Live मैच
Advertisement
भारत vs वेस्ट इंडीज, पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच Commentary, Live Updates
भारत vs वेस्ट इंडीज, 2019 - ODI Live Commentary
मैच खत्म
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
, Dec 15, 2019
भारत
287/8
(50.0/50)
वेस्ट इंडीज
291/2
(47.5/50)
वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकटों से हराया
% Chance to Win
भारत
वेस्ट इंडीज
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचशिमरन हेटमायर139(106)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज़ से होने वाले दूसरे वनडे मैच के साथ जो कि विशाखापट्टनम में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद हर्षा भोगले से बात करते हुए शिमरन हेटमायर ने सबसे पहले भगवान् का शुक्रिया अदा किया| इसके बाद उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए काफ़ी सकारात्मक बात है| उनकी ताक़त के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो ताक़त कहाँ से आती है, लेकिन मैं जो भी शॉट लगाता हूँ अपना पूरा बेस्ट उसमे डाल देता हूँ| शतक पर कहा कि ये टीम की जीत के हक़ में एक बड़ी बात है| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहते हुए नज़र आये कि मैं बस अपनी बल्लेबाज़ी को बैक करता हूँ काफी सकारात्मक अंदाज़ में क्रिकेट खेलना पसंद करता हूँ| इंडियन टी20 लीग की टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं इस बारे में नहीं सोचता और बस अपने खेल पर ध्यान देता हूँ|
मैच जीतने के बाद हर्षा भोगले से बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड उन्होंने बताया कि हाँ मुझे काफी ख़ुशी है कि हम मैच जीते लेकिन उसके साथ साथ मुझे इस बात कि ज़्यदा ख़ुशी हो रही है कि शिमरन हेटमायर ने आज शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने जिमेदारियों को बा खूबी निभाया और एक बड़ी और बेहतरीन पारी खेला| साथ ही साथ उन्होंने रविन्द्र जडेजा के रन आउट के बारे में कहा की हमने तो बस अपील किया था| लेकिन अम्पायर ने नॉट आउट देने के बाद थर्ड अम्पायर ने पूछकर आउट दिया|
हर्षा भोगले और विराट कोहली के बीच मैच के बारे में काफी सारी बातें हुई| इस दौरान कोहली ने कहा कि श्रेयस अय्यर और रिषभ पन्त ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ़ है और भविष्य के लिए भी अच्छा है| आगे उन्होंने कहा कि मैं और रोहित नहीं चले तो इन युवा खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली| एक गेंदबाज़ शॉर्ट रहने पर कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारे पास गेंदबाज़ कम थे| हमारी ताक़त स्पिन गेंदबाज़ी थी लेकिन उन्होंने उसपर ही प्रहार किया और हमे मुकाबले से बाहर कर दिया| जडेजा के रन आउट पर कोहली ने कहा कि वो अम्पायर की ग़लती है, रिप्ले देखने के बाद बाहर बैठे खिलाड़ी ये नहीं कह सकते कि आप आउट दीजिये, ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है और यहाँ ऐसा नहीं होता, ये फैसला इसकी गरिमा के ख़िलाफ़ है|
हर्षा भोगले से बात करते हुए शाई होप ने बताया कि हाँ मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी दिख रही थी और बॉल बल्ले पर बराबर आ रही थी| हेटमायर के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक शानदार बल्लेबाज़ है और अगर उनका दिन होता है तो वह किसी भी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ काफी रन बना सकते है|
भारत द्वारा इस टोटल को डिफेंड करते हुए कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें दीपक चहर (10-1-48-1) सबसे किफायती गेंदबाज़ साबित हुए| उनके आलावा कुलदीप यादव (10-0-45-0) ने भी 4.50 के औसत से स्पेल पूरा किया और बल्लेबाजों को बंधकर रखा| हालाँकि इनफॉर्म गेंदबाज़ शमी को एक विकेट ज़रूर मिली लेकिन हेटमायर की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने भारत से ये मुकाबला एक तरफ़ा ही छीन लिया था| इसी के साथ विंडीज़ ने 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है| देखा जाए तो कहीं न कहीं कप्तान काईरन पोलार्ड द्वारा टॉस पर लिया गया पहले फील्डिंग का फ़ैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ जबकि विराट कोहली एंड कम्पनी के लिए ये एक बड़ी सीख होगी|
भारत द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत खराब रही| टीम को 11 के स्कोर पर सुनील एम्ब्रिस (9) के रूप में पहला झटका लगा और तब ऐसा लगा कि भारत पूरी तरह से इस मुकाबले को अपनी मुठ्ठी में कर लेगा लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंकाकर रख दिया| चेपॉक में शिमरन हेटमायर नामक तूफ़ान आया और उसने टीम इंडिया से सबकुछ छीन लिया| हालाँकि शमी ने उनको आउट तो किया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और मेहमान टीम को महज़ 60 ही रन चाहिए थे| जबकि उनके पास अपने तरकश में पोलार्ड, पूरन जैसे दिग्गज मौजूद थे| इस दौरान हेटमायर ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा जबकि होप भी 8वां शतक जड़ते हुए एक बड़े कीर्तिमान तक पहुंचे|
शिमरन हेटमायर (139) और शाई होप (102) द्वारा निभाई गई बेहतरीन दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है| इसी के साथ ये इस मैदान का सबसे उच्चतम रन चेज़ भी है| क्या कमाल का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिला यहाँ पर मेहमान टीम द्वारा| किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस स्लो पिच पर कुछ इस तरह की लाजवाब बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी मेहमान टीम द्वारा| बल्कि ऐसा लगा कि बीच में तो टीम इंडिया ने मैच ही छोड़ दिया| लेकिन अंतिम के ओवर में गेंदबाजों ने कुछ कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए मुकाबले को नज़दीक ज़रूर लाया| वैसे ये कहना ग़लत नहीं होगा कि एक शानदार शुरुआत देखने को मिली है इस एकदिवसीय सीरीज़ से हमें यहाँ पर| हाँ अंत में अगर भारत के लिए भुवि या बुम्राह होते तो मुकाबला कांटे का हो जाता|
47.5
4
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
चौका!!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है, 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली, क्या कमाल का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिला है मेहमान टीम द्वारा, करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
47.4
4
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
चौका !!! कवर्स फील्डर के ऊपर से जाती हुई गेंद, फुल लेंथ की बॉल को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला बॉल गई सधी सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
47.3
1
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकला|
47.2
1
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, पूरन ने सिंगल पूरा किया|
47.1
4
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, पूरन ने उसे देखा और मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया, गैप में गई गेंद, कोई मौका नही मिला फील्डर के पास वहां पर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 47 : 277/2
12 रन
- 146.1
- 146.2
- 046.3
- 646.4
- 446.5
- 046.6
श. होप
101 (150)
न. पूरन
16 (19)
द. चहर
10-1-48-1
46.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, जीत मेहमान टीम के लिए महज़ औपचारिकता, 18 गेंद 11 रनों की दरकार|
46.5
4
दीपक चहर To शाइ होप
बाउंड्री!! साथ ही शतक भी पूरा हो गया, उनके करियर का 8वां, वाह भाई वाह, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को एक बड़ी जीत की ओर लेकर जाते हुए, पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप मिला और चार रन हासिल किये|
46.4
6
दीपक चहर To शाइ होप
छक्का!! काफी देर बाद होप के बल्ले से आया छह रन, इससे उनके ऊपर से काफी दबाव हटा होगा, साथ ही वो 97 के स्कोर पर भी पहुंचे, गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को अप पर जाकर पंच कर दिया, गेंद जाकर साईटस्क्रीन से टकराई छह रन मिला|
46.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
एक और अहम डॉट बॉल!! क्या इससे बल्लेबाज़ी टीम को कोई फर्क पड़ेगा, लहता तो नहीं, पंच किया था कवर्स की ओर गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
46.2
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
धीमी गति से ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट की ओर खेला, एक रन के लिए|
46.1
1
दीपक चहर To शाइ होप
गुड लेंथ की गेंद, पंच किया कवर्स की ओर गेंद को एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 46 : 265/2
8 रन
- 145.1
- 045.2
- 145.3
- 445.4
- 145.5
- 145.6
श. होप
90 (145)
न. पूरन
15 (18)
श. दुबे
7-0-54-0
45.6
1
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया, वेस्टइंडीज को 24 गेंदों में 5.75 प्रति ओवर की औसत से 23 रन चाहिए|
45.5
1
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
45.4
4
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
चौका !!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
45.3
1
शिवम दुबे To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते गए, बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, मिड ऑफ की तरफ गई, 1 रन आया|
45.2
0
शिवम दुबे To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|
45.1
1
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 45 : 257/2
9 रन
- 144.1
- 444.2
- 144.3
- 144.4
- 144.5
- 144.6
न. पूरन
9 (15)
श. होप
88 (142)
म. शमी
9-1-57-1
44.6
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
फुल लेंथ की बॉल को मिड विकेट की ओर पुश किया, 1 रन आसानी से आया, वेस्टइंडीज को 30 गेंदों में 6.2 प्रति ओवर की औसत से 31 रन चाहिए|
44.5
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद, होप ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|
44.4
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से रन पूरा किया|
44.3
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिनाग्ल लिया|
44.2
4
मोहम्मद शमी To शाइ होप
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, होप से उसे पुल किया, फाइन लेग की दिशा में फील्डर वहां मौजूद नही एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के बिहार चली गई, चार रन मिला|
44.1
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
फुल लेंथ की बॉल, पूरन ने उसे मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 44 : 248/2
4 रन
- 143.1
- 143.2
- 043.3
- 143.4
- 143.5
- 043.6
श. होप
82 (139)
न. पूरन
6 (12)
द. चहर
9-1-36-1
43.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
गुड लेंथ की गेंद, होप उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई एक टप्पा खाकर बॉल पन्त के हाथ में गई, रन नही मिला, 36 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|
43.5
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
शॉट लेंथ की बॉल, बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया, मिड विकेट की ओर, 1 रन आया|
43.4
1
दीपक चहर To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को होप से उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|
43.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
43.2
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, पूरन ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने का मन बनाया, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल शॉट थर्ड मैन की ओर गई, 1 रन मिला|
43.1
1
दीपक चहर To शाइ होप
गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद, होप से उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
दीपक चहर (8-1-32-1) की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर एंट्री...
ओवर की समाप्ति 43 : 244/2
4 रन
- 042.1
- 142.2
- 142.3
- 142.4
- 142.5
- 042.6
न. पूरन
4 (10)
श. होप
80 (135)
श. दुबे
6-0-46-0
42.6
0
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ पुश किया, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
42.5
1
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद, होप से उसे मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, 1 रन हासिल हुआ|
42.4
1
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, पूरन ने उसे कट किया, पॉइंट की दिशा में सिंगल मिला|
42.3
1
शिवम दुबे To शाइ होप
गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, 1 रन हासिल हुआ|
42.2
1
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को पुल किया, मिड विकेट की दिशा में 1 रन आया|
42.1
0
शिवम दुबे To निकोलस पूरन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, पूरन उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
शिवम दुबे गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 42 : 240/2
2 रन
- 041.1
- 041.2
- 041.3
- 141.4
- 041.5
- 1 WD 41.6
- 041.6
श. होप
78 (133)
न. पूरन
2 (6)
क. यादव
10-0-45-0
41.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
नॉट आउट!! बाल बाल बचे होप एक बार फिर से यहाँ पर, काफी ज्यादा टर्न हो रही थी गेंद और लेग स्टम्प को छोड़ते हुए निकल गई, हॉक आई से देखने पर लगा कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही है, आगे डाली गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में बीट हो गए थे बल्लेबाज़, मुकाबला रोमांचक होता हुआ, 48 गेंद 48 रनों की दरकार|
एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, कुलदीप यादव के बोलने पर भारतीय कप्तान विरत कोहली ने लिया रिव्यु...
41.6
1WD
कुलदीप यादव To शाइ होप
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर निकल गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
41.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओहोहोहो!! एक और शानदार गेंद लेकिन पूरी तरह से बल बाल बच गए बल्लेबाज़ बोल्ड होने से, ऑफ़ स्टम्प उड़ जाती यहाँ पर, किस्मत भी बल्लेबाज़ के ही साथ है ऐसा लगता है, पूरी तरह से गुगली गेंद से होप को चकमा दिया था|
41.4
1
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
लो फुल टॉस, स्वीप किया इस बार स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|
41.3
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ओह!! शार्प टर्न देखने को मिली यहाँ पर, बल्लेबाज़ अंत में बैकफुट से खेलने गए और टर्न होती गेंद से चकमा खा गए|
41.2
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
एक और बीट!! स्वीप करने गए निकोलस, टर्न हुई गेंद, कीपर पन्त के दस्तानों से टकराई और आगे गिरी|
41.1
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
ड्राइव किया पॉइंट की दिशा में गेंद को लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
ओवर की समाप्ति 41 : 238/2
6 रन
- 040.1
- 040.2
- 040.3
- 440.4
- 140.5
- 140.6
न. पूरन
1 (2)
श. होप
78 (131)
म. शमी
8-1-48-1
40.6
1
मोहम्मद शमी To निकोलस पूरन
सिंगल इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, गुड लेंथ पर पटकी हुई धीमी गति की गेंद, पूरन ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आसानी से मिला, 54 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|
40.5
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला, 1 रन आया|
40.4
4
मोहम्मद शमी To शाइ होप
शॉटपिच डाली हुई धीमी गति की गेंद को होप से इस पर पुल किया मिड विकेट की दिशा में कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला|
40.3
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल होप ने उसे देखा और समझेदारी दिखाते हुए डक कर दिया|
40.2
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
शॉटपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, गैप नही मिला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
40.1
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट पर जाकर मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 40 : 232/2
2 रन
- 039.1
- 039.2
- 039.3
- 039.4
- 1 WD 39.5
- 139.5
- 039.6
न. पूरन
0 (1)
श. होप
73 (126)
क. यादव
9-0-43-0
39.6
0
कुलदीप यादव To निकोलस पूरन
डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई, स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में बीट हुए पूरन, 60 गेंदों पर 56 रनों की दरकार, क्या भारत यहाँ से मुकाबला पलट पायेगा?
39.5
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पैरों पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, गैप से रन हासिल किया|
39.5
1WD
कुलदीप यादव To शाइ होप
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|
39.4
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
एलबीडबल्यू की हलकी अपील, लेकिन इस बार भी अम्पायर द्वारा नॉट आउट दिया गया, पैड्स की गेंद को बैकफुट से खेलने गए और बीट हुए, फ्रंट पैड्स से टकराई गेंद, अपील हुई लेकिन नॉट आउट दिए गए|
39.3
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
नॉट आउट!! थर्ड अम्पायर द्वारा, बाल बाल बच गए होप यहाँ पर, सही समय पर पैर अंदर रहा, बेल्स तो उड़ाई थी पन्त ने लेकिन उनका पैर क्रीज़ से बाहर नहीं आया, गुगली से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया था|
स्टंप्स की अपील अम्पायर लिया थर्ड अम्पायर्स का सहरा...
39.2
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
एक बार फिर से उसी लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे शॉट स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया, रन की मांग थी लेकिन फील्डर को तेज़ी से गेंद पर आता देख रन नहीं लिया|
39.1
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद, लेग साइड पर फ्लिक तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
कुलदीप यादव की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी...
ओवर की समाप्ति 39 : 230/2
7 रन
- 438.1
- 138.2
- 138.3
- W 38.4
- 038.5
- 138.6
श. होप
72 (121)
न. पूरन
0 (0)
म. शमी
7-1-42-1
38.6
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की गेंद को होप ने उसे कवर्स ड्राइव करने का मन बनाया बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल थर्ड मैन की दिशा में गई 1 रन मिला|
38.5
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
विकेट लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने आये...
38.4
W
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट!! कैच आउट!! हेटमायर की 139 रनों की पारी हुई समाप्त, भारत को विकेट तो मिली लेकिन काफी लेट, शमी ने अपना विकटों का खाता खोला, इस बार श्रेयस अय्यर ने नहीं की कोई ग़लती, पकड़ा एक आसान सा कैच, शमी ने चतुराई दिखाते हुए धीमी गति की शॉटपिच गेंद डाली, बल्लेबाज़ ने उसे पुल तो किया लेकिन टाइमिंग इस बार उतनी ख़ास नहीं दिखी, और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई, 229/2 विंडीज़, लक्ष्य से 59 रन दूर|
38.3
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
38.2
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल कर लिया|
38.1
4
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
चौका!! शानदार कवर ड्राइव!! ऊपर डाली गई गेंद को गैप में दे मारा और किसी भी फील्डर के पास उसे रोकने का कोई मौका नहीं, चार रन मिल गए|
मोहम्मद शमी (6-1-35-0)की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी...
ओवर की समाप्ति 38 : 223/1
13 रन
- 037.1
- 137.2
- 137.3
- 637.4
- 437.5
- 137.6
श. हेटमायर
134 (103)
श. होप
70 (118)
श. दुबे
5-0-42-0
37.6
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
सिंगल इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया, वेस्टइंडीज को 72 गेंदों में 65 रन चाहिए|
37.5
4
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
चौका !!! ओवर पिच बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास, गेंद गई सीढ़ी सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए|
37.4
6
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
छक्का !! बल्ले को बदलते ही हेटमायर ने नाए बल्ले का किया स्वागत सिक्स के साथ, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गेंद हवा में गई सीधी स्टैंड में दर्शको के बीच मिला सिक्स|
शिमरन हेटमायर ने बल्ला बदलने की मांग की है, उनके साथी खिलाड़ी मैदान पर बल्ले लेकर आते हुए...
37.3
1
शिवम दुबे To शाइ होप
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल लिया|
37.2
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
सिंगल !!! इसी के साथ 200 रनों की साझेदारी दोनों बल्लेबाज़ी के बीच पूरी होती हुई, ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल लिया|
37.1
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
आगे डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 37 : 210/1
6 रन
- 236.1
- 036.2
- 136.3
- 036.4
- 236.5
- 136.6
श. हेटमायर
122 (98)
श. होप
69 (117)
द. चहर
8-1-32-1
36.6
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
सिंगल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई, महज़ 4 ही रन इस ओवर से आये, छोटी लेंथ की गेंद को पुल करते हुए लेग साइड से एक रन हासिल किया|
36.5
2
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
आगे डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, गैप में गई गेंद, दो रन आसानी से हासिल कर लिया|
36.4
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने सही समय पर लाइन में बल्ला लाया और उसे ब्लॉक कर दिया|
36.3
1
दीपक चहर To शाइ होप
बाहरी किनारा, हवा में गेंद, ओह!! स्लिप में कोई फील्डर नहीं था और गेंद गैप से थर्ड मैन की ओर निकल गई, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
36.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
36.1
2
दीपक चहर To शाइ होप
मिसफील्ड एक बार फिर से भारत द्वारा, इस बार राहुल से हुई चूक, गेंद उनके पैरों के बीच से निकल गई, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया था, पॉइंट फील्डर से हुई चूक, दो रन मिल गए|
ओवर की समाप्ति 36 : 204/1
13 रन
- 035.1
- 135.2
- 035.3
- 635.4
- 635.5
- 035.6
श. हेटमायर
119 (95)
श. होप
66 (114)
र. जडेजा
10-1-58-0
35.6
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिश में कट किया, रन का मौका नही बन पाया|
ओहोहोहो!!! गेंद सीधा मैदान के बाहर, वो भी रूफ के ऊपर से, 102 मीटर लम्बा छक्का हेटमायर द्वारा...
35.5
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छक्का!!! इसी के साथ विंडीज़ टीम के 200 रन पूरे हुए, गगनचुम्भी छक्का!! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक उसे देखते ही रहे गेंद गई ग्राउंड के बाहर, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|
35.4
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छक्का !!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को हेटमयार ने उसे जल्दी ही भाप लिया था, शानदार तरह से छोटी बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास गेंद गई सीधी दर्शको के बीच|
35.3
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद, हेटमयार ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने का मन बनाया, गेंद सीढ़ी पैड्स पर जा लगी|
35.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई गेंद, 1 रन मिला|
35.1
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद, होप ने उस एक्व्र्स की दिशा में खेला, फील्डर कोहली वहां मौजूद, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 35 : 191/1
10 रन
- 434.1
- 034.2
- 034.3
- 134.4
- 434.5
- 134.6
श. होप
65 (112)
श. हेटमायर
107 (91)
द. चहर
7-1-26-1
34.6
1
दीपक चहर To शाइ होप
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया एक रन मिला|
34.5
4
दीपक चहर To शाइ होप
चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
34.4
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
कैच ड्राप!! 106 रनों पर हेटमायर का कैच मिड विकेट बाउंड्री पर अय्यर ने टपकाया, एक आसान सा जीवनदान दिया है, भारत को ये काफी महंगा पड़ने वाला है, काफी लो पकड़ने के चक्कर में कैच को टपका बैठे, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल किया था, बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर हवा में खिल गई थी गेंद|
34.3
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|
34.2
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
34.1
4
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
चौका !!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद, हेटमयार ने उसे मिड ऑफ की ओर पंच करने का मन बनाया, बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, स्पिन की ओर से थर्ड मैन की दिशा में निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 34 : 181/1
3 रन
- 133.1
- 033.2
- 033.3
- 033.4
- 033.5
- 233.6
श. होप
60 (110)
श. हेटमायर
102 (87)
र. जडेजा
9-1-45-0
33.6
2
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद को होप ने उसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया, गैप में गई बॉल दीपक उसके पीछे गए, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
33.5
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिडिल स्टंप की बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला, रन नही आया|
33.4
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया|
33.3
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओहो !!! कैच का मौका पर हाथ में नही आई बॉल, ऑफ स्पिन गेंद थोड़ी सी शॉट डाली हुई होप ने उसे सामने की ओर पुश किया हवा में गई गेंद, जडेजा ने अपने बाई ओर लगाया डाईव पर गेंद हाथ में आने से पहले ही ज़मीन पर जा लगी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
33.2
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को होप ने उसे कवर्स की दिशा में खेला, रन का मौका नही बन पाया|
33.1
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन पूरा किया|
ड्रिंक्स !!! 33 ओवर की समाप्ति के बाद 178/1 वेस्टइंडीज़, फ़िलहाल क्रीज़ पर फिलहाल क्रीज़ पर होप (58) और हेटमायर (101) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और दोनों के बीच 167 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, भारत को विकेट की दरकार अब देखना ये है कि कौन दिलाएगा वो विकेट?
ओवर की समाप्ति 33 : 178/1
4 रन
- 132.1
- 132.2
- 132.3
- 132.4
- 032.5
- 032.6
श. होप
58 (105)
श. हेटमायर
101 (86)
क. यादव
8-0-41-0
32.6
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
एक और डॉट बॉल!! कसा हुआ ओवर रहा कुलदीप द्वारा, महज़ 4 रन इससे आये, आखरी गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया, गैप नहीं मिला, वेस्टइंडीज को 102 गेंदों में 6.47 प्रति ओवर की औसत से 110 रन चाहिए
32.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
32.4
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
एक और सिंगल, इस बार कवर्स की दिशा से आया रन, छोटी गेंद को पैर निकालकर ड्राइव कर दिया था|
32.3
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
सीधे बल्ले से गेंद को ऑन साइड पर खेला, एक रन के लिए|
32.2
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! इसी के साथ हेटमायर ने अपना शतक पूरा कर लिया, उनके करियर का 5वां एकदिवसीय शतक है ये, लाजवाब है ये बल्लेबाज़, ऊपर डाली गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर ड्राइव करते हुए रन हासिल किया|
32.1
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए रन पूरा किया|
विराट कोहली वापिस मैदान पर आते हुए...
ओवर की समाप्ति 32 : 174/1
0 रन
- 031.1
श. हेटमायर
99 (84)
श. होप
56 (101)
र. जडेजा
8-1-42-0
31.6
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
फ्री हिट !!! बॉल एक मौका था बड़ा शॉट लगाकर अपना शतक पूरा करने का हेटमयार के पास पर इस मौके को गवांते हुए, मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर के हाथ में गई रन नही आया|
जडेजा द्वारा नो बॉल दी गई, अम्पायर ने उसका इशारा किया, अगली गेंद फ्री हिट, हेटमायर होंगे सामने...
31.6
1NB
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
नॉ बॉल !!! अगली बॉल फ्री हिट होगी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, होप ने उसे पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, रन लिया|
31.5
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को डीप मिड विकेट की ओर पुश करते हुए, 1 रन हासिल किया|
31.4
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
31.3
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को होप ने समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
31.2
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
31.1
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
टर्न के साथ गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 31 : 168/1
7 रन
- 230.1
- 030.2
- 3 LB 30.3
- 130.4
- 030.5
- 130.6
श. होप
53 (97)
श. हेटमायर
97 (81)
क. यादव
7-0-37-0
30.6
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|
30.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिडिल स्टंप की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
30.4
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन पूरा किया
30.3
3LB
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुइ गेंद, होप ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने का किया प्रयास बॉल पैड्स पर लहटी हुई फाइन लेग की दिशा में गई, 3 रन आसानी से हासिल हुआ|
30.2
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हुआ|
30.1
2
कुलदीप यादव To शाइ होप
फुल टॉस गेंद, होप ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल, 2 रन लेने में हुए कामयाब|
ओवर की समाप्ति 30 : 161/1
1 रन
- 029.1
- 029.2
- 029.3
- 029.4
- 029.5
- 129.6
श. होप
50 (92)
श. हेटमायर
96 (80)
र. जडेजा
7-0-36-0
29.6
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
सिंगल और इसी एक साथ शाई होप ने अपना 15वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया, दोनों के बीच 150 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई, साथ ही इन दोनों के बीच ये दूसरी शतकीय साझेदारी है, इससे पहले भी भारत के ख़िलाफ़ ही साल 2018 में शतकीय साझेदारी निभाई गई थी इन दोनों द्वारा, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए होप ने एक छोर संभाला हुआ है, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से रन हासिल किया, भारत को विकेट की तलाश, मेहमान टीम जीत की ओर अग्रसर, 30 ओवर की समाप्ति के बाद 161/1 विंडीज़|
29.5
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
29.4
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
टर्न के साथ गेंद को खेला, लेकिन बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद|
29.3
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, एक और डॉट बॉल, रन नहीं मिला|
29.2
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.1
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 29 : 160/1
6 रन
- 128.1
- 128.2
- 128.3
- 128.4
- 228.5
- 028.6
श. हेटमायर
96 (80)
श. होप
49 (86)
क. यादव
6-0-33-0
28.6
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
लेग स्पिन बॉल टप्पा खाकर ऑफ स्टंप के बाहर की ओर निकली, हेटमयार ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा में फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
28.5
2
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की दिशा में फील्डर मनीष पण्डे डीप मिड विकेट की दिशा से बगते हुए आये, अपने बाई ओर डाईव लगाकर बॉल को फील्डर किया, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
28.4
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली गई बॉल को मिड ऑन की ओर पंच किया, 1 रन हासिल हुआ|
28.3
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल पूरा किया|
28.2
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओहो !!! हवा में गेंद पर खिलाड़ी वहां पर मौजूद नही, फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया हवा में गई बॉल, पर फील्डर वहां तैनाथ नही डीप मिड विकेट की दिशा में गई गेंद 1 रन आया|
28.1
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, हेटमयार ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, 1 रन आया|
कुलदीप यादव (5-0-27-0) गेंदबाज़ी में वापसी करते हुए...
ओवर की समाप्ति 28 : 154/1
4 रन
- 027.1
- 027.2
- 127.3
- 127.4
- 127.5
- 127.6
श. हेटमायर
92 (76)
श. होप
47 (84)
म. शमी
6-1-35-0
27.6
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
लो फुल टॉस!! एक और सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
27.5
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
एक और छोटी गेंद, पुल किया, नीचे खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
27.4
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर डीप में थे, बल्लेबाजों ने तेज़ी से रन भाग लिया|
27.3
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
छोटी गेंद, पुल किया मिड विकेट की दिशा में एक रन के लिए|
27.2
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद, काफी तेज़ी से अंदर डाली हुई, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
27.1
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद को होप ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की ओर ड्राइव किया, शमी नें हाथ लगाया और रन लेने से रोक दिया|
ओवर की समाप्ति 27 : 150/1
1 रन
- 026.1
- 126.2
- 026.3
- 026.4
- 026.5
- 026.6
श. हेटमायर
90 (74)
श. होप
45 (80)
र. जडेजा
6-0-35-0
26.6
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिश में पंच किया,फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन का मौका नही मिला, 27 ओवर के बाद 150/1 विंडीज़ 138 गेंदों पर 138 रनों की दरकार|
26.5
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
ओवरपिच गेंद को सामने की ओर खेला, बॉल सीढ़ी गेंदबाज़ के हाथ में गई, रन नही आया|
ओह!! ये क्या, बल्लेबाज़ी करते हुए अचानक से गिर पड़े हेटमायर, काफी ज्यादा दर्द में दिख रहे हैं, शायद क्रैम्प आया है उन्हें, मैदान पर तेज़ी से भागकर फिज़ियो आते हुए, विंडीज़ फैन्स नहीं चाहेंगे कि इस पोजीशन में उन्हें कुछ हो...
26.4
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, कोहली वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|
26.3
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
26.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
सिंगल इसी के साथ वेस्टइंडीज़ के 150 रन पूरे हुए, कवर्स की दिशा में पुश किया, 1 रन आसानी से मिला|
26.1
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
स्टंप्स की अपील अम्पयार ने लिया थर्ड अम्पायर का सहरा, ऑफ स्पिन गेंद बल्लेबाज़ उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीढ़ी कीपर के हाथ में गई, पन्त ने बिना समय गवायं बॉल को पकरते हुए बेल्स उड़ा दिया, स्टंप्स की हुई अपील, अम्पायर्स सहमत नही, थर्ड अम्पायर के पास गया फैसला नॉट आउट जब गेंद पन्त ने स्टंप्स पर लगाया तब बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ में था,बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
रविन्द्र जडेजा गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 26 : 149/1
13 रन
- 425.1
- 125.2
- 025.3
- 225.4
- 625.5
- 025.6
श. हेटमायर
90 (70)
श. होप
44 (78)
म. शमी
5-1-31-0
25.6
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
पॉइंट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
25.5
6
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
25.4
2
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
25.3
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
25.2
1
मोहम्मद शमी To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच कर दिया एक रन के लिए|
25.1
4
मोहम्मद शमी To शाइ होप
ओह!! शानदार गेंद, बाल बाल बचे बल्लेबाज़ वहां पर, अंदरूनी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार चार रनों के लिए, दूर से ही गेंद को खेलने चले गए थे बल्लेबाज़|
मोहम्मद शमी को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 25 : 136/1
8 रन
- 424.1
- 024.2
- 124.3
- 1 LB 24.4
- 124.5
- 124.6
श. होप
39 (76)
श. हेटमायर
82 (66)
श. दुबे
4-0-29-0
24.6
1
शिवम दुबे To शाइ होप
एक और सिंगल!! पैड्स की गेंद, फ्लिक किया ऑन साइड पर एक रन मिला|
कुलदीप यादव वार्म अप करते हुए नज़र आये हैं..
24.5
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
सिंगल, लेग साइड पर हलके हाथों से गेंद को खेला, एक रन के लिए|
24.4
1LB
शिवम दुबे To शाइ होप
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
24.3
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
छोटी लेंथ की गेंद, क्रीज़ में रहकर पंच किया एक रन के लिए|
24.2
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
24.1
4
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 24 : 128/1
8 रन
- 023.1
- 123.2
- 423.3
- 123.4
- 123.5
- 123.6
श. हेटमायर
76 (62)
श. होप
38 (74)
र. जडेजा
5-0-34-0
23.6
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
23.5
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिड ऑफ़ की ओर खेलते हुए रन हासिल किया|
23.4
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, रन मिला मात्र एक ही|
23.3
4
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया, बैकवर्ड पॉइंट से चहर ने गेंद का पीछा किया और सीमा रेखा के ठीक पहले डाईव भी लगाईं लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और चौका दे बैठे|
23.2
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और रन पूरा किया|
23.1
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 23 : 120/1
7 रन
- 122.1
- 022.2
- 022.3
- 422.4
- 122.5
- 122.6
श. होप
36 (71)
श. हेटमायर
70 (59)
श. दुबे
3-0-22-0
22.6
1
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
22.5
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, पॉइंट की दिशा एम् निकल गई 1 रन आया|
22.4
4
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
चौका !!!चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
22.3
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
कवर्स की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हो सका|
22.2
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|
22.1
1
शिवम दुबे To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को होप ने उसे थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया|
गेंद मैदान के बाहर जा चुकी है, शिवम दूबे (2-0-15-0)की हुई गेंदबाज़ी में वापसी..
ओवर की समाप्ति 22 : 113/1
16 रन
- 221.1
- 021.2
- 121.3
- 121.4
- 621.5
- 621.6
श. हेटमायर
65 (55)
श. होप
34 (69)
र. जडेजा
4-0-26-0
21.6
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छक्का!!! बैक टू बैक मैक्सिमम !! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में थी बिलकुल, तुरंत बैकफुट पर गए और पुल लगा दिया, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया, बॉल मैदान से बाहर जाती हुई, 22 ओवर की समाप्ति के बाद 113/1 विंडीज़|
21.5
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा|
21.4
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करते हुए, 1 रन पूरा किया|
21.3
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
सिंगल !!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ टीम के 100 रन पूरे हुए, ओवर पिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|
21.2
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
21.1
2
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई तेज़ी से आई हेटमयार ने उसे बैकफुट पंच किया, मिड ऑफ की दिशा में गई गेंद 2 रन आया|
ओवर की समाप्ति 21 : 97/1
4 रन
- 120.1
- 120.2
- 020.3
- 120.4
- 120.5
- 020.6
श. होप
33 (68)
श. हेटमायर
50 (50)
द. चहर
6-1-16-1
20.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, धीमी गति से डाली गई थी गेंद जिसे पुल लगाने गए, गति से चकमा खाए, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से लगी गेंद, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
20.5
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
सिंगल!! इसी के साथ हेटमायर ने अपना 5वां अर्धशतक पूरा किया, अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए, टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए अपना पचासा पूरा किया|
20.4
1
दीपक चहर To शाइ होप
संतुलन में रहकर पुल लगाया वाइड मिड ऑन की ओर, डीप में फील्डर शमी तैनात, एक ही रन मिल पाया|
20.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
20.2
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
छोटी गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में पुल तो किया लेकिन एक ही रन मिल पाया, नो मेंस लैंड में गिरी गेंद|
20.1
1
दीपक चहर To शाइ होप
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
ओवर की समाप्ति 20 : 93/1
6 रन
- 119.1
- 219.2
- 119.3
- 019.4
- 119.5
- 119.6
श. होप
31 (64)
श. हेटमायर
48 (48)
र. जडेजा
3-0-10-0
19.6
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
19.5
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|
19.4
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को हेटमयार ने उसे कट करने का किया प्रयास बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
19.3
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन आया|
19.2
2
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
लेग स्टंप पर पटकी हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुसल किया, गैप में गई बॉल 2 रन आया|
19.1
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 19 : 87/1
3 रन
- 018.1
- 118.2
- 018.3
- 118.4
- 118.5
- 018.6
श. होप
27 (61)
श. हेटमायर
46 (45)
द. चहर
5-1-12-1
18.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिडिल स्टंप की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
18.5
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
18.4
1
दीपक चहर To शाइ होप
मिडिल स्टंप की गेंद को होप ने कवर्स की ओर पुश करते हुए इस बार गैप निकला, 1 रन मिला|
18.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद, होप ने उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, फील्डर वहां मौजूद, कोहली ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया पर बॉल उनके आगे जा गिरी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
18.2
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, 1 रन आसानी से मिला|
18.1
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की बॉल, बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
दीपक चहर (4-1-9-1) को दी गई है गेंदबाज़ी...
ओवर की समाप्ति 18 : 84/1
2 रन
- 117.1
- 117.2
- 017.3
- 017.4
- 017.5
- 017.6
श. होप
26 (58)
श. हेटमायर
44 (42)
र. जडेजा
2-0-4-0
17.6
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
टर्न के साथ गेंद को ब्लॉक कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.5
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
17.4
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.3
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.2
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छोटी गेंद, मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव करते हुए रन पूरा किया|
17.1
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
फुल लेंथ गेंद, कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 17 : 82/1
1 रन
- 016.1
- 016.2
- 016.3
- 016.4
- 016.5
- 116.6
श. होप
25 (53)
श. हेटमायर
43 (41)
क. यादव
5-0-27-0
16.6
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में पंच किया, गैप में गई गेंद, 1 रन आया|
ड्रिंक्स!!! 17 ओवर की समाप्ति के बाद 82/1 विंडीज़, लक्ष्य से फिलहाल 206 रन दूर| फिलहाल क्रीज़ पर होप (25) और हेटमायर (43) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई| भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की दरकार, आखिर कौन तोड़ेगा इसे?
16.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हुआ|
16.4
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे फेकी हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
16.3
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही हासिल हुआ|
16.2
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही मिला|
16.1
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्पिन आगे डाली हुई, होप ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 16 : 81/1
2 रन
- 115.1
- 015.2
- 015.3
- 115.4
- 015.5
- 015.6
श. हेटमायर
43 (41)
श. होप
24 (47)
र. जडेजा
1-0-2-0
15.6
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति, महज़ 2 रन इस ओवर से आये, आखिरी गेंद को हेटमायर ने कवर्स की ओर खेला लेकिन गैप नहीं मिला, 16 ओवर की समाप्ति के बाद 81/1 विंडीज़|
15.5
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स की गेंद, फ्लिक किया लेग साइड पर लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4
1
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
लॉन्ग ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
15.3
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
टर्न के साथ गेंद को ऑफ़ साइड पर ड्राइव तो किया लेकिन सीधा कोहली की ओर गई|
15.2
0
रविंद्र जडेजा To शाइ होप
शॉट कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, गैप नहीं मिल पाया|
15.1
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
रविन्द्र जडेजा आये हैं गेंदबाज़ी के लिए...
ओवर की समाप्ति 15 : 79/1
9 रन
- 614.1
- 014.2
- 114.3
- 114.4
- 014.5
- 114.6
श. हेटमायर
42 (38)
श. होप
23 (44)
क. यादव
4-0-26-0
14.6
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप पर डाली हुई आगे की गेंद को मिड ऑफ की दोष में पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|
14.5
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
ओहो !!! शानदार गेंदबाज़ी, गुड लेंथ पर डाली गई बॉल टर्न होकर अन्दर की ओर आई, हेटमायर उसे कट करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर जा लगी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़ अगर पैड्स पर नही लगती तो पवेलियन लौट सकते थे हेटमायर|
14.4
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
पैड्स लाइन पर डाली गई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|
14.3
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल पूरा किया|
14.2
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|
14.1
6
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
छक्का !!!! पहला सिक्स विंडीज़ की ओर से हेटमायर के बल्ले से आता हुआ, लेग स्पिन को पूरी तरह से जाच गए थे बल्लेबाज़, फुल लेंथ की डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पैर टिककर खेला हवा में काफी उची गई गेंद, सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 14 : 70/1
11 रन
- 413.1
- 113.2
- 113.3
- 413.4
- 113.5
- 013.6
श. होप
22 (43)
श. हेटमायर
34 (33)
क. जाधव
1-0-11-0
13.6
0
केदार जाधव To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया, शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़|
13.5
1
केदार जाधव To शिमरन हेटमायर
पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को गैप में एक रन के लिए|
13.4
4
केदार जाधव To शिमरन हेटमायर
बहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
13.3
1
केदार जाधव To शाइ होप
रन आउट का मौका लेग साइड पर कोहली के पास!! ओह चूक गए, बाल बाल बचे बल्लेबाज़ वहां पर, बेहतरीन फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ा ज़रूर लेकिन थ्रो खराब किया इस वजह से ग़लत जगह गेंद फेक बैठे, अगर थोड़ा रुक कर थ्रो करते तो शायद यहाँ पर विकेट मिल सकती थी|
13.2
1
केदार जाधव To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को पंच करते हुए गैप से रन हासिल किया|
13.1
4
केदार जाधव To शिमरन हेटमायर
चौका!! केदार की पहली ही गेंद पर बाउंड्री आती हुई, पॉइंट की ओर से गेंद को कट किया, कोई फील्डर नहीं थे और गेंद गैप से चार रनों के लिए सीमा रेखा के पार निकल गई, इसी के साथ दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई|
केदार जाधव आये हैं गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में यहाँ पर...
ओवर की समाप्ति 13 : 59/1
4 रन
- 012.1
- 012.2
- 012.3
- 112.4
- 212.5
- 112.6
श. हेटमायर
24 (29)
श. होप
21 (41)
क. यादव
3-0-17-0
12.6
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में ड्राइव करते हुए बल्लेबाज ने तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
12.5
2
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल को हेटमायर ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, गैप में गई गेंद, 2 रन आसानी से हो पाया|
12.4
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओवरपिच बॉल को कवर्स की ओर पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|
12.3
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड ऑफ की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|
12.2
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.1
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
ओहो !!! लाजवाब गेंदबाज़ी होप को पूरी तरह से चाकमा दिया, लेग स्पिन गेंद टप्पा खाने के बाद, टर्न होती हुई बाहर की ओर गई, कीपर के हाथ में, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 12 : 55/1
10 रन
- 111.1
- 211.2
- 411.3
- 211.4
- 011.5
- 111.6
श. होप
20 (37)
श. हेटमायर
21 (27)
श. दुबे
2-0-15-0
11.6
1
शिवम दुबे To शाइ होप
थर्ड मैन की दिशा से सिंगल हासिल किया, काफी महगा ओवर रहा, 10 रन आये इससे, आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की ओर से रन हासिल किया|
11.5
0
शिवम दुबे To शाइ होप
बेहतरीन फील्डिंग बैकवर्ड पॉइंट पर जडेजा द्वारा, अपने लेफ्ट साइड डाईव लगाकर गेंद को रोका और रन भी बचाया, बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर गेंद को कट कर दिया था|
11.4
2
शिवम दुबे To शाइ होप
एक और बार पैरों पर रखी गई गेंद, शॉट स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया, कुलदीप ने डाईव लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए, डीप में केदार ने गेंद को फील्ड किया, दो रन मिले|
11.3
4
शिवम दुबे To शाइ होप
शानदार पिक अप शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.2
2
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन की गेंद, फ्लिक किया होप ने मिड विकेट की ओर, केदार ने भागते हुए दायें ओर गेंद को फील्ड किया, दो रन लेने से नहीं रोक पाए|
11.1
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
आउटस्विंगर थी!! गेंद की लाइन में आकर बल्लेबाज़ ने उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में पंच किया, सिंगल हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 11 : 45/1
9 रन
- 110.1
- 110.2
- 110.3
- 010.4
- 5 WD 10.5
- 010.5
- 110.6
श. हेटमायर
20 (26)
श. होप
11 (32)
क. यादव
2-0-13-0
10.6
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में ड्राइव करते हुए, 1 रन हासिल किया|
10.5
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़ बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद मिड ऑन की ओर निकला गई, रन नही मिला|
10.5
5WD
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
वाइड !!!! और चौका !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, कीपर पन्त से मिस होती हुई फाइन लेग की दिशा में निकल गई कोई मौका नही बन पाया, पन्त के पास गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए, 5 रन मिले इस बॉल से विंडीज़ को|
10.4
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|
10.3
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
कैच ड्रॉप !!! शाई होप को 10 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदर, ओवरपिच डाली हुई लेग स्पिन गेंद को कवर्स के ऊपर से मने का प्रयास किया, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल स्पिन की ओर निकल गई रोहित ने अपने बाई ओर डाईव लगाया पर बॉल हाथ को लगती हुई ज़मीन पर जा गिरी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़, 1 रन भी मिला|
10.2
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
फुल लेंथ बॉल, हेटमायर ने उसे मिड ऑन की ओर पुश करते हुए, सिंगल लिया|
10.1
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
लेग स्पिन गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल निकला|
पहले पॉवर प्ले की हुई समाप्ति, 36/1 विंडीज़, फिलहाल क्रीज़ पर हेटमायर (18) और होप (9) बल्लेबाज़ी करते हुए| भारत इस समय 33/2 था| इस बीच टीम इंडिया ने सुनील एम्ब्रिस का एक विकेट हासिल जरूर किया|
ओवर की समाप्ति 10 : 36/1
5 रन
- 09.1
- 19.2
- 09.3
- 49.4
- 09.5
- 09.6
श. हेटमायर
18 (22)
श. होप
9 (30)
श. दुबे
1-0-5-0
9.6
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
9.5
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
कवर्स की ओर ड्राइव किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|
9.4
4
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
चौका !! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
9.3
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
गुड लेंथ की बॉल को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, रन नही आया|
9.2
1
शिवम दुबे To शाइ होप
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए, 1 रन पूरा किया|
9.1
0
शिवम दुबे To शाइ होप
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फ़्रां फूट पर जाकर पॉइंट की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
शिवम दूबे आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..
ओवर की समाप्ति 9 : 31/1
4 रन
- 28.1
- 08.2
- 08.3
- 18.4
- 08.5
- 18.6
श. होप
8 (28)
श. हेटमायर
14 (18)
क. यादव
1-0-4-0
8.6
1
कुलदीप यादव To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
8.5
0
कुलदीप यादव To शाइ होप
मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही आया|
8.4
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
8.3
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई लेग स्पिन बॉल को कट करने गए बल्लेबाज़, गेंद सीढ़ी कीपर के हाथ में गई, रन नही हुआ|
8.2
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिडिल स्टंप की गेंद कलो मिड ऑन की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल, मिड ऑफ की ओर गई, रन नही मिला|
8.1
2
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, गैप में गई गेंद, 2 रन आसानी से मिला|
कुलदीप यादव को गेंद थमाई गई...
कुलदीप यादव वार्म अप करते हुए दिखे...
ओवर की समाप्ति 8 : 27/1
0 रन
- 07.1
- 07.2
- 07.3
- 07.4
- 07.5
- 07.6
श. होप
7 (26)
श. हेटमायर
11 (14)
म. शमी
4-1-18-0
7.6
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
इनस्विंगर!! पैड्स पर रखी गई थी गेंद, डिफेंड करने गए और अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद|
7.5
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बैकफुट से ऑफ़ साइड पर गेंद को पंच किया, गैप नहीं मिल पाया|
7.4
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
7.3
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
नॉट आउट!!! बाल बाल बच गए यहाँ पर बल्लेबाज़ होप, अच्छा थ्रो तरह शमी द्वारा अपनी ही गेंद को पकड़ने के बाद, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने पंच किया शमी की ओर, उन्होंने गेंद पकड़कर बल्लेबाज़ी छोर पर थ्रो किया, डायरेक्ट हिट लगाई लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ पहुंचे|
रन आउट की अपील, अम्पायर ने सोचा और फिर थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया...
7.2
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद, शॉट कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
7.1
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
ओवर की समाप्ति 7 : 27/1
6 रन
- 16.1
- 46.2
- 06.3
- 16.4
- 06.5
- 06.6
श. हेटमायर
11 (14)
श. होप
7 (20)
द. चहर
4-1-9-1
6.6
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन का मौका नही बन पाया|
6.5
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप की बॉल को कवर्स की ओर पुश किया, कोहली वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|
6.4
1
दीपक चहर To शाइ होप
फुल लेंथ की गेंद को हलके हाथ से मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से 1 रन पूरा किया|
6.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हो पाया|
6.2
4
दीपक चहर To शाइ होप
शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर|
6.1
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 6 : 21/1
9 रन
- 05.1
- 45.2
- 05.3
- 05.4
- 45.5
- 15.6
श. हेटमायर
10 (11)
श. होप
2 (17)
म. शमी
3-0-18-0
5.6
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
मिड ऑन की दिशा में गेंद को पुश किया, फील्डर ने गेंद को पकड़कर थ्रो किया लेकिन विकटों के काफी दूर से निकल गई गेंद, अंत में रन मिल गया|
5.5
4
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
टॉप एज!! हवा में गेंद लेकिन इस बार भी फील्डर से काफी दूर, कीपर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए, छोटी लेंथ की गेंद को पुल लगाने गए थे लेकिन गति से बीट हुए और टॉप एज दे बैठे|
5.4
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक तो किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.3
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
5.2
4
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
बाहरी किनारा!! हवा में गेंद, स्लिप की ओर गई, रोहित शर्मा मौजूद वहां पर, ओह!! गेंद उनके ऊपर से निकल गई, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर, आउटस्विंगर को छेड़ बैठे थे, बाहरी किनारा लेकर गेंद रोहित के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|
5.1
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
छोटी लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, कवर्स की दिशा में हेटमायर ने उसे पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 5 : 12/1
1 रन
- W 4.1
- 04.2
- 04.3
- 04.4
- 04.5
- 14.6
श. हेटमायर
1 (5)
श. होप
2 (17)
द. चहर
3-1-3-1
4.6
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
4.5
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|
4.4
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की डाली हुई बॉल, हेटमायर उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद स्लिप की ओर रोहित के पास एक टप्पा खाकर आई गेंद, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
4.3
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
छोटी लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, पंच किया शॉट कवर्स की ओर, कोहली तैनात, रन नहीं हुआ|
4.2
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
शिमरन हेटमायर आये हैं नम्बर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए...
4.1
W
दीपक चहर To सुनील एम्ब्रिस OUT!
आउट !!! एलबीडबल्यू आउट !!! भारत को मिली पहली सफ़लता, दीपक चहर ने किया अपना पहला शिकार, सुनिल अम्ब्रिस 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, शानदार गेंदबाज़ी पेश करते हुए दीपक, गुड लेंथ की डाली गई बॉल, मिडिल स्टंप की लाइन पर थी, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए, गेंद की पेस से बीट हुए, बल्ले पर नही आई गेंद, सीधी फ्रंट पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने बिना समय गंवाए आउट का इशारा किया, 11/1 वेस्टइंडीज़|
ओवर की समाप्ति 4 : 11/0
1 रन
- 13.1
- 03.2
- 03.3
- 03.4
- 03.5
- 03.6
श. होप
2 (17)
स. एम्ब्रिस
9 (7)
म. शमी
2-0-9-0
3.6
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति, विकटों के बीच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड कर दिया|, 4 ओवर के बाद 11/0 विंडीज़|
3.5
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया|
3.4
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.3
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.2
0
मोहम्मद शमी To शाइ होप
ओह!! शानदार गेंद, लगभग लगभग पैड्स पर थी लेकिन सही समय में बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर बल्ला लगा दिया|
3.1
1
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, एक रन का मौका बन गया उर पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 3 : 10/0
2 रन
- 02.1
- 02.2
- 02.3
- 02.4
- 02.5
- 22.6
श. होप
2 (12)
स. एम्ब्रिस
8 (6)
द. चहर
2-1-2-0
2.6
2
दीपक चहर To शाइ होप
इस बार गैप निकलने में हुए कामयाब, फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए, 2 रन पूरा किया|
2.5
0
दीपक चहर To शाइ होप
आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर कोहली वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|
2.4
0
दीपक चहर To शाइ होप
मिडिल स्टंप पर पटकी गई बॉल, होप ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
2.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव करना सही समझा|
2.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को देखा और गेंद को समझेदारी के साथ जाने दिया कीपर की ओर, रन नही आया|
2.1
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, होप ने उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने का मन बनाया बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई गेंदबाज़ की ओर, रन नही आया|
ओवर की समाप्ति 2 : 8/0
8 रन
- 01.1
- 01.2
- 41.3
- 01.4
- 41.5
- 01.6
स. एम्ब्रिस
8 (6)
श. होप
0 (6)
म. शमी
1-0-8-0
1.6
0
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 8 रन, बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया था|
1.5
4
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.4
0
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
1.3
4
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
चौका!! पहली बाउंड्री इस पारी से आती हुई, पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक किया और गैप से चौका हासिल किया|
1.2
0
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
1.1
0
मोहम्मद शमी To सुनील एम्ब्रिस
ओह!!! शानदार स्विंग!!! पड़ने के बाद ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई गेंद, दूर से खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन स्विंग से चकमा जखा गए|
दूसरे छोर से मोहम्मद शमी आये हैं गेंद लेकर..
ओवर की समाप्ति 1 : 0/0
0 रन
- 00.1
- 00.2
- 00.3
- 00.4
- 00.5
- 00.6
श. होप
0 (6)
स. एम्ब्रिस
0 (0)
द. चहर
1-1-0-0
0.6
0
दीपक चहर To शाइ होप
लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया, मेडेन ओवर के साथ भारतीय गेंदबाज़ी की हुई शुरुआत|
0.5
0
दीपक चहर To शाइ होप
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
0.4
0
दीपक चहर To शाइ होप
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
0.3
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.2
0
दीपक चहर To शाइ होप
ओह!! शानदार गेंद, पूरी तरह से अपनी इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया है यहाँ पर| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे डिफेंड करने के दौरान बीट हुए बल्लेबाज़|
0.1
0
दीपक चहर To शाइ होप
ऊपर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया, रन का मौका नहीं बन पाया|
स्वागत है आपका दूसरी पारी में हमारे साथ जहाँ विंडीज़ के लिए एक बड़ा टोटल भारत ने तैयार किया है, पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- शाइ होप
- सुनील एम्ब्रिस
- शिमरन हेटमायर
- निकोलस पूरन
- रॉसटन चेज़
- काईरन पोलार्ड
- जेसन होल्डर
- कीमो पॉल
- हेडन वाल्श
- अलज़ारी जोसफ
- शेल्डन कॉटरेल
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- मौसम सूरज की साफ़ किरने
- टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकटों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच शिमरन हेटमायर
- अंपायर नितिन मेनन, शॉन जोर्ज, रॉड टकर
- रेफ़री डेविड बून