Advertisement
Advertisement

आयरलैंड vs वेस्ट इंडीज, मैच 11 Commentary, Live Updates

आयरलैंड vs वेस्ट इंडीज, 2022 - टी-20 Live Commentary

आयरलैंड vs वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 11, बेलेरीव ओवल, होबार्ट , Oct 21, 2022
आयरलैंड आयरलैंड
150/1 (17.3)
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
146/5 (20.0)
आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 9 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    गैरेथ डेलानी
    3/16(4)
गैरेथ डेलानी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया| तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जो इसी मैदान पर ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात...
इसके बाद जब कप्तान एंड्रू का विकेट गिरा तो लगा कि विंडीज़ कम बैक कर पाएगी लेकिन फिर स्टर्लिंग ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया और फिर टकर (45) के साथ मिलकर विंडीज़ को पूरी तरह से गेम से बाहर कर दिया| ओबेड मैक्कॉय भले ही आज किफायती रहे लेकिन उनके अलावा और कोई गेंदबाज़ वेस्टइंडीज़ की तरफ से इस मुकाबले पर अपना असर नहीं छोड़ पाया| इस ग्रुप से आयरलैंड तो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर गई अब देखना ये है कि ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड में से कौनसी टीम उनके साथ आगे की तरफ जाती है|
आज के दिन सिर्फ टॉस ही विंडीज़ टीम के पक्ष में गया उसके अलावा आज कुछ भी उनके लिए जाता हुआ नहीं दिखा| एक गेंद पर बल्लेबाज़ आउट भी किया तो वो नो बॉल हो गई| गेंदबाजी में पिछले मैच के हीरो अल्जारी जोसफ भी आज असरदार साबित नहीं हो सके| ब्रैंडन किंग का शानदार अर्धशतक भी व्यर्थ हो गया| टॉस जीतकर पहले बलेल्बाज़ी करते हुए किंग के अर्धशतक की बदौलत विंडीज़ टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए बोर्ड पर 146 रन जड़े| उस वक़्त तक ऐसा लगा कि विंडीज़ टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इसे डिफेंड कर लेगी लेकिन पॉल स्टर्लिंग (66) और कप्तान एंड्रू बालबर्नी (37) अलग ही मूड में इस रन चेज़ के लिए उतरे थे| दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज़ 8 ओवर के भीतर 73 रनों की शानदार शुरुआत दे दी और विंडीज़ को मुक़ाबले में पूरी तरह से बैकफुट से ढकेल दिया|
ओहोहोहो!! क्या दिन रहा आज बालबर्नी और उनकी सेना के लिए| एक और बड़ा अपसेट इस प्रतियोगिता में देखने को मिला| पहले स्कॉटलैंड ने विंडीज़ को पटखनी दी थी और अब आयरलैंड ने उन्हें हराते हुए प्रतियोगिता से बाहर ही कर दिया| पूरन की सेना ने दूसरे मुकाबले में तो शानदार वापसी की थी लेकिन उस मोमेंटम को यहाँ कैरी फॉरवर्ड नहीं कर पाई|
ओह!! दो बार की वर्ल्ड टी20 चैंपियंस वेस्टइंडीज़ इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है| आयरलैंड की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए उन्हें ना केवल 9 विकटों से करारी शिकस्त दी बल्कि खिताब जीतने के इस सपने को भी चकनाचूर कर दिया| दूसरी तरफ इस शानदार जीत के साथ आयरिश टीम सुपर 12 स्टेज के लिए पूरी तरह से क्वालीफाई कर गई है|
17.3
4
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
चौका!!!! इसी के साथ आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ टीम को 9 विकटों से शिकस्त दे दी है और सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर ली है!! बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है आयरलैंड की पूरी टीम ने यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी आयरलैंड की टीम ने मनाया जीत का जश्न|
17.2
1
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डीप पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
17.1
0
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
ओवर की समाप्ति 17 : 145/1
4 रन
  • 116.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 016.4
  • 016.5
  • 116.6
प. स्टर्लिंग
65 (46)
ल. टकर
41 (34)
ज. होल्डर
4-0-23-0
16.6
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल, एक रन मिल गया| आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
16.5
0
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.4
0
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.3
1
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
16.2
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
ऑफ स्टंप्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|
16.1
1
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 141/1
8 रन
  • 415.1
  • 215.2
  • 115.3
  • 015.4
  • 115.5
  • 015.6
प. स्टर्लिंग
63 (42)
ल. टकर
39 (32)
अ. जोसफ
4-0-39-0
15.6
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 6 गेंदों की दरकार|
15.5
1
अल्जारी जोसफ To लॉर्कन टकर
लेग स्तुम्प्पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद मिड विकेट की ओर हवा में गई लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
15.4
0
अल्जारी जोसफ To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
15.3
1
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2
2
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
15.1
4
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
चौका!!! चलाकी दिखाते हुए चलाकी  ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को स्कूप किया, बॉल गई कीपर के ऊपर से फाइन लेग की दिशा में जहाँ कोई फील्डर वहां मौजूद नहीं, बॉल सीधे गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| आयरलैंड की टीम अब जीत से 10 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 15 : 133/1
8 रन
  • 014.1
  • 014.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 614.5
  • 014.6
ल. टकर
38 (30)
प. स्टर्लिंग
56 (38)
ओ. मैक्कॉय
3-0-22-0
14.6
0
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.5
6
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
छक्का!!! टकर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट यहाँ पर!!! आगे आकार गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए अब 14 रन चाहिए|
14.4
1
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन ले लिया|
14.3
1
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.2
0
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
14.1
0
ओबेड मैक्कॉय To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर की समाप्ति 14 : 125/1
10 रन
  • 113.1
  • 013.2
  • 013.3
  • 613.4
  • 213.5
  • 113.6
ल. टकर
31 (25)
प. स्टर्लिंग
55 (37)
अ. हुसैन
4-0-38-1
13.6
1
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
13.5
2
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से दो रन मिले|
13.4
6
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
छक्का!!! टकर ने कहा मुझसे टक्कर मत लेना!! शानदार शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ लगाते हुए!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा| छह रनों के लिए|
13.3
0
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
13.2
0
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.1
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 13 : 115/1
5 रन
  • 012.1
  • 112.2
  • 212.3
  • 212.4
  • 012.5
  • 012.6
ल. टकर
22 (20)
प. स्टर्लिंग
54 (36)
ज. होल्डर
3-0-19-0
12.6
0
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
12.5
0
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
12.4
2
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
12.3
2
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने गैप में खेलकर 2 रन निकाला|
12.2
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1
0
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
ओवर की समाप्ति 12 : 110/1
9 रन
  • 111.1
  • 411.2
  • 111.3
  • 1 NB 11.4
  • 111.4
  • 111.5
  • 011.6
ल. टकर
18 (16)
प. स्टर्लिंग
53 (34)
ओ. स्मिथ
2-0-23-0
11.6
0
ओडीयन स्मिथ To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.5
1
ओडीयन स्मिथ To पॉल स्टर्लिंग
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
11.4
1
ओडीयन स्मिथ To लॉर्कन टकर
फ्री हिट बॉल का ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़ यहाँ पर!!स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
11.4
nb
ओडीयन स्मिथ To लॉर्कन टकर
ओह!!! ये क्या विकेट तो गिरा लेकिन थर्ड अम्पायर्स ने चेक करने के बाद बताया कि ये नो बॉल थी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| भाग्यशाली रहे यहाँ पर बल्लेबाज़ जिनको एक बार फिर से मौका मिला बल्लेबाज़ी करने का यहाँ पर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| अतिरिक्त उछाल के साथ गेंद बल्ले के स्टिकर को लगकर हलकी सी हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने भागकर कैच पकड़ा| अम्पायर ने बल्लेबाज़ को रोका और नो बॉल चेक किया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंदबाज़ का पैड्स लाइन पर था जिसके कारण नो बॉल दिया गया|
11.3
1
ओडीयन स्मिथ To पॉल स्टर्लिंग
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
11.2
4
ओडीयन स्मिथ To पॉल स्टर्लिंग
चौका! चीकी शॉट!! इसी के साथ पॉल स्टर्लिंग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई|
11.1
1
ओडीयन स्मिथ To लॉर्कन टकर
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 11 : 101/1
11 रन
  • 110.1
  • 010.2
  • 610.3
  • 110.4
  • 310.5
  • 010.6
प. स्टर्लिंग
47 (31)
ल. टकर
16 (12)
अ. जोसफ
3-0-31-0
10.6
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.5
3
अल्जारी जोसफ To लॉर्कन टकर
तीन रन!!! इसी के साथ आयरलैंड की टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन पूरा किया|
10.4
1
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.3
6
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
10.2
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
10.1
1
अल्जारी जोसफ To लॉर्कन टकर
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 10 ओवर के बाद 90/1 आयरलैंड, जीत के लिए 60 गेंदों पर 57 रनों की दरकार है| ऐसे में वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन को कुछ अलग रणनिति बनानी होगी और मुकाबले में वापसी करने के लिए विकटों को हासिल करना होगा...
ओवर की समाप्ति 10 : 90/1
6 रन
  • 19.1
  • 19.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 19.5
  • 19.6
ल. टकर
12 (10)
प. स्टर्लिंग
40 (27)
अ. हुसैन
3-0-28-1
9.6
1
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 10 के बाद 90/0 आयरलैंड| 60 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|
9.5
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
पैड्स पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा और एक रन बटोर लिया|
9.4
1
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
9.3
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
इस बार हलके हाथों से खेला गया और सिंगल मिल गया| पुश किया गेंद को लेग साइड पर|
9.2
1
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
सिंगल!! रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला इस गेंद को जहाँ से एक रन का ही मौका बन गया|
9.1
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
बैकफुट पंच कवर्स की दिशा में खेला गया जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 9 : 84/1
6 रन
  • 08.1
  • 18.2
  • 18.3
  • 28.4
  • 18.5
  • 18.6
प. स्टर्लिंग
37 (24)
ल. टकर
9 (7)
ज. होल्डर
2-0-14-0
8.6
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|
8.5
1
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
एक और बार खेला गया ज़मीनी पुल शॉट जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
8.4
2
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
8.3
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
लो फुल टॉस गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए एक रन बटोर लिया|
8.2
1
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
पटकी हुई गेंद पर खेला गया ज़मीनी पुल शॉट| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
8.1
0
जेसन होल्डर To लॉर्कन टकर
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
ओवर की समाप्ति 8 : 78/1
6 रन
  • 17.1
  • 07.2
  • W 7.3
  • 07.4
  • 47.5
  • 17.6
ल. टकर
5 (3)
प. स्टर्लिंग
35 (22)
अ. हुसैन
2-0-22-1
7.6
1
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
7.5
4
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
चौका!!! लॉर्कन टकर ने इसी के साथ अपना खाता खोला!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
7.4
0
अकील हुसैन To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
लॉर्कन टकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
7.3
W
अकील हुसैन To एंड्रयू बालबर्नी OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट काईल मेयर्स बोल्ड अकील हुसैन| 73 रनों की शानदार साझेदारी का हुआ अंत| अकील ने अपनी टीम को दिलाया वो ब्रेक थ्रू जिसका विंडीज़ को काफी देर से इंतज़ार था| क्या अब यहाँ से मुकाबला उनकी तरफ मुड़ेगा? 37 रन बनाकर बालबर्नी लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर एक छोटी गेंद थी| कट करने गए उसे पॉइंट की तरफ| हवा में मार बैठे| नीचे नहीं रख पाए और पॉइंट फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाते हुए एक बढ़िया कैच लपक लिया| 73/1 आयरलैंड, लक्ष्य से 74 रन दूर|
7.2
0
अकील हुसैन To एंड्रयू बालबर्नी
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.1
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल, कवर्स की तरफ खेला गया बैकफुट पंच जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 7 : 72/0
8 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 46.3
  • 06.4
  • 16.5
  • 16.6
प. स्टर्लिंग
34 (21)
ए. बालबर्नी
37 (21)
ज. होल्डर
1-0-8-0
6.6
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल!! 8 रन इस ओवर से आया| पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया| टप्पा खाकर फील्डर तक गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 72/0 आयरलैंड, 78 गेंदों पर 75 रनों की दरकार|
6.5
1
जेसन होल्डर To एंड्रयू बालबर्नी
चतुराई भरा सिंगल| बल्लेबाज़ ने धीमी गति की इस गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.4
0
जेसन होल्डर To एंड्रयू बालबर्नी
फुल बॉल!! मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ|
6.3
4
जेसन होल्डर To एंड्रयू बालबर्नी
चौका!! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|
6.2
1
जेसन होल्डर To पॉल स्टर्लिंग
इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल कर लिया|
6.1
1
जेसन होल्डर To एंड्रयू बालबर्नी
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| सीधे बल्ले से पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
जेसन होल्डर को आक्रमण पर लाया गया है...
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 64 बिना किसी नुकसान के आयरलैंड, जीत के लिए 84 गेंदों पर 83 रनों की दरकार| फ़िलहाल क्रीज़ पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन को होगी पहली विकेट की तलाश...
ओवर की समाप्ति 6 : 64/0
10 रन
  • 05.1
  • 45.2
  • 45.3
  • 05.4
  • 15.5
  • 15.6
ए. बालबर्नी
31 (17)
प. स्टर्लिंग
32 (19)
अ. जोसफ
2-0-20-0
5.6
1
अल्जारी जोसफ To एंड्रयू बालबर्नी
बेहतरीन कवर्स ड्राइव लेकिन फील्डर से मिस फील्ड हुई जिसकी वजह से एक रन मिल गया| 6 के बाद 64/0 आयरलैंड|
5.5
1
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
समझदारी भरा सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.4
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
5.3
4
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
चौका! ओह!! वाट अ शॉट!! स्टैंड एंड डेलिवर!! ऑन द राइज ही खेला एक बढ़िया स्क्वायर ड्राइव!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव किया और बाउंड्री हासिल की| जिस तरह की स्टार्ट आयरलैंड को चाहिए थी वो यहाँ पर मिलता हुआ| विंडीज़ अब दबाव में होगी|
5.2
4
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
टॉप एज और चौका! गेंदबाज़ की गति के कारण ये गेंद फील्डर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई| अकील का एक भरसक प्रयास था लेकिन बॉल को अंदर रख नहीं पाए और चौका दे बैठे|
5.1
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 5 : 54/0
9 रन
  • 14.1
  • 64.2
  • 04.3
  • 24.4
  • 04.5
  • 04.6
ए. बालबर्नी
30 (16)
प. स्टर्लिंग
23 (14)
ओ. मैक्कॉय
2-0-14-0
4.6
0
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
छक्का खाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दिखे मैक्कॉय| बल्लेबाज़ को रन बनाने नहीं दिया| क्या यहाँ से आयरलैंड के बल्लेबाजों पर ब्रेक लगा पाएगी विंडीज़ टीम?
4.5
0
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
4.4
2
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|
4.3
0
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
4.2
6
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
छक्का! ओह!! क्या टाइमिंग है!! ये गेंद तो फ्लैट चली गई सीमा रेखा के पार| हालांकि बल्लेबाज़ का पिछला पैर थोड़ा सा स्लिप भी हुआ था लेकिन शॉट अच्छा लग गया|  काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
4.1
1
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 4 : 45/0
14 रन
  • 43.1
  • 63.2
  • 43.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
ए. बालबर्नी
22 (11)
प. स्टर्लिंग
22 (13)
ओ. स्मिथ
1-0-14-0
3.6
0
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
3.5
0
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
लो फुल टॉस गेंद!! सामने की तरफ खेला| रन लेने भागे, फील्डर वाहन तैनात जिन्होंने गेंद को उठाकर थ्रो किया| पॉल ने एंड्रयू को वापिस भेजा जहाँ उन्होंने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ के अंदर पहुंचाया| थ्रो भी विकटों से काफी दूर रहा| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
3.4
0
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
3.3
4
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
एक और चौका! अब दबाव पूरी तरह से स्मिथ और विंडीज़ टीम पर होगा| बाहर की गेंद पर अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| मुश्किल में फंसती हुई विंडीज़ टीम|
3.2
6
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
छक्का! 73 मीटर लम्बा!! बोलर की गति का इस्तेमाल किया और गेंद को बड़ी आसानी से स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने में कामयाब हुए| मोमेंटम पूरी तरह से आयरलैंड की तरफ जाता हुआ|
3.1
4
ओडीयन स्मिथ To एंड्रयू बालबर्नी
चौका! खराब शुरुआत गेंदबाज़ के द्वारा| डाउन द लेग साइड पर डाली गई गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
ओडियन स्मिथ अब गेंदबाजी के लिए आये हैं...
ओवर की समाप्ति 3 : 31/0
10 रन
  • 12.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 1 WD 2.4
  • 02.4
  • 62.5
  • 22.6
प. स्टर्लिंग
22 (13)
ए. बालबर्नी
8 (5)
अ. जोसफ
1-0-10-0
2.6
2
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया| 3 के बाद 31/0 आयरलैंड| काफी ते गति से पॉवर प्ले के अंदर रन्स बनाते हुए| करो या मरो का मुकाबला, दोनों ही टीम दबाव में होगी|
2.5
6
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
छक्का! ये आसान शॉट नहीं है| अल्जारी को मिड विकेट की तरफ इस तरह का शॉट लगाना मामूली बात नहीं है| वैसे ये तो इस दिग्गज बल्लेबाज़ की क्लास भी है|
2.4
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
आगे की गेंद पर तेज़ी से शॉट खेला गया लेकिन सीधा बोलर की तरफ| उसे रोक दिया गया, कोई रन नहीं हुआ|
2.4
wd
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
2.3
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
बड़े शॉट के लिए गए लेकिन बॉल की लाइन और उछाल से बीट हुए| गेंद सीधा जाकर उनके शरीर से टकरा गई| दर्द में नज़र आते हुए पॉल| मैदान पर उनके टीम के साथ खिलाड़ी उनके लिए पानी लाते हुए|
2.2
0
अल्जारी जोसफ To पॉल स्टर्लिंग
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.1
1
अल्जारी जोसफ To एंड्रयू बालबर्नी
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
ओवर की समाप्ति 2 : 21/0
16 रन
  • 21.1
  • 21.2
  • 11.3
  • 61.4
  • 11.5
  • 41.6
प. स्टर्लिंग
14 (8)
ए. बालबर्नी
7 (4)
अ. हुसैन
1-0-16-0
1.6
4
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
चौका! आक्रामक बल्लेबाज़ी आयरलैंड की तरफ से होती हुई| गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| 2 के बाफ 21/0 आयरलैंड|
1.5
1
अकील हुसैन To एंड्रयू बालबर्नी
क्विक सिंगल!! मिड ऑन फील्डर के आगे खेला और एक रन भाग लिया|
1.4
6
अकील हुसैन To एंड्रयू बालबर्नी
छक्का! पहला इस रन चेज़ में आता हुआ| एआरएम बॉल थी जिसे पढ़ते हुए लेग साइड पर स्वीप कर दिया| बढ़िया कनेक्शन के चलते छह रनों के लिए निकल गई ये गेंद|
1.3
1
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
1.2
2
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
इस बार रूम बनाकर गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर खेला| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद| दो रन मिल गया|
1.1
2
अकील हुसैन To पॉल स्टर्लिंग
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाया| फाइन लेग की ओर गई गेंद 2 रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 1 : 5/0
5 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 40.3
  • 10.4
  • 00.5
  • 00.6
ए. बालबर्नी
0 (2)
प. स्टर्लिंग
5 (4)
ओ. मैक्कॉय
1-0-5-0
0.6
0
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
0.5
0
ओबेड मैक्कॉय To एंड्रयू बालबर्नी
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
0.4
1
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
0.3
4
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
चौका!!! इसी के साथ पॉल स्टर्लिंग ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! बाहरी किनारा और बाउंड्री!!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप से निकल गई!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और सेकंड स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|
0.2
0
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.1
0
ओबेड मैक्कॉय To पॉल स्टर्लिंग
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
मैच की जानकारी
  • स्थान बेलेरीव ओवल, होबार्ट
  • मौसम घने बादल छाये है
  • टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 9 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच गैरेथ डेलानी
  • अंपायर अहसान रजा, क्रिस गॅफने, माइकल गौफ
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement