Advertisement
मुंबई इंडियंस vs यूपी वॉरियर्स, मैच 6 Commentary, Live Updates
मुंबई vs उत्तरप्रदेश, 2024 - टी-20 Live Commentary
मैच समाप्त
मैच 6, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
, Feb 28, 2024
मुंबई इंडियंस
161/6
(20.0)
यूपी वॉरियर्स
163/3
(16.3)
यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से हराया
% Chance to Win
मुंबई
उत्तरप्रदेश
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचकिरण नवगिरे57(31)
तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के छठे मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात बैंगलोर और दिल्ली के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के सातवें मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किरण नवगिरे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे पिछले मुकाबले में चोट लगी थी लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूँ| मुझे जब बताया गया कि आज सलामी बल्लेबाज़ी करने मुझे जाना है तो मैं काफी ख़ुश हो गई थी| आगे किरण ने कहा कि मैं बस गेंद की लाइन में खेलने को देखती हूँ|
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| किरण ने शानदार बल्लेबाज़ी की है यहाँ पर जिससे टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है| वृंदा का चोटिल होना अच्छी बात नहीं है लेकिन उससे हमें ये पता चल गया कि किरण को अगर ऊपर भेजा जाए तो उनके पास इस तरह की पारी खेलने की प्रतिभा है| जाते-जाते कहा कि अब हम इस जीत के बाद अपने आगे के मुकाबले को जीतने पर देखेंगे|
मुंबई टीम की कप्तान नताली स्कीवर ब्रंट ने यहाँ पर बात करते हुए बताया कि हमने पॉवर प्ले के दौरान काफी रन दे दिए और विकेट भी लेने में कामयाब नहीं हो पाए जिसके कारण हम मैच में पीछे रह गए| आगे नताली ने कहा कि जब आप टॉस जीतते हैं तो यहाँ पर पहले गेंदबाज़ी करना फायदेमंद होता है लेकिन हम आज टॉस नहीं जीत सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपनी गेंदबाज़ी को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हैं और बैंगलोर के खिलाफ़ होने वाले अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इसके बाद तो मुंबई के गेंदबाजों ने यूपी के बल्लेबाजों पर मानो हमला सा कर दिया| एक के बाद एक फटाफट तीन विकेट गिराकर यूपी के स्कोर को 94/0 से 98/3 कर दिया| महज़ 4 रनों के अंदर तीन विकेट लेकर मुंबई के गेंदबाजों ने मुकाबले में बेमिसाल वापसी की लेकिन फिर दीप्ति शर्मा (27) और ग्रेस हैरिस (38) के बीच हुई 65 रनों की शानदार साझेदारी ने मुंबई को मुकाबले से बाहर कर दिया| इन दो बल्लेबाजों ने जिस तरह से आकर काउंटर अटैक किया और गैप्स ढूंढे वो काबिले तारीफ है| अंत में दीप्ति के शॉट से यूपी की टीम फिनिशिंग लाइन के पार जा सकी और पॉइंट्स टेबल पर अपने लिए दो अंक हासिल किये| हाँ मुंबई की टीम को इस हार से थोड़ा सा झटका ज़रूर लगा होगा लेकिन ये एक ऐसी टीम है जो हारने के बाद घायल शेर की तरह विपक्षी टीम पर पलटवार करती है|
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हेली मैथ्यूज के अर्ध शतक की बदौलत बोर्ड पर 161 रन लगाये थे जिसके जवाब में यूपी की सलामी जोड़ी की तरफ से काउंटर अटैक देखने को मिला| दोनों ही बल्लेबाजों ने 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर करना शुरू किया और पॉवर प्ले में बिना विकेट खोये 61 रन बना दिए और इसके बाद भी ये रन रेट जारी रखा| इस बीच मुंबई की कप्तान ने अपनी सबसे अनुभवी गेंदबाज़ को गेंद थमाई और एमेलिया कर ने 94 रनों की साझेदारी को तोड़ते हुए मुंबई को मुकाबले में वापसी कराई|
विमेंस टी20 लीग के इस सीज़न में यूपी ने खोला अपना जीत का खाता| यूपी को उनके तीसरे मुकाबले में मिली पहली जीत वहीँ मुंबई ने इस सीज़न का अपना पहला मुकाबला गंवाया| कप्तान एलिसा हीली का टॉस जीतकर चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया यहाँ पर| किरण नवगिरे (57) के तेज़ तर्रार अर्धशतक ने उनकी टीम को एक शानदार रन चेज़ में ना केवल ऊपर लाया बल्कि जीत की कगार पर पहुंचा दिया|
16.3
4
पूजा वस्त्राकर To दीप्ति शर्मा
चौका!! इसी के साथ यूपी ने मुंबई की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! दीप्ति शर्मा के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लाकर गेंद सीधा फाइन लेग की ओर गैप में गई चार रनों के लिए| इसी बीच यूपी की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.3
nb
पूजा वस्त्राकर To ग्रेस हैरिस
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठी गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
4
पूजा वस्त्राकर To ग्रेस हैरिस
चौका!! एक और बाउंड्री ग्रेस हैरिस के बल्ले से आती हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.1
4
पूजा वस्त्राकर To ग्रेस हैरिस
चौका!! इसी के साथ यूपी की टीम का 150 रन पूरा हुआ!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| ग्रेस ने फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की है| यूपी को अब जीत के लिए 9 रनों की ज़रुरत है|
ओवर की समाप्ति 16 : 149/3
6 रन
- 115.1
- 415.2
- 015.3
- 115.4
- 015.5
- 015.6
द. शर्मा
23 (19)
ग. हैरिस
29 (14)
ए. कर
4-0-34-1
15.6
0
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट करने का प्रयास किया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया| यूपी की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
15.5
0
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई एक टप्पे के साथ कीपर के पास गई| रन नहीं हुआ|
15.4
1
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|
15.3
0
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
15.2
4
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
चौका!! ग्रेस हैरिस के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई|
15.1
1
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 143/3
11 रन
- 114.1
- 114.2
- 414.3
- 014.4
- 414.5
- 114.6
द. शर्मा
22 (16)
ग. हैरिस
24 (11)
नताली स्कीवर
3-0-30-0
14.6
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To दीप्ति शर्मा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्क्वायर लेग की तरफ इस गेंद को पुल किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 30 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
14.5
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To दीप्ति शर्मा
चौका! एक और बाउंड्री यहाँ पर हासिल हो गई है| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
14.4
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To दीप्ति शर्मा
हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा|
14.3
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To दीप्ति शर्मा
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
14.2
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To ग्रेस हैरिस
एक और सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
14.1
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! छोटी लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ द्वारा उसपर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया गया|
ओवर की समाप्ति 14 : 132/3
11 रन
- 113.1
- 613.2
- 013.3
- 113.4
- 213.5
- 113.6
द. शर्मा
12 (11)
ग. हैरिस
23 (10)
ह. मैथ्यूज़
3-0-32-0
13.6
1
हेली मैथ्यूज़ To दीप्ति शर्मा
सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से गेंद को पंच किया गया जहाँ से एक रन मिल गया| 36 गेंदों पर 30 रन की दरकार है|
13.5
2
हेली मैथ्यूज़ To दीप्ति शर्मा
दुग्गी!! टर्न होकर बाहर की तरफ निकली ये गेंद| बल्लेबाज़ दीप्ति ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किया| डीप में बढ़िया फील्डिंग देखने को मिली है|
13.4
1
हेली मैथ्यूज़ To ग्रेस हैरिस
सिंगल!! टर्न हुई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.3
0
हेली मैथ्यूज़ To ग्रेस हैरिस
शार्प टर्न!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
13.2
6
हेली मैथ्यूज़ To ग्रेस हैरिस
छक्का! सामने की तरफ बड़े शॉट के लिए गई हैरिस| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फील्डर ने एक हाथ से गेंद को रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई| छह रन बचाने का एक बढ़िया प्रयास था लेकिन किस्मत ने बल्लेबाज़ का साथ दे दिया| हीव शॉट इस गेंद पर देखने को मिला था|
13.1
1
हेली मैथ्यूज़ To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर मिड विकेट की तरफ स्वीप किया| डीप में फील्डर ने उसे फील्ड किया| जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 13 : 121/3
11 रन
- 412.1
- 012.2
- 112.3
- 412.4
- 112.5
- 112.6
द. शर्मा
8 (8)
ग. हैरिस
16 (7)
इ. वोंग
3-0-30-2
12.6
1
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| लगभग बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था लेकिन अंतिम समय पर उसपर बल्ला लगाकर लेग साइड की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
12.5
1
इस्सी वोंग To ग्रेस हैरिस
शानदार यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने उसपर बैक फुट से लेग साइड की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.4
4
इस्सी वोंग To ग्रेस हैरिस
चौका! शानदार स्ट्रेट ड्राइव| गेंदबाज़ को छोड़ती हुई सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| जीत के अब 43 रन दूर यूपी की टीम|
12.3
1
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाई|
12.2
0
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
एक डॉट गेंद!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
12.1
4
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
चौका! एक और बाउंड्री यूपी के खाते में जाती हुई| इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर दीप्ति ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला एक पुल शॉट| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 12 : 110/3
12 रन
- 111.1
- 111.2
- 411.3
- 111.4
- 111.5
- 411.6
ग. हैरिस
11 (5)
द. शर्मा
2 (4)
ए. कर
3-0-28-1
11.6
4
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड विकेट की तरफ गेंद को स्वीप कर दिया| एक बड़ा गैप था उस तरफ जिसकी वजह से गेंद बड़ी आसानी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 110/3 यूपी|
11.5
1
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
सिंगल से यहाँ पर काम चलाना होगा| फाइन लेग की तरफ स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
11.4
1
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
सिंगल!! इस बार बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश कर दिया| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
11.3
4
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
चौका! अच्छा कट शॉट खेला! प्लेस मेंट और टाइमिंग भी अच्छी थी इस वजह से गैप मिल गया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|
11.2
1
एमेलिया कर To दीप्ति शर्मा
लेग स्टम्प लाइन पर रखी गई गेंद को फाइन लेग की तरफ मोड़ा और गैप से एक रन हासिल किया|
11.1
1
एमेलिया कर To ग्रेस हैरिस
सिंगल!! लेग स्पिन गेंद| मिड विकेट की तरफ उसे फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 11 : 98/3
2 रन
- 110.1
- W 10.2
- 110.3
- W 10.4
- 010.5
- 010.6
द. शर्मा
0 (2)
ग. हैरिस
1 (1)
इ. वोंग
2-0-19-2
10.6
0
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
टैप एंड रन का प्रयास लेकिन असफल हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
10.5
0
इस्सी वोंग To दीप्ति शर्मा
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
दीप्ति शर्मा नई बल्लेबाज़ हैं...
10.4
W
इस्सी वोंग To एलिसा हीली OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई की पलटन ने मुकाबले में वापसी कर ली है!! दूसरी विकेट इस्सी वोंग के हाथ इसी ओवर में लगती हुई!! एलिसा हीली 33 रन बनाकर पवेलियन लौटी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| इसी बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर सायका इशाक के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 98/3 यूपी, जीत के लिए 56 गेंदों पर 64 रनों की दरकार है|
10.3
1
इस्सी वोंग To ग्रेस हैरिस
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
ग्रेस हैरिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
10.2
W
इस्सी वोंग To ताहिला मैकग्राथ OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| खतरनाक ताहिला मैकग्राथ को जाना होगा वापिस| एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प को हिट कर रही थी| इस वजह से थर्ड अम्पायर ने भी इसे आउट करार दिया| शार्प इन स्विंगर थी| तेज़ी के साथ बल्ले को बीट करते हुए बॉल सीधा जाकर फ्रंट पैड्स पर लग गई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| 97/2 यूपी|
10.1
1
इस्सी वोंग To एलिसा हीली
सिंगल!! सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 10 : 96/1
2 रन
- W 9.1
- 19.2
- 09.3
- 19.4
- 09.5
- 09.6
त. मैकग्राथ
1 (3)
ए. हीली
32 (27)
ए. कर
2-0-16-1
9.6
0
एमेलिया कर To ताहिला मैकग्राथ
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
9.5
0
एमेलिया कर To ताहिला मैकग्राथ
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
9.4
1
एमेलिया कर To एलिसा हीली
सिंगल यहाँ पर हासिल हो पायेगा| टर्न हुई इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
9.3
0
एमेलिया कर To एलिसा हीली
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
9.2
1
एमेलिया कर To ताहिला मैकग्राथ
सिंगल के साथ ताहिला ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ताहिला मैकग्राथ नयी बल्लेबाज़ हैं|
9.1
W
एमेलिया कर To किरण नवगिरे OUT!
विकेट!! स्टंप आउट!! यूपी की टीम को लगता हुआ पहला झटका!! 94 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! किरण नवगिरे 57 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! एमेलिया कर के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने क्रीज़ से बाहर आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सकी बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा कीपर यस्तिका भाटिया के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही रह गई और अम्पायर ने आउट करार दिया| 94/1 यूपी|
ओवर की समाप्ति 9 : 94/0
4 रन
- 18.1
- 08.2
- 2 NB 8.3
- 08.3
- 08.4
- 18.5
- 08.6
ए. हीली
31 (25)
क. नवगिरे
57 (30)
प. वस्त्राकर
1-0-4-0
8.6
0
पूजा वस्त्राकर To एलिसा हीली
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन नहीं हुआ|
8.5
1
पूजा वस्त्राकर To किरण नवगिरे
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन पूरा किया|
8.4
0
पूजा वस्त्राकर To किरण नवगिरे
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना सही समझा|
8.3
0
पूजा वस्त्राकर To किरण नवगिरे
डॉट गेंद!! फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सकी बल्लेबाज़ यहाँ पर!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
8.3
nb
पूजा वस्त्राकर To एलिसा हीली
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठी गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
8.2
0
पूजा वस्त्राकर To एलिसा हीली
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
8.1
1
पूजा वस्त्राकर To किरण नवगिरे
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 8 : 90/0
15 रन
- 17.1
- 17.2
- 07.3
- 67.4
- 67.5
- 17.6
क. नवगिरे
55 (26)
ए. हीली
30 (22)
ह. मैथ्यूज़
2-0-21-0
7.6
1
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला और एक रन लिया|
7.5
6
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
छक्का!! इसी के साथ किरण नवगिरे ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! आज कमाल की बल्लेबाज़ी यूपी के लिए किरण नवगिरे ने की है!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
7.4
6
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
छक्का!! किरण नवगिरे ने लगाया एक और सिक्स!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद तेज़ी से उनके उँगलियों पर लगकर बाउंड्री लाइन के बाहर जा गिरी| अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद छह रनों का इशारा किया|
7.3
0
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
ओहो!! ऑफ स्टंप के बाहर इस बार गेंदबाज़ ने छोटी लेंथ की बॉल डाली| इसी बीच बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर केट किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
7.2
1
हेली मैथ्यूज़ To एलिसा हीली
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और एक रन पूरा कर लिया|
7.1
1
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
टाइम आउट लिया गया है| दोनों ही टीमों के पास रणनीति बनाने के लिए ढाई मिनट का समय होगा| यूपी उसी लय के साथ आगे बढ़ना चाहेगी जबकि मुंबई अब यहाँ से गेम को स्लो डाउन करने को देखेगी|
ओवर की समाप्ति 7 : 75/0
14 रन
- 16.1
- 16.2
- 46.3
- 16.4
- 66.5
- 16.6
क. नवगिरे
41 (21)
ए. हीली
29 (21)
ए. कर
1-0-14-0
6.6
1
एमेलिया कर To किरण नवगिरे
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| 7 ओवर के बाद 75 बिना किसी नुकसान के यूपी| जीत के लिए 78 गेंदों पर 87 रनों की दरकार है|
6.5
6
एमेलिया कर To किरण नवगिरे
छक्का!! किरण नवगिरे ने लगाया एक और बड़ा शॉट यहाँ पर!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुई किरण नवगिरे यहाँ पर| अम्पायर ने भी अपने हाथों को उठाकर छह रनों का इशारा किया|
6.4
1
एमेलिया कर To एलिसा हीली
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
6.3
4
एमेलिया कर To एलिसा हीली
चौका!!! एलिसा हीली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.2
1
एमेलिया कर To किरण नवगिरे
एक और सिंगल!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
6.1
1
एमेलिया कर To एलिसा हीली
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 61/0 यूपी, लक्ष्य से अभी भी 101 रन दूर| ये इस सीज़न का अभी तक का सबसे शानदार पॉवर प्ले है| इस रन चेज़ में शानदार तरीके से यूपी की सलामी जोड़ी ने अभी तक प्रदर्शन किया है| इस बीच मुबई के पास विकेट हासिल करने का मौका ही नहीं बन पाया लेकिन अभी भी मुकाबले में काफी रोमांच बाक़ी है|
ओवर की समाप्ति 6 : 61/0
10 रन
- 15.1
- 25.2
- 05.3
- 15.4
- 65.5
- 05.6
क. नवगिरे
33 (18)
ए. हीली
23 (18)
स. इशाक
2-0-17-0
5.6
0
सायका इशाक To किरण नवगिरे
डॉट गेंद!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
5.5
6
सायका इशाक To किरण नवगिरे
छक्का!!! किरण नवगिरे के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन को परखा और लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
5.4
1
सायका इशाक To एलिसा हीली
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
5.3
0
सायका इशाक To एलिसा हीली
डॉट गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर सामने की ओर गेंद को खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
5.2
2
सायका इशाक To एलिसा हीली
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
5.1
1
सायका इशाक To किरण नवगिरे
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 51/0
11 रन
- 04.1
- 44.2
- 14.3
- 1 WD 4.4
- 1 LB 4.4
- 04.5
- 44.6
ए. हीली
20 (15)
क. नवगिरे
26 (15)
नताली स्कीवर
2-0-19-0
4.6
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ 50 रनों की साझेदारी भी इस सलामी जोड़ी के बीच पूरी हुई| रूम बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| यूपी की तरफ से काउंटर अटैक जारी है| 51/0 यूपी|
4.5
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
4.4
lb
नताली स्कीवर-ब्रंट To किरण नवगिरे
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
4.4
wd
नताली स्कीवर-ब्रंट To किरण नवगिरे
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
4.3
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
नॉट आउट!! डायरेक्ट हिट थी पॉइंट फील्डर द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ का बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था ऐसा रिप्ले में देखने पर पता चल गया| बाल-बाल बची किरण यहाँ पर| विकेट लाइन पर डाली गई फुल गेंद को एंगल बल्ले से पॉइंट की तरफ खेला था और रन लेने भागी थी| इस बीच फील्डर ने तेज़ी के साथ गेंद को पिक करते हुए बल्लेबाज़ी एंड पर थ्रो कर दिया था|
4.2
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
चौका! रूम बनाकर इस गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से शॉट खेला| गैप था उस तरफ जिसकी वजह से गेंद बड़ी आसानी के साथ सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|
4.1
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 4 : 40/0
7 रन
- 03.1
- 13.2
- 03.3
- 1 B 3.4
- 13.5
- 43.6
क. नवगिरे
26 (14)
ए. हीली
11 (10)
ह. मैथ्यूज़
1-0-6-0
3.6
4
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| 40/0 यूपी|
3.5
1
हेली मैथ्यूज़ To एलिसा हीली
सिंगल!! गैप में पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.4
b
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
बाई के रूप में आया सिंगल!! रिवर्स स्वीप लगाने गए| टर्न होकर बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए कीपर के दूर से गई गेंद| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन मिल गया|
3.3
0
हेली मैथ्यूज़ To किरण नवगिरे
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बाक़ी का काम कीपर ने किया|
3.2
1
हेली मैथ्यूज़ To एलिसा हीली
सिंगल!! इस बार हलके हाथों से ऑन साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
3.1
0
हेली मैथ्यूज़ To एलिसा हीली
डॉट बॉल!! ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
ओवर की समाप्ति 3 : 33/0
17 रन
- 42.1
- 42.2
- 42.3
- 02.4
- 42.5
- 1 WD 2.6
- 02.6
क. नवगिरे
22 (11)
ए. हीली
9 (7)
इ. वोंग
1-0-17-0
2.6
0
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.6
wd
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
वाइड! डाउन द लेग| धीमी गति से डाली गई थी| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई| एक रन मिल गया|
2.5
4
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
चौका! एक और बाउंड्री!! किरण तो यहाँ पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं| इस बार भी ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.4
0
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
डॉट गेंद!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लेकिन रन नही हो सका| फील्डर ने इसे फील्ड कर लिया|
2.3
4
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
हैट्रिक चौका! आक्रामक रुख अपनाकर बल्लेबाज़ी करती हुई नज़र आ रही हैं किरण नवगिरे यहाँ पर| इस बार ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला और बाउंड्री हासिल की है|
2.2
4
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
चौका! बैक टू बैक चौका!! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.1
4
इस्सी वोंग To किरण नवगिरे
चौका! लेंथ में छोटी डाली गई थी गेंद| किरण ने उसे काफी जल्दी पिक कर लिया| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
इस्सी वोंग को थमाई गई है गेंद...
ओवर की समाप्ति 2 : 16/0
7 रन
- 01.1
- 41.2
- 01.3
- 11.4
- 11.5
- 11.6
क. नवगिरे
6 (5)
ए. हीली
9 (7)
स. इशाक
1-0-7-0
1.6
1
सायका इशाक To किरण नवगिरे
इन साइड एज लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| बाल-बाल बची बल्लेबाज़ बोल्ड होने से यहाँ पर| आगे आकर शॉट लगाना चाहती थी जहाँ टर्न हुई गेंद और बल्ले का इन साइड एज लग गया|
1.5
1
सायका इशाक To एलिसा हीली
क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
1.4
1
सायका इशाक To किरण नवगिरे
सिंगल!! विकेट लाइन पर रखी गई गेंद| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
1.3
0
सायका इशाक To किरण नवगिरे
डॉट गेंद!! इस बार स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाई|
1.2
4
सायका इशाक To किरण नवगिरे
चौका!!! चिप शॉट!!! अपना शेप होल्ड किया और सीधा मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| गेंद कुछ टप्पों के बाद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.1
0
सायका इशाक To किरण नवगिरे
विकेट लाइन पर रखी गई अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 1 : 9/0
9 रन
- 1 WD 0.1
- 00.1
- 00.2
- 00.3
- 00.4
- 40.5
- 40.6
ए. हीली
8 (6)
क. नवगिरे
0 (0)
नताली स्कीवर
1-0-9-0
0.6
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
चौका! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर आई है| इस बार मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
0.5
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर पूजा के आगे टप्पा खाई ये गेंद और घूमते हुए उनको चकमा दे गई| बल्लेबाज़ हीली ने क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किया|
0.4
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| बल्लेबाज़ ने इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सकी|
0.3
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
0.2
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| ऑफ़ साइड पर अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
0.1
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
0.1
wd
नताली स्कीवर-ब्रंट To एलिसा हीली
वाइड! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ से काफी दूर| कीपर ने अपने बाएँ ओर जाते हुए उसे रोका| एक रन के साथ रन चेज़ का आगाज़ हुआ|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- एलिसा हीली
- किरण नवगिरे
- ताहिला मैकग्राथ
- ग्रेस हैरिस
- दीप्ति शर्मा
- वृंदा दिनेश
- श्वेता सेहरावत
- पूनम खेमनार
- सोफी एकलेसटोन
- राजेशवरी गायकवाड
- अंजली सरवानी
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
- मौसम साफ़
- टॉस यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच किरण नवगिरे
- अंपायर -, -, -
- रेफ़री जी एस लक्ष्मी