हरप्रीत ब्रार की थी ये शाम जो बन गई पंजाब के जीत के नाम| क्या लाजवाब प्रदर्शन!! पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया उसके बाद अपनी गेंदबाज़ी के दम पर पंजाब को मुकाबले में ऊपर लाया| ये मंज़र कुछ वैसा ही था जैसा दो मैच पहले रवीन्द्र जाडेजा ने इस टीम के खिलाफ किया था और आज हरप्रीत ब्रार ने वो कारनामा कर दिखाया| जिन्होंने अपने बल्ले से रन तो बनाया ही था साथ ही साथ इस टीम के तीन बड़े बल्लेबाजों का भी शिकार किया| उसी प्रकार की रही आज हरप्रीत की भी शाम| रवी बिश्नोई और हरप्रीत ब्रार की शानदार गेंदबाज़ी की दम पर पंजाब ने बैंगलोर को 34 रनों से हराते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया| 180 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई किंग कोहली की शुरुआत बेहतर नही रही और टीम को देवदत पदिकल (7) के रूप में पहला झटका लगा| जिसके बाद रजत पाटीदार (31) के साथ मिलकर विराट कोहली (35) ने 41 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 60 के पार पहुँचाया|
ओवर की समाप्ति 20 : 145/8
12 रन
  • 619.1
  • 119.2
  • 419.3
  • W 19.4
  • 119.5
  • 019.6
म. सिराज
0 (1)
क. जेमीसन
16 (11)
म. शमी
3.4-0-28-1
19.6
0
मोहम्मद शमी To मोहम्मद सिराज
डॉट बॉल और इसी के साथ पंजाब ने इस मुकाबले को 34 रनों से जीत लिया है| साथ ही पॉइंट्स टेबल में उनके दो महत्वपूर्ण अंक भी हो गए हैं| एक बेहतर शुरुआत के बाद बैंगलोर की टीम पटरी पर से उतरती हुई नज़र आ रही है|
19.5
1
मोहम्मद शमी To काइल जेमीसन
बड़े शॉट के लिए बल्ला चलाया| गैप में गई गेंद और वहां से सिंगल का मौका बन गया|
19.4
W
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक शानदार कैच बिश्नोई द्वारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर| हर्शल की खतरनाक पारी का अंत एक बेमिसाल कैच द्वारा हुई| आगे की तरफ भागते हुए डाईव लगाई और कैच को लपक लिया| ऊपर डाली गई गेंद को हीव कर दिया था जहाँ फील्डर ने पकड़ा एक शानदार कैच| 144/8 बैंगलोर|
19.3
4
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल
चौका!! बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन के उपर से निकल गई गेंद और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| सामने की तरफ गेंद को मारने गए थे और बाहरी किनारा लग गया था|
राइली को काफी जोर की लगी है चोट, वो मैदान के बाहर चले गए, अब उबके ओवर की भरपाई मोहम्मद शमी करेंगे| 4 गेंदों पर 40 रन चाहिए...
19.2
1
राइली मेरेडिथ To काइल जेमीसन
एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन सामने गेंदबाज़ की ओर मार बैठे| राइली ने उसे फील्ड तो किया लेकिन इस बीच उन्हें चोट भी लगी है| इस दौरान एक रन मिल गया|
19.1
6
राइली मेरेडिथ To काइल जेमीसन
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा लेकिन अब कोई फायदा नहीं बहुत ज्यादा ही रन चहिये जो इन आगे आने वाली गेंदों में नहीं बन सकते हैं|
ओवर की समाप्ति 19 : 133/7
16 रन
  • 418.1
  • 418.2
  • 118.3
  • 018.4
  • 118.5
  • 618.6
ह. पटेल
27 (11)
क. जेमीसन
8 (8)
क. जॉर्डन
4-0-31-1
18.6
6
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
छक्के के साथ इस ओवर को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के टोटल को भी आगे लेकर गए| लेंथ बॉल थी जिसे सामने की तरफ मारते हुए छह रन हासिल किये| अब 6 गेंदों पर 47 रनों की दरकार|
18.5
1
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.4
0
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ हिट करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ|
18.3
1
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.2
4
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
एक और चौका!! फुल लेंथ की गेंद इस बार उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| यहाँ भी गैप मिला और चार रनों के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
18.1
4
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
चौका!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को स्लाइस किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से और गैप हासिल करते हुए अपनी टीम के लिए चार रन बटोरे| जड़ में डाली गई गेंद को खोदकर निकाल किया|
ओवर की समाप्ति 18 : 117/7
15 रन
  • 617.1
  • 117.2
  • 417.3
  • 1 LB 17.4
  • 217.5
  • 117.6
ह. पटेल
12 (7)
क. जेमीसन
7 (6)
म. शमी
3-0-23-0
17.6
1
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल
पॉइंट की दिशा में इस गेंद को कट किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 12 गेंदों पर 63 रनों की दरकार| मुकाबले पर पंजाब की पकड़|
17.5
2
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल
फुल टॉस गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| रवी द्वारा शानदार फील्डिंग, दो रन बचाए अपनी टीम के लिए डाईव लगाकर|
17.4
lb
मोहम्मद शमी To काइल जेमीसन
नॉट आउट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफ़ल| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद जिसको कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने गए काइल जेमीसन| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को लगती हुई ऑफ साइड की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर सिंगल लिया| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| पंजाब के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लेग बाई में मिला एक रन|
17.3
4
मोहम्मद शमी To काइल जेमीसन
चौका!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
17.2
1
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
17.1
6
मोहम्मद शमी To हर्षल पटेल
सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 17 : 102/7
6 रन
  • 1 LB 16.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 116.4
  • 216.5
  • 016.6
क. जेमीसन
3 (4)
ह. पटेल
2 (3)
क. जॉर्डन
3-0-15-1
16.6
0
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला| बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंदों पर 78 रन चाहिए|
16.5
2
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिला|
16.4
1
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन ले गए बल्लेबाज़|
16.3
1
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.2
1
क्रिस जॉर्डन To हर्षल पटेल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
16.1
lb
क्रिस जॉर्डन To काइल जेमीसन
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 16 : 96/7
4 रन
  • 115.1
  • 215.2
  • 115.3
  • W 15.4
  • W 15.5
  • 015.6
ह. पटेल
0 (1)
क. जेमीसन
0 (0)
र. बिश्नोई
4-0-17-2
15.6
0
रवि बिश्नोई To हर्षल पटेल
हैट्रिक बॉल!!! लेकिन चुके यहाँ पर रवी बिश्नोई| गुड लेंथ पर डाली गई गुगली गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी|
हर्षल पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...
15.5
W
रवि बिश्नोई To डेनियल सैम्स OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट!! आये सनम और गए सनम वाला हाल यहाँ पर बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए होता हुआ| इसे देख ऐसा लगता है कि बैंगलोर की टीम सिर्फ टीम ही बल्लेबाजों पर टिकी है और वो सच साबित होता हुआ| इस बार गुगली से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद और बूम| 96/7 बैंगलोर|
काइल जेमीसन अब अगले बल्लेबाज़ होंगे...
टाइम आउट का हुआ समय!! 15.4 ओवर की समाप्ति के बाद 96/6 बैंगलोर| पूरी तरह से इस मुकाबले में बैकफुट पर चली गई है| 26 गेंदों पर 84 रनों की दरकार है जो अब यहाँ से नामुमकिन ही लग रहा है| अब यहाँ से बैंगलोर चाहेगी कि लक्ष्य के और नज़दीक आया जा सके|
15.4
W
रवि बिश्नोई To शाहबाज अहमद OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगता हुआ एक और झटका| शाहबाज़ अहमद 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रवी बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को शाहबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर नीचे मौजूद हरप्रीत ब्रार जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| पंजाब मुकाबले को अपनी ओर करती हुई| 96/6 बैंगलोर, जीत के लिए 26 गेंदों पर 84 रन चाहिए|
15.3
1
रवि बिश्नोई To डेनियल सैम्स
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
15.2
2
रवि बिश्नोई To डेनियल सैम्स
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद हरप्रीत जिनके हाथ से हुई मिसफील्ड और गेंद डीप कवर्स की ओर गई जहाँ से 2 रन बल्लेबाजों ने लिया|
15.1
1
रवि बिश्नोई To शाहबाज अहमद
आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 92/5
8 रन
  • 114.1
  • 414.2
  • 1 LB 14.3
  • 1 WD 14.4
  • W 14.4
  • 114.5
  • 014.6
ड. सैम्स
0 (1)
श. अहमद
7 (9)
क. जॉर्डन
2-0-10-1
14.6
0
क्रिस जॉर्डन To डेनियल सैम्स
डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| बैंगलोर को जीत के लिए 30 गेंदों पर 88 रन चाहिए|
14.5
1
क्रिस जॉर्डन To शाहबाज अहमद
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
डेनियल सैम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.4
W
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार OUT!
आउट!! कैच आउट!!! एक और विकेट| 31 रनों की पाटीदार की झुझारू पारी का हुआ अंत| पंजाब अब इस मुकाबले में अपनी पकड़ मज़बूत करते हुई| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारने गए| गेंद बल्ले से तो लगी लेकिन हवा में खिल गई| मिड ऑन पर खड़े फील्डर निकोलस पूरन ने कैच को लपक लिया और अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया| बैंगलोर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर जाती हुई| 91/5 बैंगलोर|
14.4
wd
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
14.3
lb
क्रिस जॉर्डन To शाहबाज अहमद
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
14.2
4
क्रिस जॉर्डन To शाहबाज अहमद
चौका!! बढ़िया एफर्ट बिश्नोई का लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से बाउंड्री हासिल हुई| फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन बीट हुए|
14.1
1
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर की समाप्ति 14 : 84/4
13 रन
  • 113.1
  • 013.2
  • 113.3
  • 413.4
  • 613.5
  • 113.6
र. पाटीदार
30 (28)
श. अहमद
2 (6)
द. हूडा
1-0-13-0
13.6
1
दीपक हूडा To रजत पाटीदार
सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में फ्लैट इस गेंद को मारा| फील्डर थे वहां पर लेकिन उनसे एक टप्पा आगे गिर गई गेंद| भाग्य का साथ मिला| 84/4 बैंगलोर| 36 गेंदों पर 96 रनों की दरकार|
13.5
6
दीपक हूडा To रजत पाटीदार
छक्का!!! एक और बड़ा शॉट रजत पाटीदार के बल्ले से देखने को मिलता हुआ यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे फील्डर के सर की ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स|
13.4
4
दीपक हूडा To रजत पाटीदार
चौका!!! रजत पाटीदार के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
13.3
1
दीपक हूडा To शाहबाज अहमद
फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई, जहाँ से सिंगल मिला|
13.2
0
दीपक हूडा To शाहबाज अहमद
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
13.1
1
दीपक हूडा To रजत पाटीदार
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 71/4
2 रन
  • W 12.1
  • 012.2
  • 012.3
  • 112.4
  • 112.5
  • 012.6
श. अहमद
1 (4)
र. पाटीदार
18 (24)
ह. ब्रार
4-1-19-3
12.6
0
हरप्रीत ब्रार To शाहबाज अहमद
डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार स्पेल की समाप्ति| क्या कमाल का दिन रहा है इस युवा द्वारा| अपने पहले ही मैच में तीन बड़े विकेट और मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया|
12.5
1
हरप्रीत ब्रार To रजत पाटीदार
हीव किया लेग साइड पर इस ऊपर की गेंद को जहाँ से सिंगल मिला| एक बार फिर से रजत के बल्ले पर नहीं आती हुई गेंद|
12.4
1
हरप्रीत ब्रार To शाहबाज अहमद
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
12.3
0
हरप्रीत ब्रार To शाहबाज अहमद
आगे डाली गई गेंद को अहमद ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.2
0
हरप्रीत ब्रार To शाहबाज अहमद
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
12.1
W
हरप्रीत ब्रार To एबी डिविलियर्स OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर का खैमा हुआ पूरी तरह से ख़ामोश| हरप्रीत के हाथ लगी तीसरी विकेट| पहले कोहली, फिर मैक्सवेल और अब एबी, आज इस युवा का दिन है जिसे वो ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगा| डिविलियर्स 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर लगी तो गेंद लेकिन सीधे राहुल के हाथ में गई| जहाँ से पंजाब के कप्तान ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा एक शानदार कैच| पंजाब की टीम मुकाबले को अपनी पकड़ में करती हुई| 69/4 बैंगलोर|
ओवर की समाप्ति 12 : 69/3
7 रन
  • 111.1
  • 111.2
  • 111.3
  • 011.4
  • 111.5
  • 2 WD 11.6
  • 111.6
ए. डिविलियर्स
3 (8)
र. पाटीदार
17 (23)
र. बिश्नोई
3-0-13-0
11.6
1
रवि बिश्नोई To एबी डिविलियर्स
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया| एक और कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| 48 गेंदों पर 111 रनों की दरकार|
11.6
wd
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
वाइड!! साथ में एक अतिरिक्त रन भी आया| लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल दी थी ये गेंद जिसे कीपर भी लपक नहीं पाए| फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.5
1
रवि बिश्नोई To एबी डिविलियर्स
छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.4
0
रवि बिश्नोई To एबी डिविलियर्स
ऑफ़ साइड पर इस गेंद को एबी ने खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
11.3
1
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
बड़े शॉट के लिए गए लेकिन लेग साइड पर गई गेंद| एक बार फिर से ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| एक ही रन मिला|
11.2
1
रवि बिश्नोई To एबी डिविलियर्स
रूम बनाकर एबी ने इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
11.1
1
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
हीव किया लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 11 : 62/3
0 रन
  • W 10.1
  • W 10.2
  • 010.3
  • 010.4
  • 010.5
  • 010.6
ए. डिविलियर्स
0 (4)
र. पाटीदार
15 (21)
ह. ब्रार
3-1-17-2
10.6
0
हरप्रीत ब्रार To एबी डिविलियर्स
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई डबल मेडेन ओवर की समाप्ति| टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला| 11 ओवर के बाद 62/3 बैंगलोर|
10.5
0
हरप्रीत ब्रार To एबी डिविलियर्स
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
10.4
0
हरप्रीत ब्रार To एबी डिविलियर्स
बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
10.3
0
हरप्रीत ब्रार To एबी डिविलियर्स
हैट्रिक गेंद से चुके हरप्रीत यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को एबी ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
पिछले मैच के हीरो एबी अब क्रीज़ पर आये हैं...
10.2
W
हरप्रीत ब्रार To ग्लेन मैक्सवेल OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट!!! हरप्रीत बरार अपने पहले मुकाबले में हैट्रिक पर| क्या कमाल की गेंदबाजी करते हुए| पहले बल्ले से टीम के लिए रन बनाए और अब गेंद्बाज़ीं में कमाल करते हुए| दो गेंदों में मुकाबले का रुख पूरी तरह से बदलकर रख दिया| गुड लेंथ से गेंद को टर्न कराया, मैक्सवेल आगे खेलने वाली गेंद पीछे से खेल गए| बॉल ऑफ़ स्टम्प्स को किस करते हुए उड़ा गई और कीपर के दस्तानों में गई| बल्लेबाज़ पूरी तरह से चौंक कर रह गए| फील्ड अम्पायर ने इसे चेक करना चाहा, रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये क्लीन बोल्ड है| बैंगलोर मुसीबत में पड़ गई|
ग्लेन मैक्सवेल अब होंगे अगले बल्लेबाज़...
10.1
W
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली OUT!
बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर को लगता हुआ अभी तक का सबसे बड़ा झटका| विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हरप्रीत ब्रार ने हासिक किया ड्रीम विकेट| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को आगे आकर खेलने गए कोहली| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और सीधे कोहली को बीट करती हुई लेग स्टंप्स को जा लगी| काफ़ी निराश दिखाई दिए किंग कोहली यहाँ पर| पंजाब की टीम मानती हुई ख़ुशी| 62/2 बैंगलोर|
ओवर की समाप्ति 10 : 62/1
3 रन
  • 09.1
  • 19.2
  • 09.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
व. कोहली
35 (33)
र. पाटीदार
15 (21)
र. बिश्नोई
2-0-6-0
9.6
1
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
ऊपर डाली गई गेंद को कोहली ने कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए तेज़ी के साथ सिंगल लिया|
9.5
0
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
इस बार आगे आकर कोहली गेंद को लेग साइड पर मारने गये लेकिन टर्न से बीट हुए| गेंद जाकर उनके पैड्स से टकराई| लगातार बड़े शॉट्स का प्रयास हो रहा है लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से आ नहीं रही है गेंद| क्या यहाँ पर अब विकेट आएगी?
9.4
1
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
इस बार भी ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
9.3
0
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
पाटीदार कोशिश पूरी कर रहे हैं लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ से चकमा खा गए| ये गेंद लेग स्टम्प के काफी पास से निकल गई|
9.2
1
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
टर्न के साथ गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए कोहली ने सिंगल हासिल किया|
9.1
0
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
नॉट आउट!!! बाल बाल बचे विराट कोहली यहाँ पर| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को आगे निकलकर खेलने गए कोहली| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई अपील| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
बम्प बॉल या कैच आउट!!! फील्ड अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद!! कोहली के खिलाफ है ये अपील...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 9 ओवर के बाद 59/1 बैंगलोर| जीत के लिए कोहली एंड कंपनी को 66 गेंदों पर 121 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल चाहेंगे कि यहाँ से उन्हें एक और विकेट हासिल हो जिसके बाद वो मुकाबले में ऊपर आ सके...
ओवर की समाप्ति 9 : 59/1
9 रन
  • 48.1
  • 08.2
  • 2 LB 8.3
  • 18.4
  • 08.5
  • 28.6
र. पाटीदार
14 (19)
व. कोहली
33 (29)
ह. ब्रार
2-0-17-0
8.6
2
हरप्रीत ब्रार To रजत पाटीदार
दो रनों के साथ हुई ब्रार के इस ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे हासिल कर लिया| 9 के बाद 59/1 बैंगलोर|
8.5
0
हरप्रीत ब्रार To रजत पाटीदार
बड़े शॉट के लिए गए इस बार लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और पैड्स से जा टकराई| रजत को अब बल्ला चलाना ही होगा|
8.4
1
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
बैकफुट पंच ऑफ़ साइड पर और गैप मिलते ही सिंगल हासिल कर लिया|
8.3
lb
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
लेग बाई के रूप में आया दो रन, पैड्स पर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी से भगाकर 2 रन लिया|
8.2
0
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
8.1
4
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर नहीं थे जिसकी वजह से कोहली को एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| एक बार फिर से पहली गेंद पर बल्लेबाज़ ने दबाव डाला|
ओवर की समाप्ति 8 : 50/1
4 रन
  • 07.1
  • 17.2
  • 17.3
  • 07.4
  • 1 LB 7.5
  • 17.6
व. कोहली
28 (25)
र. पाटीदार
12 (17)
क. जॉर्डन
1-0-3-0
7.6
1
क्रिस जॉर्डन To विराट कोहली
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
7.5
lb
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनार लेकर पैड्स को लगती हुई फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
7.4
0
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
7.3
1
क्रिस जॉर्डन To विराट कोहली
ओवर थ्रो के रूप में एक रन आया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर कोहली ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर एक रन पूरा किया|
7.2
1
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से पॉइंट की ओर खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में लगती हुई गेंद निकाली| जिसके बाद एक रन हो गया|
7.1
0
क्रिस जॉर्डन To रजत पाटीदार
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 7 : 46/1
10 रन
  • 66.1
  • 06.2
  • 26.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 06.6
व. कोहली
26 (23)
र. पाटीदार
11 (13)
ह. ब्रार
1-0-10-0
6.6
0
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी कोहली द्वारा लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया और सही समय पर उन्हें पवेलियन वापिस भेजा| 46/1 बैंगलोर, 77 गेंदों पर 134 रनों की दरकार|
6.5
1
हरप्रीत ब्रार To रजत पाटीदार
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
6.4
1
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन अपने खाते में डाला|
6.3
2
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर ने तेज़ी से आकर गेंद को फील्ड किया, एक रन पर रोका, थ्रो हुआ, बैक अप पर शाहरुख़ खान थे जिनसे मिस्फील्ड हुई, एक अतिरिक्त रन मिल गया|
6.2
0
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
6.1
6
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
छक्के के साथ कोहली ने किया है ब्रार का स्वागत!!! सामने की तरफ गेंद को उठाकर मारा उर साईट स्क्रीन से जा टकराई गेंद| चेज़ माज्तर ने अपने गेंदबाज़ को चुना और उसपर प्रहार कर दिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 36/1 बैंगलोर| फ़िलहाल कोहली की पलटन ने शुरुआत तो धीमे अंदाज़ में किया हैं लेकिन ये आने वाले तूफ़ान से पहले का सानटा है| क्रीज़ पर अभी मौजूद विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार दोनों बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए अहम साझेदारी करते हुए...
ओवर की समाप्ति 6 : 36/1
4 रन
  • 05.1
  • 1 LB 5.2
  • 05.3
  • 15.4
  • 15.5
  • 15.6
व. कोहली
17 (18)
र. पाटीदार
10 (12)
र. बिश्नोई
1-0-3-0
5.6
1
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
सिंगल के साथ रवी के शानदार ओवर की हुई समाप्ति| एक बढ़िया शुरुआत अपने स्पेल की| महज़ 4 ही रन इस ओवर से आये| 6 के बाद 36/1 बैंगलोर|
5.5
1
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
इस बार भी गुगली थी जिसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन बटोर लिया|
5.4
1
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
एक और गुगली!! बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
5.3
0
रवि बिश्नोई To विराट कोहली
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
5.2
lb
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
5.1
0
रवि बिश्नोई To रजत पाटीदार
पैड्स लाइन पर डाली गई गुगली गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 5 : 32/1
7 रन
  • 04.1
  • 04.2
  • 14.3
  • 14.4
  • 44.5
  • 14.6
र. पाटीदार
9 (9)
व. कोहली
15 (15)
र. मेरेडिथ
3-0-22-1
4.6
1
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.5
4
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.4
1
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए कोहली ने एक रन निकाला|
4.3
1
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|
4.2
0
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
लेग साइड पर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|
4.1
0
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| फील्डर ने गेंद को फील्ड करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया तब तक कोहली वापिस क्रीज़ में आ चुके थे|
ओवर की समाप्ति 4 : 25/1
5 रन
  • 13.1
  • 13.2
  • 1 LB 3.3
  • 03.4
  • 13.5
  • 13.6
र. पाटीदार
3 (4)
व. कोहली
14 (14)
म. शमी
2-0-9-0
3.6
1
मोहम्मद शमी To रजत पाटीदार
पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
3.5
1
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
3.4
0
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
एक डॉट गेंद यहाँ पर विराट कोहली को करते हुए शमी|
3.3
lb
मोहम्मद शमी To रजत पाटीदार
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
3.2
1
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
3.1
1
मोहम्मद शमी To रजत पाटीदार
छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और रजत ने सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 3 : 20/1
8 रन
  • 12.1
  • 62.2
  • W 2.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 02.6
व. कोहली
12 (11)
र. पाटीदार
1 (1)
र. मेरेडिथ
2-0-15-1
2.6
0
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| इस ओवर में देवदत के रूप में एक बड़ा विकेट भी आया| इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
2.5
0
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
रन आउट का मौका पॉइंट फील्डर हूडा के पास लेकिन थ्रो नहीं लगा| सही समय पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुँच भी गए थे रजत| गुड लेंथ से अंदर आई थी गेंद जो कोहली के पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई| दूसरे छोर से बल्लेबाज़ रन के लये भागे, कोहली ने वापिस भेज दिया था|
2.4
1
राइली मेरेडिथ To रजत पाटीदार
एक रन यहाँ पर बल्लेबाज़ निकालते हुए|
2.3
W
राइली मेरेडिथ To देवदत्त पडिक्कल OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर को लगता हुआ पहला झटका| करारा जवाब यहाँ पर देते हुए गेंदबाज़| पिछली गेंद पर बल्लेबाज़ ने लगाया था छक्का तो इस गेंद पर गेंदबाज़ ने किया उन्हें चलता| देवदत पदिकल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राइली मेरीडिथ के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को जगह बनाकर आगे आते हुए कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद तेज़ी से ऑफ स्टंप्स को जड़ से उखाड़ती हुई कीपर की ओर गई| अपने इस शॉट से काफ़ी निराश दिखे बल्लेबाज़| 19/1 बैंगलोर|
2.2
6
राइली मेरेडिथ To देवदत्त पडिक्कल
छक्का!!! पहला मैस्किमम इस रन चेज़ में आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लाइस किया| गेंद बल्ले से लगी और गेंदबाजी की अधिक गति के कारण डीप पॉइंट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| ये शॉट काफी अच्छा खेलते हैं देव ऐसा हमने पिछले मुकाबले में भी देखा था|
2.1
1
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
पैड्स पर डाली गई गेंद को कोहली ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
ओवर की समाप्ति 2 : 12/0
5 रन
  • 41.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 11.4
  • 01.5
  • 01.6
द. पडिक्कल
1 (4)
व. कोहली
11 (8)
म. शमी
1-0-5-0
1.6
0
मोहम्मद शमी To देवदत्त पडिक्कल
लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|
1.5
0
मोहम्मद शमी To देवदत्त पडिक्कल
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
1.4
1
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
1.3
0
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
रूम बनाकर पुल मारने गए इस गेंद को लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| शरीर पर जा लगी| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ| पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शमी द्वारा बेहतरीन वापसी|
1.2
0
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|
1.1
4
मोहम्मद शमी To विराट कोहली
ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्टे्ट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद को आगे आकर कोहली ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| सीधे अम्पायर और गेंदबाज़ के ऊपर से गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
ओवर की समाप्ति 1 : 7/0
7 रन
  • 10.1
  • 00.2
  • 10.3
  • 00.4
  • 40.5
  • 10.6
व. कोहली
6 (4)
द. पडिक्कल
1 (2)
र. मेरेडिथ
1-0-7-0
0.6
1
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
एक और क्विक सिंगल!! इस बार मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला, रन के लिए भागे और एक रन तेज़ी के साथ पूरा कर लिया|
0.5
4
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
चौका!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप कोहली के पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|
0.4
0
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी लिया और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|
0.3
1
राइली मेरेडिथ To देवदत्त पडिक्कल
मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को खेला| रन के लिए भागे, डायरेक्ट हिट लगी लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित क्रीज़ में| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| शॉट खेलते ही बिना हिचकिचाहट रन के लिए भाग खड़े हुए थे|
0.2
0
राइली मेरेडिथ To देवदत्त पडिक्कल
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.1
1
राइली मेरेडिथ To विराट कोहली
पहली ही गेंद पर आया सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से खेला मिड ऑन की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
मैच की जानकारी
  • स्थान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद
  • मौसम साफ़
  • टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच हरप्रीत ब्रार
  • अंपायर सुंदरम रवि, विरेंदर शर्मा, Jayaraman Madanagopal
  • रेफ़री शक्ति सिंह
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement