Advertisement
पाकिस्तान vs कनाडा, मैच 22 Commentary, Live Updates
पाकिस्तान vs कनाडा, 2024 - टी-20 Live Commentary
मैच समाप्त
मैच 22, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क , Jun 11, 2024
पाकिस्तान
107/3
(17.3)
कनाडा
106/7
(20.0)
पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकटों से हराया
% Chance to Win
पाकिस्तान
कनाडा
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचमोहम्मद आमिर2/13(4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो श्रीलंका और नेपाल के बीच सुबह 05.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि हमें इस जीत की ज़रुरत थी| आगे बाबर ने कहा कि मैं इस जीत का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों को देना चाहता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मुकाबले में भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
कनाडा के कप्तान साद बिन जाफर यहाँ पर बात करने आये और उन्होंने बताया कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन बल्लेबाज़ी के दौरान हम कम रन ही बोर्ड पर लगा पाए| साद ने आगे कहा कि निकोलस कर्टन का रन आउट हमारे लिए निराशाजनक रहा| हमें इस मुकाबले के बाद काफी कुछ सीखने को मिला है जिसे हम अपने आगे के मुकाबलों में काम में लायेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद आमिर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि एक गेंदबाज़ के तौर पर आपको हर तरह की परिस्थिति में ख़ुद को ढालना पड़ता है| आगे आमिर ने कहा कि मैं बस बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की कोशिश कर रहा था| मुझे पता था कि मैं नई गेंद से और अंतिम के ओवरों में गेंदबाज़ी करने वाला हूँ तो मैंने अपनी रणनिति बना रखी है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने पहले तो 3 से 4 गेंद आउटस्विंग डाली और फिर एक इनस्विंगर बॉल की जिसपर मुझे सफ़लता मिली|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जवाब में 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सधी हुई रही| टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर सैम अयूब (6) के रूप में लगा| उसके बाद कप्तान बाबर आज़म (33) और रिजवान (53) के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई जिसने पकिस्तान को रन चेज़ में काफी ऊपर ला दिया| हालाँकि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी लेकिन इस जोड़ी ने टिककर समझदारी के साथ खेला| अंत में रिजवान ने पारी को फखर ज़मान के साथ आगे बढ़ाते हुए अपना अर्ध शतक पूरा किया और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार भी पहुंचा दिया| वहीँ पाकिस्तानी टीम ने अपनी गेंदबाजी के दौरान शुरुआत के ओवरों में सटीक लाइन और लेंथ नहीं पकड़ी थी लेकिन नसीम शाह ने अपना स्पेल कमाल का डाला जिसको देखते हुए बाक़ी गेंदबाजों ने भी उसी लाइन और लेंथ को अपना सहारा बनाया और विकेट हासिल करते चले गए|
आज टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हुआ| हालाँकि भारत के खिलाफ कुछ इसी तरह के लो स्कोरिंग गेम में उन्होंने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था लेकिन आज इस टीम ने कोई ग़लती नहीं की है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कनाडा की शुरुआत पहले ओवर में तो आक्रामक हुई थी लेकिन उसके बाद पिच ने अपना रंग दिखाया और लगातार विकेट पतन होते चले गए| वो तो भला हो आरोन जॉनसन का जिन्होंने एक छोर से टिककर 52 रनों की अर्ध शतकीय पारी खेली| उनके अलावा मध्य क्रम पूरी तरह से तितर बितर हो गया लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर में कप्तान साद (10) कलीम सना (13) और डिलन हेलिगर (9) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत कनाडा बोर्ड पर 106 रन ही बना पाई|
मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को मिली उनकी पहली जीत| दो अंकों के साथ बाबर एंड कम्पनी ने अपना खाता खोला है| वहीँ कनाडा को मिली एक और हार जिसकी वजह से वो अब अंक तालिका में नीचे चली गई है| इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम को थोड़ी बहुत तो राहत ज़रूर मिली होगी| हालाँकि अगर उनको अपना नेट रन रेट बेहतर करना था तो इस मुकाबले को 14 ओवरों के भीतर जीतना था लेकिन ऐसा हो ना सका|
17.3
2
जेरेमी गॉर्डन To उस्मान खान
दुग्गी!! इसी के साथ पाकिस्तान ने 7 विकटों से इस मुकाबले को जीत लिया है| दो अंकों के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला है!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| इसी के साथ पूरी पाकिस्तान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.3
wd
जेरेमी गॉर्डन To उस्मान खान
वाइड!!! अब जीत से 2 रन दूर है पाकिस्तान| शॉर्ट बॉल बाउंसर थी| बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| डाउन द लेग थी, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
उस्मान खान नए बल्लेबाज़ हैं, लक्ष्य से 3 रन दूर है पाकिस्तान...
17.2
W
जेरेमी गॉर्डन To फखर जमान OUT!
आउट!! कैच आउट!! फखर ज़मान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जेरेमी गॉर्डन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद हवा में ऊँची गई और पॉइंट से उल्टा भागकर फील्डर दिलप्रीत बाजवा ने कैच पकड़ा| 104/3 पाकिस्तान|
17.1
1
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकार लेग साइड की ओर खेला और एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 103/2
7 रन
- 116.1
- 016.2
- 116.3
- 116.4
- 116.5
- 316.6
म. रिजवान
52 (52)
फ. जमान
4 (5)
ड. हेलिगर
4-0-18-2
16.6
3
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
तीन रन!! इसी के साथ मोहम्मद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भी भागे| ऐसे में फील्डर से हुई मिफील्ड तो दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीसरा रन भी ले लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए बस 4 रन चाहिए|
16.5
1
डिलन हेलिगर To फखर जमान
सिंगल!! इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 100 रन पूरा हुआ!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.4
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया|
16.3
1
डिलन हेलिगर To फखर जमान
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
0
डिलन हेलिगर To फखर जमान
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.1
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 96/2
11 रन
- 615.1
- 215.2
- 015.3
- 115.4
- 115.5
- 115.6
म. रिजवान
47 (49)
फ. जमान
2 (2)
ज. सिद्दीकी
3-0-28-0
15.6
1
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
15.5
1
जुनैद सिद्दीकी To फखर जमान
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश करते हुए तेज़ी से एक रन लिया|
15.4
1
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
15.3
0
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
15.2
2
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
15.1
6
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 15 : 85/2
4 रन
- 014.1
- 214.2
- 014.3
- W 14.4
- 114.5
- 114.6
म. रिजवान
37 (44)
फ. जमान
1 (1)
ड. हेलिगर
3-0-11-2
14.6
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
14.5
1
डिलन हेलिगर To फखर जमान
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
फखर ज़मान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
14.4
W
डिलन हेलिगर To बाबर आजम OUT!
आउट!! कैच आउट!! दूसरा झटका यहाँ पर पाकिस्तान टीम को लगता हुआ!! बाबर आजम 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! डिलन हेलिगर के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करने का प्रयास किया| इसी बीच अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद कीपर की तरफ गई जहाँ से श्रेयस मूववा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 83/2 पाकिस्तान|
14.3
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
14.2
2
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
दुग्गी!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| वहां खड़े फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा| इसी बीच बॉल उँगलियों में लगकर निकल गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
14.1
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
डॉट गेंद!! आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेलना चाहा| मिस टाइम हुआ| रन का मौका नहीं बन सका|
ओवर की समाप्ति 14 : 81/1
5 रन
- 113.1
- 013.2
- 113.3
- 113.4
- 213.5
- 013.6
म. रिजवान
36 (43)
ब. आजम
31 (29)
बिन जाफर
4-0-23-0
13.6
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
इस बार आगे आकर कवर्स की तरफ पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हो सका| 81/1 पाकिस्तान|
13.5
2
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
दुग्गी!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की तरफ गेंद को हीव किया| फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए गेंद को फील्ड किया और टीम के लिए दो रन बचाए|
13.4
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
एक और सिंगल यहाँ पर हासिल हुआ है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
13.3
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
विकेट लाइन पर टर्न कराया गेंद को| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|
13.2
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो सका|
13.1
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! इस गेंद प[आर बबार ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया| डीप में उसे फील्ड किया जहाँ से एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 13 : 76/1
8 रन
- 112.1
- 012.2
- 212.3
- 012.4
- 412.5
- 112.6
ब. आजम
29 (27)
म. रिजवान
33 (39)
क. सना
3-0-21-0
12.6
1
कलीम सना To बाबर आजम
क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया| फील्डर से मिस फील्ड हुई वरना रन आउट का मौका बन सकता था| 42 गेंद पर 31 रन की दरकार है|
12.5
4
कलीम सना To बाबर आजम
चौका!! अच्छा कट शॉट खेला! हवा में थी गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर के दूर से निकल गई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|
12.4
0
कलीम सना To बाबर आजम
इस बार विकेट लाइन की गेंद जिसे ब्लॉक कर दिया गया| कोई रन नहीं मिल पायेगा यहाँ पर क्योंकि गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
12.3
2
कलीम सना To बाबर आजम
दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया| दो रन मिले, इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्ध शतकीय साझेदारी पूरी हुई|
12.2
0
कलीम सना To बाबर आजम
हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा|
12.1
1
कलीम सना To मोहम्मद रिजवान
फुल लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने दाहिने तरफ जाते हुए उसे रोका| रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 12 : 68/1
4 रन
- 111.1
- 011.2
- 011.3
- 111.4
- 111.5
- 111.6
म. रिजवान
32 (38)
ब. आजम
22 (22)
बिन जाफर
3-0-18-0
11.6
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया| 48 गेंदों पर 39 रन की दरकार है|
11.5
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
एक और सिंगल यहाँ मिलेगा| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ पंच किया एक रन के लिए|
11.4
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.3
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
एक और अच्छी गेंद| मोहम्मद रिजवान ने उसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल पायेगा यहाँ पर|
11.2
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
11.1
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
सिंगल!! इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला है गेंद को जहाँ से एक ही रन का मौका बन पायेगा|
ओवर की समाप्ति 11 : 64/1
5 रन
- 010.1
- 110.2
- 110.3
- 110.4
- 110.5
- 110.6
ब. आजम
20 (20)
म. रिजवान
30 (34)
ड. हेलिगर
2-0-7-1
10.6
1
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| डीप स्क्वायर लेग पर उसे फील्ड किया गया| एक ही रन मिल पायेगा|
10.5
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
एंगल बल्ले से इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ दिशा दिखाई| डीप में फील्डर तैनात थे लेकिन एक रन से नहीं रोक सके|
10.4
1
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
सिंगल ही मिल पायेगा| इस बार आगे आकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद पर कट शॉट लगाया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन का मौका बन पायेगा|
10.3
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
10.2
1
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
सिंगल!! स्ट्रेट ड्राइव!! सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे फील्ड किया| तब तक एक रन मिल गया|
10.1
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
ड्रिंक्स ब्रेक हुआ है!! 10 ओवर की समाप्ति के बाद 59/1 पाकिस्तान| अब 60 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है| क्रीज़ पर बाबर और रिजवान की जोड़ी टिकी हुई है जिसपर टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाने की जिम्मदारी होगी| अब देखना ये है कि क्या इस आखिरी हाफ में मुकाबला पलटता है या नहीं?
ओवर की समाप्ति 10 : 59/1
11 रन
- 69.1
- 09.2
- 19.3
- 29.4
- 19.5
- 19.6
ब. आजम
17 (16)
म. रिजवान
28 (32)
ज. सिद्दीकी
2-0-17-0
9.6
1
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है|
9.5
1
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.4
2
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
दुग्गी!! इस बार डीप कवर्स की तरफ गैप में शॉट खेलकर रिजवान ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|
9.3
1
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
9.2
0
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
9.1
6
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
छक्का!! इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 50 रन पूरा हुआ!! आगे आकर इस बार बाबर ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 9 : 48/1
7 रन
- 18.1
- 08.2
- 18.3
- 18.4
- 08.5
- 48.6
म. रिजवान
25 (30)
ब. आजम
9 (12)
बिन जाफर
2-0-14-0
8.6
4
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
चौका!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने अपना घुटना टिकाया और स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए|
8.5
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
8.4
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.3
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की तरफ ड्राइव करते हुए एक रन लिया|
8.2
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
8.1
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
आगे आकर रिजवान ने गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर और एक रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 8 : 41/1
6 रन
- 17.1
- 17.2
- 17.3
- 17.4
- 1 WD 7.5
- 17.5
- 07.6
म. रिजवान
20 (26)
ब. आजम
7 (10)
ज. सिद्दीकी
1-0-6-0
7.6
0
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पंच किया| टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हुआ|
7.5
1
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
एक और सिंगल!! मिड विकेट की तरफ हलके हाथों से बाबर ने खेलकर एक रन ले लिया|
7.5
wd
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.4
1
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.3
1
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
फुल लेंथ की डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
7.2
1
जुनैद सिद्दीकी To मोहम्मद रिजवान
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया|
7.1
1
जुनैद सिद्दीकी To बाबर आजम
एक रन!! क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर की समाप्ति 7 : 35/1
7 रन
- 1 WD 6.1
- 06.1
- 16.2
- 16.3
- 16.4
- 26.5
- 16.6
ब. आजम
4 (7)
म. रिजवान
18 (23)
बिन जाफर
1-0-7-0
6.6
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
6.5
2
साद बिन जाफर To बाबर आजम
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन हासिल किया|
6.4
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
6.3
1
साद बिन जाफर To बाबर आजम
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.2
1
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.1
0
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
6.1
wd
साद बिन जाफर To मोहम्मद रिजवान
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 6 : 28/1
7 रन
- 05.1
- 45.2
- 25.3
- 05.4
- 05.5
- 15.6
म. रिजवान
16 (20)
ब. आजम
0 (4)
ज. गॉर्डन
3-0-13-0
5.6
1
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया|
5.5
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगी गेंद और बल्ला टॉट गया| ऐसे में रन भी नहीं आ सका|
5.4
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
5.3
2
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन लिया|
5.2
4
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.1
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| एक टप्पे के साथ फील्डर के हाथों में गई गेंद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 5 : 21/1
2 रन
- 14.1
- W 4.2
- 1 WD 4.3
- 04.3
- 04.4
- 04.5
- 04.6
ब. आजम
0 (4)
म. रिजवान
9 (14)
ड. हेलिगर
1-0-2-1
4.6
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
नॉट आउट!! बाल-बाल बचे हैं बाबर| ना ही कैच आउट हुए और ना ही एलबीडबल्यू| हालाँकि अपील कैच आउट की थी जिसके बाद अम्पायर ने नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर अल्ट्रा एज ने साफ़ किया कि बल्ला नहीं लगा हुआ था| उसके बाद एलबीडबल्यू भी चेक किया लेकिन विकेट्स मिसिंग पाई गई| किस्मत का साथ बल्लेबाज़ को मिला| विकेट से इनस्विंग हुई गेंद पर ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए फ्लिक करने गए थे और बीट हुए थे| पैड्स को लगी थी गेंद जिसकी आवाज़ के बाद कैच की अपील की गई थी| 21/1 पाकिस्तान|
4.5
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
एक और डॉट गेंद!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
4.4
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
प्ले एंड मिस!! आउट स्विंगर के लिए खेले बाबर लेकिन पड़कर अंदर आई गेंद और बल्ले को मिस करते हुए केपर के दस्तानों में गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
4.3
0
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ बाबर ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन पाया|
4.3
wd
डिलन हेलिगर To बाबर आजम
वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
बाबर आज़म नए बल्लेबाज़ के रूप में अब क्रीज़ पर आये हैं...
4.2
W
डिलन हेलिगर To सैम अयूब OUT!
आउट!! कैच आउट!! पाकिस्तान टीम को लगता हुआ पहला बड़ा झटका!! सैम अयूब 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! डिलन हेलिगर के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल कीपर की तरफ गई जहाँ से श्रेयस मूववा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 20/1 पाकिस्तान|
4.1
1
डिलन हेलिगर To मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 4 : 19/0
5 रन
- 23.1
- 03.2
- 13.3
- 03.4
- 13.5
- 13.6
म. रिजवान
8 (13)
स. अयूब
6 (11)
ज. गॉर्डन
2-0-6-0
3.6
1
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी बॉल और लेग साइड की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
3.5
1
जेरेमी गॉर्डन To सैम अयूब
कैच ड्रॉप!! सैम अयूब को 5 के स्कोर पर मिला जीवनदान| शॉर्ट फाइन लेग पर पीछे की तरफ जाते हुए धालीवाल ने एक हाथ से कैच को पकड़ने का प्रयास किया और गेंद उनके हाथों में आकर निकल गई| बल्लेबाज़ को भाग्य का साथ मिला| अगर दोनों हाथों से कैच के लिए जाते तो आउट हो सकते थे बल्लेबाज़| शरीर पर डाली गई छोटी गेंद पर फाइन लेग की तरफ पुल शॉट लगाने गए थे और मिस टाइम कर बैठे थे|
3.4
0
जेरेमी गॉर्डन To सैम अयूब
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.3
1
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन हासिल हुआ|
3.2
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
डॉट गेंद!! इस बार आखिरी समय तक हार्ड लेंथ गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|
3.1
2
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
दुग्गी| आउट फील्ड काफी स्लो है इस वजह से सीमा रेखा तक नहीं जा पा रही है गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कवर्स की तरफ पंच कर दिया| गैप में गई लेकिन आगे जाकर रुक गई| बल्लेबाजों ने तब तक दो रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 3 : 14/0
5 रन
- 12.1
- 02.2
- 12.3
- 12.4
- 02.5
- 22.6
स. अयूब
5 (9)
म. रिजवान
4 (9)
क. सना
2-0-13-0
2.6
2
कलीम सना To सैम अयूब
दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर चिप किया| फील्डर गेंद के पीछे गए जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 3 के बाद 14/0 पाकिस्तान|
2.5
0
कलीम सना To सैम अयूब
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बाकी का काम कीपर ने किया है|
2.4
1
कलीम सना To मोहम्मद रिजवान
मिस टाइम कट शॉट!! इन साइड एज लेकर कीपर के आगे टप्पा खाई और अतिरिक्त उछाल के साथ उनके ऊपर से निकल गई थर्ड मैन की तरफ| डीप में उसे फील्ड किया गया| एक ही रन मिला|
2.3
1
कलीम सना To सैम अयूब
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| चिप किया था इस गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से लेकिन ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए| फील्डर ने पीछे भागते हुए उसे फील्ड किया| एक ही रन मिल पाया|
2.2
0
कलीम सना To सैम अयूब
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
2.1
1
कलीम सना To मोहम्मद रिजवान
क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
ओवर की समाप्ति 2 : 9/0
1 रन
- 01.1
- 01.2
- 01.3
- 01.4
- 01.5
- 11.6
म. रिजवान
2 (7)
स. अयूब
2 (5)
ज. गॉर्डन
1-0-1-0
1.6
1
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया है| पैड्स पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की तरफ खेला और तेज़ी से रन पूरा किया है| 9/0 पाकिस्तान|
1.5
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने टेस्ट वाले अंदाज़ में लीव करना सही समझा| इसके बाद वो मुस्कुराते हुए भी दिखे|
1.4
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आई है| इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है|
1.3
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
इस बार भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
1.2
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
एक और शानदार गेंद जेरेमी गॉर्डन द्वारा| इस बार बल्लेबाज़ को अपनी लेंथ और लाइन से बीट कर दिया| बाकी का काम कीपर ने किया है| कोई रन नहीं मिलेगा|
1.1
0
जेरेमी गॉर्डन To मोहम्मद रिजवान
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| अच्छी शुरुआत जेरेमी गॉर्डन के द्वारा हुई है|
दूसरे छोर से गेंद लेकर जेरेमी गॉर्डन आये हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 8/0
8 रन
- 10.1
- 00.2
- 5 WD 0.3
- 00.3
- 00.4
- 20.5
- 00.6
स. अयूब
2 (5)
म. रिजवान
1 (1)
क. सना
1-0-8-0
0.6
0
कलीम सना To सैम अयूब
डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 8/0 पाकिस्तान|
0.5
2
कलीम सना To सैम अयूब
बेहतरीन कवर ड्राइव लेकिन रन सिर्फ दो ही मिल जाएगा| दो फील्डर उसके पीछे भागे| सीमा रेखा के आगे उसे रोका गया| दो ही रन का मौका बन पाया| हालाँकि इस शॉट से बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास आया होगा|
0.4
0
कलीम सना To सैम अयूब
एक और डॉट गेंद! इस बार बैक फुट पर गेंद को पंच करने गए| इन साइड एज लेकर पैड्स को जा लगी गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन सका|
0.3
0
कलीम सना To सैम अयूब
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा जो सही फैसला भी है| पड़कर अंदर आई बॉल, फ्लिक मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी|
0.3
wd
कलीम सना To सैम अयूब
वाइड और चौका! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| कीपर ने अपने दाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लेना चाहा लेकिन दूर रह गई उनसे गेंद| चार रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर| टोटल काफी कम है कनाडा के पास और वो इस तरह से रन नहीं देना चाहेंगे|
0.2
0
कलीम सना To सैम अयूब
डॉट बॉल!! ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| फील्डर ने उसे फील्ड किया है| कोई रन नहीं हो सकेगा|
0.1
1
कलीम सना To मोहम्मद रिजवान
सिंगल के साथ रन चेज़ का आगाज़ हुआ है| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को डिफेंड किया| बल्ले के आधे भाग को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो गया| टप्पा अच्छा था गेंदबाज़ का यहाँ पर|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- मोहम्मद रिजवान
- सैम अयूब
- बाबर आजम
- फखर जमान
- उस्मान खान
- शादाब खान
- इमाद वसीम
- शाहीन अफरीदी
- नसीम शाह
- हारिस रऊफ
- मोहम्मद आमिर
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
- मौसम घने बादल छाये है
- टॉस पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकटों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद आमिर
- अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक, कुमार धर्मसेना, सैम नोगाजस्कि
- रेफ़री रंजन मदुगले