Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 47 Commentary, Live Updates

कोलकाता vs दिल्ली, 2024 - टी-20 Live Commentary

कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 47, ईडन गार्डन्स, कोलकाता , Apr 29, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स
157/3 (16.3)
दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स
153/9 (20.0)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    वरुण चक्रवर्ती
    3/16(4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो मुंबई और लखनऊ के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरुण चक्रवर्ती को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच से गेंद काफी स्पिन हो रही थी लेकिन जैसे ही दूसरी पारी आई तो पिच बदलने लगी| आगे चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मैंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिछले मुकाबले में इतने सारे रन खर्च करने के बाद आज बेहतर करना मुश्किल था|
मैच जीतकर बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि पिछले कुछ मैचों को ध्यान में रखते हुए 200 का स्कोर भी सही था लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी की| आगे अय्यर ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती ने जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं वो टीम के लिए काफी अच्छा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपना बेहतर करने को देख रहे हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि इस पिच पर 150 रनों का स्कोर काफी कम था लेकिन हम आज की गलतियों से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे| आगे पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि 180 से 210 रनों के आसपास का स्कोर कुछ अच्छा होता| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपने गेंदबाजों को डिफेंड करने वाला स्कोर नहीं पाए और मैच को गंवा बैठे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इसी बीच गेंदबाज़ी में पंत ने बदलाव किया और अक्षर पटेल के हाथों में बॉल थमाई जिसके बाद उन्होंने सुनील नरेन (15) की पारी का अंत कर दिया| तभी अपने स्पेल के दूसरे ओवर में आकर अक्षर ने ख़तरनाक दिख रहे फिलिप साल्ट (68) को क्लीन बोल्ड कर दिया| वहीँ रिंकू सिंह (11) भी आज कुछ खास नहीं कर सके और लिजाड विलियम्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे| तभी मैदान पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर (33) ने संभलकर खेलना शुरू कर दिया और उनका पूरा साथ वेंकटेश अय्यर (26) ने अंत तक देते हुए चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की| जिसके दम पर कोलकाता की टीम ने 7 विकटों से जीत अपने नाम कर लिया| इसी बीच दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि लिजाड विलियम्स के हाथ 1 विकेट लगी| वहीँ बाकी किसी गेंदबाज़ को सफ़लता नहीं मिल सकी और दिल्ली की टीम ने मैच को गंवा दिया|
कोलकाता टीम के हाथ लगी इस सीज़न की छठी जीत!! पहले गेंदबाज़ी तो बाद में बल्लेबाज़ी के बेहतरीन नमूना पेश किया श्रेयस अय्यर की सेना ने यहाँ पर!! फिलिप साल्ट के द्वारा खेली गई 68 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत कोलकाता ने दिल्ली की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है| 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई कोलकाता की टीम ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया और पहले ही ओवर में 23 रन बनाकर अपने इरादें को साफ़ कर दिया| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| इसी बीच फिलिप को एक जीवनदान भी प्राप्त हुआ| जिसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका और मिले हुए मौको पर उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया|
ओवर की समाप्ति 16.3 : 157/3
6 रन
  • 016.1
  • 016.2
  • 616.3
व. अय्यर
26 (23)
श. अय्यर
33 (23)
र. दार
2.3-0-30-0
16.3
6
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
छक्का!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने विलिंग शॉट लगाया यहाँ पर!! कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ओवर कवर्स बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| इसी दौरान कोलकाता की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.2
0
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
16.1
0
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर की समाप्ति 16 : 151/3
10 रन
  • 115.1
  • 115.2
  • 115.3
  • 015.4
  • 115.5
  • 615.6
श. अय्यर
33 (23)
व. अय्यर
20 (20)
क. यादव
4-0-34-0
15.6
6
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
छक्का! ओहो!!! ज़बर्दस्त रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की ओर| मैक्सिमम बल्लेबाज़ से आता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
15.5
1
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
15.4
0
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
नॉट आउट!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला और रन लेने क्रीज़ से आगे आए| इसी बीच श्रेयस अय्यर ने रन लेने से मना कर दिया| जिसके बाद फील्डर ने गेंद को उठाया और कीपर की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ की ओर वापिस लौटे और डाईव लगाकर क्रीज़ में अपने बल्ले को ले गए| इसी बीच कीपर के गेंद को स्टंप्स पर लगाया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रन आउट को चेक किया तो पता लगा कि थ्रो लगने से पहले ही बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ में आ गया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
15.3
1
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
15.2
1
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
कैच ड्रॉप!! वेंकटेश अय्यर को 18 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट हवा में खेला| फील्डर लिजाड विलियम्स ने वहां पर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों को लगकर निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
15.1
1
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 141/3
7 रन
  • 414.1
  • 114.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 014.5
  • 014.6
व. अय्यर
18 (17)
श. अय्यर
25 (20)
अ. पटेल
4-0-25-2
14.6
0
अक्षर पटेल To वेंकटेश अय्यर
डॉट गेंद!! लेंथ में होती डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
14.5
0
अक्षर पटेल To वेंकटेश अय्यर
आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को सामने की ओर खेला| अक्षर ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं आ सका|
14.4
1
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
एक और सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन हासिल किया|
14.3
1
अक्षर पटेल To वेंकटेश अय्यर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.2
1
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर श्रेयस ने गेंद को पुश किया और एक रन ले लिया|
14.1
4
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 14 : 134/3
4 रन
  • 013.1
  • 213.2
  • 013.3
  • 113.4
  • 013.5
  • 113.6
श. अय्यर
19 (17)
व. अय्यर
17 (14)
क. यादव
3-0-24-0
13.6
1
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 36 गेंदों पर अब 20 रनों की ज़रुरत है|
13.5
0
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
13.4
1
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.3
0
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
13.2
2
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|
13.1
0
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 13 : 130/3
9 रन
  • 412.1
  • 112.2
  • 212.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 112.6
व. अय्यर
14 (10)
श. अय्यर
18 (15)
र. दार
2-0-24-0
12.6
1
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
12.5
1
रसिख दार To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.4
0
रसिख दार To श्रेयस अय्यर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
12.3
2
रसिख दार To श्रेयस अय्यर
दुग्गी!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले का लीडिंग एज लेकर स्क्वायर लेग की ओर गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
12.2
1
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1
4
रसिख दार To वेंकटेश अय्यर
चौका!! वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद और फील्डर वहां पर गेंद को पकड़ने आए लेकिन उनसे हुई मिसफील्ड और बॉल सीधा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 12 : 121/3
8 रन
  • 111.1
  • 411.2
  • 011.3
  • 011.4
  • 111.5
  • 211.6
श. अय्यर
15 (12)
व. अय्यर
8 (7)
क. यादव
2-0-20-0
11.6
2
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
11.5
1
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.4
0
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई स्लिप फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
11.3
0
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.2
4
कुलदीप यादव To वेंकटेश अय्यर
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
11.1
1
कुलदीप यादव To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 11 : 113/3
9 रन
  • 010.1
  • 410.2
  • 410.3
  • 010.4
  • 010.5
  • 110.6
श. अय्यर
12 (10)
व. अय्यर
3 (3)
अ. पटेल
3-0-18-2
10.6
1
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|
10.5
0
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.4
0
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
10.3
4
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री श्रेयस अय्यर के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
10.2
4
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
चौका!! कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाया| फाइन लेग बाउंड्री के बाहर टप्पा खाकर गई गेंद चार रनों के लिए|
10.1
0
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर की समाप्ति 10 : 104/3
4 रन
  • 09.1
  • W 9.2
  • 09.3
  • 19.4
  • 19.5
  • 29.6
व. अय्यर
3 (3)
श. अय्यर
3 (4)
ल. विलियम्स
3-0-38-1
9.6
2
लिजाड विलियम्स To वेंकटेश अय्यर
दुग्गी!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट दिशा में फ्लिक किया| दो रन का मौका बन गया| कोलकाता को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 50 रनों की ज़रुरत है|
9.5
1
लिजाड विलियम्स To श्रेयस अय्यर
लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर सिंगल हासिल किया|
9.4
1
लिजाड विलियम्स To वेंकटेश अय्यर
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
9.3
0
लिजाड विलियम्स To वेंकटेश अय्यर
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
वेंकटेश अय्यर नए बल्लेबाज़ हैं...
9.2
W
लिजाड विलियम्स To रिंकू सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! तीसरा विकेट यहाँ पर कोलकाता की टीम गंवाती हुई!! रिंकू सिंह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! लिजाड विलियम्स के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल को परख नहीं पाए| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर कुलदीप यादव वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 100/3 कोलकाता|
9.1
0
लिजाड विलियम्स To रिंकू सिंह
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 9 : 100/2
4 रन
  • W 8.1
  • 18.2
  • 18.3
  • 08.4
  • 18.5
  • 18.6
र. सिंह
11 (9)
श. अय्यर
2 (3)
अ. पटेल
2-0-9-2
8.6
1
अक्षर पटेल To रिंकू सिंह
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया| सिंगल मिल गया|
8.5
1
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
8.4
0
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का मौका नहीं बना|
8.3
1
अक्षर पटेल To रिंकू सिंह
इस बार फिर कवर्स बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
8.2
1
अक्षर पटेल To श्रेयस अय्यर
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल हासिल हो गया|
श्रेयस अय्यर नए बल्लेबाज़ हैं...
8.1
W
अक्षर पटेल To फिलिप साल्ट OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! अक्षर पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट!! फिलिप साल्ट 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 96/2 कोलकाता|
ओवर की समाप्ति 8 : 96/1
12 रन
  • 07.1
  • 47.2
  • 07.3
  • 17.4
  • 67.5
  • 17.6
फ. साल्ट
68 (32)
र. सिंह
9 (7)
क. यादव
1-0-12-0
7.6
1
कुलदीप यादव To फिलिप साल्ट
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड की दिशा खेला| एक रन मिल गया|
7.5
6
कुलदीप यादव To फिलिप साल्ट
छक्का! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|
7.4
1
कुलदीप यादव To रिंकू सिंह
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया| सिंगल मिल गया|
7.3
0
कुलदीप यादव To रिंकू सिंह
बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
7.2
4
कुलदीप यादव To रिंकू सिंह
चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
7.1
0
कुलदीप यादव To रिंकू सिंह
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 7 : 84/1
5 रन
  • W 6.1
  • 36.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 06.5
  • 16.6
र. सिंह
4 (3)
फ. साल्ट
61 (30)
अ. पटेल
1-0-5-1
6.6
1
अक्षर पटेल To रिंकू सिंह
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
6.5
0
अक्षर पटेल To रिंकू सिंह
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.4
1
अक्षर पटेल To फिलिप साल्ट
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
6.3
0
अक्षर पटेल To फिलिप साल्ट
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
6.2
3
अक्षर पटेल To रिंकू सिंह
तीन रन!! इसी के साथ रिंकू सिंह ने अपना खाता खोला!! गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट दिशा में गैप में शॉट खेला| जिसके बाद पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरा भी पूरा कर लिया| इसी बीच फील्डर ने ग़लत थ्रो किया और बल्लेबाजों ने इसका फ़ायदा उठाते हुए तीसरा रन भी ले लिया|
रिंकू सिंह नए बल्लेबाज़ हैं...
6.1
W
अक्षर पटेल To सुनील नरेन OUT!
आउट!! कैच आउट!! ब्रेक के बाद दिल्ली टीम को मिली पहली विकेट!! 79 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! सुनील नरेन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अक्षर पटेल को मिली पहली सफ़लता| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 79/1 कोलकाता, जीत के लिए अभी 75 रनों की ज़रुरत है|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! इसी बीच अम्पायर ने टाइम आउट का भी इशारा किया!! 6 ओवर के बाद 79/0 है कोलकाता| ऐसे में जीत के लिए अभी 84 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है| फ़िलहाल क्रीज़ पर कोलकाता टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ फिलिप साल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है| ऐसे में दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को पहली विकेट की तलाश है|
ओवर की समाप्ति 6 : 79/0
18 रन
  • 05.1
  • 45.2
  • 05.3
  • 65.4
  • 45.5
  • 45.6
फ. साल्ट
60 (28)
स. नरेन
15 (9)
ख. अहमद
3-0-28-0
5.6
4
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई!! ये बल्लेबाज़ काफी तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं!! एक बार फिर से गेंद डीप पॉइंट की ओर गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 6 ओवर के बाद 79 बिना किसी नुकसान के कोलकाता, जीत के लिए 84 गेंदों पर 75 रनों की ज़रुरत है|
5.5
4
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
चौका!! एक और बाउंड्री साल्ट के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गैप में शॉट लगाया चार रनों के लिए|
5.4
6
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
छक्का!! इसी के साथ फिलिप साल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! आज एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है साल्ट ने यहाँ पर!! इस बार आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
5.3
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
5.2
4
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट ने लगाया एक और बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
5.1
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 61/0
15 रन
  • 14.1
  • 44.2
  • 44.3
  • 14.4
  • 44.5
  • 14.6
फ. साल्ट
42 (22)
स. नरेन
15 (9)
र. दार
1-0-15-0
4.6
1
रसिख दार To फिलिप साल्ट
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 5 ओवर के बाद 61 बिना किसी नुकसान के कोलकाता, जीत के लिए 90 गेंदों पर 93 रनों की ज़रुरत है|
4.5
4
रसिख दार To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार बल्लेबाज़ ने गुड लेंथ की गेंद को बैक फुट से एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
4.4
1
रसिख दार To सुनील नरेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
4.3
4
रसिख दार To सुनील नरेन
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर सुनील नरेन के बल्ले से आती हुई!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
4.2
4
रसिख दार To सुनील नरेन
चौका!! इसी के साथ कोलकाता टीम का 50 रन पूरा हुआ!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.1
1
रसिख दार To फिलिप साल्ट
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 4 : 46/0
6 रन
  • 03.1
  • 13.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 13.6
फ. साल्ट
36 (19)
स. नरेन
6 (6)
ख. अहमद
2-0-10-0
3.6
1
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर शॉट खेला और एक रन ले लिया|
3.5
4
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए|
3.4
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.3
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
3.2
1
खलील अहमद To सुनील नरेन
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.1
0
खलील अहमद To सुनील नरेन
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक करना सही समझा|
ओवर की समाप्ति 3 : 40/0
13 रन
  • 02.1
  • 12.2
  • 02.3
  • 62.4
  • 62.5
  • 02.6
फ. साल्ट
31 (15)
स. नरेन
5 (4)
ल. विलियम्स
2-0-34-0
2.6
0
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और लाइन से बीट हो गए| इसी बीच बॉल कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं आया| 4 ओवर के बाद 40 बिना किसी नुकसान के कोलकाता|
2.5
6
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर फिलिप साल्ट के बल्ले से आता हुआ!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने इस बार मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
2.4
6
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
छक्का!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
2.3
0
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति से बीट हो गए| इसी बीच बॉल शरीर को जा लगी| रन नहीं हुआ|
2.2
1
लिजाड विलियम्स To सुनील नरेन
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
2.1
0
लिजाड विलियम्स To सुनील नरेन
लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| इसी बीच गेंद की गति से बीट हो गए और बॉल पैरों के बीच से होती हुई कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 2 : 27/0
4 रन
  • 21.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 21.5
  • 01.6
फ. साल्ट
19 (11)
स. नरेन
4 (2)
ख. अहमद
1-0-4-0
1.6
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.5
2
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
1.4
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
1.3
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
डॉट गेंद!!! दिल्ली टीम के द्वारा वाइड बचाने के लिए रिव्यु लिया गया था जो सफ़ल हो गया!! लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| जिसके बाद फील्डिंग  ने लिया वाइड बचाने के लिए रिव्यु| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद थाई पैड्स को लगकर जा रही थी| जिसके बाद बॉल आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
1.2
0
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
1.1
2
खलील अहमद To फिलिप साल्ट
कैच ड्रॉप और दो रन मिल गया!! फिलिप साल्ट को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के स्टीकर के पास लगी और मिड ऑन की तरफ हवा में ऊँची गई| इसी बीच फील्डर लिजाड विलियम्स ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 1 : 23/0
23 रन
  • 40.1
  • 10.2
  • 2 NBLB 0.3
  • 1 WD 0.3
  • 60.3
  • 40.4
  • 1 LB 0.5
  • 40.6
स. नरेन
4 (2)
फ. साल्ट
15 (5)
ल. विलियम्स
1-0-21-0
0.6
4
लिजाड विलियम्स To सुनील नरेन
चौका!! इसी के साथ पहले ओवर की हुई समाप्ति!! इस ओवर में आए कुल 23 रन!! इस बार सुनील नरेन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद सीधा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
0.5
lb
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
0.4
4
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट फिलिप साल्ट के बल्ले से देखने को मिला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर गैप में पंच किया| बॉल गई तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
0.3
6
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
छक्का!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए साल्ट यहाँ पर!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
0.3
wd
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
वाइड!! फ्री हिट अभी भी जारी रहेगा!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.3
nb+lb
लिजाड विलियम्स To सुनील नरेन
नो बॉल!! इसी बीच लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
0.2
1
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के बाँए हाथ में लगकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
0.1
4
लिजाड विलियम्स To फिलिप साल्ट
चौका!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! फिलिप साल्ट ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक शॉट लगाया| गैप में गई गेंद तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
मैच की जानकारी
  • स्थान ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • मौसम साफ़
  • टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती
  • अंपायर नवदीप सिंह, तपन शर्मा, निखिल पटवर्धन
  • रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement