आगामी मैच
Advertisement
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मैच 18 Commentary, Live Updates
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 2024 - टी-20 Live Commentary
मैच समाप्त
मैच 18, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
, Oct 13, 2024
भारत
142/9
(20.0)
ऑस्ट्रेलिया
151/8
(20.0)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराया
% Chance to Win
भारत
ऑस्ट्रेलिया
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचसोफिया मोलिनेक्स0(1)&2/32(4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस प्रतियोगिता के कुछ अहम मैचों के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की मौजूदा कप्तान ताहिला मैकग्राथ ने बताया कि हम जो भी मैच खेलते हैं उसमे जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करते हैं| आगे मैकग्राथ ने कहा कि भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| मुझे अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी बल्लेबाज़ी क्रम में कई बार बदलाव किया है| हालाँकि कभी ये सही तो कभी गलत साबित होता है जो खेल का हिस्सा है|
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा कि इस हार से हम काफी निराश हैं| उनकी तरफ से काफी अच्छा क्रिकेट देखने को मिला| अनुभव उनके पास अधिक है जिसका फायदा उहोंने उठाया| हमारे खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का भरसक प्रयास किया है| हमने परिस्थिति को ठीक तरह से भांपा था और लक्ष्य का सही तरह से पीछा कर रहे थे| हाँ हमसे कुछ गंदी गेंद छूट गई जिसपर हम रन्स नही बना सके| अगर हमें अगला मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा तो अच्छी बात होगी लेकिन जो अच्छा क्रिकेट खेलेगा वो आगे जाएगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सोफिया मोलिनेक्स को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमने यहाँ पर काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन भारतीय टीम ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है| आगे मोलिनेक्स ने कहा कि हमने शांत रहकर खेल को आगे बढ़ाया और अपने प्रदर्शन को अच्छा करने को देखा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मैच को अपने नाम किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
47 रनों पर भारत ने अपना तीन विकेट गंवा दिया था और वहां से उन्हें एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी जो आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (54) और दीप्ति शर्मा (29) के बीच| इस जोड़ी ने 63 रन जोड़ा और खुद को रन चेज़ में वापसी कराई| यहाँ से ऐसा लगा कि भारतीय टीम रन चेज़ में ऊपर निकल जायेगी लेकिन फिर दीप्ति और रिचा के रूप में भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे और फिर से लय टूटती हुई नज़र आई| एक छोर से कप्तान ने शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन अंतिम के ओवर में बड़े शॉट लगाने से चूक गई जिस वजह से टीम को फिनिशिंग लाइन के पार नहीं पहुंचा पाई| अब इस हार के बाद टीम इंडिया को आगे जाने के लिए ग्रुप की बाक़ी टीमों पर आश्रित रहना पड़ेगा|
स्मृति मंधाना (6) एक छोर से समय लेकर खेलती हुई नज़र आई तो दूसरे एंड से शफाली वर्मा ने महज़ 13 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेलते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिए थे| वो अपनी पारी को आगे बढ़ाती उसी दौरान रन रेट को नीचे रखने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठी| स्मृति के बल्ले से आज काफी धीमी पारी आई और वो भी उसे बड़ा नहीं कर पाई| मध्य क्रम में जेमिमा ने 16 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन एक बड़े शॉट के चक्कर में वो भी फील्डर को कैच थमा बैठी|
सलामी बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस (40) ने एक तरफ से एंकर इनिंग्स खेलते हुए पारी को सम्भाले रखा तो दूसरे एंड से ताहिला मैकग्राथ (32), एलिस पेरी (32) लिचफील्ड (15) और सदरलैंड (10) ने तेज़ गति से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए अपने स्कोर को 151 रनों तक पहुंचाया| खुद को इस प्रतियोगिता में बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को 152 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करना था| देखा जाए तो इस रन चेज़ में भारत की शुरुआत अच्छी हुई|
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 9 रनों से शिकस्त दी है| इस हार के बाद टीम इंडिया का अब आगे की तरफ बढ़ने के सपने को एक छोटा सा झटका ज़रूर लगा है लेकिन उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है| टॉस जीतकर आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस धीमी विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो सही साबित हो गया| टीम की तरफ से शुरुआत में बल्लेबाज़ी के दौरान महज़ 17 के स्कोर पर रेणुका सिंह ने दो बड़े झटके दिए| यहाँ से ऐसा लगा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को कम रनों पर रोक सकेगा लेकिन विपक्षी टीम के पास कई ऐसी बल्लेबाज़ थी जो बड़े स्कोर तक अपनी टीम को ले जाने में सक्षम हैं और ऐसा ही हुआ भी|
ओवर की समाप्ति 20 : 142/9
4 रन
- 119.1
- W 19.2
- W 19.3
- 119.4
- 1 WDW 19.5
- W 19.5
- 119.6
र. सिंह
1 (1)
ह. कौर
54 (47)
ऐ. सदरलैंड
4-0-22-2
19.6
1
ऐनाबेल सदरलैंड To रेणुका सिंह
सिंगल!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 9 रनों से जीत लिया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर पुल किया जहाँ से सिंगल का ही मौका बन पाया| जीत का जश्न ऑस्ट्रेलियाई खैमे में देखने को मिल रहा है|
19.5
W
ऐनाबेल सदरलैंड To राधा यादव OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! इस ओवर की ये चौथी विकेट है| ऐनाबेल सदरलैंड के हाथ एक और सफलता लगी है| 1 गेंद पर 11 रन की दरकार है| विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद को लेग साइड पर हीव करने गई थी लेकिन स्विंग और लाइन से चकमा खाई| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा पैड्स को जाकर लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| राधा ने रिव्यु लिया और रिप्ले में ये देखने पर पाया गया कि गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
19.5
W+wd
ऐनाबेल सदरलैंड To श्रेयंका पाटिल OUT!
आउट!!! रन आउट!! वाइड थी गेंद लेकिन बल्लेबाज़ रन आउट भी हो गई हैं!! श्रेयंका पाटिल बिना रन बनाये हुए पवेलियन लौटी| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| जिसको बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में नॉन स्ट्राइकर एंड से हरमनप्रीत रन लेने भागी लेकिन श्रेयंका ने उन्हें आता हुआ नहीं देखा| हालाँकि जब उन्होंने हरमनप्रीत को देखा तो क्रीज़ से आगे भागी लेकिन वापिस क्रीज़ की तरफ लौटने के दौरान उनका पैर क्रीज़ के अंदर नहीं आ सका और लाइन पर ही रह गया| जिसको थर्ड अम्पायर ने काफी देर रिप्ले में चेक करने के बाद देखा और आउट करार दिया| 141/8 भारत|
19.4
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
19.3
W
ऐनाबेल सदरलैंड To अरुंधति रेड्डी OUT!
आउट!! रन आउट!! एक और विकेट का पतन हो गया| हरमनप्रीत को स्ट्राइक पर लाने के लिए अरुंधति ने अपना विकेट गंवा दिया| फुल टॉस गेंद को रूम बनाकर मिड ऑफ़ की तरफ खेला और रन भागी| इस बीच फील्डर तेज़ी से गेंद पर आई और बॉल को फील्ड करते हुए गेंदबाज़ की तरफ फ़ेंक दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थी जिसका फायदा उठाते हुए गेंदबाज़ ने बेल्स उड़ाते हुए रन आउट कर दिया|
अरुंधती रेड्डी नयी बल्लेबाज़, 4 गेंद 13 रनों की दरकार है...
19.2
W
ऐनाबेल सदरलैंड To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में वापसी करती हुई!! पूजा वस्त्राकर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! ऐनाबेल सदरलैंड के हाथ लगी पहली विकेट| फुलटॉस डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की गति से चकमा खा गई और बल्ले को बीट करती हुई गेंद लेग स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलती बनी| 139/6 भारत, जीत के लिए 4 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
19.1
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
एक रन!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
ओवर की समाप्ति 19 : 138/5
14 रन
- 218.1
- 418.2
- 118.3
- 418.4
- 218.5
- 118.6
ह. कौर
52 (45)
प. वस्त्राकर
9 (5)
स. मोलिनेक्स
4-0-32-2
18.6
1
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
18.5
2
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया यहाँ पर!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया| ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 7 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
18.4
4
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
चौका!! भारत को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
18.3
1
सोफिया मोलिनेक्स To पूजा वस्त्राकर
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.2
4
सोफिया मोलिनेक्स To पूजा वस्त्राकर
चौका!! बेहतरीन शॉट पूजा के द्वारा खेला गया यहाँ पर!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
18.1
2
सोफिया मोलिनेक्स To पूजा वस्त्राकर
दुग्गी!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 18 : 124/5
12 रन
- 117.1
- 117.2
- 417.3
- 417.4
- 117.5
- 117.6
प. वस्त्राकर
2 (2)
ह. कौर
45 (42)
ए. गार्डनर
4-0-32-1
17.6
1
एश्ले गार्डनर To पूजा वस्त्राकर
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है|
17.5
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
4
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
4
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
चौका!! कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.2
1
एश्ले गार्डनर To पूजा वस्त्राकर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|
17.1
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 112/5
1 रन
- 016.1
- W 16.2
- 016.3
- 016.4
- 016.5
- 116.6
ह. कौर
35 (38)
प. वस्त्राकर
0 (0)
म. शूट
4-0-25-1
16.6
1
मेगन शूट To हरमनप्रीत कौर
सिंगल के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति| 18 गेंदों पर अब 40 रनों की दरकार है| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
16.5
0
मेगन शूट To हरमनप्रीत कौर
एक और डॉट गेंद| इस बार रूम बनाकर गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारना चाहा लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| हवा में थी गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई| कोई रन नहीं हुआ|
16.4
0
मेगन शूट To हरमनप्रीत कौर
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद पर रूम बनाकर शॉट लगाने गई और बीट हुए| बल्ले को मिस करने के बाद कीपर के पास गई गेंद|
16.3
0
मेगन शूट To हरमनप्रीत कौर
सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया| कोई रन नहीं हुआ|
अगली बल्लेबाज़ पूजा वस्त्राकर हैं...
16.2
W
मेगन शूट To रिचा घोष OUT!
आउट!! रन आउट!! आधी भारतीय टीम अब पवेलियन लौट गई है!! इस बार रिचा धोष 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने भागी| ऐसे में फील्डर फोएबे लिचफील्ड ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गई और फील्ड अम्पायर ने आउट का इशारा किया| 111/5 भारत|
16.1
0
मेगन शूट To रिचा घोष
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 16 : 111/4
12 रन
- 215.1
- 415.2
- 115.3
- 415.4
- W 15.5
- 115.6
र. घोष
1 (1)
ह. कौर
34 (34)
स. मोलिनेक्स
3-0-18-2
15.6
1
सोफिया मोलिनेक्स To रिचा घोष
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को रिचा ने खेलकर 1 रन लिया|
15.5
W
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा बड़ा झटका!! दीप्ती शर्मा 29 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! सोफिया मोलिनेक्स के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे आकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के नीचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़ी फील्डर जॉर्जिया वारहम के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 110/4 भारत|
15.4
4
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
चौका!! दीप्ति शर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
15.3
1
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2
4
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
चौका!! कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
15.1
2
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 99/3
9 रन
- 014.1
- 114.2
- 114.3
- 014.4
- 2 NB 14.5
- 114.5
- 414.6
द. शर्मा
25 (23)
ह. कौर
27 (31)
ज. वारहम
3-0-22-0
14.6
4
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
चौका!!! काफी देर बाद आई बाउंड्री| लेग स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई गेंद| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
14.5
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाई हरमनप्रीत कौर| आगे आकर इस गेंद को हीव करना चाहा लेकिन मिस टाइम कर बैठी| एक ही रन से सहमत होना पड़ेगा|
14.5
nb
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
नो बॉल!! हाई फुल टॉस गेंद थी जिसकी वजह से फ्री हिट मिल गई| बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर पुल शॉट खेला लेकिन डीप में उसे फील्ड किया गया| एक ही रन मिला|
14.4
0
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
डॉट गेंद!! विकेट लाइन की इस गेंद पर स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
14.3
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
एक और सिंगल!!बड़ा शॉट अभी ही नदारद है| भारत को अब बड़े शॉट की सख्त दरकार होगी|
14.2
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| पैड्स पर रखी गई गेंद| फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल कर लिया|
14.1
0
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
लेग स्टम्प लाइन के बाहर की थी गेंद| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए शॉट लगाने गई लेकिन बीट हुई| अम्पायर ने वाइड का इशारा नहीं किया|
ओवर की समाप्ति 14 : 90/3
8 रन
- 113.1
- 113.2
- 113.3
- 113.4
- 013.5
- 413.6
ह. कौर
25 (29)
द. शर्मा
19 (18)
ए. गार्डनर
3-0-20-1
13.6
4
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
चौका!! महत्वपूर्ण बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| इसकी काफी ज़रुरत थी टीम को यहाँ पर| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| 36 गेंदों पर 62 रनों की दरकार है|
13.5
0
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
एक और डॉट गेंद| दबाव अब पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम के ऊपर बनेगा| कौर ने बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाई|
13.4
1
एश्ले गार्डनर To दीप्ति शर्मा
सिंगल ही मिलेगा यहाँ पर| छोटी गेंद, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, गैप से एक रन मिला|
13.3
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
इस बार भी सिंगल से काम चलाया है| बड़ा शॉट लगाना चाह रही है बल्लेबाज़ लेकिन वो अब यहाँ पर आ नहीं रहा है|
13.2
1
एश्ले गार्डनर To दीप्ति शर्मा
सिंगल से यहाँ भी काम चलाना होगा| छोटी लेंथ की गेंद थी| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.1
1
एश्ले गार्डनर To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 82/3
3 रन
- 012.1
- 112.2
- 012.3
- 112.4
- 012.5
- 112.6
ह. कौर
19 (25)
द. शर्मा
17 (16)
ऐ. सदरलैंड
3-0-18-0
12.6
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रूम बनाकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को सामने की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 42 गेंद पर 70 रनों की दरकार है|
12.5
0
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
शानदार फील्डिंग जोर्जिया द्वारा कवर्स पर| अपने बाएँ ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और टीम के लिए कुछ रन्स बचाए|
12.4
1
ऐनाबेल सदरलैंड To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! इस बार ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
12.3
0
ऐनाबेल सदरलैंड To दीप्ति शर्मा
डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| लाइन से चकमा खा गई|
12.2
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
बढ़िया फील्डिंग प्लेरि द्वारा| अपने दाहिने तरफ भागते हुए गेंद को रोका और टीम के लिए तीन रन बचाए| लो फुल टॉस गेंद पर पुल शॉट लगाया गया था| फम्बल देखने को मिला था लेकिन फिर उसे जल्दी से कवर अप भी किया|
12.1
0
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
ऑफ़ स्टम्प लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 12 : 79/3
4 रन
- 111.1
- 111.2
- 111.3
- 011.4
- 011.5
- 111.6
ह. कौर
17 (21)
द. शर्मा
16 (14)
ज. वारहम
2-0-13-0
11.6
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ हरमनप्रीत ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर खेला और गैप से एक रन हासिल किया है|
11.5
0
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
एक और डॉट गेंद!! टाईट लाइन पर हो रही है गेंदबाजी| आगे आकर बल्लेबाज़ कौर ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
11.4
0
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
11.3
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
इस बार सिंगल से ही काम चलाना होगा| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
11.2
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
कैच ड्रॉप!! 15 रनों पर हरमनप्रीत कौर को मिला जीवनदान| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर तेज़ी से आगे भागते हुए फील्डर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हाथों में आकर निकल गई गेंद| भाग्य का साथ बल्लेबाज़ को मिला| स्वीप शॉट इस गेंद पर खेला था जो हवा में सीधा फील्डर की तरफ चला गया था|
11.1
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
हाई फुल टॉस का फायदा नहीं उठा पाई दीप्ति शर्मा| नीचे रखते हुए शॉट खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 11 : 75/3
8 रन
- 110.1
- 110.2
- 410.3
- 110.4
- 110.5
- 010.6
ह. कौर
15 (17)
द. शर्मा
14 (12)
ड. ब्राउन
1-0-8-0
10.6
0
डार्सी ब्राउन To हरमनप्रीत कौर
हार्ड लेंथ डेलिवरी!! पड़कर अंदर की तरफ तेज़ी से आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा| बाकी का काम गेंदबाज़ ने किया| कोई रन नहीं हुआ| 75/3 भारत|
10.5
1
डार्सी ब्राउन To दीप्ति शर्मा
एक और बार छोटी गेंद डाली गई| इसपर दीप्ति के द्वारा पुल शॉट खेला गया| डीप से तेज़ी से आगे आते हुए इसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिला|
10.4
1
डार्सी ब्राउन To हरमनप्रीत कौर
क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे क्रीज़ में ही और आँखों ही आँखों में इशारा किया| तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| चतुराई भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
10.3
4
डार्सी ब्राउन To हरमनप्रीत कौर
चौका!! काफी देर बाद आई बाउंड्री| करारा पुल शॉट कप्तान के द्वारा, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
10.2
1
डार्सी ब्राउन To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! छोटी लेंथ पर डाली गई गेंद| दीप्ति शर्मा ने स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
10.1
1
डार्सी ब्राउन To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप से तेज़ी के साथ फील्डर गेंद पर आई लेकिन सिंगल से नहीं रोक सकी|
ड्रिंक्स ब्रेक इस रन चेज़ में आता हुआ!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 10 ओवर की समाप्ति के बाद 67/3 भारत, लक्ष्य से 85 रन दूर| इस रन चेज़ में ऐसा लगा था कि भारतीय टीम समझदारी के साथ लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ आज कुछ अलग ही प्लान बनाकर मैदान पर आई हैं| मुकाबले में अब यहाँ से काफी कुछ हरमनप्रीत कौर के ऊपर निर्भर करने वाला है| देखते हैं अब आगे क्या होता है|
ओवर की समाप्ति 10 : 67/3
4 रन
- 19.1
- 09.2
- 19.3
- 19.4
- 09.5
- 19.6
ह. कौर
9 (13)
द. शर्मा
12 (10)
स. मोलिनेक्स
2-0-6-1
9.6
1
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
9.5
0
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
9.4
1
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|
9.3
1
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! कीपर चतुराई दिखाते हुए पहले ही लेग साइड पर चली गई थी लेकिन गेंद से दूर रह गई| इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया|
9.2
0
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
प्ले एंड मिस!! लैप शॉट खेलने गई लेकिन टर्न से चकमा खाई| कलाईयों पर लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
9.1
1
सोफिया मोलिनेक्स To दीप्ति शर्मा
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ दीप्ति शर्मा ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आई लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाई|
ओवर की समाप्ति 9 : 63/3
6 रन
- 18.1
- 18.2
- 18.3
- 18.4
- 18.5
- 18.6
द. शर्मा
10 (8)
ह. कौर
7 (9)
ऐ. सदरलैंड
2-0-15-0
8.6
1
ऐनाबेल सदरलैंड To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर मौजूद खिलाड़ी के द्वारा देखने को मिली है यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ हवा में कट शॉट लगाया| ऐसे में वहां खाड़ी फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया और कैच पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद उनकी उँगलियों में लगकर ज़मीन पर गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन ले लिया|
8.5
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
8.4
1
ऐनाबेल सदरलैंड To दीप्ति शर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
8.3
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर ने लैप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की तरफ से सिंगल हासिल किया है|
8.2
1
ऐनाबेल सदरलैंड To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
8.1
1
ऐनाबेल सदरलैंड To हरमनप्रीत कौर
लैप शॉट फाइन लेग की तरफ खेला और डीप से एक रन हासिल किया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को लेग साइड पर खेल दिया था|
ओवर की समाप्ति 8 : 57/3
9 रन
- 17.1
- 17.2
- 07.3
- 47.4
- 17.5
- 1 WD 7.6
- 17.6
ह. कौर
4 (6)
द. शर्मा
7 (5)
ज. वारहम
1-0-9-0
7.6
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
नॉट आउट!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया और रन लेने भागी| ऐसे में फील्डर ने बॉल को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स पर जा लगी| ऐसे में बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ में डाईव लगाकर पहुँचाया| कीपर ने की रन आउट की अपील| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ का बल्ला थ्रो लगने से पहले क्रीज़ में आ गया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
7.6
wd
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.5
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
दीप्ति ने अपने बल्ले का मुंह बंद करते हुए फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल हासिल कर लिया है|
7.4
4
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
चौका!! दीप्ति शर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई चार रनों के लिए|
7.3
0
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
7.2
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद| सीधा बल्ला दिखाते हुए उसे सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|
7.1
1
जॉर्जिया वारहम To दीप्ति शर्मा
सिंगल!! फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| डीप में फील्डर ने उसे फील्ड किया जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|
ओवर की समाप्ति 7 : 48/3
7 रन
- 06.1
- 46.2
- 16.3
- 16.4
- W 6.5
- 16.6
द. शर्मा
1 (1)
ह. कौर
2 (4)
म. शूट
3-0-24-1
6.6
1
मेगन शूट To दीप्ति शर्मा
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| दीप्ति ने पहली ही गेंद पर अपना खाता खोला है| लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल किया है| 48/3 भारत|
दीप्ति शर्मा नयी बल्लेबाज़ के रूप में आई हैं|
6.5
W
मेगन शूट To जेमिमा रॉड्रिग्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ एक और बड़ा झटका!! मेगन शूट के हाथ लगी पहली विकेट!! जेमिमा रॉड्रिग्स 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर एश्ले गार्डनर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 47/3 भारत|
6.4
1
मेगन शूट To हरमनप्रीत कौर
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलकर एक रन निकाला|
6.3
1
मेगन शूट To जेमिमा रॉड्रिग्स
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.2
4
मेगन शूट To जेमिमा रॉड्रिग्स
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.1
0
मेगन शूट To जेमिमा रॉड्रिग्स
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलने का प्रयास किया| रन नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 6 : 41/2
2 रन
- W 5.1
- 05.2
- 15.3
- 05.4
- 15.5
- 05.6
ह. कौर
1 (3)
ज. रॉड्रिग्स
11 (8)
स. मोलिनेक्स
1-0-2-1
5.6
0
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.5
1
सोफिया मोलिनेक्स To जेमिमा रॉड्रिग्स
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
5.4
0
सोफिया मोलिनेक्स To जेमिमा रॉड्रिग्स
फ्रंट फुट पर जाकर जेमिमा ने गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
5.3
1
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
क्विक सिंगल!! ऑन साइड पर पुश किया गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया|
5.2
0
सोफिया मोलिनेक्स To हरमनप्रीत कौर
कवर ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाई| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
अगली बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर हैं...
5.1
W
सोफिया मोलिनेक्स To स्मृति मंधाना OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! भारत को लगता हुआ दूसरा बड़ा झटका!! इस बार स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! सोफिया मोलिनेक्स के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 39/2 भारत|
ओवर की समाप्ति 5 : 39/1
10 रन
- 1 LB 4.1
- 04.2
- 14.3
- 04.4
- 44.5
- 44.6
ज. रॉड्रिग्स
10 (6)
स. मंधाना
6 (11)
ऐ. सदरलैंड
1-0-9-0
4.6
4
ऐनाबेल सदरलैंड To जेमिमा रॉड्रिग्स
बैक टू बैक चौका!!! जेमिमा ऑन फायर!! सामने की तरफ एक शानदार शॉट लगाया है| ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| 39/1 भारत|
4.5
4
ऐनाबेल सदरलैंड To जेमिमा रॉड्रिग्स
चौका! लाजवाब शॉट सामने की तरफ! बल्लेबाज़ जेमिमा ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को हवा में ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|
4.4
0
ऐनाबेल सदरलैंड To जेमिमा रॉड्रिग्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
4.3
1
ऐनाबेल सदरलैंड To स्मृति मंधाना
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
4.2
0
ऐनाबेल सदरलैंड To स्मृति मंधाना
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की और खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
4.1
lb
ऐनाबेल सदरलैंड To जेमिमा रॉड्रिग्स
नॉट आउट!! ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया अपना रिव्यु| लेग बाई के रूप में आया सिंगल| जेमिमा रॉड्रिग्स को मिला भाग्य का साथ| इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था इस वजह से थर्ड अम्पायर ने फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी है| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाने गई थी| बीट हुई थी और पैड्स पर खा बैठी थी जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|
ओवर की समाप्ति 4 : 29/1
4 रन
- 03.1
- 13.2
- W 3.3
- 13.4
- 13.5
- 13.6
ज. रॉड्रिग्स
2 (2)
स. मंधाना
5 (9)
ए. गार्डनर
2-0-12-1
3.6
1
एश्ले गार्डनर To जेमिमा रॉड्रिग्स
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
3.5
1
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
ऑफ साइड की और गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
3.4
1
एश्ले गार्डनर To जेमिमा रॉड्रिग्स
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
भारतीय टीम को यहाँ से एक साझेदारी की दरकार है...
जेमिमा रॉड्रिग्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
3.3
W
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऐनाबेल सदरलैंड बोल्ड एश्ले गार्डनर| 26 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| शफ़ाली वर्मा के रूप में भारत को लगा पहला झटका| 20 रन बनाकर वापिस लौटी| एश्ले गार्डनर को मिली उनकी पहली विकेट| स्टम्प लाइन के बीच डाली गई गेंद| घुटना टिकाकर उसे मिड विकेट की तरफ मारना चाहती थी लेकिन अंत में सीधा मार बैठी| लॉन्ग ऑन पर तैनात फील्डर ने बड़े आराम से उसे लपक लिया| 26/1 भारत, लक्ष्य से 126 रन दूर|
3.2
1
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
3.1
0
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
ओह इस बार रुककर आई गेंद| बैक फुट से सामने की तरफ इसे खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड किया|
ओवर की समाप्ति 3 : 25/0
12 रन
- 2 WD 2.1
- 02.1
- 02.2
- 42.3
- 02.4
- 02.5
- 62.6
श. वर्मा
20 (12)
स. मंधाना
3 (6)
म. शूट
2-0-17-0
2.6
6
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
छक्का!!! बड़े शॉट के साथ हुई ओवर की समाप्ति| काफी शानदार शॉट लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से खेला गया| बल्लेबाज़ वर्मा ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| 25/0 भारत|
2.5
0
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
प्ले एंड मिस!! इस बार रूम बनाकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल गेंद को खेलने गई लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई| बाकी का काम कीपर ने किया है|
2.4
0
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
2.3
4
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
चौका! लाजवाब शॉट शफाली के बल्ले से आता हुआ! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|
2.2
0
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाई|
2.1
0
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
2.1
wd
मेगन शूट To स्मृति मंधाना
वाईड के साथ एक रन भी आया| बल्लेबाज़ को मिस करते हुए कीपर को छका गई ये गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 2 : 13/0
8 रन
- 21.1
- 11.2
- 01.3
- 01.4
- 11.5
- 41.6
श. वर्मा
10 (6)
स. मंधाना
3 (6)
ए. गार्डनर
1-0-8-0
1.6
4
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
चौका!! पहली बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| नीचे से बल्ले को ऊपर ले गई यानी जान बूझकर हवा में शॉट खेला| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
1.5
1
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल हुआ|
1.4
0
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
1.3
0
एश्ले गार्डनर To स्मृति मंधाना
विकेट लाइन के बीच रखी गई गेंद| क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सकी|
1.2
1
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
सिंगल से इस बार काम चलाया है| सामने की तरफ बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
1.1
2
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
दुग्गी!! हवा में थी गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर के हाथों को लगकर सीमा रेखा तक निकल गई| फील्डर ने भागते हुए उसे रोका, दो ही रन मिला| अप पर पंच शॉट इस गेंद पर खेला था| फील्डर ने उसे लपकने का प्रयास किया लेकिन शॉट काफी ऊपर था इस वजह से हाथों में नहीं आया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर एश्ले गार्डनर आई हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 5/0
5 रन
- 20.1
- 00.2
- 10.3
- 00.4
- 00.5
- 20.6
स. मंधाना
2 (3)
श. वर्मा
3 (3)
म. शूट
1-0-5-0
0.6
2
मेगन शूट To स्मृति मंधाना
दो रनों के साथ स्मृति मंधाना ने खोला अपना खाता| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया| चेज़ करते हुए फील्डर ने इस शॉट को समा रेखा के आगे रोक दिया| 5/0 भारत|
0.5
0
मेगन शूट To स्मृति मंधाना
एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| लैप शॉट खेलने गई लेकिन लाइन और उछाल से चकमा खाई| रन का मौका नहीं बन सका|
0.4
0
मेगन शूट To स्मृति मंधाना
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
0.3
1
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ पंच किया एक रन के लिए|
0.2
0
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
0.1
2
मेगन शूट To शफ़ाली वर्मा
दुग्गी!!दो रनों के साथ हुई है शुरुआत| ऊपर डालकर स्विंग कराना चाहा| सीधे बल्ले से सामने की तरफ उठाकर खेला| डीप में उसे चेज़ करते हुए फील्ड किया गया| दो रन ही हासिल हुए|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- शफ़ाली वर्मा
- स्मृति मंधाना
- जेमिमा रॉड्रिग्स
- हरमनप्रीत कौर
- दीप्ति शर्मा
- रिचा घोष
- पूजा वस्त्राकर
- अरुंधति रेड्डी
- श्रेयंका पाटिल
- राधा यादव
- रेणुका सिंह
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
- मौसम साफ़
- टॉस ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
- परिणाम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच सोफिया मोलिनेक्स
- अंपायर , किम कॉटन, जैकलिन विलियम्स
- रेफ़री