Advertisement
Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स, मैच 57 Commentary, Live Updates

लखनऊ vs गुजरात, 2022 - टी-20 Live Commentary

लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 57, महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे , May 10, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स
82 (13.5)
गुजरात टाइटन्स गुजरात टाइटन्स
144/4 (20.0)
गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    शुभमन गिल
    63(49)
तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी| उम्मीद है काफी पसंद आया होगा| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान गिल बेहद खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि ये काफी सकारात्मक बात है मेरे लिए| बल्लेबाज़ी के दौरान शुरुआत में मुझे लगा कि गेंद सीम होगी और मैंने उसी अनुसार खेला| पिच पर कुछ वक़्त तक समय बिताने के बाद मुझे ऐसा लगा कि बड़ा शॉट जल्दी नहीं लग पायेगा इसलिए सिंगल पर अधिक ध्यान देना होगा| हाँ मुझे बैक की तकलीफ रही है लेकिन फिलहाल उसे भूलकर गेम पर ध्यान दे रहा हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है| 14वां मैच खेलने से पहले प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना काफ़ी ख़ुशी की बात है| आगे हार्दिक ने कहा कि जिस तरह से हमने इस लीग में अभी तक खेला है वो काबिले तारीफ है| कई ऐसे मोड़ भी थे जहाँ पर हमने मुकाबले को पूरी तरह से गँवा दिया था लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मैच में भी बेहतर खेल दिखाते हुए हार के मुंह से जीत छीन ली|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि ये काफी ट्रिकी विकेट था| हमने गेंदबाज़ी तो काफी शानदार की थी लेकिन बल्लेबाज़ी में हम कोलैप्स कर गए और हमने मैच को गँवा दिया| आगे राहुल ने कहा कि पिच पर गेंद काफी बाउंस कर रही थी और टर्न भी हो रही थी जिसके कारण हमें बड़े शॉट लगाने में परेशानी हुई| हमें पता था कि ये एक लो स्कोरिंग गेम है और हमें इसमें बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने की ज़रुरत है जो हम नहीं कर पाए| जाते-जाते राहुल ने ये भी कहा कि अब हमारी पूरी कोशिश होगी कि अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें और प्ले ऑफ्स जगह बनाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ना चले राहुल, ना चले डी कॉक!! लखनऊ जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन को इस रन चेज़ में पूरी तरह से ताश के पत्तों की तरह बिखेरकर रख दिया| बाद में बचा कुचा काम राशिद और साई की स्पिन जोड़ी ने कर दिया| लखनऊ की टीम पूरे 14 ओवर भी नहीं खेल सकी और तार-तार हो गई| जिस तरह से आज हार्दिक ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| एक बहुत बड़ी जीत गुजरात के हाथ लगी वो भी उस टीम के सामने जो लगातार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरी थी| प्रतियोगिता के शुरुआत में गुजरात की गेंदबाजी कमाल करती हुई दिखी थी और आज एक लम्बे अंतराल के बाद वो फिर से चली और ऐसी चली कि सामने वाली टीम को उड़ाकर ले गई|
साथ ही साथ ये अब इस टीम का सबसे छोटा टोटल हो गया| गुजरात की बात करें तो पहली पारी के दौरान बल्लेबाज़ी में आज इस टीम ने जान नहीं दिखाई लेकिन गेंदबाजी में कमाल लाजवाब प्रदर्शन कर दिया| लखनऊ जिसकी बल्लेबाज़ी अबतक कमाल की रही पूरे सीज़न, उस टीम को चारो खाने चित कर दिया| मोहम्मद शमी मेरी नज़र में रहे इस जीत के अहम सूत्र| हाँ बाद में राशिद खान और साई किशोर ने काम तमाम किया लेकिन जो दबाव अपनी स्विंग गेंदबाजी से शमी ने डाला उससे आखिरी तक उभर नहीं पाई राहुल एंड आर्मी| टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हो गया|
हारी बाजी में गुजरात ने वापसी करते हुए बाज़ी मार ली| दो अंकों के साथ प्ले ऑफ्स में किया क्वालीफाई| लखनऊ को अब क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले मुकाबले का इंतज़ार करना होगा| जीत का पंजा नहीं लगा पाई लखनऊ की टीम जबकि हार की हैट्रिक से बची गुजरात!! क्वालिफिकेशन के इस मुकाबले में 62 रनों से जीता बड़ा मुकाबला| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए प्ले ऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली| एक बड़ा कोलैप्स कल हमें मुंबई की पारी में देखने को मिला था लेकिन आज उससे बड़ा कोलैप्स लखनऊ की तरफ से दिख गया|
ओवर की समाप्ति 13.5 : 82/10
12 रन
  • W 13.1
  • 613.2
  • 613.3
  • 013.4
  • W 13.5
आ. खान
12 (4)
द. चमीरा
0 (0)
र. खान
3.5-0-24-4
13.5
W
राशिद खान To आवेश खान OUT!
आउट!! कैच आउट!!! गुजरात का रिव्यु हुआ सफ़ल!! इसी के साथ लखनऊ की पारी हुई समाप्त!! गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी!!! राशिद खान ने अपना चौथा शिकार किया| आवेश खान 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| ऋद्धिमान साहा ने गेंद को पकड़ने के बाद कैच आउट की अपील की जिसे अम्पायर ने नकार दिया| फील्डिंग टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के हाथ में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
13.4
0
राशिद खान To आवेश खान
टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.3
6
राशिद खान To आवेश खान
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर आवेश खान लगाते हुए!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स|
13.2
6
राशिद खान To आवेश खान
छक्का!!! आवेश खान ने इसी के साथ अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बल्ले के बीच में लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स|
13.1
W
राशिद खान To दीपक हूडा OUT!
आउट!! कैच आउट!!! लखनऊ की अंतिम उम्मीद दीपक हूडा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राशिद खान के हाथ आई तीसरी विकेट| अब तो लखनऊ को क्वालिफिकेशन के लिए अगले मुकाबले का इंतज़ार करना पड़ेगा| आगे डाली लेग स्पिन गेंद पर स्वीप करने गए| गेंद टर्न हुई और बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर कीपर के पीछे हवा में गई| शॉर्ट फाइन लेग से गेंद को शमी ने कीपर के पीछे भागते हुए लपक लिया|
टाइम आउट का समय!! 70/8 है लखनऊ| पूरी तरह से रन चेज़ में बिखर गई राहुल एंड कम्पनी...
ओवर की समाप्ति 13 : 70/8
3 रन
  • 012.1
  • 112.2
  • 012.3
  • 112.4
  • 112.5
  • W 12.6
म. खान
1 (3)
द. हूडा
27 (25)
साई किशोर
2-0-7-2
12.6
W
आर साई किशोर To मोहसिन खान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! आठवां झटका यहाँ पर अब लखनऊ की टीम को लगता हुआ!!! साई किशोर ने इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी विकेट हासिल की| मोहसिन खान 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर पॉइंट की ओर हवा में गई| शॉर्ट थर्ड मैन से भागकर पॉइंट की ओर आये राशिद खान और अपने आगे की तरफ डाईव लगकर गेंद को लपकने गए| पहली दफ़ा में बॉल गई से छटक गई लेकिन दूसरी बार में राशिद खान ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 70/8 लखनऊ|
12.5
1
आर साई किशोर To दीपक हूडा
डीप पॉइंट की ओर दीपक ने शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|
12.4
1
आर साई किशोर To मोहसिन खान
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.3
0
आर साई किशोर To मोहसिन खान
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
12.2
1
आर साई किशोर To दीपक हूडा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक रन मिला|
12.1
0
आर साई किशोर To दीपक हूडा
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर दीपक ने डिफेंड कर दिया|
मोहसिन खान बल्लेबाज़ी करने मैदान आर आए...
ओवर की समाप्ति 12 : 67/7
5 रन
  • 111.1
  • 1 WD 11.2
  • W 11.2
  • 111.3
  • 011.4
  • 111.5
  • W 11.6
ज. होल्डर
1 (2)
द. हूडा
25 (22)
र. खान
3-0-12-2
11.6
W
राशिद खान To जेसन होल्डर OUT!
आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! डेड प्लम्ब!! राशिद खान के हाथ लगी दूसरी सफलता| धीरे-धीरे लखनऊ की जीत की उम्मीद एक के बाद करके पवेलियन की तरफ लौटती हुई| 1 रन बनाकर होल्डर भी अब लौट गए पवेलियन| लेग स्पिन गेंद थी जिसे बैकफुट से फ्लिक करने गए| टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पिछले पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ को मालूम था कि विकेट्स के सामने थे इसलिए रिव्यु लेने का नहीं सोचा|  67/7 लखनऊ, लक्ष्य से 78 रन दूर|
11.5
1
राशिद खान To दीपक हूडा
लो फुल टॉस गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.4
0
राशिद खान To दीपक हूडा
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
11.3
1
राशिद खान To जेसन होल्डर
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|
जेसन होल्डर के ऊपर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी...
11.2
W
राशिद खान To दीपक हूडा OUT!
आउट!!! रन आउट!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से पूरा कर लिया| दूसरे के लिए दीपक ने पहले कॉल की जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस तेज़ी से रन लेने आधे क्रीज़ तक भागकर आ गए| तब दीपक ने रन लेने से मना किया| इसी बीच फील्डर डेविड मिलर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही खड़े रह गए| कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| निराशा साफ़ बल्लेबाज़ के चेहरे पर नज़र आई| 65/6 लखनऊ|
11.2
wd
राशिद खान To दीपक हूडा
वाइड!!! इसी बीच कीपर के द्वारा की गई कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| स्वीप शॉट लगाने गए थे लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था|
11.1
1
राशिद खान To मार्कस स्टोइनिस
आगे डाली गई गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने मिड विकेट की तरफ स्वीप शॉट खेला| एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 11 : 62/5
4 रन
  • 010.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 110.4
  • W 10.5
  • 110.6
म. स्टोइनिस
1 (1)
द. हूडा
23 (19)
साई किशोर
1-0-4-1
10.6
1
आर साई किशोर To मार्कस स्टोइनिस
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.5
W
आर साई किशोर To आयुष बदोनी OUT!
आउट!! स्टम्प!! स्टंप ऋद्धिमान साहा बोल्ड आर साई किशोर| टिपिकल स्पिनर डिसमिसल!! पहले राशिद खाने ने ये काम किया और अब इस युवा किशोर ने उसे दोहराया| बल्लेबाज़ को बीच मजधार में लाकर छोड़ दिया| 8 रन बनाकर बदोनी लौटे पवेलियन| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ ने उन्हें आगे आता देख ऑफ़ स्टम्प के बाहर थोड़ा धीमी गति से डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ आधे रास्ते में आकर टर्न और गेंद की लाइन से चकमा खा गए| बाक़ी का काम कीपर साहा ने बेल्स उड़ाते हुए कर दिया| 61/5 लखनऊ, लक्ष्य से 84 रन दूर|
10.4
1
आर साई किशोर To दीपक हूडा
स्टम्प लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला एक रन के लिए|
10.3
1
आर साई किशोर To आयुष बदोनी
पैड्स से टर्न होती गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
10.2
1
आर साई किशोर To दीपक हूडा
इस बार रूम बनाकर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला एक रन के लिए|
10.1
0
आर साई किशोर To दीपक हूडा
पहली गेंद साई किशोर द्वारा| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 10 : 58/4
4 रन
  • 19.1
  • 09.2
  • 1 WD 9.3
  • 09.3
  • 19.4
  • 19.5
  • 09.6
आ. बदोनी
7 (9)
द. हूडा
21 (16)
र. खान
2-0-7-1
9.6
0
राशिद खान To आयुष बदोनी
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्लिप की ओर गाइड किया| गेंद एक टप्पा खाकर स्लिप फील्डर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं बन सका| 10 ओवर के बाद 58/4 लखनऊ, जीत के लिए 60 गेंद पर 87 रन चाहिए|
9.5
1
राशिद खान To दीपक हूडा
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
9.4
1
राशिद खान To आयुष बदोनी
सिंगल| फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया साथ ही रिव्यु भी गंवाया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्ले से लगी हुई थी गेंद|
9.3
0
राशिद खान To आयुष बदोनी
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
9.3
wd
राशिद खान To आयुष बदोनी
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.2
0
राशिद खान To आयुष बदोनी
इस बार भी आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
9.1
1
राशिद खान To दीपक हूडा
स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 9 : 54/4
7 रन
  • 18.1
  • 08.2
  • 48.3
  • 08.4
  • 18.5
  • 18.6
द. हूडा
19 (14)
आ. बदोनी
6 (5)
अ. जोसफ
2-0-14-0
8.6
1
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया|
8.5
1
अल्जारी जोसफ To आयुष बदोनी
पॉइंट की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन ले लिया|
8.4
0
अल्जारी जोसफ To आयुष बदोनी
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
8.3
4
अल्जारी जोसफ To आयुष बदोनी
चौका!!! आयुष बदोनी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर से लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं थे| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
8.2
0
अल्जारी जोसफ To आयुष बदोनी
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.1
1
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 8 : 47/4
3 रन
  • 17.1
  • 07.2
  • W 7.3
  • 17.4
  • 07.5
  • 17.6
द. हूडा
17 (12)
आ. बदोनी
1 (1)
र. खान
1-0-3-1
7.6
1
राशिद खान To दीपक हूडा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
7.5
0
राशिद खान To दीपक हूडा
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
7.4
1
राशिद खान To आयुष बदोनी
सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
अब कौन आएगा? आयुष बदोनी आये हैं...
7.3
W
राशिद खान To क्रुणाल पंड्या OUT!
आउट!!! स्टंप!!! लखनऊ की टीम को चौथा झटका यहाँ पर लगया हुआ!! क्रुणाल पंड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गुगली गेंद को बल्लेबाज़ निकलकर खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से साहा ने गेंद को पकड़कर सीधा स्टंप्स को लगा दिया| लेग अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 45/4 लखनऊ|
7.2
0
राशिद खान To क्रुणाल पंड्या
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
7.1
1
राशिद खान To दीपक हूडा
मिडिल स्टंप पर डाली गई गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 7 : 44/3
7 रन
  • 46.1
  • 16.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 06.5
  • 16.6
द. हूडा
15 (9)
क. पंड्या
5 (3)
अ. जोसफ
1-0-7-0
6.6
1
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
6.5
0
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
6.4
1
अल्जारी जोसफ To क्रुणाल पंड्या
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.3
0
अल्जारी जोसफ To क्रुणाल पंड्या
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
6.2
1
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
6.1
4
अल्जारी जोसफ To दीपक हूडा
चौका!!! ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद| दीपक ने ऑफ साइड की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर| चार रन मिला|
ओवर की समाप्ति 6 : 37/3
13 रन
  • 45.1
  • 15.2
  • 05.3
  • 45.4
  • W 5.5
  • 45.6
क. पंड्या
4 (1)
द. हूडा
9 (5)
यश दयाल
2-0-24-2
5.6
4
यश दयाल To क्रुणाल पंड्या
चौका!!! पहली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर कवर ड्राइव शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
क्रुणाल पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.5
W
यश दयाल To कर्ण शर्मा OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! लखनऊ को लगा तीसरा झटका!!! कर्ण शर्मा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यश दयाल के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसे पॉइंट की ओर कट शॉट खेलने गए| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा शॉर्ट थर्ड मन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से डेविड मिलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 33/3 लखनऊ|
5.4
4
यश दयाल To कर्ण शर्मा
चौका!!! कर्ण शर्मा ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर, चर रन मिला|
5.3
0
यश दयाल To कर्ण शर्मा
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.2
1
यश दयाल To दीपक हूडा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.1
4
यश दयाल To दीपक हूडा
चौका!!! शानदार स्ट्रेट ड्राइव| दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 5 : 24/2
1 रन
  • 1 WD 4.1
  • 04.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • W 4.5
  • 04.6
क. शर्मा
0 (1)
द. हूडा
4 (3)
म. शमी
3-0-5-1
4.6
0
मोहम्मद शमी To कर्ण शर्मा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आया|
कर्ण शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.5
W
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋद्धिमान साहा बोल्ड मोहम्मद शमी| झेलाकर शमी ने किया राहुल का शिकार| आला दर्जे की गेंदबाजी| इस प्रतियोगिता में इस साल दूसरी बार राहुल का विकेट चटकाया| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए राहुल| शॉट में आत्मविश्वास कम डर ज्यादा दिखा| टॉप एज लेकर कीपर की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से साहा ने कैच का कॉल करते हुए उसे पूरा किया| अब मुकाबले में मजा आएगा| 24/2 लखनऊ, लक्ष्य से 121 रन दूर|
4.4
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
एक और डॉट गेंद| दबाव अब बल्लेबाज़ पर पड़ता हुआ| पॉइंट की दिशा में खेला गया शॉट लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
4.3
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
एक और डॉट गेंद शमी के ओवर से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन नहीं मिल पायेगा|
4.2
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
4.1
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
शानदार आउटस्विंगर!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
4.1
wd
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
ओवर की समाप्ति 4 : 23/1
11 रन
  • 13.1
  • 63.2
  • W 3.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 03.6
द. हूडा
4 (3)
ल. राहुल
8 (11)
यश दयाल
1-0-11-1
3.6
0
यश दयाल To दीपक हूडा
आउटसाइड ऑफ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
3.5
4
यश दयाल To दीपक हूडा
चौका! बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप के स्थान से सीमा रेखा को पार कर गई| ड्राइव करने गए थे जहाँ बाहरी किनारा लग गया|
3.4
0
यश दयाल To दीपक हूडा
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़...
3.3
W
यश दयाल To क्विंटन डी कॉक OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट आर साई किशोर बोल्ड यश दयाल| अच्छी गेंद लेकिन उससे भी बढ़िया कैच पॉइंट पर युवा साई किशोर द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए बल्लेबाज़| स्विंग हुई और किनारा लेकर पॉइंट फील्डर की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए कैच लपक लिया| 19/1 लखनऊ|
3.2
6
यश दयाल To क्विंटन डी कॉक
टॉप एज और छक्का! बल्ले से लगने के बाद कीपर के ऊपर से काफी ऊपर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर पीछे तो भागे लेकिन गेंद रोप्स के पार जाकर गिरी छह रनों के लिए| लेंथ गेंद पर बल्ला चलाया था जहाँ टॉप एज लग गया|
3.1
1
यश दयाल To लोकेश राहुल
राहुल ने इस गेंद को रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 3 : 12/0
2 रन
  • 12.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 02.4
  • 12.5
  • 02.6
डी कॉक
5 (8)
ल. राहुल
7 (10)
म. शमी
2-0-4-0
2.6
0
मोहम्मद शमी To क्विंटन डी कॉक
दो रनों का एक कसा हुआ ओवर समाप्त हुआ| कमाल की टाईट गेंदबाजी शमी द्वारा देखने को मिल रही है| बल्लेबाज़ को बड़ा शॉट लगाने का एक भी मौका नहीं दे रहे हैं| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 12/0 लखनऊ|
2.5
1
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
सिंगल| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.4
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
छटपटा रहे राहुल शमी के खिलाफ| डिफेंड करते हुए रन भागना चाहते थे लेकिन पॉइंट फील्डर तेज़ी से बॉल पर आ गए| रन लेने से रोक दिया| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही यहाँ पर| कोई रन नहीं|
2.3
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
2.2
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
इस बार पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
2.1
1
मोहम्मद शमी To क्विंटन डी कॉक
फुल लेंथ गेंद को डी कॉक ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप से सिंगल हासिल कर लिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 10/0
8 रन
  • 11.1
  • 21.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 11.5
  • 41.6
ल. राहुल
6 (6)
डी कॉक
4 (6)
ह. पंड्या
1-0-8-0
1.6
4
हार्दिक पंड्या To लोकेश राहुल
आउट साइड एज और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! राहुल के खाते की पहली बाउंड्री| इस बार अपने लिए रूम बनाकर कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.5
1
हार्दिक पंड्या To क्विंटन डी कॉक
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
1.4
0
हार्दिक पंड्या To क्विंटन डी कॉक
गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई गेंद शरीर पर जा लगी| कोई रन नहीं हुआ|
1.3
0
हार्दिक पंड्या To क्विंटन डी कॉक
इस बार भी पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| राशिद ने बॉल को फील्ड कर लिया|
1.2
2
हार्दिक पंड्या To क्विंटन डी कॉक
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
1.1
1
हार्दिक पंड्या To लोकेश राहुल
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया डीप पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
दूसरे छोर से कौन आएगा? कप्तान हार्दिक पांड्या आये हैं गेंद लेकर...
ओवर की समाप्ति 1 : 2/0
2 रन
  • 00.1
  • 10.2
  • 00.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 10.6
ल. राहुल
1 (4)
डी कॉक
1 (2)
म. शमी
1-0-2-0
0.6
1
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
सिंगल के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| इस गेंद पर किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया| बल्ले का मुंह खोलकर खेलना चाहते थे बल्लेबाज़|
0.5
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
एक और बढ़िया गेंद| पड़कर अंदर की तरफ आई| ऑन साइड पर खेलने गए राहुल लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं होगा|
0.4
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
एक और शानदार गेंद| शमी ने भी इसे एन्जॉय किया| लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
0.3
0
मोहम्मद शमी To लोकेश राहुल
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
0.2
1
मोहम्मद शमी To क्विंटन डी कॉक
सिंगल!! पहला सिंगल इस रन चेज़ में आता हुआ| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
0.1
0
मोहम्मद शमी To क्विंटन डी कॉक
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
मैच की जानकारी
  • स्थान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • मौसम साफ़
  • टॉस गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल
  • अंपायर केएन अनंथापद्मनाभन, माइकल गौफ, अनिल चौधरी
  • रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement