Advertisement
Advertisement

भारत vs वेस्ट इंडीज, दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच Commentary, Live Updates

भारत vs वेस्ट इंडीज, 2019 - ODI Live Commentary

भारत vs वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम , Dec 18, 2019
भारत भारत
387/5 (50.0/50)
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
280 (43.3/50)
भारत ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    रोहित शर्मा
    159(138)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से हराते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर लिया| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज़ से होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ जो कि कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए रोहित शर्मा ने संजय मान्झ्रेकर से बात की और कहा कि ये हमारे लिए एक बेहतरीन जीत है| आगे बोले कि हमने एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और 200 का बड़ा स्कोर साथ में खड़ा किया| राहुल ने मुझे शुरुआत में संभलकर खेलने का मौका दिया और खुद लगातार बड़े शॉट्स खेलते चले गए जिससे मुझे समय मिला| बाद में हमारे गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया| राहुल एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और वो वक़्त के साथ-साथ चीज़ें सीख भी रहे हैं| अपनी बड़ी पारी के बारे में रोहित ने कहा कि जब मैं सैंकड़ा पार कर लेता हूँ तो मैं खुद से बात करता हूँ कि मुझे कबतक और कैसे बल्लेबाज़ी करनी है| खासकर ये भी देखना होता है कि टीम की क्या डिमांड है| अंत में बोले कि मैंने 200 से ऊपर मुकाबले खेले हैं और ये मेरी ज़िम्मेदारी बनती है कि मैं टीम के लिए अंत तक खेलूं और उन्हें एक बड़े टोटल तक लेकर जाऊं|
विराट कोहली ने मुकाबला जीतने के बाद संजय मान्झ्रेकर से बात की और कहा कि पिछले तीन मुकाबलों में हमने जिस तरह से पहले हाफ में बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है| टीम जब मुकाबले की शुरुआत में 40-50 अतिरिक्त रन हासिल कर लेती है तो आपको आत्मविश्वास आ जाता है| वही अंत में रिषभ और अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाई और 2 ओवर में करीब 55 रन हासिल किये उससे हम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए| बतौर कप्तान मैं काफी खुश हूँ कि टीम एक बड़ा टोटल खड़ा कर रही है खासकर तब जब आप टॉस हारने के बाद बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हो तो| नम्बर-4 पर बोले कि अय्यर शानदार तरीके से ज़िम्मेदारी लेकर खेल रहे हैं और आप ये भी न भूलिए कि पहले टॉप 3 ही बड़े स्कोर खड़ा कर देते थे और मध्यक्रम को बल्लेबाज़ी नहीं मिल पाती थी| अंत में कोहली ने कहा कि कैचिंग एक खराब बात रही है और तब जब हम एक बड़े स्टैण्डर्ड पर रहे हैं जिसे हमें सुधारने की ज़रुरत है|
मैच हारने के बाद संजय मान्झ्रेकर से बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड उन्होंने बताया कि भारत के बल्लेबाजों ने अंतिम 20 ओवर में काफी रन जोड़| जिसके कारण हमे एक बड़ा और विशाल लक्ष्य चेज़ करने को मिला| पिच के बारे में उन्होंने कहा की बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी जिसे देखते हुए हमने चेज़ करने का मन बनाया था| लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बल्लेबाज़ी किया उसे हमारे सरे प्लेन को ख़राब कर दिया| जाते जाते पोलार्ड ने कहा कि हमारे सामने एक बड़ा लक्ष्य बोड पर था| लेकिन जिस तरह से निकोलस पूरन ने बल्लेबाज़ी किया वह काबिले तारीफ़ है|
कुलदीप यादव ने संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए कहा कि हाँ ये मेरे लिए एक बड़ी उप्लब्धि है| इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है और आज उस शानदार गेंदबाज़ी का मुझे इनाम भी मिला| पिछले कुछ महीनों में मैंने नेट्स में काफी मेहमत की है| ड्यू पर कहा कि आज उतना ड्यू नहीं था लेकिन मैंने गेंद को अपने कंट्रोल में रखा और उसे बराबर ग्रिप करता चला गया| हैट्रिक विकेट पर कुलदीप ने कहा कि दो स्लिप लगाने के बाद मेरा मन था कि मैं रॉंग वन डालू और मैंने उसमें कामयाब हुआ और हैट्रिक लिया| अंत में जाते जाते उन्होंने फैन्स के लिए कहा कि आगे के मुकाबले में मैं और भी अच्छा प्रदर्शन करूँगा और आप मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी का शुक्रिया|
एक वक़्त ऐसा लगा कि भारत के हाथों से ये मुकाबला फिसल रहा है तो शमी ने दो गेंदों पर पूरन और काईरन पोलार्ड को आउट करते हुए भारत को फिर से मुकाबले में वापसी करा दी| इसके बाद बची कुची कसर कुलदीप यादव (10-0-52-3) ने हैट्रिक लेते हुए पूरी कर दी| हालाँकि इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से दीपक चहर ने पूरन को एक जीवनदान ज़रूर दिया लेकिन बढ़ते रन रेट के कारण वो भी अपना विकेट गंवा बैठे| जैसे ही पूरन और होप का विकेट गिरा भारतीय खैमे में फिर से जान आ गई और उन्होंने मुकाबले को पूरी तरह से अपने शिकंजे में कस लिया| इस विशाल स्कोर को डिफेंड करने के लिए भारत ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें शमी और कुलदीप के खाते में 3-3 विकेट गई जबकि जडेजा ने 2 विकेट हासिल किया| शार्दुल ठाकुर ने भी इस दौरान अपने खाते में 1 विकेट डाली| जिस तरह से टीम इंडिया ने इस टोटल को डिफेंड किया है कहीं ना कहीं उनके मन में एक सकारात्मक सोच ज़रूर आई होगी|
टॉस हारने के बाद बोर्ड पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारत के लिए उसे डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती थी| मेहमान टीम के पास भी काफी सारे ऐसे बल्लेबाज़ थे जो इस रन चेज़ को हासिल करने में सक्षम थे| मेहमान टीम द्वारा रन चेज़ की शुरुआत तो अच्छी रही और एविन लुईस (30) और शाई होप (78) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े| इस दौरान पहले ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज़ शाई होप का राहुल द्वारा कैच टपकाने के बाद टीम इंडिया कुछ देर के लिए बैकफुट पर ज़रूर चली गई थी| इसके बाद उन्होंने 61 रन जोड़े जिसे देखकर ऐसा लगा कि पोलार्ड एंड आर्मी एक बेहतरीन रन चेज़ को अंजाम देगी लेकिन अगले 15 रन पर 3 बड़े विकेट गिराते हुए भारत ने शानदार वापसी की| पिछले मैच के हीरो रहे शिमरन हेटमायर (4) श्रेयस अय्यर की एक बेहतरीन फील्डिंग और रन आउट का शिकार हुए| अब ऐसा लगा कि भारत बड़ी आसानी से मुकाबले को एक बड़े मार्जिन से जीतेगा लेकिन तब पूरन और होप के बीच हुई 106 रनों की शानदार साझेदारी ने उनकी टीम को मुकाबले में वापसी करा दी|
शानदार वापसी टीम इंडिया द्वारा, 107 रनों से वेस्टइंडीज़ को करारी शिकस्त दी| साथ ही सीरीज़ को 1-1 पर ला खड़ा किया है, अब एक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा| फ़िलहाल यहाँ पर हमें कमाल का मुकाबला देखने को मिला गेंद और बल्ले के बीच| एक पल के लिए भी लगा ही नहीं कि भारत इतना बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा करने के बाद आसानी से जीत जाएगा| निकोलस पूरन और शाई होप के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले में पूरी तरह से जान डाल दी थी लेकिन शमी द्वारा दो गेंदों पर दो विकेट हासिल करने से फिर से मुकाबले को भारत की ओर पलट गया| उसके बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी|
43.3
W
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल OUT!
बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!!! इसी के साथ भारत ने 107 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया, कीमो पॉल की 46 रनों के पारी का हुआ अंत, मोहम्मद शमी ने पूरा किया अपना तीसरा शिकार, यॉर्कर लाइन की बॉल डाली हुई, पॉल उसे जगह बनाकर खेलने गए, लेकिन जब तक वो गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाते गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टंप को जा टकराई, 3 मैचों की सीरीज़ में भारत 1-1 की बराबरी करता हुआ, 280 रनों पर सिमट गई मेहमान टीम|
43.2
0
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल
ओवरपिच बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन हो सकता था यहाँ पर लेकिन पेल ने रन लेना ज़रूरी नही समझा|
43.1
0
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल
मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन के लिए नही गए पॉल|
ओवर की समाप्ति 43 : 280/9
5 रन
  • 042.1
  • 042.2
  • 042.3
  • 442.4
  • 142.5
  • 042.6
  • 042.7
श. कॉटरेल
0 (3)
क. पॉल
46 (39)
द. चहर
7-1-44-0
42.6
0
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
42.5
0
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने का किया प्रयास, बॉल गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|
42.4
1
दीपक चहर To कीमो पॉल
मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन मिला|
42.3
4
दीपक चहर To कीमो पॉल
टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
42.2
0
दीपक चहर To कीमो पॉल
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल, पॉल ने रन नही लिया|
42.2
1WD
दीपक चहर To कीमो पॉल
वाइड !!! धीमी गति की बाउंसर डाली गई, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
42.1
0
दीपक चहर To कीमो पॉल
गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद, पॉल ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
दीपक चहर गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 42 : 274/9
13 रन
  • 641.1
  • 041.2
  • 1 WD 41.3
  • 441.3
  • 041.4
  • 141.5
  • 1 WD 41.6
  • 041.6
श. कॉटरेल
0 (1)
क. पॉल
41 (35)
श. अय्यर
1-0-13-0
41.6
0
श्रेयस अय्यर To शेल्डन कॉटरेल
बेहतरीन यॉर्कर, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
41.6
1WD
श्रेयस अय्यर To शेल्डन कॉटरेल
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
41.5
1
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
कैच ड्राप!! अपनी ही गेंद पर अय्यर ने कैच को टपका दिया, आगे की गेंद को सीधा गेंदबाज़ की तरफ पंच कर दिया था, अय्यर ने अपना दाया हाथ लगाया लेकिन कैच को लपक नहीं पाए|
41.4
0
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
ऊपर की गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया, गैप नहीं मिलेगा|
41.3
4
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
चौका!! ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से हीव कर दिया लॉन्ग ऑन की तरफ, डीप में फील्डर थे लेकिन गेंद उनसे काफी दूर रही और चार रनों के लिए निकल गई|
41.3
1WD
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
41.2
0
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
चिप किया मिड ऑन की तरफ गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
41.1
6
श्रेयस अय्यर To कीमो पॉल
छक्का!! श्रेयस अय्यर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा गया, छोटी डाल बैठे थे, बल्लेबाज़ के पास काफी मौका बैकफुट पर जाने का, पुल किया और स्टैंड्स में गेंद को मार दिया|
ओवर की समाप्ति 41 : 261/9
4 रन
  • 140.1
  • 140.2
  • 040.3
  • 140.4
  • W 40.5
  • 140.6
क. पॉल
30 (30)
श. कॉटरेल
0 (0)
र. जडेजा
10-0-74-2
40.6
1
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को पॉल ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया, वेस्ट इंडीज को 54 गेंदों में 14.11 प्रति ओवर की औसत से 127 रन चाहिए|
शेल्डन कॉट्रेल बल्लेबाज़ी करने आये...
40.5
W
रविंद्र जडेजा To ख्यारी पिएरे OUT!
आउट!! कैच आउट!! अर्धशतकीय साझेदारी के ठीक बाद खरी ने अपना विकेट गँवा दिया, डीप मिड विकेट पर कोहली द्वारा एक आसान सा कैच पकड़ा गया, ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को कीचकर स्लॉग करने गए, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और हवा में खिल गई जहाँ कोहली ने आगे की ओर भागते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया, 260/9 विंडीज़|
40.4
1
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
सिंगल और इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच्क्स्ह अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई, समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़, क्या यहाँ से कुछ अलग कर पायेंगे अपनी टीम के लिए|
40.3
0
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
छोटी गेंद, बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर कोहली तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
40.2
1
रविंद्र जडेजा To ख्यारी पिएरे
ऊपर की गेंद, मिड विकेट की तरफ उसे फ्लिक कर दिया, एक ही रन मिलेगा|
40.1
1
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, सिंगल मिला|
ओवर की समाप्ति 40 : 257/8
6 रन
  • 039.1
  • 139.2
  • 439.3
  • 039.4
  • 139.5
  • 039.6
ख. पिएरे
20 (16)
क. पॉल
27 (26)
म. शमी
7-0-39-2
39.6
0
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की बॉल को खरी पिएरे समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
39.5
1
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल
मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|
39.4
0
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल
लेंथ में छोटी गेंद को पॉल पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
39.3
4
मोहम्मद शमी To कीमो पॉल
चौका!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
39.2
1
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, बल्लेबाज़ ने उस एमिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन आया|
39.1
0
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी के लिए आये...
ओवर की समाप्ति 39 : 251/8
7 रन
  • 038.1
  • 138.2
  • 038.3
  • 038.4
  • 638.5
  • 038.6
क. पॉल
22 (23)
ख. पिएरे
19 (13)
र. जडेजा
9-0-70-1
38.6
0
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
डॉट बॉल के साथ हुई जडेजा के ओवर की समाप्ति, छोटी गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन सही सम्पर्क नहीं हुआ, सीधा गेंदबाज़ की ओर गेंद को खेल दिया, एक अच्छी साझेदारी पनपती हुई दोनों के बीच|
38.5
6
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
छक्का!! कीमो पॉल के बल्ले से आता हुआ मैक्सिमम, छोटी गेंद को बैकफुट से जाकर पुल कर दिया, बल्ले से लगने के बाद गेंद डेप मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई चाह रनों के लिए|
38.4
0
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद, रन नहीं हुआ|
38.3
0
रविंद्र जडेजा To कीमो पॉल
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
38.2
1
रविंद्र जडेजा To ख्यारी पिएरे
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|
38.1
0
रविंद्र जडेजा To ख्यारी पिएरे
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 38 : 244/8
9 रन
  • 037.1
  • 437.2
  • 437.3
  • 137.4
  • 037.5
  • 037.6
क. पॉल
16 (19)
ख. पिएरे
18 (11)
श. ठाकुर
8-0-55-1
37.6
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, मिड ऑफ की ओर गई रन नही हुआ|
37.5
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन नही आया|
37.4
1
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल हासिल किया|
37.3
4
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
बैक टू बैक बाउंड्री !!! टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
37.2
4
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
चौका !!! शॉटपिच बॉल को पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले का उपरी हिस्सा लेती हुई बॉल कीपर के सर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए|
37.1
0
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने उसे कट करने का प्रयास किया, बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 37 : 235/8
9 रन
  • 136.1
  • 636.2
  • 036.3
  • 036.4
  • 136.5
  • 136.6
ख. पिएरे
9 (7)
क. पॉल
16 (17)
क. यादव
10-0-52-3
36.6
1
कुलदीप यादव To ख्यारी पिएरे
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन लिया|
36.5
1
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
मिड विकेट की दिशा में पुल किया, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को 1 रन आसानी से मिला|
36.4
0
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
36.3
0
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल, पॉल उसे जगह बनाकर कट करने गए बल्ले का किनता लेती हुई एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
36.2
6
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 90 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
36.1
1
कुलदीप यादव To ख्यारी पिएरे
लेग स्पिन गेंद, टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई बल्लेबाज़ उसे स्विप करने गए बल्ले का टॉस एज लेती हुई गेंद, शॉट थर्ड मैन की दिशा में गई कोई फील्डर वहां मौजूद नही, 1 रन मिला|
ओवर की समाप्ति 36 : 226/8
5 रन
  • 135.1
  • 235.2
  • 035.3
  • 035.4
  • 135.5
  • 135.6
ख. पिएरे
7 (5)
क. पॉल
9 (13)
श. ठाकुर
7-0-46-1
35.6
1
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन पूरा किया, विंडीज़ को 84 गेंदों में 11.57 प्रति ओवर की औसत से 162 रन चाहिए|
35.5
1
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
ओवरपिच बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल तेज़ी से 1 रन लिया|
35.4
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को किमो पॉल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
35.3
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
कवर्स की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
35.2
2
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया, हवा में गई गेंद, मिड ऑन की दिशा में गई फील्डर पीछे मौजूद नही, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
35.1
1
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिडविकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 35 : 221/8
6 रन
  • 434.1
  • 134.2
  • 034.3
  • 134.4
  • 034.5
  • 034.6
क. पॉल
6 (9)
ख. पिएरे
5 (3)
क. यादव
9-0-43-3
34.6
0
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
लॉन्ग ऑफ पर पंच किया, फील्डर वहां पर तैनाथ, रन नही हुआ|
34.5
0
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
कवर्स की ओर पंच किया, पर इस बाद फील्डर वहां तैयार, रन नही मिला|
34.4
1
कुलदीप यादव To ख्यारी पिएरे
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पुश करते हुए, सिंगल लिया|
34.3
0
कुलदीप यादव To ख्यारी पिएरे
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
34.2
1
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
34.1
4
कुलदीप यादव To कीमो पॉल
चौका !!!! शानदार रिवेर्स शॉट!!! लेग स्पिन गेंद टप्पा खाकर ऑफ स्टंप के बाहर गई, बल्लेबाज़ ने उसे रिवेर्स स्वीप करते हुए, पॉइंट की ओर से बॉल को सीमा रेखा के पार पहुँचाया|
ओवर की समाप्ति 34 : 215/8
5 रन
  • 033.1
  • 033.2
  • 033.3
  • 033.4
  • 133.5
  • 433.6
ख. पिएरे
4 (1)
क. पॉल
1 (5)
श. ठाकुर
6-0-41-1
33.6
4
शार्दुल ठाकुर To ख्यारी पिएरे
शानदार स्क्वायर ड्राइव!! गैप मिला पॉइंट और कवर्स पॉइंट के बीच से और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
33.5
1
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
छोटी गेंद, पुल किया मिड विकेट की ओर गेंद को, डीप में फील्डर शमी तैनात, एक ही रन मिल पाया|
33.4
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
एक बार फिर से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन इस बार धीमी गति से डाली गई थी गेंद|
33.3
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ गेंद को खेला, फील्डर जडेजा तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
33.2
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
33.1
0
शार्दुल ठाकुर To कीमो पॉल
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 33 : 210/8
7 रन
  • 632.1
  • 032.2
  • 132.3
  • W 32.4
  • W 32.5
  • W 32.6
अ. जोसफ
0 (1)
क. पॉल
0 (0)
क. यादव
8-0-37-3
32.6
W
कुलदीप यादव To अलज़ारी जोसफ OUT!
आउट!! कैच आउट!! कुलदीप द्वारा हैट्रिक ली गई, पहले भारतीय गेंदबाज़ बने जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लिया हो, गोल्डन डक पर आउट होते हुए जोसफ, दूसरे स्लिप में जाधव द्वारा शानदार कैच, गुगली गेंद थी जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई गेंद जहाँ केदार ने अपने दायें ओर डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया, 210/8 वेस्टइंडीज़|
अल्ज़ारी जोसफ़ बल्लेबाज़ी करने आये...
स्टंपिंग की अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहरा...
32.5
W
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर OUT!
आउट !!! बैक टू बैक विकेट !!! कुलदीप यादव हेट्रिक पर, भारत जीत से तीन कदम दूर, कुलदीप यादव ने किया अपना दूसरा शिकार, जेडन होल्डर 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन विंडीज़ की अखाड़ी उम्मीद भी ख़तम होती हुई, ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को होल्डर आगे आकर मिड ऑफ की दिशा में पुश करने गए बल्ले अपर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई पन्त ने विकेट के पीछे कोई गलती नही करते हुए बॉल को स्टंप पर लगाकर होल्डर का काम किया तमाम, 210/7 वेस्टइंडीज़|
कीमो पॉल बल्लेबाज़ी करने आये...
32.4
W
कुलदीप यादव To शाइ होप OUT!
आउट!! कैच आउट!! बेहतरीन कैच विराट कोहली द्वारा मिड विकेट बाउंड्री पर, छक्के को कैच में तब्दील किया, 78 रन बनाकर पवेलियन लौट गए होप, इस विकेट के साथ विंडीज़ की जीत की होप का भी अंत हुआ, फ्लाईटेड गेंद थी, स्लॉग किया उसे मिड विकेट की ओर, डीप में फील्डर कोहली ने सीमा रेखा के ठीक पहले छक्का रोका और कैच को लपका, भारतीय खैमे में ख़ुशी की लहर फैलती हुई, वेस्ट इंडीज को 103 गेंदों में 10.36 प्रति ओवर की औसत से 178 रन चाहिए|
32.3
1
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
अंदरूनी हिस्सा लेकर पैड्स से टकराई गेंद और लेग साइड पर गई, गैप मिला और सिंगल हासिल हुआ|
32.2
0
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
ओह!! गुगली से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया, बैकफुट से गेंद को खेलने चले गए थे बल्लेबाज़|
32.1
6
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
शानदार स्लॉग स्वीप!!! छक्का मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी होल्डर द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 32 : 203/5
7 रन
  • 031.1
  • 131.2
  • 431.3
  • 131.4
  • 031.5
  • 131.6
ज. होल्डर
4 (9)
श. होप
78 (84)
म. शमी
6-0-33-2
31.6
1
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|
31.5
0
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|
31.4
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए 1 रन निकला|
31.3
4
मोहम्मद शमी To शाइ होप
चौका !!! ड्रॉप कैच शाई होप को मिला 77 के स्कोर पर जीवनदर, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले के उपरी हिस्से को लगती हुई मिड ऑफ के ऊपर से गई कोहली ने किया ज़ोरदार प्रयास पर बॉल गत को लगती हुई सीमा रेखा के पीच गई चार रन मिला|
31.2
1
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, सिंगल लिया|
31.1
0
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, होल्डर उसे कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 31 : 196/5
2 रन
  • 1 B 30.1
  • 030.2
  • 030.3
  • 030.4
  • 130.5
  • 030.6
श. होप
73 (82)
ज. होल्डर
2 (5)
क. यादव
7-0-30-0
30.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ कुलदीप के एक बेहतरीन ओवर की हुई समाप्ति, लाइन में आकर उसे डिफेंड किया था, हवा में थी गेंद लेकिन मिड ऑफ़ की ओर गैप में गई|
30.5
1
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, गैप मिला और डिंगल पूरा किया|
30.4
0
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
30.3
0
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
30.2
0
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
एलबीडबल्यू की हलकी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, गेंद विकेट लाइन से काफी दूर थी, टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी और बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हुए थे|
30.1
1B
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओह! स्टम्प मिस!! बाल बाल बचे होप, विकेट के पीछे पन्त से हुइ चूक, हाफ चांस था लेकिन ये सब मौका गंवाना नहीं चहिये, गुगली को परख नहीं पाए बल्लेबाज़ और लेग साइड पर मोड़ने चले गए थे, बाहर आये क्रीज़ से , पन्त से हुई चूक और थर्ड मैन की तरफ गई गेंद|
ओवर की समाप्ति 30 : 194/5
2 रन
  • 029.1
  • W 29.2
  • W 29.3
  • 129.4
  • 029.5
  • 129.6
श. होप
73 (80)
ज. होल्डर
1 (1)
म. शमी
5-0-26-2
29.6
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
सिंगल के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया, वेस्टइंडीज को 120 गेंदों में 9.7 प्रति ओवर की औसत से 194 रन चाहिए|
29.5
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, होप ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, रन नही मिला|
29.4
1
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
धीमी गति की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
29.3
W
मोहम्मद शमी To काईरन पोलार्ड OUT!
आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट!! कप्तान काईरन पोलार्ड भारतीय कप्तान कोहली की तरह ही पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, शमी हैट्रिक पर, शानदार आउटस्विंगर ने यहाँ पर किया कमाल, कीपर पन्त से हल्का सा फ्म्बल हुआ था लेकिन गेंद को बराबर दस्ताने में लिया, 192/5 वेस्टइंडीज़|
काईरन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आये...
29.2
W
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, भारत को जिस विकेट की दरकार थी वो मिला, मोहम्मद शमी को मिली पहली सफ़लता, निकोलस पूरन 75 रन बनाकर लौटे पवेलियन, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया थर्ड मैन से भागते हुए कुलदीप यादव ने मिड विकेट पर आकर किया शानदार कैच, बड़ी मछली जल में, भारत को अब थोड़ी राहत मिलती हुई, 192/4 वेस्टइंडीज़|
29.1
0
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही मिला|
ओवर की समाप्ति 29 : 192/3
11 रन
  • 028.1
  • 628.2
  • 428.3
  • 128.4
  • 028.5
  • 028.6
श. होप
72 (78)
न. पूरन
75 (45)
क. यादव
6-0-29-0
28.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
28.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, रन नही हासिल हुआ|
28.4
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, सिंगल लिया|
28.3
4
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड ऑन की दिशा में पंच किया, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया , फील्डर वहां मौजूद राहुल से मिस फील्ड होती हुई गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
28.2
6
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
छक्का !!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेला, फील्डर वहां मौजूद पर उनके ऊपर से गेंद गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
28.1
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेग स्पिन गेंद, पूरन उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए, बल्ले पर नही आई बॉल टर्न होती हुई बाहर की ओर गई, बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 28 : 181/3
13 रन
  • 627.1
  • 427.2
  • 027.3
  • 127.4
  • 127.5
  • 127.6
न. पूरन
64 (41)
श. होप
72 (76)
म. शमी
4-0-24-0
27.6
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
एक और सिंगल!! लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, सिंगल ही मिल पाया|, 28 ओवर की समाप्ति के बाद 181/3, वेस्ट इंडीज को 131 गेंदों में 9.48 प्रति ओवर की औसत से 207 रन चाहिए|
27.5
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
27.4
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
ओह!! शानदार शॉट लेकिन उससे भी लाजवान फील्डिंग जडेजा द्वारा मिड विकेट बाउंड्री की ओर, ये काम सिर्फ जडेजा ही कर सकते हैं, क्या कमाल की बाउंड्री बचाई है, छोटी गेंद को पुल किया था वो भी गोली की रफ़्तार से मगर जडेजा ने बाउंड्री रोक दी, बल्लेबाज़ पूरी तरह से सन्न रह गए|
27.3
0
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
बेहतरीन यॉर्कर!! जड़ में डाली गई, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
27.2
4
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
चौका!! बाहरी किनारा लेकर हवा में स्लिप की ओर गई गेंद, कोई फील्डर नहीं वहां पर और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने दूर से पंच करना चाहा था|
27.1
6
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
छक्का!! टिपिकल युवराज सिंह फ्लिक, छह रन मिल गए, पैरों पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया, टाइमिंग लाजवाब, गेंद सीधा दूसरे टियर में जाकर गिरी, भारत पूरी तरह से दबाव में आता हुआ|
मोहम्मद शमी (3-0-11-0)की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी..
ओवर की समाप्ति 27 : 168/3
7 रन
  • 126.1
  • 426.2
  • 026.3
  • 126.4
  • 1 WD 26.5
  • 026.5
  • 026.6
श. होप
71 (75)
न. पूरन
52 (36)
द. चहर
6-1-38-0
26.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पूरन ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नही हासिल हुआ|
26.5
0
दीपक चहर To शाइ होप
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
26.5
1WD
दीपक चहर To शाइ होप
वाइड !!! धीमी गति की बाउंसर डाली गई, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
26.4
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
26.3
0
दीपक चहर To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को कट करने गए पूरन बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
26.2
4
दीपक चहर To निकोलस पूरन
चौका !!! इसी के साथ निकोलस पूरन ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल मो मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
26.1
1
दीपक चहर To शाइ होप
धीमी गति की बाउंसर डाली गई, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन मिला|
ओवर की समाप्ति 26 : 161/3
16 रन
  • 625.1
  • 025.2
  • 025.3
  • 625.4
  • 025.5
  • 425.6
न. पूरन
47 (33)
श. होप
70 (72)
र. जडेजा
8-0-63-1
25.6
4
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
चौका!! पॉइंट फील्डर महज़ दर्शक बनकर रह गए, बाहर की गेंद को कट किया कवर पॉइंट की ओर और गैप हासिल किया, चार रन मिले, भारत पर दबाव बढ़ता हुआ, 75 रनों की साझेदारी हुई, 161/3 विंडीज़, 144 गेंदों में 9.45 प्रति ओवर की औसत से 227 रन चाहिए, क्या भारत इस साझेदारी को तोड़ पायेगा?
25.5
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को कट करने गए और बीट हुए|
25.4
6
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन पूरन जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा, ऊपर की गेंद को बैठकर स्लॉग किया और छह रन हासिल किया, कैच छोड़ना बहुत महंगा पड़ रहा है यहाँ पर|
25.3
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
बैकफुट से गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिला|
25.2
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
स्क्वायर कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
25.1
6
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
छक्का!! एक और बिगी पूरण के बल्ले से आता हुआ, जडेजा पूरी तरह से दबाव में आते हुए, छोटी डाल बैठे गेंद, पुल किया मिड विकेट की ओर, मनीष बाउंड्री लाइन पर गेंद के नीचे आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए और छह रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 25 : 145/3
10 रन
  • 624.1
  • 124.2
  • 024.3
  • 124.4
  • 124.5
  • 124.6
न. पूरन
31 (27)
श. होप
70 (72)
द. चहर
5-1-31-0
24.6
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए पूरन बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर लगी, मिड ऑफ की दिशा में गई, 1 रन हासिल हुआ, 25 ओवर की समाप्ति के बाद 145/4 वेस्टइंडीज़ जीत के लिए 143 रनों की दरकार|
24.5
1
दीपक चहर To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
24.4
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर अय्यर मौजूद, 1 रन मिला|
24.3
0
दीपक चहर To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए पूरन बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही हुआ|
24.2
1
दीपक चहर To शाइ होप
मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन निकला|
24.1
6
दीपक चहर To शाइ होप
छक्का !!! फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेला हवा में गई गेंद, फील्डर पीछे मौजूद पर अय्यर ने पहुच से काफी दूर गेंद गई सीढ़ी सीमा रेखा के पर मिला सिक्स|
दीपक चहर गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 24 : 135/3
15 रन
  • 123.1
  • 623.2
  • 123.3
  • 123.4
  • 623.5
  • 023.6
न. पूरन
29 (24)
श. होप
62 (69)
र. जडेजा
7-0-47-1
23.6
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
बैकफुट से पंच कर दिया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया, काफी महंगा ओवर आया और 15 रन बने इसमें|
23.5
6
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
छक्का!! एक और मैक्सिमम, इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई, भारत को ये कैच कितना भारी पड़ेगा वो इस छक्के से समझ में आ जायेगा, ऊपर डाली गई गेंद को पैर टीकाकार हीव कर दिया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, बल्ले पर पूरी तरह से आई गेंद और छह रन के लिए निकल गई|
23.4
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए एक रन हासिल कर लिया|
23.3
1
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
कैच ड्राप!! 22 रनों पर पूरन को मिला एक जीवनदान, इस बार लॉन्ग ऑफ़ पर दीपक चहर से हुई एक बड़ी चूक, गेंद उनके हाथों से लगी और निकलकर आगे गिर गई, ऊपर की गेंद को स्लॉग करने गए थे और टॉप एज दे बैठे थे|
23.2
6
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
छक्का!! पूरण के बल्ले से एक और मैक्सिमम आता हुआ, इस बार लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद और फेंस के ठीक पीछे जाकर गिरी गेंद|
23.1
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
छोटी गेंद, टर्न के विरुद्ध पुल लगाने गए, सही संपर्क नहीं हुआ, मिड विकेट की ओर गई गेंद, एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 23 : 120/3
9 रन
  • 022.1
  • 122.2
  • 122.3
  • 622.4
  • 022.5
  • 122.6
श. होप
60 (67)
न. पूरन
16 (20)
क. यादव
5-0-18-0
22.6
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड विकेट की ओर पंच करते हुए, सिंगल हासिल किया|
22.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद, सीधा पैड्स पर जा लगी|
22.4
6
कुलदीप यादव To शाइ होप
छक्का !!! शानदार स्विप शॉट!!! इस बार बड़ा शॉट लगाने में कामयाब हुई होप, लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट के ऊपर से खेला, बॉल गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
22.3
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल टर्न होकर बाहर की ओर निकली, पूरन ने उसे कट किया मिड ऑफ की दिशा में गई बॉल, 1 रन मिला|
22.2
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड विकेट की दिशा में स्विप किया, हवा में गई बॉल पर फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, 1 रन ही मिला|
22.1
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 22 : 111/3
11 रन
  • 421.1
  • 021.2
  • 021.3
  • 1 WD 21.4
  • 421.4
  • 121.5
  • 121.6
श. होप
52 (62)
न. पूरन
15 (19)
र. जडेजा
6-0-32-1
21.6
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिड ऑफ़ की ओर गेंद को सीधे बल्ले से पुश करते हुए रन हासिल किया|
21.5
1
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
21.4
4
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
21.4
1WD
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
वाइड!! कैच की अपील भी थी साथ में कीपर पन्त द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं, पन्त ने माजाक में कहा कि बल्लेबाज़ से ही पूछ लो, फिर भी अम्पायर को फर्क नहीं पड़ा, लेग स्टम्प के बाहर थी इसलिए उसे वाइड करार दिया, बल्लेबाज़ उस गेंद पर फ्लिक करने चले गए थे और बीट हुए|
21.3
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
एक और कट शॉट लेकिन सीधा फील्डर की ओर जाता हुआ, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद प्पोइंत की दिशा में कट किया|
21.2
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
पॉइंट की तरफ गेंद को कट किया, गैप नहीं मिल पाया|
21.1
4
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
चौका!! क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक आये और उसे हीव कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 21 : 100/3
2 रन
  • 120.1
  • 020.2
  • 020.3
  • 020.4
  • 120.5
  • 020.6
श. होप
51 (61)
न. पूरन
6 (14)
क. यादव
4-0-9-0
20.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
नॉट आउट !!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल, मिडिल स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद, होप उसे डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, लेफ़्ट पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया, विराट कोहली से सोच समझकर लिया रिव्यु, थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई बाहर की ओर निकल रही थी, नॉटआउट रहे बल्लेबाज़|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकार दिया, कोहली ने पन्त और स्लिप फील्डर से बात करने के बाद रिव्यु लिया, नजदीकी मामला लग रहा है यहाँ पर...
20.5
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड विकेट की दिशा में स्विप किया, गैप में गई 1 रन मिला|
20.4
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल, पूरन उसे कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
20.3
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का कोई मौका नही बन पाया|
20.2
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल, पूरन उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर पन्त के पैर में जा फ़ासी, रन नही मिला|
20.1
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 20 : 98/3
4 रन
  • 019.1
  • 119.2
  • 119.3
  • 019.4
  • 119.5
  • 119.6
न. पूरन
5 (10)
श. होप
50 (59)
र. जडेजा
5-0-22-1
19.6
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप नहीं मिल पाया, 20 ओवर की समाप्ति के बाद 98/3 विंडीज़|
19.5
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
सिंगल और इसी के साथ होप ने अपना अर्धशतक पूरा किया, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शानदार फॉर्म को जारी रख रहे हैं, कट किया था डेप पॉइंट की ओर गेंद को और एक रन हासिल किया|
19.4
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
19.3
1
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
आगे की गेंद, टर्न के साथ बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पुश करते हुए रन हासिल किया|
19.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक रन मिला|
19.1
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड किया, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 19 : 95/3
3 रन
  • 118.1
  • 018.2
  • 118.3
  • 118.4
  • 018.5
  • 018.6
न. पूरन
4 (8)
श. होप
48 (55)
क. यादव
3-0-7-0
18.6
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को पूरन ने उसे डिफेंड करना सही समझा|
18.5
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
कवर्स की दिशा में पंच किया, खिलाड़ी वहां तैनाथ, रन नही हुआ|
18.4
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, 1 रन आसानी से आया|
18.3
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल निकला|
18.2
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
लेग स्पिन गेंद आगे डाली हुई बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की दिशा में खेला, शॉट थर्ड मैन पर फील्डर मौजूद, रन नही हासिल हुआ|
18.1
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 18 : 92/3
4 रन
  • 117.1
  • 117.2
  • 117.3
  • 017.4
  • 017.5
  • 117.6
श. होप
46 (53)
न. पूरन
3 (4)
र. जडेजा
4-0-18-1
17.6
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|
17.5
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
एक और डॉट बॉल!! कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
17.4
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.3
1
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
टर्न हुई गेंद, पूरन के लिए अंदर की ओर आई, स्क्वायर लेग की ओर गई बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेने के बाद, एक रन मिला|
17.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
फ्रंटफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर डिफेंड करते हुए सिंगल ले लिया|
17.1
1
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 17 : 88/3
2 रन
  • 016.1
  • 016.2
  • 016.3
  • 116.4
  • 016.5
  • 116.6
न. पूरन
1 (2)
श. होप
44 (49)
क. यादव
2-0-4-0
16.6
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
मिड विकेट की दिशा में स्विप करते हुए सिंगल पूरा किया|
16.5
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ओहो !!! टर्न से चखामा खाए बल्लेबाज़, लेग स्पिन गेंद टर्न होती हुई बाहर की ओर गई पूरन उसे मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई|
16.4
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
16.3
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओवरपिच डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
16.2
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई आई बल्ले का किनार लेती हुई बॉल पॉइंट की दिशा में गई, रन नही आया|
16.1
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्पिन गेंद आगे डाली हुई बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
निकोलस पूरन नम्बर 5 पर बल्लेबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 16 : 86/3
4 रन
  • 015.1
  • 115.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 115.5
  • W 15.6
र. चेज़
4 (9)
श. होप
43 (45)
र. जडेजा
3-0-14-1
15.6
W
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़ OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! तीसरा झटका विंडीज़ को लगता हुआ, चेज़ की छोटी सी पारी का हुआ अंत, टर्न के लिए गेंद को खेलने गए, चकमा खा गए और गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई, बैकफुट पर जाकर गेंद को ब्लॉक करने गए, बल्ले का मुंह लेग साइड पर था, टर्न हुई गेंद और सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प की बेल्स पर लगी,टीम इंडिया के खैमे में ख़ुशी की लहर सी छाती हुई, जडेजा खुश, फैन्स में उत्साह, भारत पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बनाता हुआ, इस सीरीज़ में 163.4 ओवर के बाद स्पिनर को मिली पहली विकेट, 86/3 विंडीज़|
15.5
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
एक और सिंगल!! बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया, रन मिला मात्र एक ही|
15.4
1
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़
टर्न के साथ गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.3
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.2
1
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़
आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल हासिल किया|
15.1
0
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 15 : 82/2
2 रन
  • 114.1
  • 014.2
  • 014.3
  • 114.4
  • 014.5
  • 014.6
श. होप
41 (43)
र. चेज़
2 (5)
क. यादव
1-0-2-0
14.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला, गैप में नही गई गेंद, फील्डर वहां तैनाथ, रन नही मिला|
14.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
14.4
1
कुलदीप यादव To रॉसटन चेज़
ओवर पिच बॉल को मिड ऑन की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
14.3
0
कुलदीप यादव To रॉसटन चेज़
फुल लेंथ की बॉल, मिड ऑन की दिशा में पंच किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|
14.2
0
कुलदीप यादव To रॉसटन चेज़
मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, आगे डाली गई बॉल को रन नही आया|
14.1
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्विप करते हुए, 1 रन लिया|
कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 14 : 80/2
9 रन
  • W 13.1
  • 113.2
  • 013.3
  • 113.4
  • 413.5
  • 113.6
श. होप
40 (40)
र. चेज़
1 (2)
र. जडेजा
2-0-10-0
13.6
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिड ऑफ़ की ओर गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए रन हासिल किया|
13.5
4
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
बाउंड्री!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, इनसाइड आउट शॉट, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा चौका कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर रुकी गेंद|
13.4
1
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़
मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए चौका हासिल किया|
13.3
0
रविंद्र जडेजा To रॉसटन चेज़
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
13.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ होप यहाँ पर, बाहरी किनारा लेकर गेंद गली की ओर गई और एक रन मिल गया, टर्न होती गेंद को बैकफुट से खेल दिया था|
रॉस्टन चेज़ बल्लेबाज़ी करने आये...
13.1
W
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!!! रन आउट, गुड स्टॉप!! वैरी गुड स्टॉप!! अय्यर यु ब्यूटी!! खतरनाक हेटमायर रन आउट होते हुए, अय्यर के खाते में गई ये विकेट, कमाल का क्रिकेटिंग प्रदर्शन देखने को मिला यहाँ पर, वाह भाई वाह, मज़ा आ गया देखकर, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद को कट कर दिया था, कवर पॉइंट से डीप पॉइंट की ओर भागते हुए अय्यर ने पहले गेंद को सीमा रेखा पर डाईव लगाते हुए रोका, फिर खुद ही गेंद को फील्ड करते हुए गेंदबाज़ी छोर पर थ्रो किया, दो रन ले चुके थे बल्लेबाज़, तीसरे के लिए भाग रहे थे, अय्यर का थ्रो आया गेंदबाज़ी छोर पर जहाँ खड़े जडेजा ने गेंद को पिक करते हुए बेल्स उड़ाई और हेटमायर काफी बाहर रह गए, 73/2 विंडीज़, लक्ष्य से फिलहाल 315 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 13 : 71/1
9 रन
  • 112.1
  • 012.2
  • 012.3
  • 612.4
  • 012.5
  • 212.6
श. होप
34 (37)
श. हेटमायर
2 (6)
श. ठाकुर
5-0-36-1
12.6
2
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
12.5
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी|
12.4
6
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
छक्का !! लाजवाब शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को होप ने उसे मिड ऑन के ऊपर से खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीढ़ी दर्शको के बीच मिला सिक्स|
12.3
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही आया|
12.2
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
12.1
1
शार्दुल ठाकुर To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 12 : 62/1
1 रन
  • 011.1
  • 011.2
  • 011.3
  • 011.4
  • 111.5
  • 011.6
श. होप
26 (32)
श. हेटमायर
1 (5)
र. जडेजा
1-0-1-0
11.6
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, महज़ 1 ही रन इस ओवर से आया, सीधे बल्ले से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
11.5
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
कसी हुई गेंदबाज़ी जडेजा द्वारा, रूम नहीं देते हुए बल्लेबाज़ को यहाँ पर, मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेला एक रन के लिए|
11.4
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
स्क्वायर कट लगाया पॉइंट की ओर, फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा, रन नहीं हुआ|
11.3
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
एक और डॉट बॉल!! इस बार बैकफुट पंच था जो सीधा फील्डर की ओर गया|
11.2
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, गैप नहीं मिला|
11.1
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद, हेटमायर ने उसे सीधे बल्ले से खेल दिया|
रविन्द्र जडेजा की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर एंट्री...
पिछले मैच के हीरो शिमरन हेटमायर क्रीज़ पर एंट्री करते हुए..
ओवर की समाप्ति 11 : 61/1
5 रन
  • 010.1
  • 010.2
  • 010.3
  • 1 WD 10.4
  • 410.4
  • 010.5
  • W 10.6
ए. लुइस
30 (35)
श. होप
26 (31)
श. ठाकुर
4-0-27-1
10.6
W
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! भारत को मिली पहले सफलता, एविन लुईस 30 रन बनाकर लौटे पवेलियन, शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफ़लता, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया लुईस ने बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ गेंद हवा में गई मिड विकेट की दिशा में फील्डर मौजूद अय्यर ने किया असं सा कैच, 61/1 विंडीज़, 234 गेंदों में 8.38 प्रति ओवर की औसत से 327 रन चाहिए|
10.5
0
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
शॉट गेंद को पुल करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल, एक टप्पा खाकर कीपर के बाई ओर गई पन्त ने अपने बाई ओर डाईव लगकर बॉल को कैच पकड़ा|
10.4
4
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
10.4
1WD
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
वाइड !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डक कर दिया, लेग अम्पायर ने किया, वाइड का इशारा|
10.3
0
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर पंच किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही मिला|
10.2
0
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|
10.1
0
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से लुईस ने उसे डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 10 : 56/0
2 रन
  • 09.1
  • 19.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 09.6
श. होप
26 (31)
ए. लुइस
26 (29)
म. शमी
3-0-11-0
9.6
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
मिड ऑफ की ओर पंच किया आगे डाली हुई गेंद को रन का मौका नही बन पाया|
9.5
1
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
आउटस्विंग गेंद, गुड लेंथ पर डाली हुई टप्पा खाकर बाहर की ओर निकली, लुईस उसे डिफेंड करने गए, बल्लेबा का किनारा लेती हुई बॉल थर्ड मैन की दिशा एम् गई, 1 रन मिला|
9.4
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
शॉटपिच बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
9.3
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को लुईस उसे मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर पन्त के हाथ में गई, रन नही आया|
9.2
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, तेज़ी से सिंगल लिया|
9.1
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
मिडिल स्टंप की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 54/0
9 रन
  • 08.1
  • 18.2
  • 48.3
  • 18.4
  • 18.5
  • 28.6
ए. लुइस
25 (26)
श. होप
25 (28)
श. ठाकुर
3-0-22-0
8.6
2
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, हवा में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए पर तेज़ी से 2 रन पूरा करने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
8.5
1
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
मिड विकेट की ओर पुल किया, गैप में गई बॉल, 1 रन मिला|
8.4
1
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल, लुईस ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|
8.3
4
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाज़ो के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई, ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर|
8.2
1
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
मिड विकेट की दिशा में पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
8.1
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद, होप ने उसे मिड ऑन की दिशा में खेलने का मन बनाया, बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, मिड ऑफ की ओर गई, रन नही हासिल हुआ|
शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 8 : 45/0
4 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • 07.3
  • 47.4
  • 07.5
  • 07.6
ए. लुइस
18 (23)
श. होप
23 (25)
म. शमी
2-0-9-0
7.6
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
गुड लेंथ की गेंद, बैकफुट से उसे डिफेंड तो किया, शमी ने हाथ लगाया लेकिन रोक नहीं पाए, बाकी का काम मिड ऑफ़ फील्डर ने किया, 8 ओवर की समाप्ति के बाद 45/0 विंडीज़, लक्ष्य से अभी 343 रन दूर, भारत को विकेट की सख्त दरकार|
7.5
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
ओह!! आउटस्विंगर!! खेलने गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से गेंद की स्विंग से चकमा खा गए, पड़ने के बाद काँटा बदलते हुए गेंद बल्ले का बाहरी किनारा छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में गई|
7.4
4
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
चौका!! कवर पॉइंट की दिशा से बाउंड्री हासिल करते हुए बल्लेबाज़ लुईस, फुल लेंथ की गेंद को पैर निकालकर ड्राइव कर दिया, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई|
7.3
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
7.2
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
7.1
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
प्ले एंड मिस!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हुए, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 7 : 41/0
8 रन
  • 06.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 46.5
  • 46.6
श. होप
23 (25)
ए. लुइस
14 (17)
द. चहर
4-1-21-0
6.6
4
दीपक चहर To शाइ होप
बैक टू बैक बाउंड्री !!!!पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
6.5
4
दीपक चहर To शाइ होप
चौका !!! शॉटपिच बॉल को होप से मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई सीधी मिला रेखा के बाहर चार रन मिला|
6.4
0
दीपक चहर To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, रन का मौका नही मिल पाया|
6.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
6.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
ओहो !!! धीमी गति की बाउंसर डाली गई, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, कैच आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|
6.1
0
दीपक चहर To शाइ होप
धीमी गति की डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को होप ने उसे कवर्स की दिशा में खेला, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 6 : 33/0
6 रन
  • 1 WD 5.1
  • 1 LB 5.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 45.4
  • 05.5
  • 05.6
ए. लुइस
14 (17)
श. होप
15 (19)
म. शमी
1-0-5-0
5.6
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|, 6 ओवर की समाप्ति के बाद 33/0 विंडीज़|
5.5
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
5.4
4
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
चौका!!! कीपर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए, बाउंसर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़ और टॉप एज लेकर कीपर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
5.3
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
5.2
0
मोहम्मद शमी To एविन लुइस
ओह!! डबल मिड हो गए बल्लेबाज़ यहाँ पर, लीव करना चाहते थे लेकिन अंत में खेल बैठे, बल्ले के फेस पर लगकर पॉइंट की दिशा में गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
5.1
1LB
मोहम्मद शमी To शाइ होप
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पन्त ने या पर ढीलापन दिखाया गेंद को पकड़ने के दौरान, तबतक बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया|
5.1
1WD
मोहम्मद शमी To शाइ होप
वाइड!!! बाउंसर डाली गई शमी द्वारा जिसे अम्पायर ने वाइड कार दे दिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 27/0
6 रन
  • 14.1
  • 04.2
  • 44.3
  • 14.4
  • 04.5
  • 04.6
ए. लुइस
10 (12)
श. होप
15 (18)
द. चहर
3-1-13-0
4.6
0
दीपक चहर To एविन लुइस
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद, सीधी कीपर के हाथ में गई, रन नही हो सका|
4.5
0
दीपक चहर To एविन लुइस
बाउंसर बॉल, बल्लेबाज़ ने समझेदारी दिखाते हुए, डक कर दिया|
4.4
1
दीपक चहर To शाइ होप
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, तेज़ी से सिंगल निकला|
4.3
4
दीपक चहर To शाइ होप
चौका !!! शानदार कवर्स ड्राइव !!! आगे डाली हुई बॉल को होप ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए बल्लेबाज़, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
4.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकलती हुई, अम्पायर ने पहले बाउंसर का किया इशारा|
4.1
1
दीपक चहर To एविन लुइस
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल लुईस ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए आसानी से सिंगल पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 4 : 21/0
6 रन
  • 13.1
  • 43.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 1 WD 3.6
  • 03.6
श. होप
10 (15)
ए. लुइस
9 (9)
श. ठाकुर
2-0-13-0
3.6
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को होप से उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.6
1WD
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
3.5
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
ओवरपिच बॉल को कवर्स की दिशा में खेला रन का मौका नही बन पाया|
3.4
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में ड्राइव किया, रन नही हासिल हुआ|
3.3
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए रन लेना चाहते थे होप सही समय पर लुईस ने मना किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद|
3.2
4
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
3.1
1
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
मिडिल स्टंप की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 3 : 15/0
7 रन
  • 12.1
  • 02.2
  • 12.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 42.6
श. होप
6 (10)
ए. लुइस
8 (8)
द. चहर
2-1-7-0
2.6
4
दीपक चहर To शाइ होप
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.5
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल, बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पंच किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही मिला|
2.4
1
दीपक चहर To एविन लुइस
गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल, लुईस ने उसे शॉट लेग की ओर पुश करते हुए, तेज़ी से सिंगल निकला|
2.3
1
दीपक चहर To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
मिडिल स्टंप की गेंद को देखा और सीधे बल्ले से डिफेंड करना साली समझा|
2.1
1
दीपक चहर To एविन लुइस
इनस्विंग बॉल, टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई, लुईस ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन ही मिला|
ओवर की समाप्ति 2 : 8/0
7 रन
  • 11.1
  • 01.2
  • 11.3
  • 01.4
  • 41.5
  • 11.6
ए. लुइस
6 (6)
श. होप
1 (6)
श. ठाकुर
1-0-7-0
1.6
1
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर बल्ले का मुंह बंद करते हुए फ्लिक कर दिया एक रन के लिए, 2 ओवर की समाप्ति के बाद 8/0 विंडीज़|
1.5
4
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
चौका!! दिशा से भटके गेंदबाज़, पैड्स के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, कीपर पन्त ने अपनी दायें ओर डाईव लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई|
1.4
0
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं, सही फ़ैसला, अंदरूनी किनारे ने बचा लिया यहाँ पर, इनस्विंगर थी, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई, ऑन ड्राइव करने गए लेकिन बल्ले का किनारा लेकर पैड्स से जा टकराई गेंद, बाल बाल बच गए लुईस|
1.3
1
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में हलके हाथों से खेलते हुए रन पूरा किया|
1.2
0
शार्दुल ठाकुर To शाइ होप
पैरों की गेंद, मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.1
1
शार्दुल ठाकुर To एविन लुइस
रन आउट का मौका ठाकुर के पास लेकिन सही समय पर गेंद को पिक करके स्टम्प्स पर थ्रो नहीं कर पाए, गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड किया था और रन भाग खड़े हुए थे|
दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 1 : 1/0
1 रन
  • 00.1
  • 1 LB 0.2
  • 00.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 00.6
श. होप
0 (4)
ए. लुइस
0 (2)
द. चहर
1-1-0-0
0.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.5
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.4
0
दीपक चहर To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
कैच ड्राप!! शून्य के स्कोर पर होप को मिला जीवनदान, दूसरे स्लिप में राहुल से हुई एक बड़ी चूक, एक आसान सा कैच टपका बैठे, दो बार में भी गेंद को नहीं लपक पाए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने चले गए थे और किनारा दे बैठे|
0.2
1LB
दीपक चहर To एविन लुइस
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
0.1
0
दीपक चहर To एविन लुइस
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर लीव कर दिया|
स्वागत है आपका दूसरी पारी में हमारे साथ जहाँ विंडीज़ के लिए एक बड़ा टोटल भारत ने तैयार किया है, पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...
मैच की जानकारी
  • स्थान डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
  • मौसम साफ़
  • टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा
  • अंपायर रॉड टकर, अनिल चौधरी, शॉन जोर्ज
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement