Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस, मैच 14 Commentary, Live Updates
कोलकाता vs मुंबई, 2022 - टी-20 Live Commentary
मैच खत्म
मैच 14, महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
, Apr 06, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स
162/5
(16.0)
मुंबई इंडियंस
161/4
(20.0)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकटों से हराया
% Chance to Win
कोलकाता
मुंबई
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचपैट कमिंस56(15)&2/49(4)
तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पैट कमिंस को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं। मुझे खुशी है कि मैंने मुकाबले को जीता दिया| आगे कमिंस ने बोला कि मेरी अब पूरी कोशिश रहेंगी कि अपनी गेंदबाज़ी के साथ साथ ऐसे ही बल्लेबाज़ी से भी टीम के जीत में अहम किरदार निभाए|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही हैं कि हम इस अहम मैच में जीत हासिल कर पाए| आगे अय्यर ने कहा कि जिस तरह से पहले रसेल आउट हो गए उसके बाद मुझे लगा की शायद हम अब इस मैच में पीछे रह गए है लेकिन कमिंस ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ बात हैं|
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि कमिंस से कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह आएंगे और इस तरह खेलेंगे। बहुत सारा श्रेय जाता है उनको। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर और बेहतर होती गई। यह शुरू में रुका हुआ था। कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी। बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, आखिरी 4-5 ओवरों में 70+ हासिल करने के लिए बल्लेबाजी इकाई की ओर से शानदार प्रयास किया गया। हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की। हमारे पास 15वें ओवर तक खेल था लेकिन तब कमिंस शानदार रहे। जब भी आपके पास बोर्ड पर रन होते हैं, तो आप ऊपर रहते हैं, हमने उन्हें 5-डाउन किया था, यह सिर्फ वेंकी या पैट के विकेट की बात थी, उनके पास सुनील थे जो उन्हें स्मैश कर सकते थे। इसे पचाना मुश्किल होगा, जैसा कि आखिरी कुछ ओवरों में गुज़रा। जाते-जाते कहा कि मैं हर समय इस स्थिति में नहीं रहना चाहता|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वेंकटेश अय्यर (50) ने एक छोर पकड़कर खेला लेकिन दूसरे छोर से राणा, बिलिंग्स और रसेल का विकेट काफी जल्दी जल्दी गिर गया और रसेल का विकेट गिरते ही ऐसा लगा कि मुकाबला पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में झुक गया| हम सबने सोचा कि अब ये मुकाबला मुंबई ले जायेगी लेकिन फिर जो हुआ हम सबने नहीं सोचा था, महज़ 14 गेंदों पर 50 रन जड़ते हुए इस लीग का जॉइंट सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ते हुए पैट कमिंस (56) ने सारे जज़्बात बदलकर रख दिए और मुंबई को 5 विकटों की एक शिकस्त झेलने को मिली|
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम की ने रोहित के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया लेकिन उसके बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को मोमेंटम प्रदान किया| इसके बाद स्काई और तिलक ने मिलकर टीम को एक शानदार साझेदारी प्रदान की और टीम को 161 रनों के एक सम्मानजनक टोटल तक पहुँचाया| इसके बाद 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने सधी हुई शुरुआत तो की लेकिन 35 रनों पर अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए|
दाद देनी होगी कप्तान रोहित शर्मा की, जिस प्रकार से उन्होंने अपने गेंदबाजों को चलाया और खतरनाक रसेल के खिलाफ़ जिस गेम प्लान से गेंदबाज़ी की, उसका कोई जवाब नहीं| सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी को मुंबई काफी मिस कर रही थी लेकिन जिस तरह का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन आज इन्होंने एक महत्वपूर्ण समय पर अपनी टीम के लिए किया है उससे ये साबित होता है कि क्यों इन्हें इस टीम की जान कहा जाता है| टॉस जीतने के बाद चेज़ करने का कोलकाता का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर चली गई है|
रसेल द मसल!! सबने सोचा था कि इस मुकाबले में रसेल वो काम करेंगे लेकिन पैट कमिंस ने आज उनकी भूमिका निभाई| ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर रसेल की आत्मा घुस गई थी जिसने मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| मुंबई और कोलकाता के बीच हमेशा से एक कांटे की टक्कर होती है और आज भी कुछ उसी प्रकार का मुकाबला हमें देखने को मिल रहा था| लेकिन कमिंस ने आज एक जादुई पारी खेलते हुए कोलकाता को जीत दिला दी|
ओवर की समाप्ति 16 : 162/5
35 रन
- 615.1
- 415.2
- 615.3
- 615.4
- 3 NB 15.5
- 415.5
- 615.6
प. कमिंस
56 (15)
व. अय्यर
50 (41)
ड. सैम्स
3-0-50-1
15.6
6
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
छक्का!!! इसी के साथ कमिंस ने मुकाबले के एक ही ओवर में समाप्त कर दिया!!! इस ओवर से आए 35 रन!! इसी के साथ कोलकाता ने मुंबई को 24 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया और पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान भी हासिल कर लिया| हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड ऑफ़ के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|
15.5
4
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
चौका!!! इसी के साथ पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| जीत के लिए कोलकाता की टीम को 6 रन चाहिए|
15.5
nb
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
नो बॉल!! यानी अगली गेंद फ्री हिट होगी!! बीमर डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, स्काई द्वारा वहां पर अच्छी फील्डिंग देखने को मिली!!! लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
15.4
6
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
छक्का!!! कमिंस ने मुकाबले को एकतरफ़ा कर दिया यहाँ पर!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 26 गेंदों पर 13 रन चाहिए|
15.3
6
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
सिक्स!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर कमिंस के द्वारा लगाईं गई!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 27 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
15.2
4
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर कमिंस के द्वारा लगाया गया!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड ऑन की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 28 गेंदों पर 25 रन चाहिए|
15.1
6
डैनियल सैम्स To पैट कमिंस
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|
ओवर की समाप्ति 15 : 127/5
12 रन
- 114.1
- 014.2
- 014.3
- 614.4
- 414.5
- 114.6
प. कमिंस
22 (8)
व. अय्यर
50 (41)
ज. बुमराह
3-0-26-0
14.6
1
जसप्रीत बुमराह To पैट कमिंस
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 35 ऋणी की दरकार|
14.5
4
जसप्रीत बुमराह To पैट कमिंस
चौका!!! वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार गई चार रनों के लिए|
14.4
6
जसप्रीत बुमराह To पैट कमिंस
छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
14.3
0
जसप्रीत बुमराह To पैट कमिंस
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
14.2
0
जसप्रीत बुमराह To पैट कमिंस
जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
14.1
1
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया| ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 115/5 कोलकाता| फ़िलहाल क्रीज़ पर वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| कोलकाता को जीत के लिए 36 गेंदों पर 47 रन चाहिए| ऐसे में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों से विकेट की अहम दरकार होगी...
ओवर की समाप्ति 14 : 115/5
14 रन
- W 13.1
- 113.2
- 213.3
- 113.4
- 613.5
- 413.6
प. कमिंस
11 (3)
व. अय्यर
49 (40)
ट. मिल्स
3-0-38-2
13.6
4
टाइमल मिल्स To पैट कमिंस
चौका! ये गेंद पॉइंट और बैकवार्ड पॉइंट फील्डर के बीच से निकल गई और चौका दे गई| किस्मत भी बल्लेबाज़ का साथ देती हुई यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसपर पैट ने बल्ला लगाया था और गैप हासिल हो गया| 36 गेंदों पर 47 रनों की दरकार|
13.5
6
टाइमल मिल्स To पैट कमिंस
छक्का! कमिंस ने आते ही अपने हाथ खोले| बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
13.4
1
टाइमल मिल्स To वेंकटेश अय्यर
एक बार फिर से बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई, लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर फील्डर मौजूद नहीं थे, एक रन मिल गया|
13.3
2
टाइमल मिल्स To वेंकटेश अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई, फील्डर वहां भाकर आए 2 रन मिल गया|
13.2
1
टाइमल मिल्स To पैट कमिंस
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
पैट कमिंस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1
W
टाइमल मिल्स To आंद्रे रसेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट डेवाल्ड ब्रेविस बोल्ड टाइमल मिल्स| सबसे बड़ा विकेट या कहें जीत का टिकट!! मिल्स ने एक बार फिर से टीम को वो विकेट दिलाई जिससे जीत नज़दीक आ सकती है| प्लान के अनुसार रसेल के खिलाफ हुई गेंदबाजी और वो काम भी आया| पटकी हुई गेंद से टेस्ट किया, रसेल उसपर पुल मारने गए, गति से चूके, मिस टाइम हुए, बल्ले के उपरी हिस्से पर लगाकर बैकवार्ड पॉइंट पर हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने नीचे आते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| कमाल की गेंदबाजी| कोलकाता अब मुश्किल में पड़ती हुई| 101/5 कोलकाता|
ओवर की समाप्ति 13 : 101/4
12 रन
- 112.1
- 412.2
- 112.3
- 412.4
- 212.5
- 012.6
व. अय्यर
46 (38)
आ. रसेल
11 (4)
ज. बुमराह
2-0-14-0
12.6
0
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
धीमी गति की गेंद से अय्यर को छकाया!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 42 गेंदों पर 61 रनों की दरकार|
12.5
2
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
इस बार गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, गैप था इस वजह से दूसरा भी मिल गया|
12.4
4
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
चौका! आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|
12.3
1
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
इस बार बल्लेबाज़ को क्रैम्प किया, लेग साइड पर जैसे तैसे खेला शॉट, गैप से एक ही रन मिल पाया|
12.2
4
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
चौका! टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर रसेल ने बल्ला चलाया, गति से बीट हुए, टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए|
12.1
1
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
गुड लेंथ गेंद को पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
जस्सी को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है जिसके लिए उन्हें रोककर रखा गया था...
ओवर की समाप्ति 12 : 89/4
8 रन
- 111.1
- 111.2
- 011.3
- W 11.4
- 011.5
- 611.6
आ. रसेल
6 (2)
व. अय्यर
39 (34)
म. अश्विन
3-0-25-2
11.6
6
मुरुगन अश्विन To आंद्रे रसेल
सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, आंद्रे रसेल ने अपना खाता सिक्स लगाकर खोला!! आगे डाली गई गेंद का पूरा फायदा उठाया रसेल ने यहाँ पर, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| 48 गेंदों पर 73 रन चाहिए|
11.5
0
मुरुगन अश्विन To आंद्रे रसेल
ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| बल्लेबाज़ की ओर थ्रो भी किया और कीपर ने उसे पकड़ा, अच्छा क्रिकेट ऑल राउंड देखने को मिला|
आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.4
W
मुरुगन अश्विन To नितीश राणा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट डैनियल सैम्स बोल्ड मुरुगन अश्विन| एक और बड़ा विकेट मुंबई को मिलता हुआ| अश्विन के नाम आज की दूसरी सफलता!! छोटी गेंद और गुगली थी शायद| बल्लेबाज़ से दूर जाती हुई, उसपर पुल शॉट लगाया, टर्न से चकमा खाए और मिस टाइम कर बैठे| हवा में मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से फील्डर ने सीमा रेखा के काफी आगे आते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| मुंबई अब धीरे-धीरे मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई| 83/4 कोलकाता, लक्ष्य से अभी भी 79 रन दूर|
11.3
0
मुरुगन अश्विन To नितीश राणा
अच्छी गुगली डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.2
1
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
क़दमों का इस्तेमाल, गेंदबाज़ों ने बाहर डाली गेंद, ऑफ़ साइड पर खेला, एक ही रन मिल पाया|
11.1
1
मुरुगन अश्विन To नितीश राणा
विकेट लाइन की गेंद को स्वीप करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर की समाप्ति 11 : 81/3
14 रन
- 410.1
- 210.2
- 110.3
- 010.4
- 610.5
- 110.6
न. राणा
7 (4)
व. अय्यर
38 (33)
ट. मिल्स
2-0-24-1
10.6
1
टाइमल मिल्स To नितीश राणा
गति में परिवर्तन!! पुल शॉट लगाया, मिड विकेट की ओर हवा में गई गेंद, फील्डर के आगे की तरफ भागते हुए कैच को पकड़ने का एक भरसक प्रयास लेकिन आगे गिर गई बॉल| बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ वरना एक विकेट यहाँ पर भी गिर सकती थी| चतुराई भरी गेंदबाजी तो की लेकिन विकेट मिलते मिलते रह गई| 81/3 कोलकाता|
10.5
6
टाइमल मिल्स To नितीश राणा
छक्का! बिगी के साथ राणा ने खोला अपना खाता| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट के ऊपर से गेंद को स्लैश कर दिया| टाइमिंग अच्छी हो गई जिसकी वजह से छह रनों के लिए निकल गई गेंद|
10.4
0
टाइमल मिल्स To नितीश राणा
चीकी शॉट खेलने का प्रयास राणा का लेकिन मिल्स की गति और उछाल से चकमा खा गए|
10.3
1
टाइमल मिल्स To वेंकटेश अय्यर
सिंगल, इस गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|
10.2
2
टाइमल मिल्स To वेंकटेश अय्यर
बढ़िया फील्डिंग कवर्स फील्डर द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद की गति को कम किया और चौका जाने से रोका| डीप कवर्स फील्डर ने इसे फील्ड किया, दो ही रन मिले|
10.1
4
टाइमल मिल्स To वेंकटेश अय्यर
फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, खड़े खड़े पंच मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 10 : 67/3
10 रन
- 19.1
- 2 LB 9.2
- 69.3
- 19.4
- W 9.5
- 09.6
न. राणा
0 (1)
व. अय्यर
31 (30)
म. अश्विन
2-0-17-1
9.6
0
मुरुगन अश्विन To नितीश राणा
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति!! आते ही रिवर्स स्वीप शॉट खेला लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर जस्सी ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं| 67/3 कोलकाता| 60 गेंदों पर 95 रनों की दरकार|
नितीश राणा अगले बल्लेबाज़| मुकाबला काफी टाईट होता हुआ...
9.5
W
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स OUT!
आउट!!! कैच आउट!! मुंबई के हाथ लगी अहम सफ़लता!! सैम बिलिंग्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुरुगन अश्विन के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के ऊपर से बड़ा हिट लगाने गए| बल्ले के निचले हिस्से को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से बेसिल थम्पी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा हैं यहाँ पर| 67/3 कोलकाता|
9.4
1
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
9.3
6
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
9.2
lb
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में लिया| जिसके बाद ऑफ साइड के फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जिसके बाद ओवर थ्रो के रूप में भी एक रन आ गया|
9.1
1
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स
पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और मिसफील्ड हुई लेग साइड फील्डर से यहाँ पर, एक रन हो गया|
टाइम आउट का समय हुआ| ढाई मिनट का ब्रेक!! 9 के बाद 57/2 कोलकाता, 66 गेंदों पर 105 रनों की दरकार, बुमराह के तीन ओवर बचे हैं जो इस मुकाबले में निर्णायक होंगे...
ओवर की समाप्ति 9 : 57/2
7 रन
- 08.1
- 08.2
- 68.3
- 18.4
- 08.5
- 08.6
व. अय्यर
24 (27)
स. बिलिंग्स
16 (10)
ब. थम्पी
3-0-15-0
8.6
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.5
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
8.4
1
बेसिल थम्पी To सैम बिलिंग्स
डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
8.3
6
बेसिल थम्पी To सैम बिलिंग्स
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
8.2
0
बेसिल थम्पी To सैम बिलिंग्स
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, रन नहीं हुआ|
8.1
0
बेसिल थम्पी To सैम बिलिंग्स
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
ओवर की समाप्ति 8 : 50/2
9 रन
- 07.1
- 17.2
- 17.3
- 67.4
- 17.5
- 07.6
व. अय्यर
24 (25)
स. बिलिंग्स
9 (6)
म. अश्विन
1-0-9-0
7.6
0
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.5
1
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
7.4
6
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स
छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, आगे आकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए, और गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला छा रन|
7.3
1
मुरुगन अश्विन To वेंकटेश अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल लिया|
7.2
1
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स
पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
7.1
0
मुरुगन अश्विन To सैम बिलिंग्स
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|
ओवर की समाप्ति 7 : 41/2
6 रन
- 06.1
- 16.2
- 06.3
- 16.4
- 46.5
- 06.6
व. अय्यर
23 (23)
स. बिलिंग्स
1 (2)
त. वर्मा
1-0-6-0
6.6
0
तिलक वर्मा To वेंकटेश अय्यर
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
6.5
4
तिलक वर्मा To वेंकटेश अय्यर
शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
6.4
1
तिलक वर्मा To सैम बिलिंग्स
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
6.3
0
तिलक वर्मा To सैम बिलिंग्स
तिलक के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने गए लेकिन बीट हुए सैम!! कोई रन नहीं|
6.2
1
तिलक वर्मा To वेंकटेश अय्यर
आगे आकर गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, गैप से एक ही रन मिल पाया|
6.1
0
तिलक वर्मा To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
अगले बल्लेबाज़ होंगे सैम बिलिंग्स..
इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 35/2 कोलकाता, लक्ष्य से अभी भी 127 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा लेकिन इसी बीच दो बहुमूल्य विकेट भी गंवाया| देखने में लग रहा है कि एक बिलकुल टाईट होने वाला है| कोलकाता को अब अपने मध्यक्रम पर आश्रित रहना होगा जबकि वेंकटेश के ऊपर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी|
ओवर की समाप्ति 6 : 35/2
9 रन
- 05.1
- 45.2
- 05.3
- 45.4
- 15.5
- W 5.6
श. अय्यर
10 (6)
व. अय्यर
18 (19)
ड. सैम्स
2-0-15-1
5.6
W
डैनियल सैम्स To श्रेयस अय्यर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता की टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका!! कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| डैनियल सैम्स के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला| गेंद और बल्ले का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो सका की बॉल स्टैंड तक का सफ़र तय कर पाए| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर गेंद हवा में लेग साइड बाउंड्री की ओर गई जहाँ से तिलक वर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 35/2 कोलकाता|
5.5
1
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
5.4
4
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
5.3
0
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|
5.2
4
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
5.1
0
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
ओवर की समाप्ति 5 : 26/1
10 रन
- W 4.1
- 44.2
- 04.3
- 04.4
- 44.5
- 24.6
श. अय्यर
10 (5)
व. अय्यर
9 (14)
ट. मिल्स
1-0-10-1
4.6
2
टाइमल मिल्स To श्रेयस अय्यर
दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति, पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
4.5
4
टाइमल मिल्स To श्रेयस अय्यर
चौका! ओह!!! हाफ चांस, एक लाजवाब प्रयास ईशान किशन द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन ग्लव्स से लगकर निकल गई गेंद| अगर ये कैच पकड़ा जाता तो कोलकाता की हालात खराब हो जाती| किस्मत ने बल्लेबाज़ का साथ दे दिया| बाउंसर डाली गई लेग साइड पर, अय्यर ने उसे ग्लांस किया, किशन ने अपने बाएँ ओर चिड़िया की तरह छलांग लगाईं ताकि कैच को लपक सके लेकिन गेंद उनके दस्तानों से काफी दूर थी, छलांग लगाने के बाद दस्तानों से टकराई और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
4.4
0
टाइमल मिल्स To श्रेयस अय्यर
गुड लेंथ लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
4.3
0
टाइमल मिल्स To श्रेयस अय्यर
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.2
4
टाइमल मिल्स To श्रेयस अय्यर
चौका!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.1
W
टाइमल मिल्स To अजिंक्य रहाणे OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट डैनियल सैम्स बोल्ड टाइमल मिल्स| इस गेंदबाज़ ने आते ही काम कर दिया, मिल्स अंदर और रहाणे बाहर| दूसरे गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाजी का इनाम मिल्स को मिल गया यहाँ पर| कमाल की कप्तानी और बेहतरीन फील्ड सेटिंग!! जहाँ फील्डर रखा वहीँ गई गेंद| आते ही बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया, पुल लगाया रहाणे ने स्क्वायर लेग की तरफ, मिस टाइम हुए, डीप में फील्डर तैनात जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| 16/1 कोलकाता|
टाईमल मिल्स अब गेंदबाजी के लिए आये हैं..
ओवर की समाप्ति 4 : 16/0
2 रन
- 03.1
- 03.2
- 13.3
- 03.4
- 03.5
- 13.6
अ. रहाणे
7 (10)
व. अय्यर
9 (14)
ज. बुमराह
1-0-2-0
3.6
1
जसप्रीत बुमराह To अजिंक्य रहाणे
सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 4 के बाद 16/0 कोलकाता|
3.5
0
जसप्रीत बुमराह To अजिंक्य रहाणे
एक और अच्छी गेंद और बल्लेबाज़ को ज़रा भी रूम नहीं देते हुए| फंसकर रखा हुआ है दोनों बल्लेबाजों को को यहाँ पर| बड़ा शॉट तो दूर, सिंगल भी नहीं निकालने दे रहे हैं जल्दी|
3.4
0
जसप्रीत बुमराह To अजिंक्य रहाणे
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
3.3
1
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
3.2
0
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
अरे वाह!!! एक और शानदार गेंद!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
3.1
0
जसप्रीत बुमराह To वेंकटेश अय्यर
बूम बूम बुमराह ने आते ही वेंकटेश को छकाया!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 3 : 14/0
5 रन
- 02.1
- 42.2
- 02.3
- 02.4
- 02.5
- 12.6
व. अय्यर
8 (11)
अ. रहाणे
6 (7)
ब. थम्पी
2-0-8-0
2.6
1
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
फुल टॉस गेंद को हलके हाथों से सामने की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा| 3 के बाद 14/0 कोलकाता|
2.5
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
बेहतरीन फील्डिंग ब्रेविस द्वारा!! पॉइंट की दिशा में खेला गया था कड़क शॉट जिसे फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर रोका और एक निश्चित चौका बचाया|
2.4
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.3
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
वाओ!!!! अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
2.2
4
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
चौका! चतुराई भरा लैप शॉट!! गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिशा में खेला| फील्डर घेरे के अंदर थे इस वजह से एक आसान सा चौका मिल गया|
2.1
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
ओवर की समाप्ति 2 : 9/0
6 रन
- 11.1
- 11.2
- 21.3
- 01.4
- 11.5
- 11.6
व. अय्यर
3 (5)
अ. रहाणे
6 (7)
ड. सैम्स
1-0-6-0
1.6
1
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लग पायी| अगर लग जाती तो बल्लेबाज़ शायद दिक्कत में आ सकते थे| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को टैप करते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो तो किया लेकिन विकेटों से लगा नहीं| एक रन मिल गया|
1.5
1
डैनियल सैम्स To अजिंक्य रहाणे
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.4
0
डैनियल सैम्स To अजिंक्य रहाणे
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला अम्पायर द्वारा, अंदरूनी किनारा लगकर पैड्स से जा टकराई थी बॉल| इसी वजह से रोहित ने भी रिव्यु नहीं लिया|
1.3
2
डैनियल सैम्स To अजिंक्य रहाणे
दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|
1.2
1
डैनियल सैम्स To वेंकटेश अय्यर
हवा में गेंद!! फाइन लेग फील्डर डेवाल्ड का एक भरसक प्रयास लेकिन गेंद उनसे काफी आगे गिर गई| बाल बाल बच गए वेंकटेश!! पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए थे ठीक तरह से वहां पर| एक रन मिल गया|
1.1
1
डैनियल सैम्स To अजिंक्य रहाणे
सिंगल से शुरुआत, फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
दूसरे छोर से डैनियल सैम्स आये हैं..
ओवर की समाप्ति 1 : 3/0
3 रन
- 00.1
- 10.2
- 10.3
- 10.4
- 00.5
- 00.6
व. अय्यर
1 (3)
अ. रहाणे
2 (3)
ब. थम्पी
1-0-3-0
0.6
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए बल्लेबाज़ लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
0.5
0
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
0.4
1
बेसिल थम्पी To अजिंक्य रहाणे
लीडिंग एज और बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ रहाणे!!! बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई ये गेंद| किस्मत ने रहाणे का साथ दिया| लेग साइड पर खेलना चाहते थे और जल्दी बंद कर बैठे थे बल्ले का मुंह| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
0.3
1
बेसिल थम्पी To वेंकटेश अय्यर
डायरेक्ट हिट स्काई द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर सेफ!! मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेलकर रन भाग खड़े हुए थे| स्काई ने गेंद को फील्ड करते हुए थ्रो कर दिया था लेकिंकोई फायदा नहीं हुआ|
0.2
1
बेसिल थम्पी To अजिंक्य रहाणे
सिंगल के साथ इस रन चेज़ का आगाज़ हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.1
0
बेसिल थम्पी To अजिंक्य रहाणे
पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील लेकिन उछाल ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| अम्पायर ने इसे नकार दिया| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद और रहाणे के पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- अजिंक्य रहाणे
- वेंकटेश अय्यर
- श्रेयस अय्यर
- सैम बिलिंग्स
- नितीश राणा
- आंद्रे रसेल
- पैट कमिंस
- सुनील नरेन
- रसिख दार
- उमेश यादव
- वरुण चक्रवर्ती
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
- मौसम साफ़
- टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकटों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच पैट कमिंस
- अंपायर ब्रुस ऑक्झेनफोर्ड, केएन अनंथापद्मनाभन, उल्हास गान्धे
- रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी