आगामी मैच
Advertisement
मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 1 Commentary, Live Updates
मुंबई vs दिल्ली, 2024 - टी-20 Live Commentary
मैच समाप्त
मैच 1, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
, Feb 23, 2024
मुंबई इंडियंस
173/6
(20.0)
दिल्ली कैपिटल्स
171/5
(20.0)
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकटों से हराया
% Chance to Win
मुंबई
दिल्ली
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचहरमनप्रीत कौर55(34)
तो प्यारे दोस्तों कैसा लगा आपको ये मुकाबला? फ़िलहाल इस विमेंस टी20 लीग के पहले मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे कल मुलाकात बैंगलोर और यूपी के बीच होने वाले विमेंस टी20 लीग के दूसरे मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसको हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि मैं अपने बल्लेबाजी कोच हिमांशु भैया को श्रेय देना पसंद करूंगी| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं जानती थी कि हमारी बल्लेबाज़ी में गहराई है और हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि मुंबई की टीम ने काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी जिसके कारण हम एक बड़े टोटल तक नहीं पहुँच पाए| आगे लैनिंग ने कहा कि हमने मुकाबले को अंतिम गेंद तक पहुँचाया लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच जीत नहीं सके|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिसके बाद रन बनाने की ज़िम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत (55) ने उठाया और तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक भी जड़ दिया| ऐसे में मुंबई को अंतिम ओवर में 12 रनों की दरकार थी| तभी एक बड़ा हिट लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत कैच आउट हो गई| जिसके बाद तो एक गेंद पर 5 रनों की दरकार थी और सजीवन सजाना ने आकर सिक्स लगाया और अपनी टीम को जीत के पार पहुँचा दिया| ऐसे में दिल्ली के लिए अरुंधति रेड्डी और ऐलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि मरियेन कैप और शिखा पांडे के हाथ 1-1 सफलता लगी लेकिन दिल्ली की टीम मुकाबले को जीत नहीं सकी|
ऐसे में दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और अरुंधति रेड्डी के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने स्कीवर-ब्रंट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| ऐसे में मैदान पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आते ही बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया| वहीँ दूसरी तरफ से यास्तिका भाटिया (57) ने भी मिले हुए मौको पर बाउंड्री लगाया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| हालाँकि सब कुछ मुंबई टीम के लिए बेहतर हो ही रहा था कि अरुंधति की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में भाटिया ने अपना विकेट गंवा दिया|
सजीवन सजाना ये नाम आज सभी के ज़बान पर होगा!! विमेंस टी20 लीग में अपना डेब्यू कर रही सजाना ने टीम को अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर जीत दिलाया है!! मुंबई की पलटन ने इस विमेंस टी20 लीग में जीत के साथ आगाज़ किया है!! कप्तान ने खेली कप्तानी पारी और यास्तिका भाटिया ने भी अपने बल्ले से दिखाया दम!! दोनों बल्लेबाजों के द्वारा अर्धशतकीय पारी खेली गई जिसके दम पर मुंबई ने दिल्ली की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई मुंबई की टीम ने शुरुआती ओवर में ही हेली मैथ्यूज़ के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद मैदान पर आई नताली स्कीवर-ब्रंट (19) ने तेज़ गति से रन बनाना शुरू कर दिया|
ओवर की समाप्ति 20 : 173/6
13 रन
- W 19.1
- 219.2
- 119.3
- 419.4
- W 19.5
- 619.6
स. सजाना
6 (1)
अ. कौर
3 (2)
ऐ. कैप्सी
2-0-23-2
19.6
6
ऐलिस कैप्सी To सजीवन सजाना
छक्का!! इसी के साथ मुंबई ने दिल्ली की टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! अपने डेब्यू मुकाबले में बल्लेबाज़ी कर रही सजीवन सजाना ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
W
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला अब दिल्ली को ओर जाता हुआ नज़र आ रहा है लेकिन अभी भी मुंबई के पास बड़े शॉट लगाने वाली बल्लेबाज़ मौजूद हैं!! हालाँकि हरमनप्रीत कौर 55 रन बनाकर पवेलियन लौटी है!! ऐलिस कैप्सी के हाथ लगती हुई दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑन बाउंड्री से भागकर आई और गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रही| इसी बीच कोई गलती नहीं करते हुए फील्डर ने पकड़ा कैच| 167/6 मुंबई, जीत के लिए 1 गेंद पर अब 5 रन चाहिए|
19.4
4
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
चौका!! मुंबई की टीम को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को पॉइंट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3
1
ऐलिस कैप्सी To अमनजोत कौर
सिंगल!! अब स्ट्राइक पर आयेंगी हरमनप्रीत कौर!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
19.2
2
ऐलिस कैप्सी To अमनजोत कौर
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
19.1
W
ऐलिस कैप्सी To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को लगता हुआ बड़ा झटका!! ऐलिस कैप्सी के हाथ लगी विकेट!! पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधा कवर फील्डर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 160/5 मुंबई|
ओवर की समाप्ति 19 : 160/4
10 रन
- 018.1
- 118.2
- 018.3
- 118.4
- 218.5
- 618.6
ह. कौर
51 (32)
प. वस्त्राकर
1 (2)
ऐ. सदरलैंड
4-0-38-0
18.6
6
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
छक्का!!! इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
18.5
2
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गैप में गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.4
1
ऐनाबेल सदरलैंड To पूजा वस्त्राकर
बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद को पंच ऑफ़ साइड की तरफ| सिंगल मिल गया|
18.3
0
ऐनाबेल सदरलैंड To पूजा वस्त्राकर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.2
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल हासिल किया|
18.1
0
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
गाइड किया गेंद को सामने की तरफ लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
पूजा वस्त्राकर हैं नई बल्लेबाज़...
ओवर की समाप्ति 18 : 150/4
8 रन
- 217.1
- 117.2
- 117.3
- 017.4
- 417.5
- W 17.6
ए. कर
24 (18)
ह. कौर
42 (28)
श. पांडे
4-0-32-1
17.6
W
शिखा पांडे To एमेलिया कर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! एमेलिया कर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शिखा पांडे के हाथ लगी पहली विकेट!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने गेंद को सामने की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गई बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 150/4 मुंबई, अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
17.5
4
शिखा पांडे To एमेलिया कर
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
17.4
0
शिखा पांडे To एमेलिया कर
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
17.3
1
शिखा पांडे To हरमनप्रीत कौर
क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.2
1
शिखा पांडे To एमेलिया कर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
2
शिखा पांडे To एमेलिया कर
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 142/3
13 रन
- 216.1
- 1 LB 16.2
- 116.3
- 416.4
- 116.5
- 416.6
ह. कौर
41 (27)
ए. कर
17 (13)
अ. रेड्डी
4-0-27-2
16.6
4
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.5
1
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.4
4
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
चौका!! एमेलिया कर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
16.3
1
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.2
lb
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
16.1
2
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
दुग्गी!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 129/3
9 रन
- 015.1
- 415.2
- 115.3
- 115.4
- 215.5
- 115.6
ए. कर
10 (9)
ह. कौर
36 (25)
म. कैप
4-1-32-1
15.6
1
मरियेन कैप To एमेलिया कर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
15.5
2
मरियेन कैप To एमेलिया कर
दुग्गी!! मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
15.4
1
मरियेन कैप To हरमनप्रीत कौर
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
15.3
1
मरियेन कैप To एमेलिया कर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
15.2
4
मरियेन कैप To एमेलिया कर
चौका!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
15.1
0
मरियेन कैप To एमेलिया कर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 120/3
12 रन
- 414.1
- 414.2
- 114.3
- 1 LB 14.4
- 114.5
- 114.6
ए. कर
2 (4)
ह. कौर
35 (24)
ऐ. सदरलैंड
3-0-28-0
14.6
1
ऐनाबेल सदरलैंड To एमेलिया कर
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|
14.5
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
14.4
lb
ऐनाबेल सदरलैंड To एमेलिया कर
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
14.3
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
14.2
4
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.1
4
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 14 : 108/3
3 रन
- 1 NB 13.1
- 013.1
- W 13.2
- 013.3
- 113.4
- 013.5
- 113.6
ह. कौर
25 (20)
ए. कर
1 (2)
अ. रेड्डी
3-0-15-2
13.6
1
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
लेग स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पुल शॉट खेला| एक रन का मौका बन गया|
13.5
0
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर ने फील्ड किया| रन नहीं हो सका|
13.4
1
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
13.3
0
अरुंधति रेड्डी To एमेलिया कर
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद थी| रन का मौका नहीं बन सका|
अमेलिया केर हैं नई बल्लेबाज़...
13.2
W
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई की टीम को लगता हुआ तीसरा झटका!! सेट बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया 57 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! अरुंधति रेड्डी के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ में मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर मरियेन कैप के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 106/3 मुंबई|
13.1
0
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
डॉट गेंद!! फ्री हिट का कोई फ़ायदा नहीं उठा सकी बल्लेबाज़!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.1
nb
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! गेंदबाज़ ने बॉल को पिच के बाहर डाला| इसी बीच अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और नो बॉल करार दिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 105/2
8 रन
- 112.1
- 112.2
- 412.3
- 012.4
- 112.5
- 112.6
य. भाटिया
57 (42)
ह. कौर
24 (18)
र. यादव
2-0-18-0
12.6
1
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.5
1
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.4
0
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
12.3
4
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
12.2
1
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर कवर्स की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1
1
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 12 : 97/2
7 रन
- 211.1
- 111.2
- 011.3
- 011.4
- 011.5
- 411.6
य. भाटिया
55 (40)
ह. कौर
18 (14)
ऐ. सदरलैंड
2-0-17-0
11.6
4
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
चौका!! यस्तिका भाटिया के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
11.5
0
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.4
0
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| हरमनप्रीत रन लेना चाहती थी लेकिन यस्तिका ने मना कर दिया|
11.3
0
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
11.2
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.1
2
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 11 : 90/2
10 रन
- 2 NB 10.1
- 110.1
- 110.2
- 010.3
- 010.4
- 610.5
- 010.6
य. भाटिया
51 (36)
ह. कौर
15 (12)
र. यादव
1-0-10-0
10.6
0
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.5
6
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
छक्का!! इसी के साथ यस्तिका भाटिया ने अपना अर्धशतक यहाँ पर पूरा कर लिया!! हालाँकि फील्डर के पास कैच का मौका भी था लेकिन नतीजा बल्लेबाज़ के पक्ष में जाता हुआ!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद थी जिन्होंने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल को मैदान के बाहर जाने से नहीं रोक सकी| इसी बीच अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया|
10.4
0
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
इस बार गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हो सका|
10.3
0
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट खेला| सिंगल हासिल हो गया|
10.2
1
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
10.1
1
राधा यादव To यस्तिका भाटिया
सिंगल!! फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सकी यस्तिका भाटिया यहाँ पर!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
10.1
nb
राधा यादव To हरमनप्रीत कौर
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 10 : 80/2
8 रन
- 09.1
- 19.2
- 19.3
- 19.4
- 49.5
- 19.6
ह. कौर
13 (10)
य. भाटिया
44 (31)
म. कैप
3-1-23-1
9.6
1
मरियेन कैप To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.5
4
मरियेन कैप To हरमनप्रीत कौर
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
9.4
1
मरियेन कैप To यस्तिका भाटिया
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
9.3
1
मरियेन कैप To हरमनप्रीत कौर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
9.2
1
मरियेन कैप To यस्तिका भाटिया
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर एक रन लिया|
9.1
0
मरियेन कैप To यस्तिका भाटिया
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 9 ओवर के बाद 72/2 मुंबई, जीत के लिए 66 गेंदों पर 100 रनों की दरकार है!! फ़िलहाल क्रीज़ पर एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में यस्तिका भाटिया बल्लेबाज़ी कर रही हैं जबकि उनका पूरा साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया है| ऐसे में दिल्ली टीम की कप्तान की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस पनपती हुई साझेदारी को तोड़ा जाए|
ओवर की समाप्ति 9 : 72/2
7 रन
- 48.1
- 08.2
- 18.3
- 08.4
- 18.5
- 18.6
य. भाटिया
42 (28)
ह. कौर
7 (7)
अ. रेड्डी
2-0-12-1
8.6
1
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
8.5
1
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4
0
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
8.3
1
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
8.2
0
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नाकारा!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया|
8.1
4
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
चौका!! यस्तिका भाटिया के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं थी| जिसके कारण गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 8 : 65/2
10 रन
- 2 WD 7.1
- 17.1
- 1 WD 7.2
- 17.2
- 07.3
- 47.4
- 07.5
- 17.6
य. भाटिया
36 (24)
ह. कौर
6 (5)
ऐ. कैप्सी
1-0-10-0
7.6
1
ऐलिस कैप्सी To यस्तिका भाटिया
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.5
0
ऐलिस कैप्सी To यस्तिका भाटिया
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.4
4
ऐलिस कैप्सी To यस्तिका भाटिया
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.3
0
ऐलिस कैप्सी To यस्तिका भाटिया
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
7.2
1
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
7.2
wd
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.1
1
ऐलिस कैप्सी To यस्तिका भाटिया
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.1
wd
ऐलिस कैप्सी To हरमनप्रीत कौर
वाइड के साथ बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर से हुई मिसफील्ड| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर बाई के रूप एम् एक रन ले लिया| अम्पायर ने भी वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 7 : 55/2
5 रन
- W 6.1
- 46.2
- 06.3
- 06.4
- 16.5
- 06.6
य. भाटिया
30 (19)
ह. कौर
5 (4)
अ. रेड्डी
1-0-5-1
6.6
0
अरुंधति रेड्डी To यस्तिका भाटिया
डॉट के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
6.5
1
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
कैच का मौका था लेकिन फील्डर लपक नहीं सकी यहाँ पर!! हरमनप्रीत कौर को 4 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थी जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
6.4
0
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
6.3
0
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
6.2
4
अरुंधति रेड्डी To हरमनप्रीत कौर
चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
हरमनप्रीत कौर हैं नई बल्लेबाज़...
6.1
W
अरुंधति रेड्डी To नताली स्कीवर-ब्रंट OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मुंबई को लगता हुआ दूसरा झटका!! नताली स्कीवर-ब्रंट 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अरुंधति रेड्डी के हाथ लगती हुई पहली विकेट| यॉर्कर लाइन की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं सकी और लेग साइड की ओर खेलने गई| इसी बीच गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ और बॉल दोनों पैरों के बीच से होकर सीधा लेग स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 50/2 मुंबई|
ओवर की समाप्ति 6 : 50/1
14 रन
- 05.1
- 45.2
- 05.3
- 45.4
- 65.5
- 05.6
य. भाटिया
30 (18)
नताली स्कीवर
19 (16)
श. पांडे
3-0-24-0
5.6
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल पाया|
5.5
6
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
छक्का!! इसी के साथ मुंबई की टीम का 50 रन पूरा हुआ!! यस्तिका भाटिया के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
5.4
4
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
चौका!! यस्तिका भाटिया के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गैप में गई चार रनों के लिए|
5.3
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
5.2
4
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.1
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
ओवर की समाप्ति 5 : 36/1
10 रन
- 04.1
- 14.2
- 04.3
- 44.4
- 44.5
- 14.6
य. भाटिया
16 (12)
नताली स्कीवर
19 (16)
ऐ. सदरलैंड
1-0-10-0
4.6
1
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
4.5
4
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
4.4
4
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
चौका!! यस्तिका भाटिया के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हवा में खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
4.3
0
ऐनाबेल सदरलैंड To यस्तिका भाटिया
कवर की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
4.2
1
ऐनाबेल सदरलैंड To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
4.1
0
ऐनाबेल सदरलैंड To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले पर नहीं आई और थाई पैड्स को लगकर कीपर के पास गई| रन नहीं मिल सका|
ओवर की समाप्ति 4 : 26/1
5 रन
- 03.1
- 23.2
- 13.3
- 03.4
- 23.5
- 03.6
य. भाटिया
7 (8)
नताली स्कीवर
18 (14)
श. पांडे
2-0-10-0
3.6
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
3.5
2
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में पुल शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया|
3.4
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
3.3
1
शिखा पांडे To नताली स्कीवर-ब्रंट
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.2
2
शिखा पांडे To नताली स्कीवर-ब्रंट
दुग्गी!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
3.1
0
शिखा पांडे To नताली स्कीवर-ब्रंट
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 3 : 21/1
15 रन
- 42.1
- 02.2
- 62.3
- 42.4
- 12.5
- 02.6
य. भाटिया
5 (5)
नताली स्कीवर
15 (11)
म. कैप
2-1-15-1
2.6
0
मरियेन कैप To यस्तिका भाटिया
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 3 ओवर के बाद 21/1 मुंबई|
2.5
1
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.4
4
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!! नताली स्कीवर-ब्रंट ने इस बार लगाया बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर गैप में शॉट खेला| टप्पा खाती हुई गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
2.3
6
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
छक्का!! नताली स्कीवर-ब्रंट के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
2.2
0
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
2.1
4
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
ओवर की समाप्ति 2 : 6/1
6 रन
- 11.1
- 01.2
- 1 LB 1.3
- 01.4
- 41.5
- 01.6
य. भाटिया
5 (4)
नताली स्कीवर
0 (6)
श. पांडे
1-0-5-0
1.6
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.5
4
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
चौका!! पहली बाउंड्री यहाँ पर मुंबई की टीम के लिए यस्तिका भाटिया के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.4
0
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.3
lb
शिखा पांडे To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का सोचा| गेंद की गति से बीट हो गए और पैड्स पर बॉल लगती हुई लेग साइड की ओर गई| इसी बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में भागकर एक रन लिया|
1.2
0
शिखा पांडे To नताली स्कीवर-ब्रंट
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
1.1
1
शिखा पांडे To यस्तिका भाटिया
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 1 : 0/1
0 रन
- 00.1
- W 0.2
- 00.3
- 00.4
- 00.5
- 00.6
नताली स्कीवर
0 (4)
य. भाटिया
0 (0)
म. कैप
1-1-0-1
0.6
0
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| इसी बीच गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| कोई रन नहीं हुआ और नहीं कोई नुकसान हुआ यहाँ पर|
0.5
0
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई एक टप्पे के साथ कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|
0.4
0
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
0.3
0
मरियेन कैप To नताली स्कीवर-ब्रंट
नॉट आउट!! दिल्ली का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
नताली स्कीवर-ब्रंट हैं नई बल्लेबाज़...
0.2
W
मरियेन कैप To हेली मैथ्यूज़ OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक बड़ा झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!! मरियेन कैप के हाथ लगी पहली विकेट!! हेली मैथ्यूज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउट स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से तानिया भाटिया ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलती बनी| 0/1 मुंबई|
0.1
0
मरियेन कैप To हेली मैथ्यूज़
डॉट गेंद!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- हेली मैथ्यूज़
- यस्तिका भाटिया
- नताली स्कीवर-ब्रंट
- हरमनप्रीत कौर
- एमेलिया कर
- पूजा वस्त्राकर
- अमनजोत कौर
- सजीवन सजाना
- कीर्तन बालाकृष्णन
- शबनिम ईस्माइल
- सायका इशाक
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
- मौसम साफ़
- टॉस मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकटों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच हरमनप्रीत कौर
- अंपायर -, -, पश्चिम पाठक
- रेफ़री जी एस लक्ष्मी