Live मैच
Advertisement
भारत vs वेस्ट इंडीज, तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय Commentary, Live Updates
भारत vs वेस्ट इंडीज, 2019 - T20 Live Commentary
मैच खत्म
तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई
, Dec 11, 2019
भारत
240/3
(20.0/20)
वेस्ट इंडीज
173/8
(20.0/20)
भारत ने वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हराया
% Chance to Win
भारत
वेस्ट इंडीज
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचके एल राहुल91(56)
-
-
प्लेयर ऑफ द सीरीजविराट कोहली
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 15 दिसंबर को वेस्टइंडीज़ से होने वाले पहले वनडे मैच के साथ जोकि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द सीरीज़ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संजय मांझ्रेकर से बात करते हुए कहा कि हाँ मैं काफी खुश हूँ| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उस टारगेट को डिफेंड करना हमारा लक्ष्य था और हमने आज वैसा ही किया| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि आज मेरा दिन था और बल्ले पर गेंद बड़ी आसानी से आ रही थी| आगे उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए काफी बड़ा दिन है, आज मेरी शादी की दूसरी सालगिराह है और इस जीत और इस प्रदर्शन को मैं अपनी पत्नी को भेंट करता हूँ| आत्मविश्वास हासिल करने के लिए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर हासिल करना होता है और जिस तरह से रोहित और राहुल ने बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है| बाउंड्री पर बोले कि ये पिच और मैदान पर डिपेंड करता है, ये काफी मैटर करता है ख़ास बाउंड्री एक अहम भूमिका निभाती है|
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार केएल राहुल को दिया गया, इस अवार्ड को हासिल करने के बाद वो बात करने आये| इस दौरान उन्होंने काफी सारी बातें की जिनमें कहा कि आपने मेरा और रोहित का नाम तो लिया लेकिन विराट को भूल गए जिनहोंने पहली ही गेंद से आक्रमण जारी कर दिया था| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हमारा औसत अच्छा नहीं रहा है लेकिन आज हमारे पास एक बड़ा मौका था खुद को साबित करने का जो कि हमने किया| हमे विश्वास है कि हम वर्ल्डकप से पहले अपने आने वाले इन मैचों का पूरा इस्तेमाल करते हुए कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करेंगे|
मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड संजय मान्झ्रेकर से बात करने आये उन्होंने बताया कि मैंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का सोचा था इस लिए क्योंकि भारत को कम रनों पर रोक सके और चेज़ कर सके लेकिन भारत ने बोर्ड पर एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया| वैसे तो वानखड़े का ग्राउंड काफी शानदार रहा है बल्लेबाज़ी के लिए| पर हमे शुरुआत में साझेदारी नही मिलने के कारण हार कर सामना कारण पड़ा| जाते जाते उन्होंने बताया कि आगे आने वाली वनडे सीरीज़ में हम अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे और सीरीज़ को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगे|
संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार दिखे, उन्होंने बताया कि जब मैं पोलार्ड को गेंदबाज़ी कर रहा था| तो मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी के यह बस बड़े शॉट लगाने जाएगा और वैसा ही हुआ पिछली गेंद पर वह बाउंड्री लगा चुके थे तो मैंने सोचा के उन्हें एक शॉट बॉल की जाए और मैंने वैसा ही किया जिसके कारण वह मुझे अपना विकेट दे बैठे| जाते जाते उन्होंने बताया कि वानखेड़े के ग्राउंड पर काफी रन बनते है| जिस तरह से कोहली, रोहित, राहुल ने बल्लेबाज़ी की वह काबिले तारीफ़ है|
वैसे अगर पहले दो मुकाबलों पर नज़र डाली जाये तो रन चेज़ अबतक इस सीरीज़ में जीत का मन्त्र रहा था| टॉस जीतने के बाद काईरन पोलार्ड ने भी वही किया जो हर कप्तान करता लेकिन टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया| उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह से तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाया और मेहमान टीम के सामने एक बड़ा टोटल रखा, इससे कहीं ना कहीं ये साफ़ हो गया था कि मुकाबला काफी हद तक भारत की झोली में आ गया है| बाद में गेंदबाज़ों ने कसी हुई लाइन और लेंथ पर गेंद डालते हुए भारत को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया| हालाँकि इस दौरान कुछ दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से रन ज़रूर आये जो देखने दर्शक वानखेड़े के इस मैदान पर आई भी थी|
बोर्ड पर 240 विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद कोहली एंड कम्पनी जब इस टारगेट को डिफेंड करने आई तो ऐसा लगा कि मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ इस रन चेज़ को शानदार बनायेंगे| लेकिन तेज़ गेंदबाज़ शमी, भुवनेश्वर और चहर ने 1-1 विकेट टीम को शुरूआती झटके दिए और 17 रनों पर तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह चलता कर दिया| एविन लुईस चोट के कारण वैसे ही मुकाबले से बाहर हो गए थे ऐसे में पोलार्ड और हेटमायर पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी आई| जिसे वो अपने तरीके से ले तो जा रहे थे लेकिन बढ़ते रन रेट की वजह से कहीं ना कहीं उनपर भी दबाव बढ़ता गया जिसका परिणाम पहले हेटमायर की विकेट और फिर पोलार्ड का आउट होना भारी पड़ गया| इनके आउट होते ही मेहमान टीम की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से टूट गई| दीपक, भुवि, चहर और कुलदीप चारों गेंदबाज़ों को 2-2 विकेट हाथ लगी|
पहले बल्लेबाज़ी और फिर शानदार गेंदबाज़ी, टीम इंडिया ने पूरी तरह से इस फाइनल मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए रखी और 67 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की| टी20 वर्ल्डकप में इस मैदान पर मिली हार का बदला आज वेस्टइंडीज़ से ले लिया| पहले शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद मेहमान टीम को तीन बड़े शुरूआती झटके देकर इस रन चेज़ में उनकी कमर तोड़ दी| हालाँकि टीम के कप्तान काईरन पोलार्ड (68) और शिमरन हेटमायर (41) ने कुछ दमखम ज़रूर दिखाया लेकिन भारत द्वारा बोर्ड पर लगाया गया एक बड़ा स्कोर उनपर भारी पड़ गया| इस दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग भी पहले दो मैचों के बनिसबद काफी अच्छी रही|
ओवर की समाप्ति 20 : 173/8
4 रन
- 019.1
- W 19.2
- 019.3
- 419.4
- 019.5
- 019.6
श. कॉटरेल
4 (4)
क. विलियम्स
13 (7)
द. चहर
4-0-20-2
19.6
0
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से शिकस्त दे दिया और 3 मैचों की सिरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन हासिल नही हुआ|
19.5
0
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए, गेंद और बल्ले का कोई समपर्क नही हुआ, पन्त के हाथ में गई गेंद रन नही मिला|
19.4
4
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
19.3
0
दीपक चहर To शेल्डन कॉटरेल
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्लेबाज़, बल गई सीढ़ी कीपर के हाथ में रन नही मिला|
शेल्डन कॉट्रेल बल्लेबाज़ी करने आये...
19.2
W
दीपक चहर To ख्यारी पिएरे OUT!
आउट !!! कैच आउट !! भारत को मिली एक और सफलता, वेस्टइंडीज़ मुकाबले को अपने हाथ से गावती हुई, दीपक चहर को मिली दूसरी सफलता, खरी पिएरे 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ उसे कट करने गए पॉइंट के ऊपर से बल्ले पर ठीक तरह से नही आई गेंद, पॉइंट की दिशा में हवा में गई फील्डर वहां मौजूद जडेजा ने अपने आगे की ओर आकर किया कैच, 169/8 वेस्टइंडीज़|
19.1
0
दीपक चहर To ख्यारी पिएरे
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 19 : 169/7
12 रन
- 118.1
- 018.2
- 018.3
- 118.4
- 618.5
- 418.6
क. विलियम्स
13 (7)
ख. पिएरे
6 (10)
भ. कुमार
4-0-41-2
18.6
4
भुवनेश्वर कुमार To केसरिक विलियम्स
चौका !!! एक और बाउंड्री!!! आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल सदा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.5
6
भुवनेश्वर कुमार To केसरिक विलियम्स
छक्का !!! गुड लेंथ की बल को सीढ़ी बल्ले से सामने की ओर पंच किया गेंद गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
18.4
1
भुवनेश्वर कुमार To ख्यारी पिएरे
फुल लेंथ की बल को जोर से मिड विकेट की दिशा में खेला, पीछे फील्डर मौजूद, 1 रन ही मिला|
18.3
0
भुवनेश्वर कुमार To ख्यारी पिएरे
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करने का मैन बनाया बल्लेबाज़ ने गेंद सीढ़ी कीपर के हाथ में गई, रन नही आया|
18.2
0
भुवनेश्वर कुमार To ख्यारी पिएरे
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, डिफेंड करने गए बल्लेबाज़ लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर एक टप्पे के बाद गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
18.1
1
भुवनेश्वर कुमार To केसरिक विलियम्स
कैच ड्रॉप!! 2 रनों पर भुवि ने टपकाया एक आसान का कैच, छोटी लेंथ की गेंद को पंच किया था, हवा में गेंदबाज़ की ओर गई गेंद, भुवि का हाथ लगा लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए|
ओवर की समाप्ति 18 : 157/7
5 रन
- 017.1
- 117.2
- 117.3
- 117.4
- 017.5
- 1 WD 17.6
- 117.6
क. विलियम्स
2 (4)
ख. पिएरे
5 (7)
व. सुंदर
1-0-5-0
17.6
1
वॉशिंगटन सुंदर To केसरिक विलियम्स
कवर्स की दिशा में पंच करते हुए, सिंगल पूरा किया|
17.6
1WD
वॉशिंगटन सुंदर To केसरिक विलियम्स
वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
17.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To केसरिक विलियम्स
आगे की गेंद को समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
17.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To ख्यारी पिएरे
लेग स्टंप की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए, 1 रन हासिल किया|
17.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To केसरिक विलियम्स
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|
17.2
1
वॉशिंगटन सुंदर To ख्यारी पिएरे
मिड विकेट की दिशा में स्विप करते हुए सिंगल पूरा किया|
17.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To ख्यारी पिएरे
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कट करने गए बॉल बल्ले का किनारा लेती हुई पैड्स पर जा लगी|
ओवर की समाप्ति 17 : 152/7
4 रन
- 116.1
- 016.2
- 216.3
- 116.4
- W 16.5
- 016.6
क. विलियम्स
0 (1)
ख. पिएरे
3 (4)
म. शमी
4-0-25-2
16.6
0
मोहम्मद शमी To केसरिक विलियम्स
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप नहीं मिल पाया, वेस्ट इंडीज को 18 गेंदों में 29.66 रन प्रति ओवर की औसत से 89 रन चाहिए|
केसरिक विलियम्स बल्लेबाज़ी करने आये...
16.5
W
मोहम्मद शमी To हेडन वाल्श OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! शमी के खाते में एक और विकेट जाती हुई, रैम शॉट खेलने गए थे बल्लेबाज़, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर लेग स्टम्प उड़ा गई, भारत धीरे धीरे जीत की रेखा की ओर जाते हुए, 152/7 विंडीज़|
16.4
1
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन हासिल किया|
16.3
2
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, पिए ने उसे थर्ड मैन की दिशा में कट किया, सिंगल पूरा हुआ, वहां खड़े फील्डर जडेजा ने थ्रो किया, ओवर थ्रो के कारण 2 रन मिला|
16.2
0
मोहम्मद शमी To ख्यारी पिएरे
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, बल्लेबाज़ उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही हुआ|
16.1
1
मोहम्मद शमी To हेडन वाल्श
आगे डाली हुई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने उस एमिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 16 : 148/6
7 रन
- 215.1
- 015.2
- 415.3
- 015.4
- 115.5
- 015.6
ख. पिएरे
0 (1)
ह. वाल्श
10 (11)
द. चहर
3-0-16-1
15.6
0
दीपक चहर To ख्यारी पिएरे
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे देखा और डक करना सही समझा|
15.5
1
दीपक चहर To हेडन वाल्श
आगे डाली हुई गेंद को मिड ओं की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
15.4
0
दीपक चहर To हेडन वाल्श
मिड ओं की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हुआ|
15.3
4
दीपक चहर To हेडन वाल्श
चौका !!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रुकने का गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
15.2
0
दीपक चहर To हेडन वाल्श
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ पुल करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
15.1
2
दीपक चहर To हेडन वाल्श
आगे डाली हुई बल को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
खरी पिएरे बल्लेबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 15 : 141/6
17 रन
- 1 WD 14.1
- 614.1
- 414.2
- 414.3
- 114.4
- 114.5
- W 14.6
क. पोलार्ड
68 (39)
ह. वाल्श
3 (6)
भ. कुमार
3-0-29-2
14.6
W
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड OUT!
आउट!! कैच आउट!! 68 रन बनाकर पोलार्ड की बेहतरीन पारी का हुआ अंत, भुवनेश्वर को मिली उनकी दूसरी सफलता, डीप मिड विकेट पर जडेजा ने पकड़ा एक आसान सा कैच, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट की ओर, इस बार ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, हवा में गई और जडेजा ने आसानी से कैच को लपकते हुए मेहमान टीम की उमीदों पर पानी फेर दिया, 15 ओवर की समाप्ति के बाद 141/6 विंडीज़|
14.5
1
भुवनेश्वर कुमार To हेडन वाल्श
फुल लेंथ की गेंद, मिड विकेट की ओर खेला, एक रन मिला, रन रेट 20 के आस पास जाता हुआ|
14.4
1
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
पुल किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को एक रन के लिए|
14.3
4
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
14.2
4
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
चौका!! छोटी लेंथ की गेंद को पोलार्ड ने पुल किया गेंदबाज़ के ऊपर से, गेंद एक टप्पे के बाद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
14.1
6
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
छक्का!!! फुल टॉस गेंद भुवि द्वारा, पोलार्ड ने खड़े खड़े उसे दर्शक दीर्घ में पहुंचा दिया, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी, सभी चौंक गए|
14.1
1WD
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
भुवनेश्वर कुमार (2-0-12-1) की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी...
ओवर की समाप्ति 14 : 124/5
17 रन
- 613.1
- 013.2
- 613.3
- 013.4
- 413.5
- 113.6
क. पोलार्ड
53 (34)
ह. वाल्श
2 (5)
क. यादव
4-0-45-2
13.6
1
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|
13.5
4
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
चौका !!! इसी के साथ काईरन पोलार्ड ने अपने टी20 करियर का 4वां अर्धशतक पूरा किया, लेग स्पिन गेंद, पैड्स लाइन पर डाली हुई, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में पुल फ्लिक किया, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
13.4
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हुआ|
13.3
6
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
सिक्स!!! दूसरा ओवर का आता हुआ, ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद मिला सिक्स|
13.2
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद, पोलार्ड उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बॉल बल्ले पर नही आई, पैड्स पर लगती हुई कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
13.1
6
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
ओवर की समाप्ति 13 : 107/5
2 रन
- 012.1
- 112.2
- 012.3
- 112.4
- 012.5
- 012.6
ह. वाल्श
2 (5)
क. पोलार्ड
36 (28)
श. दुबे
3-0-32-0
12.6
0
शिवम दुबे To हेडन वाल्श
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
12.5
0
शिवम दुबे To हेडन वाल्श
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
12.4
1
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
ऊपर की गेंद, सीधे बल्ले से गेंद को पुश कर दिया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
12.3
0
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
विराट कोहली किसी वजह से बाहर जाते हुए उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए...
12.2
1
शिवम दुबे To हेडन वाल्श
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी
12.1
0
शिवम दुबे To हेडन वाल्श
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने कट करने का प्रयास किया लेकिन चूक गए|
शिवम दूबे की हुई गेंदबाज़ी में वापसी...
ओवर की समाप्ति 12 : 105/5
2 रन
- W 11.1
- 011.2
- 011.3
- 111.4
- 111.5
- 011.6
क. पोलार्ड
35 (26)
ह. वाल्श
1 (1)
क. यादव
3-0-28-2
11.6
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नही हासिल हुआ|
11.5
1
कुलदीप यादव To हेडन वाल्श
आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद को गेंदबाज़ के सर के ऊपर से पुश किया, 1 रन आसानी से आया|
11.4
1
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
पॉइंट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|
11.3
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पोलार्ड ने सामने की ओर खेला, मनीष पंडे मिड ओं से भागते हुए अपने बाई ओर डाईव लगाकर बल को फील्ड किया, बल्लेबाज़ ने कोई रन नही लिया उन्हें लगा के गेंद सीमा रेखा के पार चली जायेगी|
11.2
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल, पोलार्ड ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
हेडन वॉल्श जूनियर बल्लेबाज़ी करने आये...
11.1
W
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर OUT!
आउट!! कैच आउट!! दूसरी सफलता कुलदीप को मिलती हुई, होल्डर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, सेफ हैण्ड कैच मनीष पण्डे द्वारा, फ्लाईटेड डाली गई गेंद को स्लॉग करने गए , गेंद बल्ले के काफी ऊपर लगी और हवा में खिल गई, पांडे लॉन्ग ऑन से गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ा, 103/5, लक्ष्य से 138 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 11 : 103/4
6 रन
- 110.1
- 110.2
- 010.3
- 110.4
- 210.5
- 110.6
ज. होल्डर
8 (4)
क. पोलार्ड
34 (22)
म. शमी
3-0-21-1
10.6
1
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश किया, 1 रन हासिल हुआ|
10.5
2
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
ओहो !!! शानदार स्टे्ट ड्राइव, आगे डाली हुई बल को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया, फील्डर पीछे मौजूद, २ रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
10.4
1
मोहम्मद शमी To काईरन पोलार्ड
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
10.3
0
मोहम्मद शमी To काईरन पोलार्ड
आगे डाली हुई तेज़ गति की बॉल, पोलार्ड ने उसे कवर्स की दिशा में पुश किया, रोहित वहां मौजूद, रन नही आया|
10.2
1
मोहम्मद शमी To जेसन होल्डर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पीछे की ओर आकर मिड ओं की दिशा में पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|
10.1
1
मोहम्मद शमी To काईरन पोलार्ड
फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन मिला|
ओवर की समाप्ति 10 : 97/4
18 रन
- 69.1
- 69.2
- W 9.3
- 09.4
- 1 WD 9.5
- 19.5
- 49.6
ज. होल्डर
4 (1)
क. पोलार्ड
32 (19)
क. यादव
2-0-26-1
9.6
4
कुलदीप यादव To जेसन होल्डर
चौका!! क्लासिकल बाउंड्री!! होल्डर के बल्ले से आती हुई, पैरों पर डाली गई गेंद को ड्राइव किया था कवर्स की तरफ, गैप मिला, फील्डर से काफी दूर रही गेंद और सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, 97/4 विंडीज़, 145 रनों की दरकार|
9.5
1
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा, रन हासिल किया|
9.5
1WD
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
वाइड!! एक बार फिर से उसी तरह से डाली गई थी गेंद लेकिन इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.4
0
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
स्टम्प की अपील, अम्पायर सहमत नहीं, ओहोहो, बल्लेबाज़ के हाथों से बल्ला छूटकर फाइन लेग की तरफ गया, प्ले एंड मिस!! गुगली डाली गई कुलदीप द्वारा, पोलार्ड लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए और बीट हो गए थे|
जेसन होल्डर आये हैं टीम की बल्लेबाज़ी कमान सभालने...
9.3
W
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! भारत को मिली चौथी सफ़लता, शिमरन हेटमायर 41 रन बनाकर लौटे पवेलियन, बैक टू बैक बाउंड्री लगाने के बाद एक और बड़ा शॉट खेलने गए बल्ले पर ठीक तरह से नही आई गेंद, मिड ऑन पर खड़े फील्डर राहुल के हाथ में गई बॉल वेस्टइंडीज़ के हाथ से लगबग मैच जाता हुआ,
9.2
6
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
9.1
6
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
छक्का !! लेग स्पिन गेंद, को शिमरन हेटमायर ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर दर्शाव के बीच मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 9 : 79/3
11 रन
- 18.1
- 08.2
- 18.3
- 1 WD 8.4
- 68.4
- 18.5
- 18.6
श. हेटमायर
29 (21)
क. पोलार्ड
31 (17)
श. दुबे
2-0-30-0
8.6
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
हवा में थी गेंद, कवर्स से आगे की ओर भागते हुए शमी कैच के लिए आये, बल्लेबाज़ खतरे में पड़ते हुए, ओह, बाल बाल बच गए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को स्लाइस करने गए थे, टॉप एज लेकर हवा में गई थी गेंद, शमी भागकर आगे की तरफ ए लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए|
8.5
1
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
चिप किया मिड ऑफ़ की ओर गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया, सही लाइन में गेंदबाज़ी करते हुए शिवम|
8.4
6
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
छक्का!! पोलार्ड सिक्स!! मुंबई के इस मैदान पर उनका दोस्ताना बल्ले और गेंद से कुछ अजीब ही है, इस बार ऊपर डाली गई गेंद को महज़ टाइमिंग के साथ हीव कर दिया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर, छह रन मिल गए|
8.4
1WD
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
वाइड!! बाउंसर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने छोड़ा, कीपर ने गेंद के कीप किया लेकिन उस दौरान अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
8.3
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खला इडया एक रन के लिए|
8.2
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
कैच ड्रॉप!!! 27 रनों पर हेटमायर को मिला जीवनदान, शमी ने मिड ऑफ़ पर टपकाया एक आसान सा मौका, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़, एक बार फिर से टीम इंडिया की तरफ से फील्डिंग में चूक हुई, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पंच किया था, हवा में खेल बैठे, शमी ने अपने दाएं ओर हाथ को बढाया, गेंद हाथों में आई लेकिन फसी नहीं, क्या भारत को ये महंगा पड़ेगा ये तो वक़्त ही बताएगा|
8.1
1
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 8 : 68/3
8 रन
- 07.1
- 17.2
- 67.3
- 17.4
- 07.5
- 07.6
श. हेटमायर
27 (18)
क. पोलार्ड
23 (14)
क. यादव
1-0-8-0
7.6
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
डॉट बल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ, 72 गेंदों पर 173 रनों की दरकार|
7.5
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
7.4
1
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
7.3
6
कुलदीप यादव To काईरन पोलार्ड
छक्का !!! लेग स्पिन गेंद को मिड ओं के ऊपर से खेला, बल सीढ़ी जाकर गिरी स्टैंड में शानदार बल्लेबाज़ी कप्तान काईरन पोलार्ड दवारा|
7.2
1
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप की बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल लिया|
7.1
0
कुलदीप यादव To शिमरन हेटमायर
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 7 : 60/3
19 रन
- 66.1
- 46.2
- 16.3
- 46.4
- 06.5
- 46.6
क. पोलार्ड
16 (12)
श. हेटमायर
26 (14)
श. दुबे
1-0-19-0
6.6
4
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, फुल टॉस डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी, इस ओवर से आये 19 रन, 60/3 वेस्ट इंडीज़
6.5
0
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद, धीमी गति का इस्तेमाल, पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया|
6.4
4
शिवम दुबे To काईरन पोलार्ड
चौका!! पुल किया स्क्वायर लेग की ओर गेंद को और गैप से बाउंड्री हासिल किया, छोटी गेंद, थोड़ा धीमी गति से डाली गई जिसे बड़ी आसानी से उसे लेग साइड पर मोड़ा और गैप से बाउंड्री हासिल की, इस चौके के साथ काईरन पोलार्ड का 1000 टी20 रन भी पूरा हुआ|
6.3
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
विकेट लाइन की गेंद, मिड विकेट की दिशा में उसे हलके हाथों से खेला और रन हासिल किया|
6.2
4
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
चौका!! इस बार कवर्स फील्डर के ऊपर से गेंद को दे मारा और गैप हासिल किया, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ गेंद को ड्राइव करते हुए गैप से चार रन हासिल किये, खतरनाक बल्लेबाज़ी करते हुए हेटमायर|
6.1
6
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
छक्के के साथ दूबे का स्वागत हुआ, छोटी डाली गई थी गेंद, बैकफुट पर गए और पुल लगाया मिड विकेट की ओर, बल्ले और गेंद का बेहतरीन संपर्क हुआ और गेंद मिड विकेट बाउंड्री पार कर गई छह रनों के लिए|
शिवम दूबे की हुई है गेंदबाज़ी आक्रम पर एंट्री...
ओवर की समाप्ति 6 : 41/3
8 रन
- 05.1
- 05.2
- 05.3
- 65.4
- 15.5
- 1 LB 5.6
श. हेटमायर
15 (11)
क. पोलार्ड
8 (9)
भ. कुमार
2-0-12-1
5.6
LB
भुवनेश्वर कुमार To शिमरन हेटमायर
नॉट आउट !!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा, भुवनेश्वर कुमार से बात करने के बाद विरत कोहली ने लिया रिव्यु, लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल तेज़ गति से अन्दर की ओर आई बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही हुआ, बॉल सीधी पैड्स पर जा लगी, गेंदबाज़ ने किया एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर सहमत नही,कोहली दवारा हुआ रिव्यु का इशारा, थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़, लेब बाई के रूप में आया 1 रन|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया, कोहली ने भुवि से बात किय और फिर रिव्यु लिया!!
5.5
1
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
फुल लेंथ की बॉल मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
5.4
6
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
छक्का !!! इस बार पोलार्ड के बल्ले से आता हुआ, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, पीछे फील्डर तैनाथ नही गेंद गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
5.3
0
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
मिडिल स्टंप की गेंद को मिड ओं की ओर पुश किया, रन नही हासिल हो पाया|
5.2
0
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पोलार्ड कट करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन का मौका नही मिला|
5.1
0
भुवनेश्वर कुमार To काईरन पोलार्ड
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पोलार्ड ने उसे कट किया, पॉइंट की दिशा में फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 5 : 33/3
14 रन
- 14.1
- 14.2
- 04.3
- 64.4
- 64.5
- 04.6
श. हेटमायर
15 (10)
क. पोलार्ड
1 (4)
म. शमी
2-0-15-1
4.6
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
डॉट बॉल!! शानदार वापसी, धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया यहाँ पर, शिमरन समझ नहीं पाए के आगे आये या पीछे जाए, क्रीज़ पर खड़े ही रह गए, गेंद पैड्स से लगी और कीपर की ओर गई, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ, 5 ओवर की समाप्ति के बाद 33/3 विंडीज़|
4.5
6
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
मैक्सिमम!! दो गेंद दो छक्के!! ओहोहो, हेटमायर ऑन फायर, गुड लेंथ डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ के पास मौका मिला बैकफुट पर जाने का और पुल किया मिड विकेट की ओर, गेंद बल्ले से लगने के बाद गोली की रफ़्तार से मिड विकेट बाउंड्री की ओर सेकंड टियर पर जाकर लगी|
4.4
6
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
छक्का!! इस पारी का पहला, वो भी हेटमायर के बल्ले से आता हुआ, ऊपर डाल बैठे गेंद शमी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, उठाकर मर दिया मिड ऑफ़ फेल्डर के सर के ऊपर से गेंद को और बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफतार से समा रेखा के पार जाकर गिरी|
4.3
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
4.2
1
मोहम्मद शमी To काईरन पोलार्ड
पैरों पर रखी गई गेंद, ऊपर थी जिसे मिड विकेट की ओर खेला और रन हासिल किया|
4.1
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ हेटमायर ने कवर्स की दिशा में खेल दिया, गैप से सिंगल हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 4 : 19/3
2 रन
- W 3.1
- 03.2
- 13.3
- 03.4
- 1 WD 3.5
- 03.5
- 03.6
क. पोलार्ड
0 (3)
श. हेटमायर
2 (5)
द. चहर
2-0-9-1
3.6
0
दीपक चहर To काईरन पोलार्ड
फुल टॉस गेंद को पॉइंट की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया, इस ओवर से आये 2 रन, 4 ओवर की समाप्ति के बाद 19/3 वेस्टइंडीज़, भारत से अभी भी 222 रन पीछे|
3.5
0
दीपक चहर To काईरन पोलार्ड
एक और लीव, कोई जुखिम नही लेना चाहते है पोलार्ड, शॉटपिच बॉल को लीव कर दिया|
3.5
1WD
दीपक चहर To काईरन पोलार्ड
वाइड !! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, काईरन पोलार्ड ने उसे देखा और डाक कर दिया, अतरिक्त उछाल के कारण अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
3.4
0
दीपक चहर To काईरन पोलार्ड
ओहो !!! शॉट लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव करना सही समझा|
3.3
1
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|
3.2
0
दीपक चहर To शिमरन हेटमायर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे समझेदारी दिखाते हुए लीव कर दिया|
काईरन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आये...
3.1
W
दीपक चहर To निकोलस पूरन OUT!
आउट!! कैच आउट!! तीन विकेट पहले तीन ओवर में, क्या कमाल का कैच पकड़ा है शिवम दूबे ने यहाँ पर, खतरनाक निकोलस पूरन लौट गए पवेलियन, ऑफ़ स्टम्प के बहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को अपर कट किया था, हवा में मार बैठे, थर्ड मैन से डीप पॉइंट की ओर भागते हुए अपने बाएँ ओर दाईव लगाई और एक हाथ से कैच को लपका, भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिल गयी है, 17/3 विंडीज़|
दीपक चहर दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
निकोलस पूरन आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
विंडीज़ फैन्स के लिए एक बुरी खबर, एविन लुईस को हॉस्पिटल ले जाया गया है| उनको जो उस वक़्त चोट लगी थी उस दौरान उन्हें लिगामेंट इंजरी हो गई है...
ओवर की समाप्ति 3 : 17/2
1 रन
- 02.1
- 02.2
- 12.3
- 02.4
- 02.5
- W 2.6
ल. सिमंस
7 (11)
श. हेटमायर
1 (3)
म. शमी
1-0-1-1
2.6
W
मोहम्मद शमी To लेंडल सिमंस OUT!
आउट !! कैच आउट !!! वेस्टइंडीज़ को लगा दूसरा झटका, मोहम्मद शमी ने किया अपना पहला शिकार, पिछले मैच के हीरो लेंडल सिमंस 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए, बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद गई कवर्स की दिशा में गई, फील्डर श्रेयस अय्यर ने पॉइंट से डीप की ओर पीछे भागते हुए कैच को लपका, टीम इंडिया ने जश्न मानना शुरू किया, 17/2 वेस्टइंडीज़, लक्ष्य से 224 रन दूर|
2.5
0
मोहम्मद शमी To लेंडल सिमंस
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पुल करने गए सिमंस बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
2.4
0
मोहम्मद शमी To लेंडल सिमंस
लेंथ में छोटी डाली हुई बल को देखा और समझेदरी के साथ उसे डाक कर दिया|
2.3
1
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|
2.2
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
ओहो !!! रन आउट का मौका पर शमी ने मिस किया, लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद, टप्पा खाकर इनस्विंग होती हुई अन्दर की ओर आई, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बॉल पैड्स पर जा लगी, सिमंस सिंगल के लिए भागे, हेटमायर ने किया माना, शमी ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
2.1
0
मोहम्मद शमी To शिमरन हेटमायर
आगे डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
मोहम्मद शमी आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..
ओवर की समाप्ति 2 : 16/1
9 रन
- 01.1
- 41.2
- 11.3
- 01.4
- W 1.5
- 4 LB 1.6
ल. सिमंस
7 (8)
श. हेटमायर
0 (0)
भ. कुमार
1-0-5-1
1.6
LB
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
चौका !!! लेग बाई के रूप में आता हुआ, इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, सिमंस उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग की दिशा में निकल गई सीधा मिला रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने आये...
1.5
W
भुवनेश्वर कुमार To ब्रैंडन किंग OUT!
आउट!! कैच आउट!! किंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, भुवनेश्वर ने दिलाई अपनी टीम को पहली सफलता, भारतीय फैन्स खुश, नक़ल डाली गई थी गेंद जिसपर ऑफ़ साइड पर बड़ा शॉट खेलने गए किंग, गेंद ने स्विंग होते हुए बल्ले का उपरी हिस्सा लिया और डीप कवर्स बाउंड्री पर खड़े फील्डर राहुल के हाथों में गई, इस बार टीम इंडिया की तरफ से शुरुआती चूक नहीं हुई और एक आसन सा कैच लपका गया, 12/1 वेस्ट इंडीज़|
1.4
0
भुवनेश्वर कुमार To ब्रैंडन किंग
ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से खेला|
1.3
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
पैरों पर डाली गई गेंद, बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की ओर खेला, सिंगल मिल गया|
1.2
4
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
चौका!! इस पारी का दूसरा, ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को सिमंस ने आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
1.1
0
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
हवा में गेंद, मिड ऑन की ओर गई, बल्लेबाज़ खतरे में थे लेकिन बाल बाल बच गए, मिड ऑन फील्डर दूबे काफी डीप खड़े हुए थे, अंदर की तरफ डाली गई गेंद को हीव किया था लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद|
दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 1 : 7/0
7 रन
- 00.1
- 00.2
- 10.3
- 10.4
- 10.5
- 40.6
ब. किंग
5 (2)
ल. सिमंस
2 (4)
द. चहर
1-0-7-0
0.6
4
दीपक चहर To ब्रैंडन किंग
चौका!! दिशा से भटके गेंदबाज़, पैड्स के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, शॉट फाइन लेग से शिवम ने गेंद पर डाईव लगाई लेकिन रोक नहीं पाए, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई|
0.5
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
पैरों पर डाली गई गेंद, फ्लिक किया लेग साइड पर एक और सिंगल के लिए, ऑफ़ स्टम्प के चैनल को पकड़ना होगा यहाँ पर|
0.4
1
दीपक चहर To ब्रैंडन किंग
एक और सिंगल चहर के ओवर से आता हुआ, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद, डीप पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने उसे खेला और डीप से सिंगल हासिल किया|
0.3
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|
0.2
0
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
ओह!! गुड बॉल!! इस बार अंदर की ओर लाइ गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे मिड ऑफ़ की ओर पंच किया, रन का मौका नहीं एबीएन पाया|
0.1
0
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
आउटस्विंगर!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में वेस्टइंडीज़ की ओर से एविन लुईस को घुटने में लगी छुट के कारण वह बल्लेबाज़ी के लिए नही आये उनके जगह लेंडल सिमंस का साथ देने ब्रैंडन किंग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये, भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- लेंडल सिमंस
- ब्रैंडन किंग
- शिमरन हेटमायर
- निकोलस पूरन
- काईरन पोलार्ड
- जेसन होल्डर
- हेडन वाल्श
- ख्यारी पिएरे
- केसरिक विलियम्स
- शेल्डन कॉटरेल
- एविन लुइस
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई
- मौसम साफ़
- टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम भारत ने वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच के एल राहुल
- प्लेयर ऑफ द सीरीज विराट कोहली
- अंपायर नितिन मेनन, सी.के. नंदन, छेट्टिथोडी शमशुद्दीन
- रेफ़री डेविड बून