Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद, फाइनल Commentary, Live Updates

कोलकाता vs हैदराबाद, 2024 - टी-20 Live Commentary

कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
फाइनल, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई , May 26, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स
114/2 (10.3)
सनराइज़र्स हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद
113 (18.3)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मिचेल स्टार्क
    2/14(3)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज
    सुनील नरेन
कोलकाता के कप्तान और टीम मेम्बर्स ने ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया और उसका लुत्फ़ लिया| तो क्रिकेट फैन्स इस इंडियन टी 20 लीग के मौजूदा सीज़न से महज़ इतना ही| अब आपसे होगी मुलाकात कुछ ही दिनों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ जहाँ एक से बढ़कर एक टीम इतिहास में अपने नाम वर्ल्ड कप ट्रॉफी को दर्ज कराना चाहेगी| अब वहां होगी आपसे मुलाकात, तब तक के लिए रखिये अपना ख्याल, नमस्कार..
मैच जीतकर बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ी सही मौकों पर खरे उतरे हैं| आगे श्रेयस ने कहा कि मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितनी ख़ुशी हो रही है| अय्यर ने ये भी कहा कि आज का दिन हमारे लिए काफी शानदार था| टॉस गंवाने के बाद भी हमें वो मिला जो हम करना चाहते थे| हमने पूरे सीज़न विजेताओं की तरह खेला है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं हैदराबाद टीम को भी धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने पूरे सीज़न बेहतर खेल दिखाया है| अब हम अगले साल भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
सुनील नरेन (488 रन और 17 विकेट) को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज मैदान में आकर मुझे ऐसा लगा जैसे कि हम 2012 में हैं और ये एहसास मेरे लिए काफी बेहतरीन है| आगे सुनील ने कहा कि इससे बेहतर जन्मदिन का उपहार नहीं मिल सकता है मुझे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं इस समय अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का पूरा आनंद ले रहा हूँ और टीम की जीत में अहम किरदार निभाने की कोशिश कर रहा हूँ|
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार सफ़र था हमारे लिए| हाँ हम उसे जीत के साथ समाप्त नहीं कर पाए लेकिन टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| हाँ अगर इस मुकाबले में हमारे पास कुछ और रन्स होते तो शायद हम खुद को और मौका दे सकते थे| हमने बल्लेबाज़ी में काफी अच्छा काम किया है| इस पूरे सीज़न मुझे काफी कुछ सीखने को मिला| भुवि से मुझे काफी मदद मिली| टीम में काफी युवा प्रतिभा है जो आगे चलकर अच्छा नाम कमाएंगे|
ऑरेंज कैप का पुरस्कार विराट कोहली (741 रन) को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया है|
पर्पल कैप का पुरस्कार हर्षल पटेल (24 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| 
कैच ऑफ़ द सीज़न का पुरस्कार रमनदीप सिंह को दिया गया| उन्होंने मार्कस स्टोइनिस का एक शानदार कैच पकड़ा था| 
एमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार नितीश कुमार रेड्डी को दिया गया है|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिचेल स्टार्क को दिया गया| उन्होंने बात करते हुए कहा कि कोलकाता के लिए ये एक शानदार सफ़र रहा है| सबने इसके लिए काफी मेहनत की थी जिसका फल मिला है| इस सीज़न की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं हुई थी लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था| फाइनल मुकाबले में पहले गेंदबाजी करना अच्छी बात थी| विकेट कैसा खेलेगी उसका अंदाजा नहीं था| मैंने अपनी प्रतिभा के साथ गेंदबाजी की जिसका इनाम मुझे मिला है| मैं इस लीग में काफी लम्बे समय से खेल रहा| मुझे काफी अनुभव है जिसका फायदा टीम को भी मिला है| 
एक इंटरव्यू के दौरान बात करने आए वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने ट्रॉफी को अपने नाम किया है| आगे चक्रवर्ती ने बोला कि इस लीग में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलना और प्रदर्शन करना मेरे लिए बड़ी बात है| इसी बीच वेंकटेश अय्यर ने बोला कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही थी लेकिन साथ में दर्शकों ने जिस तरह से हमें सपोर्ट किया वो काबिले तारीफ बात है|
एक इंटरव्यू के दौरान बात करने आए विनिंग टीम के खिलाड़ी हर्षित राणा ने बताया कि मैं बता नहीं सकता की कितनी ख़ुशी महसूस हो रही है| आगे रिंकू सिंह ने कहा कि हमारा ये सपना पूरा हो गया है मैं 7 वर्षो से इस टीम के साथ हूँ और आज मैं ट्रॉफी अपने हाथों में लूँगा| आगे नितीश राणा ने बोला कि मुझे जब पता लगा कि गौतम सर हमारी टीम के साथ जोड़ गए हैं तो मैं काफी ख़ुश हो गया था और मैंने उन्हें संदेश भी भेजा था| तब उन्होंने मुझे कहा था कि ये तुम्हारीं ख़ुशी तब अच्छी लगेगी जब हम ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे| तो आज वो दिन आ गया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीं सही समय पर स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी का फॉर्म पकड़ा और अपनी टीम को गेंदबाजी से काफी ऊपर लाया| आज के इस मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से सबसे अधिक 24 रन्स आये जबकि उनके अलावा एडन मार्करम 20 और हेनरिक क्लासेन ने 16 रनों की पारी खेली| कमिंस की पारी की बदौलत ऑरेंज आर्मी टीम ने बोर्ड पर 113 रन लगाए जिसके जवाब में सुनील नरेन (6) आज सस्ते में वापिस लौट गए| उसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (39) और वेंकटेश अय्यर (52) ने मिलकर पारी को सम्भाला और हैदराबाद के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए 91 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को लक्ष्य के बेहद पास ले आये| जीत से महज़ 12 रन दूर थी कोलकाता तब गुरबाज का विकेट गिरा| ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर इसके बाद टीम को जीत दिलाने मैदान पर आए और दो अय्यरों की जोड़ी ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
हेनरिक क्लासेन ये बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए निरंतर प्रदर्शन करता रहा लेकिन ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा नाम तूफ़ान आता और जाता रहा| जबकि कोलकाता के लिए पूरी टीम ने मिलकर शानदार खेल दिखाया और ट्रॉफी को अपने पाले में कर लिया| वहीँ इस अहम मुकाबले में आज टॉस जीतकर इस विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ऑरेंज आर्मी का सही था लेकिन उनके बड़े स्कोर वाले इरादे को मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा की स्विंग गेंदबाजी ने तार-तार कर दिया| पिछले कुछ मुकाबले से फ्लॉप चल रहे हेड आज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और वैभव की लहराती गेंद का शिकार बने जबकि खतरनाक अभिषेक को मिचेल स्टार्क की मैजिक डेलिवरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया|
इस सीज़न ऑरेंज आर्मी पर हर बार भारी पड़ी थे कोलकाता के नाइट्स और उसी सिलसिले को यहाँ पर बरकरार रखा है| इस फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम महज़ 113 रन ही बना पाई थी जिसका पीछा करते हुए महज़ 10.3 ओवरों में कोलकाता ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है| एक तरफ़ा सा हो गया ये फ़ाइनल मुकाबला जहाँ हर तरफ कोलकाता के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ ही छाए रहे| टॉस आज भले ही हैदराबाद ने जीता हो लेकिन मुकाबला और दिल कोलकाता जीतकर ले गई| इस पूरे सीज़न हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम को धराशाई किया था लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से उनके बल्लेबाज़ शांत पड़ गए जो उनकी इस हालत का कारण बना है|
कोलकाता बनी इंडियन टी20 लीग साल 2024 की विजेता!! तीसरी बार इस ट्रॉफी पर इस टीम ने अपना कब्ज़ा जमाया है| पूरे दस साल बाद इस टीम के हाथ लगी है ये चमचमाती हुई ट्रॉफी| साल 2012, फिर साल 2014 और अब साल 2024 में तीसरी बार कोलकाता के खैमे में ये ट्रॉफी गई है| गौतम गंभीर खुश, शाहरुख़ खान खुश और खुश हैं सारा फैन जगत| इस पूरे सीज़न इस टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और उसका फल यहाँ फाइनल में आकर मिला है| 70 लीग स्टेज मुकाबले, 2 क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर यानी कुल 73 मुकाबलों बाद हमें इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न का चैंपियन मिल गया है| जी हाँ दोस्तों, इंडियन टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है|
ओवर की समाप्ति 10.3 : 114/2
3 रन
  • 110.1
  • 110.2
  • 110.3
व. अय्यर
52 (26)
श. अय्यर
6 (3)
श. अहमद
2.3-0-22-1
10.3
1
शाहबाज अहमद To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! इसी के साथ कोलकाता ने हैदराबाद टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऐसे में कोलकाता ने इंडियन टी20 लीग के 17वें संस्करण को अपने नाम करते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद पहले पैड्स को लगी उसके बाद कीपर के ऊपर से होती हुई शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| इसी बीच कोलकाता की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
10.2
1
शाहबाज अहमद To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| कोलकाता अब जीत से बस 1 रन दूर है|
10.1
1
शाहबाज अहमद To वेंकटेश अय्यर
कैच ड्रॉप!! वेंकटेश अय्यर को मिला जीवनदान!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| हवा में गई गेंद और फील्डर भागकर आगे की तरफ आए और सामने की तरफ डाईव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद उनकी उँगलियों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 10 : 111/2
5 रन
  • 29.1
  • 09.2
  • 09.3
  • 19.4
  • 19.5
  • 19.6
व. अय्यर
50 (24)
श. अय्यर
5 (2)
ए. मार्करम
1-0-5-0
9.6
1
एडन मार्करम To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने फ़ाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.5
1
एडन मार्करम To श्रेयस अय्यर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.4
1
एडन मार्करम To वेंकटेश अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
9.3
0
एडन मार्करम To वेंकटेश अय्यर
एक और प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.2
0
एडन मार्करम To वेंकटेश अय्यर
डॉट बॉल!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
9.1
2
एडन मार्करम To वेंकटेश अय्यर
दुग्गी!! इस बार गैप में गेंद को ढकेला और दो रन के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया|
ओवर की समाप्ति 9 : 106/2
13 रन
  • 28.1
  • 1 LB 8.2
  • 08.3
  • 68.4
  • W 8.5
  • 48.6
श. अय्यर
4 (1)
व. अय्यर
46 (19)
श. अहमद
2-0-19-1
8.6
4
शाहबाज अहमद To श्रेयस अय्यर
चौका!!! श्रेयस के बल्ले से पहली गेंद पर बाउंड्री आई है| बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट से चौका बटोरा|
8.5
W
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता टीम को लगता हुआ!! शाहबाज अहमद के हाथ लगी पहली विकेट!! कोलकाता टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| तकनीकी खराबी के कारण अल्ट्रा एज उपलब्ध नहीं है इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| ऑफ स्टंप पर जाकर बल्लेबाज़ ने लेग स्टंप को गेंद को स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल पैड्स को लगकर निकल गई| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| ऐसे में बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि फ़िलहाल बॉल ट्रैकिंग की सेवा उपलब्ध नहीं है| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने फील्ड अम्पायर के फैसले के साथ जाना सही समझा और आउट करार दिया| 102/2 कोलकाता, जीत से अब 12 रन दूर|
8.4
6
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
छक्का!! रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
8.3
0
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
8.2
lb
शाहबाज अहमद To वेंकटेश अय्यर
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.1
2
शाहबाज अहमद To वेंकटेश अय्यर
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
ओवर की समाप्ति 8 : 93/1
9 रन
  • 17.1
  • 17.2
  • 07.3
  • 27.4
  • 17.5
  • 47.6
र. गुरबाज
33 (29)
व. अय्यर
44 (17)
ज. उनादकट
1-0-9-0
7.6
4
जयदेव उनादकट To रहमानुल्लाह गुरबाज
चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! कोलकाता को अब जीत के लिए 21 रनों की दरकार है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.5
1
जयदेव उनादकट To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन हासिल किया|
7.4
2
जयदेव उनादकट To वेंकटेश अय्यर
दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
7.3
0
जयदेव उनादकट To वेंकटेश अय्यर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
7.2
1
जयदेव उनादकट To रहमानुल्लाह गुरबाज
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|
7.1
1
जयदेव उनादकट To वेंकटेश अय्यर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 7 : 84/1
12 रन
  • 06.1
  • 4 B 6.2
  • 66.3
  • 16.4
  • 1 LB 6.5
  • 06.6
र. गुरबाज
28 (27)
व. अय्यर
40 (13)
श. अहमद
1-0-7-0
6.6
0
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
6.5
lb
शाहबाज अहमद To वेंकटेश अय्यर
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! इस बार बल्लेबाज़ ने आगे बढ़कर लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच पैड्स को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
6.4
1
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.3
6
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
छक्का!! रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर जा लगी| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद छह रनों का इशारा किया|
6.2
b
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
चौका!! बाई के रूप में मिला चार रन| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्लेबाज़ के साथ-साथ कीपर को भी चकमा देती हुई निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
6.1
0
शाहबाज अहमद To रहमानुल्लाह गुरबाज
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 6 : 72/1
20 रन
  • 45.1
  • 45.2
  • 65.3
  • 45.4
  • 15.5
  • 15.6
र. गुरबाज
21 (22)
व. अय्यर
40 (12)
टी नटराजन
2-0-29-0
5.6
1
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल कर लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
5.5
1
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! इस बार हासिल करते हुए वेंकटेश यहाँ पर!! इसी बीच बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और एक रन ले लिया|
5.4
4
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर अभी भी वहां मौजूद नहीं थे!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के बाँए ओर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
5.3
6
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
छक्का!! वेंकटेश अय्यर ने लगा दिया सिक्स इस बार यहाँ पर!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
5.2
4
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आती हुई!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.1
4
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 5 : 52/1
6 रन
  • 44.1
  • 14.2
  • 14.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
र. गुरबाज
20 (21)
व. अय्यर
21 (7)
प. कमिंस
2-0-18-1
4.6
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
डॉट गेंद के साथ एक अच्छे ओवर की हुई समाप्ति| पहली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद पैट ने अच्छी वापसी की है| इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हो पायेगा| 90 गेंद पर 62 रनों की दरकार|
4.5
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
4.4
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
प्ले एंड मिस!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! पुल शॉट लगाने गए रहमानुल्लाह गुरबाज लेकिन उछाल को परख नहीं पाए| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई गेंद|
4.3
1
पैट कमिंस To वेंकटेश अय्यर
सिंगल से काम चलाया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन की तरफ पंच किया एक रन के लिए|
4.2
1
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
सिंगल! इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हीव कर दिया| मिड टाइम हुआ, डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|
4.1
4
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! शरीर पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ उसे लेकर फाइन लेग की दिशा में घूम गए| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई|
ओवर की समाप्ति 4 : 46/1
9 रन
  • 1 WD 3.1
  • 43.1
  • 03.2
  • 1 WD 3.3
  • 03.3
  • 13.4
  • 13.5
  • 13.6
र. गुरबाज
15 (16)
व. अय्यर
20 (6)
टी नटराजन
1-0-9-0
3.6
1
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद पर फाइन लेग की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 46/1 कोलकाता, लक्ष्य से अब महज़ 68 रन दूर|
3.5
1
टी नटराजन To वेंकटेश अय्यर
सिंगल ही हासिल होगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया|
3.4
1
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया| मिड ऑफ़ पर फील्डर रेड्डी ने अपने दाहिने तरफ डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और गेंदबाजी एंड पर थ्रो किया| विकटों के पास से निकल गई गेंद| इस बीच बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में वापिस लाया है|
3.3
0
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
एक और डॉट गेंद!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
3.3
wd
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
वाइड! डाउन द लेग डाली गई गेंद| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
3.2
0
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
3.1
4
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
आउट साइड एज और चौका! दो फील्डरों के बीच से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रन हासिल हुआ| आउट स्विंगर गेंद पर डिफेंड करने गए जहाँ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से निकल गई गेंद|
3.1
wd
टी नटराजन To रहमानुल्लाह गुरबाज
वाइड के साथ हुई ओवर की शुरुआत!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
ओवर की समाप्ति 3 : 37/1
20 रन
  • 42.1
  • 62.2
  • 62.3
  • 12.4
  • 12.5
  • 22.6
व. अय्यर
19 (5)
र. गुरबाज
9 (11)
भ. कुमार
2-0-25-0
2.6
2
भुवनेश्वर कुमार To वेंकटेश अय्यर
दो रन आसानी से मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की फुल गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 3 के बाद 37/1 कोलकाता|
2.5
1
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
एक और सिंगल यहाँ पर हासिल हुआ है| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
2.4
1
भुवनेश्वर कुमार To वेंकटेश अय्यर
टैप एंड रन!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
2.3
6
भुवनेश्वर कुमार To वेंकटेश अय्यर
बैक टू बैक छक्का!!! दूसरे एंड से वेंकटेश अय्यर का काउंटर अटैक जारी है| ये बल्लेबाज़ पूरे सीज़न इसी अंदाज़ में खेला है| एक और बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आये और सामने की तरफ शॉट खेला| इस बार 93 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद|
2.2
6
भुवनेश्वर कुमार To वेंकटेश अय्यर
छक्का!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ शॉट खेला| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
2.1
4
भुवनेश्वर कुमार To वेंकटेश अय्यर
चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला|
ओवर की समाप्ति 2 : 17/1
12 रन
  • 61.1
  • W 1.2
  • 2 WD 1.3
  • 01.3
  • 01.4
  • 41.5
  • 01.6
र. गुरबाज
8 (10)
व. अय्यर
0 (0)
प. कमिंस
1-0-12-1
1.6
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बाउंसर का इस्तेमाल किया गया| बल्लेबाज़ द्वारा डक किया गया| बाकी का काम कीपर ने किया है|
1.5
4
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
चौका!!! रूम बनाकर खेला गया चिप शॉट!! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| रहमानुल्लाह गुरबाज का काउंटर अटैक दूसरे एंड से जारी है| ये सोच बिलकुल सही है|
1.4
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
एक और बेहतरीन गेंद, जिसको बल्लेबाज़ ने सम्मान दिया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने ख़ुद ही गेंद को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
1.3
0
पैट कमिंस To रहमानुल्लाह गुरबाज
डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
1.3
wd
पैट कमिंस To वेंकटेश अय्यर
वाइड के साथ बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन बॉल हाथ लो लगकर निकल गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| फील्ड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
1.2
W
पैट कमिंस To सुनील नरेन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट शाहबाज अहमद बोल्ड पैट कमिंस| ये लीजिये इधर से भी विकेट गिरने की शुरुआत हो गई है| कप्तान पैट कमिंस ने छक्का खाने के बाद खतरनाक सुनील नरेन का विकेट हासिल कर लिया| वॉबल सीम डेलिवरी थी| इसे लेग साइड पर शॉट लगाने गए| हल्का सा फंसे वहां पर नरेन शॉट लगाने के दौरान| मानो अपने बल्ले को रोक दिया हो| तब तक गेंद बल्ले पर लगकर मिड विकेट की तरफ हवा में गई जहाँ कैच को पूरा किया गया| 11/1 कोलकाता|
1.1
6
पैट कमिंस To सुनील नरेन
छक्का!!! ये लीजिये शुरुआत हो गई है यहाँ पर| सुनील नरेन ने अपना हाथ खोलना शुरू कर दिया है| हार्ड लेंथ गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने कप्तान पैट कमिंस आए हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 5/0
5 रन
  • 00.1
  • 40.2
  • 00.3
  • 1 WD 0.4
  • 00.4
  • 00.5
  • 00.6
र. गुरबाज
4 (6)
स. नरेन
0 (0)
भ. कुमार
1-0-5-0
0.6
0
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
सॉलिड डिफेन्स!! गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ| 5/0 कोलकाता|
0.5
0
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
एक और डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया कीपर की तरफ| रन नहीं हुआ|
0.4
0
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|
0.4
wd
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
वाइड!!! बल्लेबाज़ से काफी दूर| लीव कर दिया उसे| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
0.3
0
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.2
4
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
चौका!! इस रन चेज़ की पहली बाउंड्री गुरबाज के बल्ले से आती हुई| ये गेंद डीप पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
0.1
0
भुवनेश्वर कुमार To रहमानुल्लाह गुरबाज
शार्प आउट स्विंगर!! आगे आकर डिफेंड करने गए और गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
मैच की जानकारी
  • स्थान एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • मौसम साफ़
  • टॉस सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल स्टार्क
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज सुनील नरेन
  • अंपायर नितिन मेनन, जयरमन मदनगोपाल, माइकल गौफ
  • रेफ़री मनु नैयर
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement